सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड की खास बातें

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.

स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड उन प्रॉडक्ट की लिस्ट है जिन्हें आप हर स्टोर में बेचते हैं. कुछ एट्रिब्यूट सभी सामान के लिए ज़रूरी होते हैं, जबकि कुछ एट्रिब्यूट खास तरह के सामान के लिए ज़रूरी होते हैं. कुछ ऐसे एट्रिब्यूट भी होते हैं जिन्हें जोड़ने का सुझाव दिया जाता है.

ध्यान दें: अगर आप किसी प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी एट्रिब्यूट नहीं जोड़ते हैं, तो हो सकता है कि वह प्रॉडक्ट नतीजों में न दिखे.

इन्वेंट्री की कीमत और खरीदारी के लिए उपलब्धता की जानकारी किसी भी समय बदल सकती है और हर स्टोर के लिए अलग हो सकती है. अपने इन्वेंट्री डेटा को अक्सर अपडेट करने के लिए, फ़ीड की फ़्रीक्वेंसी बढ़ाई जा सकती है. फ़ीड फ़्रीक्वेंसी से जुड़ी समस्याएं होने पर, संपर्क करने के लिए फ़ॉर्म की मदद से हमारी सहायता टीम से संपर्क करें. साथ ही, इस बात का ध्यान रखें कि कारोबार की जगहों को Merchant Center खाते में सिंक होने में 24 घंटे लग सकते हैं. इसलिए, हमारा सुझाव है कि खातों को लिंक करने के 24 घंटे या आपकी Business Profiles में स्टोर का कोड बदलने या अपडेट करने के बाद, अपना इन्वेंट्री फ़ीड अपलोड करें.

एपीआई की मदद से प्रॉडक्ट डेटा सबमिट करने के लिए, Google Content API के बारे में ज़्यादा जानें.

स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड सबमिट करना

फ़ाइल टाइप: स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड को टैब सीमांकित टेक्स्ट फ़ाइल और एक्सएमएल फ़ाइल के तौर पर या एपीआई के ज़रिए उपलब्ध कराया जाता है.

एक नया स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड बनाना: नया स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड बनाने और रजिस्टर करने के लिए, इन निर्देशों का पालन करें.

अहम जानकारी: इस स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड की खास बातों में, कुछ एट्रिब्यूट के नाम में स्पेस और अंडरस्कोर शामिल होते हैं. सही वर्णों और स्पेस का इस्तेमाल करके एट्रिब्यूट सबमिट करने के लिए, फ़ाइल टाइप से जुड़े इन दिशा-निर्देशों को अपनाएं:

एट्रिब्यूट की ज़रूरी शर्तों के बारे में खास जानकारी

  एट्रिब्यूट सबमिट करने के लिए ज़रूरी शर्तें
इन्वेंट्री के बारे में जानकारी (जिसे शामिल करना ज़रूरी है)

स्टोर का कोड [store_code]

आईडी [id]

खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability]

सभी प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी.

ध्यान दें: स्टोर का कोड [store_code] एट्रिब्यूट, केस-सेंसिटिव (बड़े और छोटे अक्षरों में अंतर) होता है. इसलिए, यह Business Profiles में सबमिट किए गए, स्टोर के कोड से मेल खाना चाहिए.

इन्वेंट्री के बारे में जानकारी (जिसे शामिल करना ज़रूरी नहीं है)

कीमत [price]

सेल में कीमत [sale_price]

सेल वाली कीमत लागू होने की तारीख [sale_price_effective_date]

संख्या [quantity]

आपको अपने फ़ीड में मौजूद हर सामान के लिए इन एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया जाता है. इनसे खरीदारों को आपके प्रॉडक्ट की कीमत, संख्या, और ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी करने की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानकारी मिलती है.

ध्यान दें कि अगर देश के लिए कीमत डिफ़ॉल्ट तौर पर सेट है, तो इसकी जानकारी देना ज़रूरी नहीं है. अगर अलग-अलग स्टोर के हिसाब से कीमत में बदलाव होता है, तो आपको कीमत की जानकारी देनी होगी.

