सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

शामिल होने का गाइड

अपने स्टोर की वेबसाइट के यूआरएल की पुष्टि करना और उस पर दावा करना

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

Merchant Center Next में, अपने स्टोर की वेबसाइट की पुष्टि करने और उस पर दावा करने का तरीका जानने के लिए, यहां क्लिक करें.
Merchant Center खाता सेट अप करने के लिए दो ज़रूरी चरण होते हैं: अपने स्टोर की वेबसाइट के यूआरएल की पुष्टि करना और उस पर दावा करना. आम तौर पर, इन चरणों को पूरा करने के बाद, दोबारा ऐसा करने की ज़रूरत नहीं होती.
अगर आपने वेबसाइट के यूआरएल पर अपना दावा खो दिया हो, तो इस समस्या को हल करने के लिए यह लेख पढ़ें. इसमें बताया गया है कि किन वजहों से ऐसा होता है और इसे कैसे ठीक किया जा सकता है.
Merchant Center में, "यूआरएल" और "वेबसाइट का पता", इन दोनों ही शब्दों का इस्तेमाल होता है. इन दोनों शब्दों का एक ही मतलब होता है.

इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है


यह सुविधा कैसे काम करती है

इस प्रोसेस के दो चरण हैं: वेबसाइट के यूआरएल की पुष्टि करना और फिर उस पर दावा करना.

  • जब वेबसाइट के यूआरएल की पुष्टि की जाती है, तब Merchant Center खाते का कोई उपयोगकर्ता ही यह पुष्टि करता है कि वेबसाइट का मालिकाना हक उसके पास है. पुष्टि करने से, Google को आपकी वेबसाइट ऐक्सेस करने का कोई खास अधिकार नहीं मिलता. ध्यान रखें कि वेबसाइट की पुष्टि करने वाला उपयोगकर्ता ही उस पर दावा कर सकता है.
  • वेबसाइट के यूआरएल पर दावा करके, उसे अपने Merchant Center खाते से जोड़ा जाता है. इससे, इनके बीच एक लिंक बन जाता है. वेबसाइट के यूआरएल और खाते को लिंक करने पर, आपको अपने खाते के लिए वेबसाइट का यूआरएल इस्तेमाल करने का खास अधिकार मिलता है.

ई-कॉमर्स प्लैटफ़ॉर्म पर Merchant Center या Google Search Console की मदद से अपनी वेबसाइट की पुष्टि करने के लिए, सुझाए गए विकल्प मिल सकते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, अपने प्लैटफ़ॉर्म से संपर्क करें.

ध्यान दें: आपके प्रॉडक्ट डेटा में मौजूद लिंक, उस यूआरएल से मैच करने चाहिए जिस पर आपने अपने खाते से दावा किया है. यूआरएल में टॉप लेवल डोमेन (जैसे, .com या .net) भी शामिल होने चाहिए. आपके Merchant Center खाते में रजिस्टर डोमेन के बजाय किसी दूसरे डोमेन के लिए सबमिट किए गए आइटम, सही तरीके से प्रोसेस नहीं होंगे.

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.



निर्देश

सभी निर्देशों को देखने से पहले, नीचे दिए गए सिम्युलेटर कॉन्टेंट को देखें.

अपनी वेबसाइट का यूआरएल जोड़ना और उसकी पुष्टि करना

अगर आपके खाते के किसी उपयोगकर्ता ने पहले से ही Search Console जैसे Google के दूसरे प्रॉडक्ट पर इस्तेमाल करने के लिए, आपकी वेबसाइट की पुष्टि कर ली है, तो आपको फिर से वेबसाइट की पुष्टि करने की ज़रूरत नहीं है. अगर यह पुष्टि हो चुकी है कि आपकी वेबसाइट का कोई उपयोगकर्ता, Search Console में किसी वेबसाइट का मालिक है, तो यह माना जाता कि आपकी वेबसाइट की पुष्टि हो चुकी है. ऐसे में, आपके पास सीधे अपनी वेबसाइट पर दावा करें पर जाने का विकल्प है.

