Google Meet से Meet कॉल करना

इस सुविधा को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. इसलिए, हो सकता है कि आपके पास अभी तक इस सुविधा का ऐक्सेस न हो.

अहम जानकारी: यह लेख सिर्फ़ Business और EDU के लिए उपलब्ध Meet कॉल के बारे में है. Meet calling और मीटिंग से जुड़ी सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानें.

अपने मोबाइल फ़ोन पर, अपने संगठन में क्लाउड लेवल पर एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) किए गए 1:1 वीडियो कॉल करने के लिए, सीधे उनके Workspace खाते पर कॉल करें. Meet में कॉल और मीटिंग को एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने की सुविधा के बारे में जानें.

डिफ़ॉल्ट रूप से, उपयोगकर्ता सिर्फ़ अपने संपर्कों और संगठन के दूसरे उपयोगकर्ताओं के कॉल पा कर सकते हैं. एडमिन, आपके डोमेन के बाहर के उपयोगकर्ताओं को 1:1 वीडियो कॉल करने और उपयोगकर्ताओं के साथ 1:1 वीडियो कॉल करने की अनुमति देने के लिए, एडमिन कंट्रोल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

अहम जानकारी: एडमिन सेटिंग सिर्फ़ Google Meet calling पर असर डालती है. इस सेटिंग से इन पर कोई असर नहीं पड़ता:

  • लेगसी सेवाएं (पहले इन्हें Duo के नाम से जाना जाता था)
  • Google Chat से कॉल करना
  • मीटिंग में शामिल होने की सुविधा

आरंभ करने से पहले:

अहम जानकारी: आपका एडमिन, Meet कॉल के लिए आपके ऐक्सेस को कंट्रोल करता है. ज़्यादा जानकारी के लिए, अपने संगठन के लिए Meet पर मीटिंग की सुविधा बंद करना पर जाएं.

  1. Meet ऐप्लिकेशन डाउनलोड करना .
  2. वह Business या Education खाता चुनें जिसमें साइन इन किया गया है.
Meet कॉल में, एंटरप्राइज़ के हिसाब से Meet की नई सुविधाएं शामिल हैं

Google Meet से किसी व्यक्ति को कॉल करना

  1. अपने मोबाइल डिवाइस पर, Meet ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. अपने Business या Education खाते में साइन इन करें.
  3. नया या संपर्क खोजें पर टैप करें.
  4. किसी सहकर्मी का नाम खोजें और चुनें.
    • अगर आपको “इस संपर्क को कॉल नहीं किया जा सकता. इसके बजाय, मीटिंग का लिंक शेयर करें.” मैसेज दिखता है, तो लिंक बनाएं और शेयर करें पर टैप करें.
      • लिंक को कॉपी किया जा सकता है या शेयर करें पर टैप करके, उसे भेजने का तरीका चुना जा सकता है.
      • ऐसा तब होता है, जब किसी व्यक्ति ने अपडेट पाने के लिए, अपना Meet ऐप्लिकेशन नहीं खोला हो.
    • अगर "यह एक लेगसी कॉल है" मैसेज दिखता है, तो इसका मतलब है कि आप ऐसे संगठन में हैं जो Meet (लेगसी) कॉल करने की अनुमति देता है. ऐसे में, आपने और उस व्यक्ति ने Meet (लेगसी) कॉल करने के लिए, साइन अप किया हुआ है. हालांकि, जिस व्यक्ति को आपने कॉल किया है उसने अभी तक अपना Meet ऐप्लिकेशन अपडेट नहीं किया है.
  5. कॉल करें पर टैप करें.

अहम जानकारी:

कॉल में शामिल होने से पहले, ग्रीन रूम से ये काम किए जा सकते हैं:

  1. अपना ऑडियो म्यूट या अनम्यूट करना.
  2. वीडियो चालू या बंद करना.
  3. खास इफ़ेक्ट, बैकग्राउंड या फ़िल्टर जोड़ना.

किसी संपर्क की जानकारी ढूंढने या संपर्क के साथ अपना इतिहास देखने के लिए:

  1. उस संपर्क के नाम पर टैप करें जिसे आपको मैसेज भेजना है.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, तीन बिंदु इसके बाद जानकारी देखें पर टैप करें.

किसी व्यक्ति को ब्लॉक करना या उसकी शिकायत करना

अहम जानकारी: आपके पास स्पैम या बुरे बर्ताव के टाइप को चुने बिना भी "ब्लॉक करें" या "बुरे बर्ताव की शिकायत करें और ब्लॉक करें" चुनने का विकल्प है.

  1. Android डिवाइस पर, Google Meet ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. खोज बार में, उस व्यक्ति का नाम डालें जिसे ब्लॉक करना है.
  3. व्यक्ति के नाम पर टैप करें.
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, संपर्क के विकल्प इसके बाद जानकारी देखें पर टैप करें.
  5. इनमें से कोई विकल्प चुनें:
    • संपर्क को ब्लॉक करें पर टैप करें.
      • "स्पैम के तौर पर शिकायत करें" के बगल में मौजूद बॉक्स पर टैप करें.
    • ब्लॉक करें पर टैप करें.

किसी व्यक्ति को अनब्लॉक करना

  1. Android डिवाइस पर, Google Meet ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, नेविगेशन मेन्यू खोलें पर टैप करें.
  3. सेटिंग इसके बाद सामान्य इसके बाद ब्लॉक किए गए उपयोगकर्ता पर टैप करें.
    • सलाह: iOS के लिए, सेटिंग इसके बाद खाता इसके बाद ब्लॉक किए गए उपयोगकर्ता पर टैप करें.
  4. आपको जिस खाते या फ़ोन नंबर को अनब्लॉक करना है उसके बगल में बने X पर टैप करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12334058277515717204
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
false
false