स्टोर से पिकअप के बारे में जानकारी (शामिल करना ज़रूरी नहीं है)

पिकअप का तरीका [pickup_method]

पिकअप का समय [pickup_sla]

आपके फ़ीड में मौजूद उन सभी सामानों के लिए इन एट्रिब्यूट के इस्तेमाल का सुझाव दिया जाता है जिन्हें स्टोर से पिक अप किया जा सकता है.

अहम जानकारी: 1 सितंबर, 2024 से अपने ऑफ़र के लिए स्टोर से पिकअप करने की सुविधा चालू करने के लिए, पिकअप का तरीका [pickup_method] एट्रिब्यूट की वैल्यू देना ज़रूरी नहीं होगा.

स्थानीय डिलीवरी की जानकारी (शामिल करना ज़रूरी नहीं है) स्थानीय शिपिंग का लेबल [local shipping label] इस एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करना तब ज़रूरी होता है, जब आपको स्टोर के कुछ ही प्रॉडक्ट के लिए ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी करने की सुविधा चालू करनी है.

इन्वेंट्री के बारे में जानकारी (जिसे शामिल करना ज़रूरी है)

ये एट्रिब्यूट हर स्टोर में मौजूद, हर एक सामान की इन्वेंट्री की बुनियादी जानकारी देते हैं.

स्टोर का कोड [store_code] - Business Profiles का स्टोर आइडेंटिफ़ायर

हर स्थानीय कारोबार के लिए, अक्षरों और अंकों से बना एक यूनीक आइडेंटिफ़ायर. यह एट्रिब्यूट, केस-सेंसिटिव (बड़े और छोटे अक्षरों में अंतर) वाला होता है. इसलिए, यह आपकी Business Profiles में सबमिट किए गए, स्टोर के कोड से मेल खाना चाहिए.

कब शामिल करें: आपके फ़ीड में मौजूद सभी सामान के लिए ज़रूरी.

प्रकार टेक्स्ट (स्ट्रिंग)
टेक्स्ट या टैब सीमांकित फ़ीड का उदाहरण Store123
एक्सएमएल का उदाहरण <g:store_code>Store123</g:store_code>
आईडी [id] - सामान का आइडेंटिफ़ायर

किसी सामान के लिए अक्षरों और अंकों से बना, एक यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर जो आपके सभी स्टोर पर लागू होता है.

अगर एक ही सामान को एक से ज़्यादा स्टोर में बेचा जाता है, तो उन सभी स्टोर के कोड के लिए, सामान का एक ही आईडी दिखता है. आपको हर स्टोर के लिए आईडी [id] एट्रिब्यूट की एक वैल्यू शामिल करनी चाहिए. साथ ही, खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि खरीदारों को पता चले कि उस स्टोर में सामान स्टॉक में है या नहीं.

अगर किसी देश के लिए, आपके पास एक ही तरह के कई फ़ीड हैं, तब भी अलग-अलग फ़ीड में मौजूद सामान के आईडी, एक-दूसरे से बिलकुल अलग होने चाहिए. अगर आप पूरी इन्वेंट्री में अलग-अलग SKU का इस्तेमाल करते हैं और वे नीचे दी गई ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं, तो हमारा सुझाव है कि आप इस एट्रिब्यूट के लिए उन SKU का इस्तेमाल करें.

कब शामिल करें: आपके फ़ीड में मौजूद सभी सामान के लिए ज़रूरी.