पहला चरण: अपनी वेबसाइट का यूआरएल जोड़ना

  1. Merchant Center खाते में, नेविगेशन मेन्यू में जाकर, टूल और सेटिंग आइकॉन Merchant Center Settings [icon] पर क्लिक करें.
  2. "टूल" में मौजूद कारोबार की जानकारी चुनें.
  3. वेबसाइट टैब पर क्लिक करें.
  4. अपने ऑनलाइन स्टोर के लिए, http:// या https:// से शुरू होने वाला यूआरएल डालें. उस डोमेन का इस्तेमाल करें जिसका मालिकाना हक और जिसे चलाने का ऐक्सेस आपके पास है.
  5. जारी रखें पर क्लिक करें.
सलाह: शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली प्रॉडक्ट लिस्टिंग सेट अप करते समय, अपनी वेबसाइट का यूआरएल दें पर क्लिक करके भी यह पेज खोला जा सकता है.

दूसरा चरण: अपनी वेबसाइट की पुष्टि करना

अपनी वेबसाइट की पुष्टि करने के लिए, आपके पास चार विकल्प होते हैं. इनमें से किसी एक विकल्प का इस्तेमाल करें.

एचटीएमएल टैग जोड़ना

  • इसे तब चुनें, जब: उस साइट के इंडेक्स पेज में एचटीएमएल कोड जोड़ा जा सकता हो जिसकी पुष्टि करनी है.

एचटीएमएल फ़ाइल अपलोड करना

  • इसे चुनें, अगर: आपको जिस साइट की पुष्टि करनी है उसे होस्ट करने वाले सर्वर पर, नई फ़ाइलें जोड़ी जा सकती हैं.

अपनी वेबसाइट को Google Tag Manager से जोड़ना

  • इसे चुनें, अगर: आपके पास Google Tag Manager के लिए, खाता लेवल का एडमिन अधिकार है.

अपनी वेबसाइट को Google Analytics से जोड़ना

  • इसे चुनें, अगर: आपके पास उस Google Analytics खाते का एडमिन ऐक्सेस है जो पहले से ही उस साइट से लिंक है जिसकी आपको पुष्टि करनी है.
  • अगर Shopify जैसे किसी तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो हो सकता है कि यह काम न करे. ऐसे खातों के लिए हमारा सुझाव है कि अपनी साइट की पुष्टि करने के लिए, एचटीएमएल टैग का इस्तेमाल करें.
एचटीएमएल टैग जोड़ना

अगर आपके पास साइट के इंडेक्स पेज के एचटीएमएल कोड में बदलाव करने की सुविधा है, तो वेबसाइट की पुष्टि करने के लिए, साइट के होम पेज पर मेटा टैग, यानी एचटीएमएल कोड की एक लाइन जोड़ें. यह टैग सिर्फ़ एक मार्कर है. इससे, Google को आपकी साइट का ऐक्सेस या उसकी अनुमतियां नहीं मिलतीं.

निर्देश

  1. मेटा टैग कॉपी करें और अपनी साइट के होम पेज के <head> सेक्शन में, <body> सेक्शन से पहले चिपकाएं.
  2. सबसे नीचे दाईं ओर मौजूद वेबसाइट की पुष्टि करें बटन पर क्लिक करके, अपनी वेबसाइट को पुष्टि के लिए सबमिट करें.

वेबसाइट का यूआरएल सबमिट करने के बाद, आपको Google Search Console से पुष्टि करने वाला एक ईमेल मिलेगा.

ध्यान दें: पुष्टि को बरकरार रखने के लिए, अपनी वेबसाइट के यूआरएल की पुष्टि करने और उस पर दावा करने के बाद भी एचटीएमएल टैग को न हटाएं.

एचटीएमएल फ़ाइल अपलोड करना

अगर आपके पास अपने सर्वर पर नई फ़ाइलें अपलोड करने की सुविधा है, तो एचटीएमएल फ़ाइल अपलोड करके भी वेबसाइट के यूआरएल की पुष्टि की जा सकती है.

