सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

बाद में पिकअप करने की सुविधा के बारे में जानकारी

बाद में पिकअप करने की सुविधा से, अपने उन प्रॉडक्ट का प्रमोशन किया जा सकता है जिन्हें किसी सेवा स्तर समझौते (एसएलए) के तहत, एक तय समय में स्टोर से पिकअप किया जा सकता है. भले ही, ये प्रॉडक्ट स्टोर में उपलब्ध हों या न हों. बाद में पिकअप करने की सुविधा की मदद से, खरीदारों को ऑर्डर पूरा करने के लिए कई विकल्प दिखाए जा सकते हैं. साथ ही, अपने स्टोर को दूसरों से अलग बनाया जा सकता है. स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों की दूसरी सुविधाओं के उलट, बाद में पिकअप करने की सुविधा के लिए, इन्वेंट्री की पूरी जानकारी देना ज़रूरी नहीं है.

इस लेख में बताया गया है कि बाद में पिकअप करने की सुविधा कैसे काम करती है और इस सुविधा को लागू करने के लिए, कौनसी शर्तें पूरी करना ज़रूरी है.

ध्यान दें: बाद में पिकअप करने की सुविधा, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग के लिए फ़िलहाल उपलब्ध नहीं है. इसका इस्तेमाल, सिर्फ़ स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों के साथ किया जा सकता है.

अगर आपको ऐसे प्रॉडक्ट का प्रमोशन करना है जिन्हें स्टोर में जाकर तुरंत पिकअप किया जा सकता है, तो आज ही पिकअप करें सुविधा से जुड़ी ज़रूरी शर्तों को देखें.

इस पेज पर मौजूद जानकारी


ज़रूरी शर्तें

बाद में पिकअप करने की सुविधा की मदद से, खरीदारों को सीधे तौर पर, प्रॉडक्ट को ऑनलाइन खरीदकर उसे स्टोर में जाकर पिकअप करने का विकल्प दिया जा सकता है. बाद में पिकअप करने की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, आपकी वेबसाइट को डेस्कटॉप, मोबाइल, और टैबलेट डिवाइसों पर यहां बताई गई ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी:

  • चेकआउट प्रोसेस में या लैंडिंग पेज पर, प्रॉडक्ट को पिकअप करने की सुविधा का विकल्प दिखाएं.
  • ग्राहकों को वह स्टोर चुनने की सुविधा दें जहां उनका ऑर्डर शिप किया जाएगा.
    • खरीदारों को ऐसा लिंक उपलब्ध कराएं जिस पर क्लिक करके, वे आपके स्टोर देख सकें. जैसे, “उपलब्धता देखें” लिंक. इसके अलावा, उन्हें पिन कोड या पता डाल कर स्टोर देखने का विकल्प भी दिया जा सकता है.
    • इसके अलावा, जब खरीदार अपने कार्ट में कोई सामान जोड़ता है, तब चेकआउट प्रोसेस में स्टोर चुनने का विकल्प दिखाया जा सकता है.
  • प्रॉडक्ट पेज पर सामान की कीमत दिखाएं.
    • ध्यान दें: सामान की कीमत, प्राइमरी फ़ीड में मौजूद कीमत [price] एट्रिब्यूट की वैल्यू से मेल खानी चाहिए. कुछ चीज़ों के आधार पर यह तय किया जाता है कि किसी प्रॉडक्ट को गलत तरीके से पेश किया गया है या नहीं. इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, गलत तरीके से पेश करने से जुड़ी हमारी नीति देखें.
  • पिकअप की तारीख के बारे में बताएं. इसके अलावा, अगर खरीदार से पिकअप का शुल्क लिया जाएगा, तो उसके बारे में भी बताएं.
    • यह जानकारी, चेकआउट प्रोसेस में स्टोर चुनने के विकल्प के साथ दिखाई जा सकती है. कुछ चीज़ों के आधार पर यह तय किया जाता है कि किसी प्रॉडक्ट को गलत तरीके से पेश किया गया है या नहीं. इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, गलत तरीके से पेश करने से जुड़ी हमारी नीति देखें.
  • दूसरी जगहों पर मौजूद अपने स्टोर को चुनने का विकल्प दें.
    • यह जानकारी, चेकआउट प्रोसेस में स्टोर चुनने के विकल्प के साथ दिखाई जा सकती है.
  • ऑर्डर तैयार होने पर, पिकअप की पुष्टि करने वाला मैसेज भेजें. जैसे, ईमेल या एसएमएस.
  • ऑर्डर पूरा करने के लिए उपलब्ध विकल्प दिखाने से पहले, यह शर्त न रखें कि खरीदारों को अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी देनी होगी. कुछ चीज़ों के आधार पर यह तय किया जाता है कि किसी प्रॉडक्ट को गलत तरीके से पेश किया गया है या नहीं. इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, गलत तरीके से पेश करने से जुड़ी हमारी नीति देखें.
  • खरीदारों को अपनी वेबसाइट पर ऑर्डर पूरा करने दें. उदाहरण के लिए, उन्हें सामान की खरीदारी या उसे बुक करने की प्रोसेस पूरी करने दें.

