सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के लिए, चेकआउट वाला लिंक जोड़ना

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

यह लेख, सिर्फ़ अमेरिका में बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट के बारे में है.

चेकआउट की सुविधा इस्तेमाल करके, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग से सीधे तौर पर चेकआउट वाले लैंडिंग पेज या कार्ट पर जाने का विकल्प खरीदारों को उपलब्ध कराया जा सकता है. इससे वे तुरंत और आसानी से खरीदारी कर पाते हैं. चेकआउट की सुविधा चालू करने का पहला तरीका यह है कि आप खाते के लेवल पर चेकआउट या कार्ट पेज का यूआरएल टेंप्लेट दें. इसके अलावा, अपने प्रॉडक्ट फ़ीड में चेकआउट वाले लिंक का टेंप्लेट [checkout_link_template] एट्रिब्यूट की वैल्यू देकर भी अलग-अलग प्रॉडक्ट के लेवल पर चेकआउट की सुविधा चालू की जा सकती है.

इस पेज पर मौजूद जानकारी:


फ़ायदे

आम तौर पर, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग से आने वाला पूरा ट्रैफ़िक, कारोबारी या कंपनी के प्रॉडक्ट की जानकारी वाले पेज पर जाता है. वहां से कुछ लोग प्रॉडक्ट खरीदते हैं. चेकआउट की सुविधा के ज़रिए, लोग सीधे तौर पर मुफ़्त में दिखाई जाने वाली किसी लिस्टिंग से कारोबारी या कंपनी के चेकआउट पेज या कार्ट पेज पर जाकर खरीदारी कर पाते हैं. इससे कारोबारी या कंपनियां, अपने प्रॉडक्ट की जानकारी वाले पेज पर ट्रैफ़िक बरकरार रख पाती हैं. इसके अलावा, तुरंत खरीदारी की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए भी, खरीदारी करना आसान हो जाता है.

  • बेहतर नतीजे: इससे सभी सफल ऑर्डर की कुल कीमत (जीएमवी) बढ़ती है और कन्वर्ज़न रेट में भी बढ़ोतरी देखने को मिलती है.
  • खरीदारी में आसानी: इससे तुरंत खरीदारी की इच्छा रखने वाले लोगों को खरीदारी के समय ज़्यादा परेशानी नहीं होती है.
  • सुविधा में आसानी से शामिल होना: इसमें शामिल होने के लिए, ज़्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती.

इस सुविधा की परफ़ॉर्मेंस ट्रैक करने के लिए, Google आपको Merchant Center में ऑटो-टैगिंग की सुविधा चालू करने और अपने Merchant Center खाते और Google Analytics प्रॉपर्टी को लिंक करने का सुझाव देता है.


यह सुविधा कैसे काम करती है

मुफ़्त में दिखाई जाने वाली उन लिस्टिंग में चेकआउट का विकल्प दिखता है जिनमें चेकआउट या कार्ट का मान्य यूआरएल मौजूद होता है. इससे तुरंत खरीदारी करने वाले लोगों को, सीधे तौर पर आपके उन प्रॉडक्ट के चेकआउट पेज या कार्ट पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाता है जिनके लिए मान्य यूआरएल दिया गया है. “साइट पर जाएं” का मौजूदा लिंक, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली सभी लिस्टिंग के लिए उपलब्ध रहेगा. इससे वे लोग प्रॉडक्ट की जानकारी वाले मौजूदा पेज पर जा सकेंगे जिन्हें प्रॉडक्ट के बारे में ज़्यादा जानना है.

ध्यान दें: अगर आपने चेकआउट की सुविधा चालू की है, तो खरीदारी करने से पहले, लोगों को शायद आपकी साइट पर प्रॉडक्ट की जानकारी वाला पेज न दिखे. प्रॉडक्ट की जानकारी वाले पेजों के अलावा, चेकआउट पेज पर प्रॉडक्ट के लिए चेतावनियां और ज़रूरी जानकारी ज़ाहिर की जा सकती है. इसके अलावा, इस सुविधा से इन प्रॉडक्ट को ऑप्ट आउट भी किया जा सकता है.