टाइप टेक्स्ट (स्ट्रिंग)
टेक्स्ट या टैब सीमांकित फ़ीड का उदाहरण 421486
एक्सएमएल का उदाहरण <g:id>421486</g:id>

 

अहम जानकारी:

  • अपने प्राइमरी और स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड, दोनों के लिए आईडी की एक ही वैल्यू का इस्तेमाल करें.
  • शुरुआत की और पीछे की खाली सफ़ेद जगहों और नई लाइन शुरू करने के चिह्नों (0x0D) को हटा दिया जाता है.
  • नई लाइन शुरू करने के चिह्न (0x0D) के हर क्रम और खाली सफ़ेद जगह वाले वर्णों (खाली सफ़ेद जगह वाले यूनिकोड वर्णों) को एक खाली सफ़ेद जगह (0x20) से बदल दिया जाता है.
  • नीचे दिए गए वर्णों को छोड़कर, सिर्फ़ मान्य यूनिकोड वर्णों को स्वीकार किया जाता है:
    • कंट्रोल वर्ण (नई लाइन शुरू करने के चिह्न 0x0D को छोड़कर)
    • फ़ंक्शन वाले वर्ण
    • प्राइवेट एरिया वाले वर्ण
    • सरोगेट जोड़े
    • असाइन नहीं किए गए कोड पॉइंट (खास तौर पर, 0x10FFFF से बड़ा कोई भी कोड पॉइंट)
  • किसी सामान को सबमिट करने के बाद, जब आप अपना डेटा फ़ीड अपडेट करते हैं, तब आईडी [id] को नहीं बदला जा सकता. साथ ही, उस आईडी को बाद में, किसी दूसरे प्रॉडक्ट के लिए भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
  • सिर्फ़ वे प्रॉडक्ट शामिल करें जो स्टोर से खरीदे जाने के लिए उपलब्ध हों.
खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability] - खरीदारी के लिए सामान की उपलब्धता की स्थिति
  • 'स्टॉक में है': इससे यह पता चलता है कि आपके स्थानीय स्टोर में कोई आइटम स्टॉक में है.
  • 'स्टॉक में नहीं है': इससे यह पता चलता है कि आपके स्थानीय स्टोर में कोई आइटम स्टॉक में नहीं है.
  • 'सीमित उपलब्धता': इससे यह पता चलता है कि आपके स्थानीय स्टोर में सिर्फ़ कुछ ही आइटम स्टॉक में उपलब्ध हैं.
  • 'ऑर्डर करने के लिए डिसप्ले': इससे यह पता चलता है कि आपके स्थानीय स्टोर पर ऑर्डर करने के लिए, आइटम डिसप्ले किया जा रहा है. उदाहरण के लिए: ऐसा रेफ़्रिजरेटर जिसे किसी वेयरहाउस से शिप करना ज़रूरी है. अगर संख्या [quantity] एट्रिब्यूट की वैल्यू भी जोड़ी जा रही है, तो 'ऑर्डर करने के लिए डिसप्ले' सुविधा के लिए उपलब्ध आइटम के लिए "1" वैल्यू इस्तेमाल करें.
टाइप टेक्स्ट (स्ट्रिंग). स्वीकार की गई चार वैल्यू में से एक होनी चाहिए: 'स्टॉक में है', 'स्टॉक में नहीं है', 'सीमित उपलब्धता' या 'ऑर्डर करने के लिए डिसप्ले'.
टेक्स्ट या टैब सीमांकित फ़ीड का उदाहरण स्टॉक में है
एक्सएमएल का उदाहरण <g:availability>in stock</g:availability>

इन्वेंट्री के बारे में जानकारी (जिसे शामिल करना ज़रूरी नहीं है)

कीमत, संख्या, और अपने सामान की उपलब्धता के बारे में ज़्यादा जानकारी देने के लिए, इन एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.

कीमत [price] - सामान की कीमत

आपके सामान की सामान्य कीमत. अगर इन्वेंट्री फ़ीड और प्राइमरी फ़ीड में कीमत एट्रिब्यूट की कोई वैल्यू सबमिट की जाती है, तो इनसे जुड़े स्टोर के लिए इन्वेंट्री फ़ीड में बताई गई कीमत प्राइमरी फ़ीड में बताई गई कीमत की जगह लागू हो जाएगी.

कब शामिल करें: आपके फ़ीड में मौजूद सभी सामान के लिए ज़रूरी.

