टेबल में व्यवस्थित प्रॉडक्ट डेटा सोर्स बनाना

इस लेख में, स्प्रेडशीट प्रोग्राम का इस्तेमाल करके, टेबल में व्यवस्थित प्रॉडक्ट डेटा सोर्स बनाने का तरीका बताया गया है. अगर आपको किसी टेक्स्ट एडिटर प्रोग्राम की मदद से प्रॉडक्ट डेटा सोर्स बनाना है, तो इस तरीके को नज़रअंदाज़ किया जा सकता है. हालांकि, आपको यहां दी गई फ़ॉर्मैट से जुड़ी ज़रूरी शर्तों का पालन करना होगा.

Google Sheets का इस्तेमाल करके प्रॉडक्ट डेटा सोर्स बनाने के खास निर्देश पाने के लिए, Google Sheets में अपना प्रॉडक्ट डेटा सेट अप करना लेख देखें. एक्सएमएल डेटा सोर्स बनाने से जुड़े निर्देश पाने के लिए, आरएसएस 2.0 की खास बातें और ऐटम 1.0 की खास बातें लेख देखें.

प्रॉडक्ट डेटा सोर्स की फ़ाइलों का उदाहरण

प्रॉडक्ट डेटा सोर्स बनाते समय, हमारी टेबल में व्यवस्थित डेटा वाली (.txt) फ़ाइल का उदाहरण देखा जा सकता है.

प्रॉडक्ट डेटा सोर्स कैसे बनाएं

पांच में से पहला चरण: अपना स्प्रेडशीट प्रोग्राम खोलें

Microsoft Excel जैसे स्प्रेडशीट प्रोग्राम का इस्तेमाल करके, प्रॉडक्ट डेटा सोर्स को आसानी से बनाया जा सकता है और सही फ़ॉर्मैट में बदला जा सकता है.

पांच में से दूसरा चरण: हेडर वाली लाइन बनाएं

स्प्रेडशीट की पहली लाइन में उन एट्रिब्यूट के नाम डालें जो आपके प्रॉडक्ट के बारे में जानकारी देते हैं. हर जानकारी को उससे जुड़े कॉलम में डालें. सही तरीके से व्यवस्थित की गई जानकारी का इस्तेमाल करके, अपने प्रॉडक्ट को शॉपिंग विज्ञापनों या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में दिखाया जा सकता है. इन दो तरह के एट्रिब्यूट की मदद से ऐसा किया जा सकता है:

  1. ज़रूरी एट्रिब्यूट
  2. सुझाए गए एट्रिब्यूट

ऐसे प्रॉडक्ट ठीक तरह से प्रोसेस नहीं होंगे जिनके लिए आपने ज़रूरी एट्रिब्यूट की जानकारी नहीं दी है. हालांकि, वे प्रॉडक्ट ठीक तरह से प्रोसेस हो जाएंगे जिनके लिए आपने सुझाए गए एट्रिब्यूट की जानकारी नहीं दी है. खोज नतीजों में अपने प्रॉडक्ट के दिखने की संभावना बढ़ाने के लिए, हमारा सुझाव है कि आप सुझाए गए एट्रिब्यूट की जानकारी भी शामिल करें. हेडर वाली लाइन के उदाहरण के लिए, यहां दी गई टेबल देखें. अपने टारगेट किए गए देश के ज़रूरी सभी एट्रिब्यूट के बारे में जानने के लिए, प्रॉडक्ट डेटा स्पेसिफ़िकेशन देखें:

  A B C D E F G H
1 आईडी [id] टाइटल [title] ब्यौरा [description] कीमत [price] स्थिति [condition] लिंक [link] खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability] इमेज का लिंक [image_link]
2                
3                

पांच में से तीसरा चरण: अपने प्रॉडक्ट की जानकारी डालें

हेडर वाली लाइन के नीचे की लाइनों में, अपने प्रॉडक्ट के उन एट्रिब्यूट के बारे में जानकारी डालें जिन्हें आपने चुना है. हर प्रॉडक्ट को अलग-अलग लाइन में लिस्ट करना चाहिए और उसकी जानकारी को सही कॉलम में डालना चाहिए. (उदाहरण के लिए, प्रॉडक्ट का ब्यौरा उसी कॉलम में होना चाहिए जिसमें "ब्यौरा" हेडर है). अगर किसी एट्रिब्यूट के लिए कोई वैल्यू मौजूद नहीं है, तो उस सेल को खाली छोड़ा जा सकता है.

