सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

[GA4] अपना Merchant Center खाता और Google Analytics प्रॉपर्टी लिंक करना

Merchant Center Next के लेखों के लिए उपयोगकर्ता की पसंद का आइकॉन

अगर आपको Merchant Center के क्लासिक वर्शन में, अपने Merchant Center खाते और Google Analytics प्रॉपर्टी को लिंक करने का तरीका जानना है, तो यहां क्लिक करें.

Google Analytics 4 (GA4) ने Universal Analytics (UA) की जगह ले ली है. आपके खाते, एपीआई, और Google Ads में Universal Analytics के डेटा को 1 जुलाई, 2024 से ऐक्सेस नहीं किया जा सकेगा. अगर आपने माइग्रेशन की प्रोसेस पूरी नहीं की है, तो Google Analytics 4 का इस्तेमाल शुरू करने के लिए, सेटअप असिस्टेंट पर जाएं.

Google Analytics प्रॉपर्टी को अपने Merchant Center खाते से लिंक करके, Google Analytics से Merchant Center में कन्वर्ज़न की जानकारी भेजी जा सकती है. इससे Merchant Center में खास रिपोर्टिंग या अहम जानकारी चालू की जा सकती है.


इस पेज पर मौजूद जानकारी


शुरू करने से पहले

ध्यान दें: Merchant Center खाते को Google Analytics खाते से लिंक करने के लिए, आपके पास Google Analytics प्रॉपर्टी का एडिटर ऐक्सेस और Merchant Center खाते का एडमिन ऐक्सेस होना चाहिए. अगर आपके पास ऐक्सेस का सही लेवल नहीं है, तो ऐक्सेस पाने के लिए अपने एडमिन से संपर्क करें या उन्हें आपकी ओर से खाते लिंक करने के लिए कहें.

[GA4] ऐक्सेस और डेटा के इस्तेमाल से जुड़ी पाबंदियों को मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें.


निर्देश

किसी मौजूदा Google Analytics प्रॉपर्टी से लिंक करने के लिए, Google Merchant Center इंटिग्रेशन के बारे में मौजूद लेख में, Analytics में लिंक बनाने का सेक्शन देखें.


Merchant Center खाते में, लिंक की गई Google Analytics प्रॉपर्टी देखना

ऐप्लिकेशन और सेवाओं से

Step 1 Merchant Center में जाकर, टूल और सेटिंग आइकॉन एडमिन आइकॉन पर क्लिक करें.

Step 2 ऐप्लिकेशन और सेवाएं को चुनें.

Step 3 “Google के ऐप्लिकेशन” टैब में, Merchant Center खाते से लिंक की गई Google Analytics प्रॉपर्टी देखी जा सकती है.


अपनी Google Analytics प्रॉपर्टी से Merchant Center खाते का ऐक्सेस हटाना

ऐप्लिकेशन और सेवाओं से

Step 1 Merchant Center में जाकर, टूल और सेटिंग आइकॉन एडमिन आइकॉन पर क्लिक करें.

Step 2 ऐप्लिकेशन और सेवाएं को चुनें.

Step 3 “Google के ऐप्लिकेशन” टैब में, उस Google Analytics प्रॉपर्टी को चुनें जिसे आपको अनलिंक करना है.

Step 4 “कार्रवाई” कॉलम में, कनेक्शन मिटाएं पर क्लिक करें.


डेटा शेयर करना

Google Analytics को Merchant Center से लिंक करने पर, दोनों खातों के बीच कुछ डेटा शेयर किया जाता है.

Merchant Center से शेयर किया जाने वाला डेटा

  • Merchant Center पर मौजूद नाम और आईडी

Google Analytics से शेयर किया जाने वाला डेटा

  • Google Analytics पर मौजूद नाम और आईडी

  • कन्वर्ज़न


इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11733717379512322650
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false