प्रकार संख्या (जिस देश में स्टोर मौजूद है, उसी देश की मुद्रा अपने-आप लागू हो जाती है.)
टेक्स्ट या टैब सीमांकित फ़ीड का उदाहरण 299.99
एक्सएमएल का उदाहरण <g:price>299.99</g:price>
अहम जानकारी: यह एट्रिब्यूट, पूरे देश में लागू होने वाली डिफ़ॉल्ट कीमत तय करने के लिए, स्थानीय प्रॉडक्ट के फ़ीड में सबमिट होना चाहिए या किसी खास स्टोर के लिए कीमत में बदलाव करने के लिए, इस फ़ीड में लागू होना चाहिए.
सेल में कीमत [sale_price] - विज्ञापन में शामिल सामान की सेल में कीमत

विज्ञापन में शामिल सामान की सेल में अस्थायी कीमत, इस फ़ीड में और स्थानीय प्रॉडक्ट के फ़ीड में, किसी खास स्टोर के लिए, कीमत [price] एट्रिब्यूट में हुए बदलाव के बारे में बताती है.

हम सेल वाली कीमत लागू होने की तारीख [sale_price_effective_date] एट्रिब्यूट को, उन सामान के लिए सबमिट करने का सुझाव देते हैं जिनके लिए सेल में कीमतें दी गई हैं. इससे सेल में कीमत को लाइव करने का समय तय किया जाता है. अगर सेल वाली कीमत लागू होने की तारीख [sale_price_effective_date] एट्रिब्यूट को सबमिट नहीं किया जाता है, तो सामान की सेल में कीमत तब तक लागू रहेगी, जब तक वह आपके फ़ीड में रहेगा.

टाइप संख्या
टेक्स्ट या टैब सीमांकित फ़ीड का उदाहरण 279.99
एक्सएमएल का उदाहरण <g:sale_price>279.99</g:sale_price>
ध्यान दें: इंक्रीमेंटल फ़ीड में सबमिट की गई कीमत की कोई भी वैल्यू, किसी पिछले फ़ीड से सेल में कीमत की वैल्यू को अपने-आप नहीं हटाएगी. इंक्रीमेंटल फ़ीड का इस्तेमाल करके सेल वाली कीमत हटाने के लिए, सेल वाली कीमत लागू होने की तारीख [sale_price_effective_date] एट्रिब्यूट की वह वैल्यू डालें जिसकी समय सीमा खत्म हो चुकी है.
सेल वाली कीमत लागू होने की तारीख [sale_price_effective_date] - तारीख की वह सीमा जिसमें कोई सामान सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध है

वे तारीखें जिनके दौरान, विज्ञापन में शामिल सामान की सेल वाली कीमत लागू रहती है.

सेल में कीमत की परिभाषाओं के बारे में ज़्यादा जानें

प्रकार टेक्स्ट (स्ट्रिंग), ISO8601, जिसमें शुरू होने और खत्म होने की तारीखें फ़ॉरवर्ड स्लैश (/) से अलग की जाती हैं
टेक्स्ट या टैब सीमांकित फ़ीड का उदाहरण

यूटीसी का उदाहरण: 2021-07-19T17:00:00/2021-07-27T05:00:00
पीएसटी का उदाहरण: 2021-07-19T09:00:00-08:00/2021-07-26T21:00:00-08:00

समय की सभी वैल्यू, 24 घंटे वाले फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करती हैं.

एक्सएमएल का उदाहरण <g:sale_price_effective_date>2021-07-19T09:00-0800/2021-07-26T21:00-0800</g:sale_price_effective_date>
ध्यान दें: समय और समय क्षेत्र जोड़ना ज़रूरी नहीं है. समय क्षेत्र जोड़ने के लिए, यूटीसी समय के हिसाब से घंटों और मिनट की संख्या के पहले + या - लगाएं. उदाहरण के लिए: पीएसटी के लिए -08:00. अगर कोई समय क्षेत्र शामिल नहीं किया गया है, तो Google हर स्टोर के लिए यूटीसी समय क्षेत्र का इस्तेमाल, डिफ़ॉल्ट समय क्षेत्र के तौर पर करता है.
संख्या [quantity] - स्टॉक में मौजूद सामान की संख्या

स्टोर के स्टॉक में मौजूद सामान की संख्या. अगर ऐसे सामान सबमिट किए जाते हैं जो कुछ समय के लिए स्टॉक में नहीं हैं, तो इस एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर "0" सबमिट करें.

