अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस को ट्रैक करना

अपने Merchant Center खाते के परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट सेक्शन में मौजूद रिपोर्ट देखकर, ट्रैफ़िक को ट्रैक किया जा सकता है. यह रिपोर्ट, शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के लिए उपलब्ध है. शॉपिंग विज्ञापनों में दिखाए जाने वाले अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस की ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, अपने Google Ads खाते में उपलब्ध सुविधाएं देखें.

अगर आप चाहें, तो क्रॉस-डोमेन रीडायरेक्ट का इस्तेमाल करके क्लिक को ट्रैक किया जा सकता है. ध्यान दें कि ऐसा सिर्फ़ उन शॉपिंग विज्ञापनों या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के लिए किया जा सकता है जिनमें Google Ads ट्रैकिंग टेंप्लेट का इस्तेमाल किया जाता है.

अगर आप चाहें, तो किसी तीसरे पक्ष या Google के मालिकाना हक वाले वेब ऐनलिटिक्स टूल (उदाहरण के लिए, Google Analytics) का इस्तेमाल करके, क्लिक को ट्रैक किया जा सकता है. इसके लिए, आपको अपनी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर ट्रैकिंग की सुविधा को सेट अप करना होगा. इसके बाद, आपके Merchant Center खाते में मौजूद प्रॉडक्ट से मिलने वाले क्लिक का डेटा, इन टूल में अपने-आप दिखने लगेगा. आपको यह पुष्टि करनी होगी कि Google Ads से मिले ट्रैफ़िक के आंकड़ों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग से मिले ट्रैफ़िक के आंकड़ों का डेटा, अलग-अलग करके दिखाया गया हो.

परफ़ॉर्मेंस ट्रैक करने के अलग-अलग तरीके

पहला विकल्प: पैसे देकर मिलने वाले क्लिक को ट्रैक करने के लिए Google Ads का इस्तेमाल करना. साथ ही, बिना पैसे दिए मिलने वाले क्लिक के लिए, Merchant Center का इस्तेमाल करना (इसका सुझाव दिया जाता है)

  • फ़ाइनल यूआरएल सफ़िक्स या ऑटो-टैगिंग की मदद से, Google Ads के ट्रैकिंग टेंप्लेट का इस्तेमाल करें. अगर Google Analytics का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो यह आपके Google Ads से मिलने वाले ट्रैफ़िक का डेटा अलग-अलग कैटगरी में बांट देगा. इससे Google Analytics में, “Google” को सोर्स के तौर पर और मीडियम को “सीपीसी” के तौर पर देखा जा सकेगा. Google Ads में प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस ट्रैक करने के बारे में ज़्यादा जानें.
  • मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के ट्रैफ़िक के लिए, Merchant Center की ऑटो-टैगिंग सुविधा का इस्तेमाल करें. Google Analytics 4 में, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग से आने वाला ट्रैफ़िक, सोर्स प्लैटफ़ॉर्म डाइमेंशन में “Shopping की मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग” के तौर पर दिखता है. Google Analytics में, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग से मिलने वाले ट्रैफ़िक के आंकड़ों में “Google” को सोर्स के तौर पर और मीडियम को “ऑर्गैनिक” के तौर पर दिखाया जाता है. ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन के बारे में ज़्यादा जानें.

आपको अपनी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग कोड सही तरीके से सेट अप करने चाहिए. साथ ही, Merchant Center में अपने फ़ीड में लिंक [link] और मोबाइल लिंक [mobile_link] एट्रिब्यूट के लिए वैल्यू डालनी चाहिए. हमारा सुझाव है कि आप Merchant Center की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट की मदद से, अपने आंकड़ों वाले टूल से मिले रिपोर्टिंग डेटा की पुष्टि करें.

दूसरा विकल्प: विज्ञापन रीडायरेक्ट, लिंक, मोबाइल लिंक, और Google Search इंडेक्स लिंक एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, Merchant Center फ़ीड में अलग-अलग यूआरएल का इस्तेमाल करना

  • शॉपिंग विज्ञापनों के लिए बनाए गए लैंडिंग पेज के यूआरएल के लिए, अपने प्रॉडक्ट डेटा में विज्ञापन रीडायरेक्ट [ads_redirect] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. ध्यान रखें कि यह एट्रिब्यूट, शॉपिंग विज्ञापनों के ट्रैफ़िक के लिए, लिंक [link] या मोबाइल लिंक [mobile_link] एट्रिब्यूट को बदल देगा. इस एट्रिब्यूट में {ifmobile} ValueTrack पैरामीटर का इस्तेमाल करके, मोबाइल विज्ञापनों के लिए खास लैंडिंग पेज तय किए जा सकते हैं. इसे Google Ads ट्रैकिंग टेंप्लेट और ऑटो-टैगिंग के साथ भी सेट अप किया जा सकता है.

    उदाहरण: “https://www.example.com/product123.html?utm_source=feed&utm_medium=cpc”
  • पैसे दिए बिना मिलने वाले ट्रैफ़िक के लिए बनाए गए लैंडिंग पेज के यूआरएल की जानकारी देने के लिए, लिंक [link] या मोबाइल लिंक [mobile_link] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. पैसे दिए बिना मिलने वाले ट्रैफ़िक में, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली प्रॉडक्ट लिस्टिंग और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय प्रॉडक्ट लिस्टिंग से मिलने वाला ट्रैफ़िक शामिल होता है. अगर आपको ट्रैकिंग पैरामीटर जोड़ने हैं, तो हमारा सुझाव है कि विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के लिए, अलग-अलग ट्रैकिंग पैरामीटर का इस्तेमाल करें.

    उदाहरण: “https://www.example.com/product123.html?utm_source=feed&utm_medium=free”
  • अगर लिंक [link] या मोबाइल लिंक [mobile_link] एट्रिब्यूट में ट्रैकिंग पैरामीटर का इस्तेमाल किया जाता है, तो हमारा सुझाव है कि आप Google Search इंडेक्स लिंक [canonical_link] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. इससे यह पक्का किया जा सकता है कि प्रॉडक्ट, Google Search इंडेक्स में सही यूआरएल से जुड़े हैं या नहीं. इस एट्रिब्यूट में मौजूद यूआरएल ग्राहकों को नहीं दिखाए जाते हैं. हालांकि, इससे प्रॉडक्ट के बारे में Google को बेहतर जानकारी मिलती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14913060027887812476
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false