सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

शामिल होने का गाइड

फ़ीड अपलोड करना

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

Merchant Center Next में किसी फ़ाइल में मौजूद प्रॉडक्ट को, Merchant Center खाते में जोड़ने के बारे में जानने के लिए, यहां क्लिक करें.

फ़ीड बनाने और रजिस्टर करने के बाद, उसका इस्तेमाल करके अपना डेटा अपलोड करें.

शुरू करने से पहले

देरी से बचने के लिए, यह पक्का करें कि आपका प्रॉडक्ट डेटा, प्रॉडक्ट फ़ीड की खास बातों और इस सुविधा से जुड़ी नीतियों के मुताबिक हो. वह डेटा शॉपिंग विज्ञापनों की नीतियों और Google पर प्रॉडक्ट को मुफ़्त में दिखाने की नीतियों के भी मुताबिक होना चाहिए.

अगर डेटा अपलोड करने के बाद, आपको प्रॉडक्ट के स्टेटस के बारे में पक्की जानकारी नहीं मिलती है, तो अपने प्रॉडक्ट के स्टेटस की परिभाषाएं देखें.

सलाह:

  • आपको कम से कम 30 दिनों में एक बार पूरा फ़ीड सबमिट करना चाहिए. अगर आपका प्रॉडक्ट डेटा नियमित तौर पर बदलता रहता है, तो आपके पास हर रोज़ ज़्यादा से ज़्यादा चार बार अपना पूरा फ़ीड अपलोड करने का विकल्प होगा.
  • एक से ज़्यादा फ़ीड सबमिट करने पर, हर सबमिशन में हर आइटम को एक ही फ़ीड में रखें. अपने आइटम अलग-अलग फ़ीड में न ले जाएं.
  • अगर आपने टारगेट किए गए किसी देश के लिए पहली बार प्रॉडक्ट सबमिट किए हैं, तो उनकी समीक्षा होने में तीन कामकाजी दिन लग सकते हैं. अगर आपने टारगेट किए गए किसी ऐसे देश के लिए फ़ीड सबमिट किए हैं जहां शॉपिंग विज्ञापनों की सुविधा अभी बीटा मोड में उपलब्ध है, तो आपके प्रॉडक्ट की समीक्षा होने में ज़्यादा समय लग सकता है. शॉपिंग विज्ञापन और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग की सुविधा जिन देशों में बीटा मोड में उपलब्ध है उनके बारे में जानें.

डेटा अपलोड करने के विकल्प

Merchant Center में डेटा फ़ीड अपलोड करने के लिए, चार तरीकों में से किसी एक को चुना जा सकता है. डेटा फ़ीड अपलोड करने के बाद, उसके अपने-आप अपडेट होने के लिए शेड्यूल भी बनाया जा सकता है.

Upload a feed | Upload options [Diagram]

ध्यान दें: अगर ऐसी फ़ाइल सबमिट की जा रही है जिसे कंप्रेस नहीं किया गया है, तो उसका साइज़ चार जीबी से कम होना ज़रूरी है. इससे बड़ी फ़ाइल होने पर, अपलोड करने के लिए उसकी छोटी-छोटी फ़ाइलें बना लें.

सीधे तौर पर होने वाला अपलोड
  1. अपने Merchant Center खाते में जाकर, बाईं ओर मौजूद नेविगेशन पैनल में, प्रॉडक्ट ड्रॉप डाउन मेन्यू पर क्लिक करें.
  2. फ़ीड पर क्लिक करें.
  3. रजिस्टर की गई फ़ाइलों की सूची से अपना फ़ीड ढूंढें. "फ़ीड का नाम" कॉलम में, उस फ़ाइल से जुड़े फ़ीड के नाम पर क्लिक करें जिसे आपको सबमिट करना है.
  4. चुने गए इनपुट के तरीके के आधार पर आपको लोड हुए पेज के ऊपर दाईं ओर, इनमें से कोई एक विकल्प दिखेगा:
    • फ़ाइल अपलोड करें
    • Google Sheets ऐक्सेस करें
  5. कोई एक विकल्प चुनें. इसके बाद, उस फ़ीड फ़ाइल को चुनें जिसे आपको अपलोड करना है.
  6. (ज़रूरी नहीं) डेटा शामिल करने से पहले अपने फ़ीड की जांच करने के लिए, जांच के तौर पर अपलोड करें को चुनें. सीधे तौर पर अपलोड होने वाले फ़ीड को टेस्ट करने के बारे में ज़्यादा जानें.
  7. अपलोड करें पर क्लिक करें.

अपलोड होने में कुछ समय लग सकता है. फ़ीड के "प्रोसेस जारी है" सेक्शन में, किसी भी फ़ीड का स्टेटस देखा जा सकता है. फ़ीड अपलोड होने की प्रोसेस पूरी होने के करीब 30 मिनट बाद, “गड़बड़ी की जानकारी” पेज पर "प्रॉडक्ट” सेक्शन में, आपको अपने पूरे कैटलॉग के साथ-साथ फ़ीड का स्टेटस दिखेगा.

Upload a feed [infographic]

एसएफ़टीपी अपलोड

एसएफ़टीपी का मतलब है, एसएसएच फ़ाइल ट्रांसफ़र प्रोटोकॉल (एफ़टीपी). इसका इस्तेमाल करके, ज़्यादा प्रॉडक्ट डेटा को सुरक्षित तरीके से सबमिट किया जा सकता है. एसएफ़टीपी के ज़रिए फ़ीड सबमिट करने का तरीका जानें.