संख्या एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करना अब ज़रूरी नहीं है. इसके बजाय, अपनी सभी इन्वेंट्री के लिए खरीदारी के लिए उपलब्धता एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करें.

टाइप पूरी संख्या
टेक्स्ट या टैब सीमांकित फ़ीड का उदाहरण 4
एक्सएमएल का उदाहरण <g:quantity>4</g:quantity>

 

अहम जानकारी:

  • Google, खरीदारी के लिए किसी उपलब्ध सामान की संख्या तीन या इससे ज़्यादा होने पर उसे "स्टॉक में है" के तौर पर मानेगा. साथ ही, सामान की संख्या एक या दो होने पर उसे "सीमित उपलब्धता" के तौर पर और एक भी सामान उपलब्ध न होने पर उसे "स्टॉक में नहीं है" के तौर पर माना मानेगा.
  • अगर प्रॉडक्ट की संख्या और खरीदारी के लिए उपलब्धता की जानकारी सबमिट की जाती है, तो प्रॉडक्ट की उपलब्धता और संख्या में से जो वैल्यू कम होती है उसके आधार पर, इन्वेंट्री की कैटगरी तय की जाती है. 

स्टोर से पिकअप के बारे में कुछ अन्य जानकारी (ज़रूरी नहीं)

किसी खास स्टोर से जुड़ी पिकअप की जानकारी देने के लिए, ये एट्रिब्यूट अपने स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड में जोड़ें.

पिकअप का तरीका [pickup_method] - सामान को स्टोर से पिकअप करने का विकल्प
अहम जानकारी: 1 सितंबर, 2024 से पिकअप का तरीका [pickup_method] एट्रिब्यूट की वैल्यू देने की ज़रूरत नहीं होगी.

बताएं कि इस सामान को पिकअप करने के लिए कौनसा विकल्प उपलब्ध है.

  • 'खरीदें': पूरा लेन-देन ऑनलाइन होता है.
  • 'बुक करें': सामान को ऑनलाइन बुक किया जाता है और लेन-देन स्टोर में होता है.
  • 'स्टोर में शिप करें': सामान को ऑनलाइन खरीदा जाता है और उसे स्थानीय स्टोर में भेजा जाता है, ताकि ग्राहक उसे स्टोर से पिक अप कर सके.
  • 'सुविधा मौजूद नहीं है': सामान, स्टोर से पिकअप के लिए उपलब्ध नहीं है.
टाइप टेक्स्ट (स्ट्रिंग). आपको इन चार वैल्यू में से ही किसी एक को चुनना होगा:

'खरीदें', 'बुक करें', 'स्टोर में शिप करें' या 'मौजूद नहीं'

टेक्स्ट/टैब सीमांकित का उदाहरण खरीदें
एक्सएमएल का उदाहरण <g:pickup_method>buy</g:pickup_method>
पिकअप का समय [pickup_sla] - सामान को स्टोर से पिकअप करने की समयसीमा

देखें कि ऑर्डर कब दिया गया था. इस जानकारी के आधार पर वह तारीख बताएं जब ऑर्डर पिकअप के लिए तैयार होगा.

