Google Meet से वीडियो या वॉइस कॉल करना

अहम जानकारी: यह लेख Google Meet (जिसे पहले Duo कहा जाता था) की लेगसी कॉल सुविधा के बारे में है. लेगसी कॉलिंग का इस्तेमाल करके, ये काम किए जा सकते हैं:

  • 1:1 वीडियो कॉल
  • ग्रुप कॉल
  • वॉइस कॉल

Meet calling और मीटिंग से जुड़ी सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानें.

अहम जानकारी:

  • आपके पास मोबाइल डेटा प्लान या वाई-फ़ाई कनेक्शन होना चाहिए.
  • मोबाइल डेटा प्लान की मदद से किए जाने वाले कॉल के लिए, वॉइस कॉल के लिए मिले मिनट की ज़रूरत नहीं होती. शुल्क लागू हो सकते हैं.

शुरू करने से पहले

जानें कि Google Meet में लेगसी कॉल करने की सुविधा कैसे इस्तेमाल की जाती है.

अहम जानकारी: Google Meet का इस्तेमाल करके, कंप्यूटर से कॉल किए जा सकते हैं. इसके लिए, फ़ोन चालू होना या फ़ोन का आस-पास होना ज़रूरी नहीं है.

वीडियो या वॉइस कॉल करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, meet.google.com/calling/ में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर, कॉल Camera पर क्लिक करें.
  3. इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:
    • अगर नंबर आपकी संपर्क सूची में सेव किया गया है, तो:
      1. संपर्क चुनें.
      2. वॉइस कॉल  या वीडियो कॉल Camera पर क्लिक करें.
    • अगर नंबर आपकी संपर्क सूची में सेव नहीं किया गया है, तो:
      1. कॉल शुरू करें Camera पर क्लिक करें.
      2. कोई फ़ोन नंबर या ईमेल पता डालें.
      3. वॉइस कॉल  या वीडियो कॉल Camera पर क्लिक करें.

ग्रुप वीडियो कॉल करना

ज़्यादा से ज़्यादा 32 लोग, ग्रुप वीडियो कॉल में शामिल हो सकते हैं.

अहम जानकारी: सिर्फ़ Chrome M86+ और Microsoft Edge v79+ पर ग्रुप कॉल किए जा सकते हैं.

कई संपर्कों को एक साथ वीडियो कॉल करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, meet.google.com/calling/ में साइन इन करें.
  2. ग्रुप का लिंक बनाएं पर क्लिक करें.
    • सलाह: ग्रुप को, कोई नाम दिया जा सकता है. यह नाम, ग्रुप में मौजूद सभी सदस्यों को दिखता है.
      1. ग्रुप के नाम के बगल में, बदलाव करें पर क्लिक करें.
      2. कोई नाम डालें.
      3. सेव करें पर क्लिक करें.
  3. लोगों को शामिल करें इसके बाद संपर्कों को चुनें पर क्लिक करें.
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, जोड़ें इसके बाद कॉल शुरू करें Camera पर क्लिक करें.

ग्रुप कॉल करने के लिए लिंक शेयर करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, meet.google.com/calling/ में साइन इन करें.
  2. ग्रुप का लिंक बनाएं पर क्लिक करें.
    • सलाह: ग्रुप को, कोई नाम दिया जा सकता है. यह नाम, ग्रुप में मौजूद सभी सदस्यों को दिखता है.
      1. ग्रुप के नाम के बगल में, बदलाव करें पर क्लिक करें.
      2. कोई नाम डालें.
      3. सेव करें पर क्लिक करें.
  3. सबसे नीचे, कॉपी करें या ईमेल से भेजें पर क्लिक करें.

ग्रुप छोड़ना

  1. अपने कंप्यूटर पर, meet.google.com/calling/ में साइन इन करें.
  2. "हाल की गतिविधि" में जाकर, ग्रुप पर क्लिक करें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा विकल्प  इसके बाद Meet का कॉल इतिहास मिटाएं पर क्लिक करें.
संदिग्ध ग्रुप
अगर आपको किसी ग्रुप कॉल में शामिल होने का न्योता मिलता है, जिसमें ब्लॉक किए गए खाते या आपकी संपर्क सूची से बाहर के लोग शामिल हैं, तो Google Meet उस ग्रुप को संदिग्ध के तौर पर मार्क करता है. Google Meet पर, आपको ग्रुप के उन सदस्यों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलेगी जिन्हें आपने ब्लॉक किया है.

आपके पास, ग्रुप कॉल में शामिल होने या उसे अस्वीकार करने का विकल्प होता है. इसमें शामिल होने पर, Google Meet उन लोगों को अनब्लॉक नहीं करेगा जिन्हें आपने ब्लॉक किया है.
ग्रुप से किसी सदस्य को हटाना
  1. अपने कंप्यूटर पर, meet.google.com/calling/ में साइन इन करें.
  2. "ग्रुप" सेक्शन में, किसी ग्रुप पर क्लिक करें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा विकल्प इसके बाद ग्रुप के सदस्यों को देखें पर क्लिक करें.
  4. ग्रुप के जिस सदस्य को हटाना है उसके नाम या नंबर पर क्लिक करें.
  5. दाईं ओर, ज़्यादा विकल्प इसके बाद हटाएं पर क्लिक करें.

सलाह: ग्रुप के किसी सदस्य को ब्लॉक भी किया जा सकता है. जिस व्यक्ति को आपने ब्लॉक किया है अगर वह ग्रुप में शामिल होने के लिए मूल लिंक पर क्लिक करता है, तो उसे यह मैसेज मिलेगा कि ग्रुप मौजूद नहीं है. इसके बाद, ग्रुप के अन्य सभी लोगों के लिए ग्रुप का लिंक रीफ़्रेश हो जाता है. ग्रुप कॉल में ब्लॉक किए गए नंबरों के बारे में जानें.

'वेब के लिए Messages' से आने वाले Meet कॉल

  1. messages.google.com पर जाएं.
  2. बाईं ओर, कोई बातचीत चुनें या चैट शुरू करें पर क्लिक करें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, वीडियो या वॉइस कॉल Camera पर क्लिक करें.
  4. इसके बाद, खुलने वाले नए टैब में, वॉइस कॉल  या वीडियो कॉल Camera पर क्लिक करें.

सलाह: अगर किसी बातचीत में वीडियो कॉल का आइकॉन Camera नहीं दिखता है, तो इसका मतलब है कि उस बातचीत के लिए वीडियो कॉल की सुविधा उपलब्ध नहीं है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2195316568065026452
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
false
false