चेकआउट की प्रक्रिया की इमेज, जिसमें दिखाया गया है कि 'अभी खरीदें' बटन पर क्लिक करने से कोई उपयोगकर्ता, कारोबारी के कार्ट में सीधे तौर पर पहुंच जाता है.

ज़रूरी शर्तें

  • आपने मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के लिए ऑप्ट इन किया हो
  • आपने मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग की सभी नीतियों का पालन किया हो
  • आपने चेकआउट या कार्ट पेज का मान्य यूआरएल दिया हो

निर्देश

खाते या प्रॉडक्ट के लेवल पर यूआरएल देकर, चेकआउट की सुविधा इस्तेमाल करने के लिए ऑप्ट इन किया जा सकता है. सिर्फ़ एक तरीका इस्तेमाल करने की अनुमति होती है. इसलिए, यह पक्का कर लें कि आपने सिर्फ़ खाते या प्रॉडक्ट के लेवल पर ऑप्ट इन किया हो.

अगर आपके पास ऐसा सामान्य यूआरएल टेंप्लेट है जो आपके सभी प्रॉडक्ट पर लागू होता है, तो हमारा सुझाव है कि आप खाते के लेवल पर अपना यूआरएल टेंप्लेट दें (पहला तरीका नीचे दिया गया है).

अगर आपके पास चेकआउट या कार्ट पेज का पसंद के मुताबिक बनाया गया यूआरएल है और आपको अपने प्रॉडक्ट के किसी सबसेट के लिए चेकआउट की सुविधा चालू करनी है, तो हमारा सुझाव है कि आप प्रॉडक्ट के लेवल पर अपना यूआरएल टेंप्लेट दें (दूसरा तरीका नीचे बताया गया है).

चेकआउट पेज के यूआरएल के लिए ज़रूरी शर्तें

आपके यूआरएल:

  1. एचटीटीपी जीईटी तरीके के साथ काम करते हों. इससे लोगों को कार्ट में कोई सामान जोड़ने या चेकआउट करने की सुविधा मिलती है, ताकि वे खरीदारी पूरी कर सकें. यहां दिए गए सेक्शन में, यूआरएल के उदाहरण दिए गए हैं.
  2. मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के डोमेन से मेल खाते हों. अगर ये यूआरएल मेल नहीं खाते, तो चेकआउट की सुविधा के लिए आपके प्रॉडक्ट को मंज़ूरी नहीं दी जाएगी.
  3. खरीदार को ऐसे चेकआउट या कार्ट पेज पर रीडायरेक्ट करते हों जिसमें साइन इन करने की ज़रूरत नहीं होती.

फ़ीड/एपीआई से मिले प्रॉडक्ट

पहला तरीका: खाते के लेवल पर ऑप्ट इन करना

खाते के लेवल पर ऑप्ट इन करने से, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले सभी प्रॉडक्ट के लिए यूआरएल टेंप्लेट लागू हो जाएगा. अगर आपको खाते के लेवल पर ऑप्ट इन करना है, तो पक्का करें कि आपने अपने प्रॉडक्ट फ़ीड में, चेकआउट वाले लिंक का टेंप्लेट [checkout_link_template] एट्रिब्यूट की कोई वैल्यू न जोड़ी हो.

  1. अपने Merchant Center में, टूल और सेटिंग आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करें. इसके बाद, “टूल” मेन्यू में जाकर कारोबार की जानकारी को चुनें.
  2. “चेकआउट” टैब पर जाएं और अपने कार्ट या चेकआउट पेज का लिंक शामिल करें पर क्लिक करें.
  3. यूआरएल जोड़ें और सबमिट करें पर क्लिक करें.
  4. यूआरएल की जांच करने के लिए, जांच करें पर क्लिक करें.
    1. इससे किसी भी क्रम में कोई प्रॉडक्ट चुना जाएगा और नए टैब में उस प्रॉडक्ट के लिए चेकआउट पेज खुलेगा. अगर यूआरएल में कोई समस्या है, तो एक खाली पेज दिखेगा. अगर आपको खाली पेज दिखता है, तो हमारा सुझाव है कि आप यूआरएल की ठीक से जांच कर लें.