  A B C D E F G H
1 आईडी [id] टाइटल [title] ब्यौरा [description] कीमत [price] स्थिति [condition] लिंक [link] खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability] इमेज का लिंक [image_link]
2 123-यूके खिलौने वाला भालू पीला टेडी बीयर 1,200 नया http://www.example1.com in_stock http://www.example.com/image1.jpg
3 1246 ब्लेंडर 12-स्पीड वाला काला ब्लेंडर 2,499 इस्तेमाल किया गया http://www.example2.com in_stock http://www.example.com/image2.jpg

पांच में से चौथा चरण: अपनी स्प्रेडशीट का फ़ॉर्मैट बदलें

ज़्यादातर स्प्रेडशीट प्रोग्राम आपको टेबल में व्यवस्थित डेटा वाली फ़ाइल में डेटा एक्सपोर्ट करने की सुविधा देते हैं. नीचे दिए गए विकल्पों में से कोई भी, एक ऐसी फ़ाइल बनाएगा जिसके नाम के आखिर में ".txt" एक्सटेंशन होगा. यही फ़ाइल आपको Google Merchant Center पर सबमिट करनी होगी.

  • Microsoft Excel के लिए: फ़ाइल मेन्यू में, निर्देश के तौर पर फ़ाइल सेव करें का इस्तेमाल करके और फ़ाइल का फ़ॉर्मैट बताकर, स्प्रेडशीट को टेबल में व्यवस्थित डेटा वाले टेक्स्ट (.txt) में सेव करें. इस फ़ाइल टाइप के तौर पर सेव करें ड्रॉप-डाउन बॉक्स में जाकर, टेक्स्ट (टेबल में व्यवस्थित डेटा वाली फ़ाइल)(*.txt) विकल्प को चुनें.
  • Google Sheets के लिए: सीधे तौर पर Merchant Center में, आसानी से Google स्प्रेडशीट अपलोड की जा सकती है. साथ ही, इसे शेड्यूल किया गया अपलोड के तौर पर सेट किया जा सकता है. इसके अलावा, आप इस तरीके से भी अपनी फ़ाइल डाउनलोड कर सकते हैं: फ़ाइल मेन्यू खोलने के बाद, इस रूप में डाउनलोड करें पर क्लिक करें. इसके बाद, टैब से अलग की गई वैल्यू (.tsv, मौजूदा शीट) चुनें. .txt टेक्स्ट फ़ाइल के तौर पर सेव करने के लिए, अपने ब्राउज़र के फ़ाइल मेन्यू से, इस रूप में सेव करें निर्देश को चुनें.

अगर आपने पहले से ही अपने Merchant Center खाते में कोई प्रॉडक्ट डेटा सोर्स रजिस्टर कर लिया है, तो फ़ाइल का वही नाम इस्तेमाल करें जो आपने सेट-अप की प्रोसेस के दौरान बताया था.

पांच में से पांचवां चरण: अपना प्रॉडक्ट डेटा सोर्स सबमिट करें

देख लें कि आपकी फ़ाइल, यहां दी गई फ़ॉर्मैट से जुड़ी हमारी ज़रूरी शर्तों को पूरा करती हो. इसके बाद, उसे हमारे पास सबमिट कर दें.

फ़ॉर्मेट की ज़रूरतें

  • फ़ाइल, टेबल में व्यवस्थित डेटा वाले सामान्य टेक्स्ट के फ़ॉर्मैट में होनी चाहिए.
  • फ़ाइल की पहली पंक्ति हेडर है. इसमें एट्रिब्यूट के नाम होने चाहिए, जो टैब से अलग किए गए हों.
  • हर लाइन में एक प्रॉडक्ट होना चाहिए. उस लाइन में हर एट्रिब्यूट को टैब से अलग करें.
  • लाइन के आखिर में, पिछले टैब शामिल न करें.
  • एट्रिब्यूट में टैब या लाइन ब्रेक शामिल न करें.
  • टैक्स [tax] और शिपिंग [shipping] जैसे ग्रुप एट्रिब्यूट के लिए, कोलन से अलग किए गए सब-एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. टैक्स की सेटिंग को सेट अप करने का तरीका जानें.
    • ध्यान दें कि जब कोई कोलन (:) किसी अलग सब-एट्रिब्यूट की वैल्यू को नहीं दिखाता है, तो वैल्यू को डबल कोट (") में रखना चाहिए.
  • दोहराए जाने वाले एट्रिब्यूट, जैसे कि प्रॉडक्ट हाइलाइट [product_highlight] और प्रॉडक्ट टाइप [product_type] के लिए, हर वैल्यू को कॉमा से अलग करें.
    • ध्यान दें कि जब कोई कॉमा (:) किसी अलग वैल्यू को नहीं दिखाता है, तो तो वैल्यू को डबल कोट (") में रखना चाहिए.
  • ध्यान दें कि सभी एट्रिब्यूट के लिए कई वैल्यू नहीं दी जा सकती हैं. उदाहरण के लिए, आपको आईडी [id] या ब्यौरा [description] एट्रिब्यूट के लिए, सिर्फ़ एक वैल्यू देने का विकल्प मिलता है. प्रॉडक्ट डेटा स्पेसिफ़िकेशन के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1297288597078416019
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false
false