योगदान टैब का इस्तेमाल करना

जगहों की जानकारी जोड़ने, समीक्षाएं लिखने, फ़ोटो अपलोड करने या बदलाव का सुझाव देने के लिए, सबसे नीचे, योगदान योगदान पर टैप करें.

यहां सड़कों और जगहों की जानकारी में ज़रूरी सुधार के लिए अनुरोध सबमिट किए जा सकते हैं और Maps की अपनी प्रोफ़ाइल को मैनेज किया जा सकता है. साथ ही, आपके योगदान को देखने वालों की संख्या और उसके असर की जानकारी भी देखी जा सकती है.

Google Maps में योगदान देने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

योगदान टैब पर सामग्री ढूंढने के लिए साइन इन करें. अगर आपने पहले कभी Google Maps पर योगदान नहीं दिया है तो शुरू करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

योगदान देने के तरीके

मैप में बदलाव करें

जगहों, पतों या सड़कों की जानकारी जोड़ें या उनमें सुधार करें. आप अपने जगह की जानकारी में बदलाव कर सकते हैं और Maps पर अपनी राय दे सकते हैं.

  1. अपनी स्क्रीन में सबसे नीचे मौजूद,योगदान योगदान इसके बाद मैप में बदलाव करें बदलाव करें पर टैप करें.
    • कोई विकल्प चुनें.
  2. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

बदलाव करने के लिए सुझाव देने का तरीका या किसी जगह की जानकारी हटाने के लिए फ़्लैग करने का तरीका जानें.

वह जगह जोड़ें जिसकी जानकारी मौजूद नहीं है

  1. अपनी स्क्रीन के नीचे मौजूद, योगदान योगदान इसके बाद जगह की जानकारी जोड़ें Add place पर टैप करें.
  2. मैप में किसी छूटी हुई जगह की जानकारी जोड़ने के लिए सभी प्रासंगिक फ़ील्ड भरें.

मैप में छूटी हुई जगह की जानकारी को जोड़ना सीखें..

समीक्षा लिखें

  1. अपनी स्क्रीन के सबसे नीचे मौजूद, योगदान योगदान इसके बाद समीक्षा लिखें Write review पर टैप करें.
  2. मैप पर एक जगह चुनें.
  3. किसी जगह को रेट करने के लिए स्टार पर टैप करें.
    • ज़रूरी नहीं: आप एक समीक्षा लिख सकते हैं.

समीक्षाएं लिखने और जगहों की रेटिंग जोड़ने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

Google Maps में फ़ोटो या वीडियो जोड़ना

  1. अपनी स्क्रीन पर सबसे नीचे मौजूद योगदान योगदान इसके बाद फ़ोटो जोड़ें Add 360 photos पर टैप करें.
  2. उस तस्वीर (उन तस्वीरों) को टैप करें जिसे (जिन्हे )आप पोस्ट करना चाहते हैं. फ़ोटो साझा करने से पहले, आपको Google Maps को अपने फ़ोटो की ऐक्सेस करने की अनुमति देना होगी.
  3. कोई जगह चुनें पर टैप करें.
    • अगर सुझाए गए स्थान गलत हैं, तो, कहीं और? पर टैप करें.
  4. पोस्ट करें पर टैप करें.

आपकी तस्वीरों के स्थान की जानकारी के अनुसार स्थानों का सुझाव दिया जाता है. ज़्यादा जानकारी के लिए, तस्वीरों और वीडियो को जोड़ना, हटाना या साझा करना सीखें

ज़्यादा योगदान करें

उपयोगकर्ता स्थानों के लिए व्यंजन जोड़ना, रेटिंग्स जोड़ना ,समीक्षाएं और तस्वीरें जोड़ना कर सकते हैं
  1. अपनी स्क्रीन में सबसे नीचे मौजूद, योगदान योगदान इसके बाद ज़्यादा योगदान करें पर टैप करें.
  2. आपको विजिट की गयी जगहों या सहभागिता की गयी जगहों के लिए अपने अनुभव साझा करने के लिए संकेत दिया जाएगा.

अपने Maps की प्रोफ़ाइल को ऐक्सेस करें

अपने Maps की प्रोफ़ाइल में बदलाव करने का तरीका जानें.

सुझाई गई समीक्षाएं

अगर आपने अपने जगह की जानकारी का इतिहास पहले ही चालू कर रखा है, तो आप समीक्षा करने के लिए योगदान टैब पर सुझाए गए जगह खोज सकते हैं

अपने पिछले योगदान खोजें

योगदान टैब पर Google Maps में अपने योगदान खोजें. आप अपने किए गए योगदान, कुल समीक्षा दृश्य, और अपनी पोस्ट के कुल फ़ोटो व्यू को खोज सकते हैं

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9039408190458517778
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false