निर्देश

  1. एचटीएमएल फ़ाइल डाउनलोड करने के लिए, अपने Merchant Center खाते में, "वेबसाइट" टैब में मौजूद लिंक पर क्लिक करें. इससे आपकी साइट के लिए, पसंद के मुताबिक एचटीएमएल फ़ाइल जनरेट होगी.
  2. अपने वेब सर्वर पर फ़ाइल अपलोड करें, ताकि उसे सही पाथ पर ऐक्सेस किया जा सके. इसका उदाहरण नीचे दिया गया है:
    • https://www.example.com की पुष्टि करने के लिए ज़रूरी है कि फ़ाइल को "https://www.example.com/<filename>.html" से ऐक्सेस किया जा सके.
    • अगर आपको "https://www.example.com/shop1" की पुष्टि करनी हो, तो इसके लिए ज़रूरी है कि फ़ाइल को "https://www.example.com/shop1/<filename>.html" से ऐक्सेस किया जा सके.
  3. निर्देशों में दिखने वाले साइट यूआरएल पर जाकर, अपलोड की पुष्टि करें.
  4. सबसे नीचे दाईं ओर मौजूद वेबसाइट की पुष्टि करें बटन पर क्लिक करके, अपनी वेबसाइट को पुष्टि के लिए सबमिट करें.

अपनी वेबसाइट का यूआरएल सबमिट करने के बाद, आपको Google Search Console से पुष्टि करने वाला एक ईमेल मिलेगा.

ध्यान दें: पुष्टि को बरकरार रखने के लिए, अपनी वेबसाइट के यूआरएल की पुष्टि करने और उस पर दावा करने के बाद भी एचटीएमएल टैग को न हटाएं.

Google Tag Manager

अगर आप Google Tag Manager के लिए, खाते के लेवल वाले एडमिन हैं, तो यह तरीका इस्तेमाल करें.

निर्देश

  1. Google Tag Manager खाता बनाने के बाद, आपको एक कंटेनर इंस्टॉलेशन का कोड स्निपेट मिला होगा, जिसे आपने अपनी वेबसाइट पर डाला होगा.
  2. पक्का करें कि Tag Manager कोड का <noscript> हिस्सा, आपकी साइट के होम पेज के शुरुआती <body> टैग के ठीक बाद हो.
  3. सबसे नीचे दाईं ओर मौजूद वेबसाइट की पुष्टि करें बटन पर क्लिक करके, अपनी वेबसाइट को पुष्टि के लिए सबमिट करें. पक्का करें कि आपने वेबसाइट का जो यूआरएल चुना है वह आपकी साइट का ऐसा पेज है जिस पर कंटेनर आईडी है.

वेबसाइट का यूआरएल सबमिट करने के बाद, आपको Google Search Console से पुष्टि करने वाला एक ईमेल मिलेगा.

ध्यान दें: Google Tag Manager के कंटेनर आईडी का इस्तेमाल, सिर्फ़ वेबसाइट के मालिकाना हक की पुष्टि के लिए किया जाता है. Google Tag Manager का कोई डेटा ऐक्सेस नहीं किया जाएगा.

Google Analytics

अगर पहले से ही Google Analytics इस्तेमाल किया जा रहा है और आपके पास उस खाते में बदलाव करने की अनुमतियां हैं, तो यह तरीका इस्तेमाल किया जा सकता है.

निर्देश

  1. पक्का करें कि आपने Google Analytics खाते में Google टैग सेट अप किया हो.
    1. अगर टैग सेट अप किया गया है, तो यह आपको हर उस वेबपेज के शुरुआती <head> टैग के ठीक बाद दिखेगा जिस पर इसे इंस्टॉल किया गया है. आपकी साइट के कम से कम एक पेज पर टैग होना चाहिए, ताकि Google Analytics का इस्तेमाल करके टैग की पुष्टि की जा सके.
    2. अगर आपके पास टैग नहीं है, तो इसे सेट अप करने का तरीका जानें.
  2. सबसे नीचे दाईं ओर मौजूद वेबसाइट की पुष्टि करें बटन पर क्लिक करके, अपनी वेबसाइट को पुष्टि किए जाने के लिए सबमिट करें. पक्का करें कि आपने जो यूआरएल चुना है वह आपकी साइट का ऐसा पेज हो जिस पर आपके Analytics खाते में मौजूद, Google टैग शामिल है.

अपनी वेबसाइट का यूआरएल सबमिट करने के बाद, आपको Google Search Console से पुष्टि करने वाला एक ईमेल मिलेगा.

Shopify जैसे कुछ फ़्रेमवर्क या टूल, Google Analytics को स्टैंडर्ड तरीके से लागू नहीं करते. ऐसे में, कोशिश करने पर “गलत टैग” या “गलत फ़ॉर्मैट” जैसी गड़बड़ी का मैसेज मिलेगा. पुष्टि करने के सुझाए गए तरीके के बारे में जानने के लिए, अपनी सहायता टीम से संपर्क करें.