यूआरएल की फ़ॉर्मैटिंग के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, यहां दिए गए “खाते के लेवल पर यूआरएल की फ़ॉर्मैटिंग” वाले सेक्शन को बड़ा करें.

खाते के लेवल पर यूआरएल की फ़ॉर्मैटिंग

कारोबारियों को एक स्टैंडर्ड यूआरएल टेंप्लेट देना होगा, जिसे मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में मौजूद सभी प्रॉडक्ट पर लागू किया जाएगा. यूआरएल टेंप्लेट में {id} पैरामीटर शामिल होना चाहिए, ताकि खरीदारों को सही चेकआउट पेज पर रीडायरेक्ट किया जा सके:

  • {id} (ज़रूरी है): यह प्रॉडक्ट आईडी से जुड़ा होना चाहिए. Google, इसे प्रॉडक्ट डेटा के आईडी [id] एट्रिब्यूट से बदल देगा.

चेकआउट पेज के यूआरएल टेंप्लेट का उदाहरण:

खाते के लेवल पर मौजूद चेकआउट पेज का यूआरएल टेंप्लेट, प्रॉडक्ट के ज़रूरी पैरामीटर दो तरह से बताता है: क्वेरी स्ट्रिंग के हिस्से के तौर पर या यूआरएल पाथ के हिस्से के तौर पर. उदाहरण के लिए, अगर आपके प्रॉडक्ट फ़ीड में ये एट्रिब्यूट मौजूद थे:

title

color

item_group_id

id

लाल रंग के Google मेलिबू सनग्लास

लाल

12345

12345-R

हरे रंग के Google मेलिबू सनग्लास

हरा

12345

12345-G

उदाहरण #1: लोगों को अपने स्टोर के कार्ट पेज पर ले जाएं:
https://www.mystore.com/cart?productid={id}

अगर आपके स्टोर के लिए ऊपर दिया गया यूआरएल टेंप्लेट काम करता है, तो Google इस फ़ीड से, {id} की जगह प्रॉडक्ट आईडी का इस्तेमाल करेगा. लोगों को आपके स्टोर के कार्ट पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा, ताकि वे खरीदारी पूरी कर सकें.

title id यूआरएल

लाल रंग के Google मेलिबू सनग्लास

12345-R

https://www.mystore.com/cart?productId=12345-R

हरे रंग के Google मेलिबू सनग्लास

12345-G

https://www.mystore.com/cart?productId=12345-G

उदाहरण #2: लोगों को अपने स्टोर के चेकआउट पेज पर ले जाएं:
https://www.mystore.com/checkout/{id}

अगर आपके स्टोर के लिए ऊपर दिया गया यूआरएल टेंप्लेट काम करता है, तो Google इस फ़ीड से, {id} की जगह प्रॉडक्ट आईडी का इस्तेमाल करेगा. लोगों को आपके स्टोर के चेकआउट पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा, ताकि वे खरीदारी पूरी कर सकें.

title id यूआरएल

लाल रंग के Google मेलिबू सनग्लास

12345-R

https://www.mystore.com/checkout/12345-R

हरे रंग के Google मेलिबू सनग्लास

12345-G

https://www.mystore.com/checkout/12345-G

दूसरा तरीका: प्रॉडक्ट के लेवल पर ऑप्ट इन करना

अगर आपको सिर्फ़ चुनिंदा प्रॉडक्ट के लिए चेकआउट की सुविधा चालू करनी है या आपका यूआरएल, आईडी के अलावा किसी अन्य पैरामीटर का इस्तेमाल करता है, तो चेकआउट वाले लिंक का टेंप्लेट [checkout_link_template] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, प्रॉडक्ट फ़ीड में चेकआउट पेज का यूआरएल जोड़ें. चेकआउट पेज के यूआरएल, मुख्य प्रॉडक्ट फ़ीड में अपलोड किए जा सकते हैं. इसके अलावा, पूरक फ़ीड का इस्तेमाल करके भी ऐसा किया जा सकता है. अगर आपको प्रॉडक्ट के लेवल पर ऑप्ट इन करना है, तो पक्का करें कि आपने Merchant Center की सेटिंग में खाते के लेवल पर चेकआउट पेज का यूआरएल न डाला हो.