  • 'उसी दिन': इससे यह पता चलता है कि सामान उसी दिन पिक अप के लिए उपलब्ध हो जाएगा जिस दिन उसे ऑर्डर किया जाएगा. हालांकि, यह कटऑफ़ समय पर निर्भर करता है.
  • 'अगले दिन': इससे यह पता चलता है कि सामान, ऑर्डर किए जाने के अगले दिन, पिकअप के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
  • 'दो दिन': इससे यह पता चलता है कि सामान को दो दिन में, स्टोर में शिप कर दिया जाएगा. इसके बाद, खरीदार इसे पिक अप कर सकता है.
  • 'तीन दिन': इससे यह पता चलता है कि स्टोर में सामान को तीन दिन के अंदर शिप कर दिया जाएगा. इसके बाद, खरीदार इसे पिक अप कर सकता है.
  • 'चार दिन': इससे यह पता चलता है कि स्टोर में सामान को चार दिन के अंदर शिप कर दिया जाएगा. इसके बाद, खरीदार इसे पिक अप कर सकता है.
  • 'पांच दिन': इससे यह पता चलता है कि स्टोर में सामान को पांच दिन के अंदर शिप कर दिया जाएगा. इसके बाद, खरीदार इसे पिक अप कर सकता है.
  • 'छह दिन': इससे यह पता चलता है कि स्टोर में सामान को छह दिन के अंदर शिप कर दिया जाएगा. इसके बाद, खरीदार इसे पिक अप कर सकता है.
  • 'एक हफ़्ते से ज़्यादा': इससे यह पता चलता है कि सामान को स्टोर में शिप करने में, एक हफ़्ता या उससे ज़्यादा समय लगेगा. इसके बाद, ग्राहक इसे पिक अप कर सकता है.
टाइप टेक्स्ट (स्ट्रिंग). आपको इन आठ वैल्यू में से ही किसी एक को चुनना होगा:

'उसी दिन', 'अगले दिन', 'दो दिन', 'तीन दिन', 'चार दिन', 'पांच दिन', 'छह दिन' या 'एक हफ़्ते से ज़्यादा'

टेक्स्ट/टैब सीमांकित का उदाहरण उसी दिन
एक्सएमएल का उदाहरण <g:pickup_sla>same day</g:pickup_sla>

स्थानीय डिलीवरी की जानकारी (शामिल करना ज़रूरी नहीं है)

स्थानीय डिलीवरी की जानकारी देने के लिए, इस एट्रिब्यूट को अपने स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड में जोड़ें.

स्थानीय शिपिंग का लेबल [local_shipping_label]

अगर आपको ऑर्डर वाले दिन ही डिलीवरी करने की सुविधा चालू करनी है, लेकिन किसी स्टोर में मौजूद स्थानीय इन्वेंट्री के कुछ ही प्रॉडक्ट इस सुविधा की ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं, तो स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड में स्थानीय शिपिंग का लेबल [local_shipping_label] एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करना ज़रूरी है.

इस एट्रिब्यूट के लिए सबमिट की गई वैल्यू, ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी करने वाले लेबल के नाम पर होनी चाहिए. इसके अलावा, सबमिट की गई वैल्यू उन लेबल के नाम पर भी दी जा सकती है जिन्हें आपने ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी करने की सेटिंग में खाते के लेबल पर बनाया है. ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी का हर लेबल, उसी दिन डिलीवरी करने की सेटिंग के एक खास ग्रुप को दिखाता है. साथ ही, उसे आपके स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड में, ऐसे चुनिंदा प्रॉडक्ट में जोड़ दिया जाएगा जो इस सुविधा की ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं.

ऑर्डर वाले दिन डिलीवर किए जा सकने वाले सामान को और ज़्यादा कॉन्फ़िगर किया जा सकता है. इसके लिए, डिलीवरी की जगह का ज़्यादा से ज़्यादा दायरा मील या किलोमीटर में सेट करें. आपके पास, कट-ऑफ़ समय को स्टोर के बंद होने से पहले के घंटों के हिसाब से सेट करने का विकल्प है. ऐसा तब करें, जब ऑर्डर उसी दिन या किसी खास समय में डिलीवर करने के लिए स्वीकार किए जाते हों. खरीदारों को यह जानकारी दिखाई जा सकती है कि सामान को ऑर्डर वाले दिन ही डिलीवर किया जा सकता है या नहीं, लेकिन कट-ऑफ़ समय के बाद ऑर्डर करने पर डिलीवरी अगले दिन होगी.

अगर आपके सभी स्टोर और प्रॉडक्ट या ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले स्टोर की लिस्ट में मौजूद प्रॉडक्ट के लिए, ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी करने की सुविधा उपलब्ध है, तो इस एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करना ज़रूरी नहीं है. ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी करने की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6942080076150478779
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false