ध्यान दें: Google टैग का इस्तेमाल सिर्फ़ आपकी वेबसाइट के मालिकाना हक की पुष्टि करने के लिए किया जाता है. Google Analytics का कोई भी डेटा ऐक्सेस नहीं किया जाएगा.

अपनी वेबसाइट के यूआरएल पर दावा करना

अपनी वेबसाइट के यूआरएल पर दावा करने से, आपको Merchant Center खाते के लिए, वेबसाइट का इस्तेमाल करने का खास अधिकार मिल जाता है.

वेबसाइट के यूआरएल पर दावा करने के लिए, अपने Merchant Center खाते में साइन इन करें. इसके लिए, सबसे नीचे दाईं ओर मौजूद वेबसाइट पर दावा करें बटन पर क्लिक करें. वेबसाइट के यूआरएल पर सिर्फ़ वही दावा कर सकता है जिसने उसकी पुष्टि की है. अगर आपने पहले से ही कोई फ़ीड बना लिया है, तो आपको अपनी वेबसाइट पर दावा करने के बाद उसे फिर से फ़ेच करना होगा. Content API का इस्तेमाल करने पर, आपको फ़ीड फिर से अपलोड करना होगा, ताकि इसे दोबारा क्रॉल किया जा सके.

कुछ मामलों में, शायद आपको यह पता चले कि आपके खाते की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उस पर दावा किया गया है. जब पहले पुष्टि की जा चुकी और दावा की गई वेबसाइट की पुष्टि खत्म हो जाती है, तो कुछ समय के लिए ऐसा हो सकता है.

तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने पर, ऐसा हो सकता है कि इनमें से कुछ निर्देश आप पर लागू न हों. समस्या हल करने या टास्क पूरा करने के तरीके जानने के लिए, तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म से संपर्क करें. Google के अलावा किसी अन्य प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने पर सहायता पाने का तरीका जानें.

अन्य विकल्प

वेबसाइट के यूआरएल की पुष्टि अपने-आप होना

कभी-कभी ऐसा हो सकता है कि Google के पास आपकी साइट की पुष्टि के लिए, ज़रूरी जानकारी पहले से मौजूद हो. उदाहरण के लिए, अगर साइट पर Google Analytics का इस्तेमाल किया जा रहा हो. ऐसे मामले में, “कारोबार की जानकारी” वाली स्क्रीन पर अपनी वेबसाइट का यूआरएल डालने के बाद, जारी रखें पर क्लिक करते ही, पुष्टि की प्रोसेस अपने-आप पूरी हो जाती है. वेबसाइट की पुष्टि अपने-आप होने के बारे में ज़्यादा जानें.

अगर किसी तीसरे पक्ष के ई-कॉमर्स प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल किया जाता है

अगर आपके स्टोर की वेबसाइट को कोई तीसरे पक्ष का ई-कॉमर्स प्लैटफ़ॉर्म होस्ट करता है, तो उस प्लैटफ़ॉर्म पर आपकी वेबसाइट के यूआरएल की पुष्टि के लिए सुझाए गए विकल्प मिल सकते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, अपने प्लैटफ़ॉर्म से संपर्क करें.

एक से ज़्यादा वेबसाइट के यूआरएल की पुष्टि करना और उन पर दावा करना

एक से ज़्यादा क्लाइंट वाले खाते की मदद से कई खातों को मैनेज किया जा सकता है. इनमें से हर खाता, एक अलग वेबसाइट के पते से जुड़ा हो सकता है.

आम तौर पर, पैरंट खाते से टॉप लेवल डोमेन की पुष्टि और उसके लिए दावा किया जाना चाहिए, जैसे कि https://example.com. इसके बाद, हर उप-खाता अपने-आप दावा इनहेरिट करेगा. साथ ही, वह दावा की गई वेबसाइट के यूआरएल, जैसे कि https://example.com/forum या https://example.com/shop1 के तहत, किसी भी पाथ के लिए अपनी वेबसाइट का यूआरएल सेट कर सकता है.

इसके अलावा, हर उप-खाते के लिए बिलकुल अलग वेबसाइट की पुष्टि की जा सकती है और उस पर दावा किया जा सकता है.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9300643786491655809
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false