Google Meet में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी

Meet की कुछ सुविधाओं का ऐक्सेस, Google Workspace के वर्शन पर निर्भर करता है. Google Workspace के कुछ वर्शन में कारोबार के ग्रेड वाली ज़्यादा सुविधाएं मिलती हैं. जैसे: Meet की अतिरिक्त सुविधाएं. Meet की प्रीमियम सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानें.

उपभोक्ता के निजी इस्तेमाल के लिए बनाए गए या Google Workspace से बाहर के वर्शन में, Meet की सभी सुविधाओं का ऐक्सेस नहीं मिलता. किसी सुविधा को ऐक्सेस करने के लिए, Google Workspace इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

Meet में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं के बारे में जानकारी

आपके पास चाहे उपभोक्ता के निजी इस्तेमाल के लिए बनाया गया वर्शन हो या Workspace का वर्शन, आपको Meet की ये बुनियादी सुविधाएं ज़रूर मिलेंगी:

सुविधा ऐक्सेस करने से जुड़ी समस्या हल करना

जानें कि Google Workspace के वर्शन से किन सुविधाओं को ऐक्सेस किया जा सकता है

ध्यान दें: पक्का करें कि आपने उस Google खाते से साइन इन किया हो जिसे वह सुविधा ऐक्सेस करने की अनुमति दी गई है.

अगर आपको Meet की कोई ऐसी सुविधा नहीं मिल रही है जो Google Workspace के वर्शन में शामिल है, तो मुमकिन है कि वह सुविधा बीटा वर्शन में हो और उसे सिर्फ़ कुछ उपयोगकर्ताओं के लिए लॉन्च किया गया हो. आपको ऐक्सेस मिला है या नहीं, यह जानने के लिए कुछ हफ़्तों के बाद फिर से देखें. Google Meet की नई सुविधाओं के बारे में जानें.

आपके संगठन की एडमिन सेटिंग ऐसी हो सकती है कि आप कुछ सुविधाओं को ऐक्सेस न कर पाएं. उनका ऐक्सेस पाने के लिए, एडमिन से संपर्क करें.

होस्ट भी अपनी मीटिंग के लिए, कुछ सुविधाओं का ऐक्सेस कंट्रोल कर सकते हैं.

Meet की सुविधा को ऐक्सेस करने वाला बटन दिख रहा है, लेकिन बंद है

कभी-कभी किसी सुविधा का ऐक्सेस होने पर भी, उसे इस्तेमाल करने का बटन बंद दिख सकता है. ऐसा आपके संगठन की एडमिन सेटिंग या कुछ ऐसी स्थितियों की वजह से हो सकता है जिनमें वह सुविधा काम नहीं करती.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13567848800449974528
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
false
false