फ़ीड पाना शेड्यूल किया गया

शेड्यूल किए गए फ़ेच, डेटा इनपुट करने का एक तरीका है. इसका इस्तेमाल करके, अपनी वेबसाइट पर होस्ट किए जा रहे डेटा फ़ीड को अपलोड करने का शेड्यूल बनाया जा सकता है. आपके बनाए शेड्यूल के हिसाब से, हम आपकी वेबसाइट से फ़ाइल डाउनलोड करके इसे आपके खाते में अपलोड करने की पूरी कोशिश करेंगे. 'शेड्यूल किए गए फ़ेच' सेटिंग का इस्तेमाल करके, फ़ीड सबमिट करने का तरीका जानें.

Google Cloud Storage की मदद से डेटा फ़ीड अपलोड करना

Google Cloud Storage (GCS), स्टोरेज उपलब्ध कराने वाली क्लाउड-आधारित सेवा है. इसकी मदद से, Google के प्लैटफ़ॉर्म पर अपना डेटा सेव और ऐक्सेस किया जा सकता है. Google Cloud Storage के ज़रिए फ़ीड सबमिट करने का तरीका जानें.

Content API (Advanced)

Content API for Shopping की मदद से, ऐप्लिकेशन सीधे Merchant Center प्लैटफ़ॉर्म से इंटरैक्ट कर सकते हैं. इस तरह, Merchant Center के बड़े या कॉम्प्लेक्स खातों को मैनेज करना काफ़ी आसान हो जाता है. Content API for Shopping को Merchant Center में प्रॉडक्ट डेटा के लिए इनपुट के सोर्स के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. इस तरह, आपकी साइट पर डेटा अपडेट होते ही, Google के प्लैटफ़ॉर्म पर भी अपडेट हो जाता है.

Content API for Shopping का इस्तेमाल शुरू करने के बारे में ज़्यादा जानें.


प्रॉडक्ट अपलोड करने की सीमा

हम पूरी कोशिश करते हैं कि खुदरा दुकानदारों को अपने प्रॉडक्ट की पूरी इन्वेंट्री सबमिट करने की सुविधा मिले. हालांकि, सभी खातों में एक डिफ़ॉल्ट सीमा तक ही आइटम सबमिट किए जा सकते हैं.

अगर आपने बहुत ज़्यादा प्रॉडक्ट सबमिट किए, तो मौजूदा सीमा पर पहुंचने या उसके करीब आने पर, आपको खाते में इसकी सूचना मिलेगी.


फ़ीड प्रोसेसिंग के नतीजों की समीक्षा करना

फ़ाइल या Google शीट से अपलोड की जाने वाली सभी फ़ीड के लिए, प्रोसेसिंग के नतीजों की समीक्षा की जा सकती है. नतीजे देखने के लिए यह काम करें:

  1. अपने Merchant Center खाते में जाकर, बाईं ओर मौजूद नेविगेशन पैनल में, प्रॉडक्ट ड्रॉप डाउन मेन्यू पर क्लिक करें.
  2. फ़ीड पर क्लिक करें.
  3. उस प्राइमरी या पूरक फ़ीड के नाम पर क्लिक करें जिसकी आपको समीक्षा करनी है.
  4. नतीजों की समीक्षा करें.
    • प्रॉपर्टी: इनमें फ़ीड की सबसे खास प्रॉपर्टी शामिल हैं. ये प्रॉपर्टी, फ़ीड के इनपुट के तरीके के हिसाब से तय होती हैं. यहां आपको कई एट्रिब्यूट मिल सकते हैं, जैसे कि इनपुट का तरीका [input_method], समय क्षेत्र [timezone], फ़ाइल का साइज़ [filesize], पता लगाए गए डीलिमिटर) [detected_delimiter] (अगर लागू हो) वगैरह.
    • एट्रिब्यूट: आपने फ़ीड के लिए जिस Merchant Center प्रोग्राम में ऑप्ट इन किया है उसके आधार पर एट्रिब्यूट को प्रॉडक्ट डेटा स्पेसिफ़िकेशन का पालन करना होगा. इस सेक्शन में, उन सभी एट्रिब्यूट की समीक्षा की जा सकती है जो हमें आपके फ़ीड में मिले हैं. इनमें वे एट्रिब्यूट भी शामिल हैं जिनके नाम की पहचान की गई है और जो फ़ीड की खास बातों से मैच करते हैं. साथ ही, इनमें वे एट्रिब्यूट भी शामिल हैं जिनके नाम की पहचान नहीं की गई है और वे प्रॉडक्ट डेटा स्पेसिफ़िकेशन में दिए गए एट्रिब्यूट से मैच नहीं करते. आपके पास सूची की समीक्षा करने और फ़ीड के नियम जैसे टूल इस्तेमाल करने का विकल्प मौजूद है. इन्हें इस्तेमाल करके, Merchant Center पर बताएं कि Google एट्रिब्यूट की वैल्यू अपने-आप भरने के लिए, आपको किस अनजान एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करना है. उदाहरण के लिए, हो सकता है कि आप "टाइटल" एट्रिब्यूट में "प्रॉडक्ट का नाम" इस्तेमाल करना चाहें
    • डेटा प्रोसेस करना: इस सेक्शन में, आपको अपने फ़ीड में मौजूद सामान की संख्या के साथ-साथ, उन सामान की जानकारी दिखती है जिनमें समस्याएं मिली हैं. सामान की समस्याओं वाली सूची की समीक्षा करें. इससे आपको पता चलेगा कि आपके फ़ीड में मौजूद कितने सामान पर असर हुआ है. इस सूची में समस्या को ठीक करने से जुड़े दस्तावेज़ के लिंक और उदाहरण भी शामिल होते हैं.
ध्यान दें: प्रोसेसिंग में फ़ाइल और डेटा की सिर्फ़ बुनियादी समस्याओं की जांच होती है. सभी समस्याएं देखने के लिए, "गड़बड़ी की जानकारी" पेज पर जाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8169166236733428081
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false