सुविधा को लागू करने से जुड़े विकल्प

बाद में पिकअप करने की सुविधा को दो तरीकों से लागू किया जा सकता है:

शॉपिंग विज्ञापनों में दिखने वाले प्रॉडक्ट के लिए बाद में पिकअप करने की सुविधा

इस सुविधा का इस्तेमाल उन प्रॉडक्ट के प्रमोशन के लिए किया जा सकता है जो पिकअप के लिए आपके स्टोर में शिप किए जा सकते हैं. इससे आपको स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों को तुरंत दिखाने में भी मदद मिलती है, क्योंकि आपको इन्वेंट्री फ़ीड सबमिट करने की ज़रूरत नहीं पड़ती. इसके बजाय, अपने ऑनलाइन प्रॉडक्ट के मौजूदा फ़ीड में पिकअप का समय और पिकअप का तरीका जोड़ा जा सकता है.

यह ज़रूरी है कि आपकी वेबसाइट ऊपर बताई गई, बाद में पिकअप करने की सुविधा से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी करती हो. साथ ही, आपको अपने उन स्टोर के बारे में पता होना चाहिए जो ऑनलाइन ऑर्डर पूरा करने की ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं.

शॉपिंग विज्ञापनों के लिए, बाद में पिकअप करने की सुविधा लागू करने का तरीका जानें.

स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों में दिखने वाले प्रॉडक्ट के लिए बाद में पिकअप करने की सुविधा

इस सुविधा का इस्तेमाल उन प्रॉडक्ट के प्रमोशन के लिए किया जा सकता है जो स्टॉक में नहीं हैं या स्टोर में जाकर खरीदे जा सकते हैं. इसके अलावा, इसकी मदद से ऑनलाइन मिल रहे उन प्रॉडक्ट का भी प्रमोशन किया जा सकता है जो आपके स्टोर में शिप किए जा सकते हैं.

हालांकि, इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए ऊपर बताई गई, बाद में पिकअप करने की सुविधा से जुड़ी ज़रूरी शर्तों को पूरा करना ज़रूरी है. इसके अलावा, आपको कारोबारी का होस्ट किया गया लोकल स्टोरफ़्रंट (पूरी जानकारी वाले पेज) या कारोबारी का होस्ट किया गया लोकल स्टोरफ़्रंट (बुनियादी जानकारी वाले पेज) पर बताई गई सभी शर्तें भी पूरी करनी होंगी.

स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों के लिए, बाद में पिकअप करने की सुविधा लागू करने का तरीका जानें.


वेबसाइट के लिए सुझाव

ऊपर बताई गई ज़रूरी शर्तों के अलावा, वेबसाइट के लिए हम ये सुझाव देते हैं:

  • ऑर्डर पूरा करने के लिए उपलब्ध विकल्प दिखाने से पहले, खरीदारों के सामने खाता बनाने की शर्त न रखें. उदाहरण के लिए, उन्हें "मेहमान के तौर पर चेकआउट करें" का विकल्प दिखाया जा सकता है.
  • ऑर्डर पूरा करने के लिए उपलब्ध विकल्प दिखाने से पहले, यह शर्त न रखें कि खरीदारों को अपना पता देना होगा.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14875296546453385022
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false