प्रॉडक्ट के लेवल पर यूआरएल की फ़ॉर्मैटिंग

प्रॉडक्ट के हर वैरिएंट का एक यूनीक यूआरएल होना चाहिए. साथ ही, यह भी ज़रूरी है कि यूआरएल का डोमेन, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले डोमेन से मेल खाए. यह यूआरएल, लोगों को आपके चेकआउट पेज पर रीडायरेक्ट करता है. इसमें प्रॉडक्ट का वैरिएंट जोड़ा जाता है. यहां से उसे खरीदा भी जा सकता है.

प्रॉडक्ट के लेवल पर मौजूद चेकआउट पेज के यूआरएल का उदाहरण:

इस उदाहरण में, हर प्रॉडक्ट के लिए चेकआउट वाला यूनीक लिंक देकर, अपना प्रॉडक्ट फ़ीड अपडेट करने का तरीका बताया गया है. इसके लिए, चेकआउट वाले लिंक का टेंप्लेट [checkout_link_template] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल किया गया है.

title item_group_id id

checkout_link_template

लाल रंग के Google मेलिबू सनग्लास

12345

12345-R

https://www.mystore.com/checkout?sku=12345-R

हरे रंग के Google मेलिबू सनग्लास

12345

12345-G

https://www.mystore.com/checkout?sku=12345-G

इसके अलावा, किसी पूरक फ़ीड का इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसे मामलों में, इन एट्रिब्यूट की वैल्यू शामिल करके पूरक फ़ीड अपलोड करें:

id checkout_link_template
12345 https://www.mystore.com/checkout?sku=12345
67890 https://www.mystore.com/checkout?sku=67890

ऑप्ट आउट करना

चेकआउट की सुविधा वाले प्रोग्राम से ऑप्ट आउट करने के लिए, “कार्ट या चेकआउट पेज का लिंक शामिल न करें” बटन को चुनें. साथ ही, पक्का करें कि आपने अपने प्रॉडक्ट फ़ीड में, चेकआउट वाले लिंक का टेंप्लेट [checkout_link_template] एट्रिब्यूट के लिए कोई वैल्यू न जोड़ी हो.

यूआरएल की पुष्टि करना

हम चेकआउट या कार्ट पेज के यूआरएल की पुष्टि करते हैं, ताकि खरीदारों को बेहतर अनुभव मिले और यह सुविधा लगातार काम करती रहे. इससे यह भी पता चलता है कि वे यूआरएल सही तरीके से काम कर रहे हैं और खरीदारों को मान्य चेकआउट या कार्ट पेज पर रीडायरेक्ट कर रहे हैं. यह बार-बार होने वाली प्रोसेस है. इसे हर बार पूरा करने में 24 घंटे लग सकते हैं.

ध्यान दें: Google नियमित तौर पर चेकआउट या कार्ट पेजों की जांच करता है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यूआरएल टेंप्लेट सही तरीके से काम कर रहा है या नहीं. पक्का करें कि आपने Google Storebot को अपनी साइट का ऐक्सेस दिया हो.

लैंडिंग पेज के बारे में सुझाव

खरीदारों का भरोसा बढ़ाने के लिए, अगर आपने चेकआउट या कार्ट पेज पर सही जानकारी दी है, तो उन्हें ज़्यादा बेहतर ढंग से अपनी खरीदारी पूरी करने में मदद मिलेगी. यह काफ़ी अहम है कि खरीदारों के पास यह पुष्टि करने की सुविधा हो कि वे किस ब्रैंड से प्रॉडक्ट खरीद रहे हैं, कौनसा प्रॉडक्ट खरीद रहे हैं, और उसकी कीमत कितनी है. हमारा सुझाव है कि अपने ब्रैंड और ऑर्डर की जानकारी साफ़ तौर पर दें. इसके लिए, यह पक्का करें कि चेकआउट वाले लैंडिंग पेज पर यह जानकारी दिखे:

  • आपका ब्रैंड: इससे खरीदारों को यह पुष्टि करने में मदद मिलती है कि वे सही जगह से खरीदारी कर रहे हैं.
  • प्रॉडक्ट की जानकारी: इसमें प्रॉडक्ट की सभी ज़रूरी जानकारी शामिल करें. जैसे, इमेज, संख्या, कीमत, और प्रॉडक्ट के वैरिएंट (जैसे, साइज़ और रंग).
  • कीमत: कीमत के ब्रेकडाउन से इस बात पर खरीदारों का भरोसा बढ़ता है कि वे सही कीमत चुका रहे हैं.
  • प्रॉडक्ट के बारे में ज़ाहिर की जाने वाली जानकारी: प्रॉडक्ट की जानकारी वाले पेजों के अलावा, चेकआउट या कार्ट पेज पर प्रॉडक्ट के लिए चेतावनियां और ज़रूरी जानकारी ज़ाहिर की जा सकती है.

सलाह: हमारा सुझाव है कि आपने Google को जो प्रॉडक्ट उपलब्ध कराए हैं उनमें एट्रिब्यूट का पूरा और सटीक डेटा उपलब्ध कराएं. इससे लोग भरोसे के साथ खरीदारी कर पाएंगे. अगर आपने हर प्रॉडक्ट के लिए यह जानकारी पहले नहीं भेजी है, तो अपना फ़ीड अपडेट किया जा सकता है. इसमें ये चीज़ें शामिल करें:

  • सामान लौटाने पर (व्यापारी या खरीदार पर) लगने वाला शुल्क और उसे लौटाने की समयावधि
  • शिपिंग में लगने वाला समय और शुल्क
  • कम से कम ऑर्डर वैल्यू
  • मुफ़्त शिपिंग का थ्रेशोल्ड
  • खरीदारी के लिए उपलब्धता

क्रॉल किए गए प्रॉडक्ट

क्रॉल किए गए प्रॉडक्ट में चेकआउट करने के लिंक जोड़ना
Google, आपके प्रॉडक्ट और ऑफ़र की अप-टू-डेट जानकारी सीधे तौर पर आपकी वेबसाइट से हासिल करता है. checkoutPageURLTemplate [checkout_link_template] स्कीमा एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, प्रॉडक्ट के पेजों को कार्ट या चेकआउट पेज के यूआरएल के साथ मार्क किया जा सकता है. यूआरएल किसी प्रॉडक्ट या वैरिएंट से जुड़ा होना चाहिए.

प्रॉडक्ट पेजों को मार्क करने के बाद, Google कार्ट या चेकआउट पेज के यूआरएल को फिर से हासिल कर सकता है. साथ ही, तुरंत खरीदारी की इच्छा रखने वाले खरीदारों के लिए, वह मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग से सीधे तौर पर आपके कार्ट या चेकआउट के लैंडिंग पेज पर जाने का विकल्प चालू कर सकता है. “साइट पर जाएं” का मौजूदा लिंक, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली सभी लिस्टिंग के लिए उपलब्ध रहेगा. इससे वे लोग प्रॉडक्ट की जानकारी वाले मौजूदा पेज पर जा सकेंगे जिन्हें प्रॉडक्ट के बारे में ज़्यादा जानना है.

ध्यान दें: अगर आपने चेकआउट की सुविधा चालू की है, तो खरीदारी करने से पहले, लोगों को शायद आपकी साइट पर प्रॉडक्ट की जानकारी वाला पेज न दिखे. प्रॉडक्ट की जानकारी वाले पेजों के अलावा, चेकआउट पेज पर प्रॉडक्ट के लिए चेतावनियां और ज़रूरी जानकारी ज़ाहिर की जा सकती है. इसके अलावा, इस सुविधा से इन प्रॉडक्ट को ऑप्ट आउट भी किया जा सकता है.

क्रॉल किए गए प्रॉडक्ट से चेकआउट करने के लिंक हटाना
क्रॉल किए गए प्रॉडक्ट से चेकआउट की सुविधा हटाने के लिए, अपने प्रॉडक्ट पेजों से 'checkoutPageURLTemplate' स्कीमा एट्रिब्यूट को हटाएं.

ध्यान दें: फ़ीड या Content API के ज़रिए पास किए गए प्रॉडक्ट डेटा को, क्रॉल किए गए डेटा की तुलना में प्राथमिकता दी जाएगी.


इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12838823736151768270
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false