यह लेख आपको उन गड़बड़ियों के समाधान ढूंढने में मदद कर सकता है जिनका आपको Maps में सामना करना पड़ सकता है.
अहम जानकारी: आप सिर्फ़ कुछ देशों और इलाकों में ही, Maps में किसी गड़बड़ी को सही करने में हमारी मदद कर सकते हैं.
जगहों के बारे में जानकारी जोड़ना या उसमें बदलाव करना
आप सार्वजनिक तौर पर, उन जगहों की जानकारी जोड़ सकते हैं जो मैप पर नहीं हैं. ये सार्वजनिक लैंडमार्क, कॉफ़ी की दुकानें या दूसरे स्थानीय कारोबार हो सकते हैं. मैप में छूटी हुई जगह की जानकारी जोड़ने के बारे में ज़्यादा जानें.
आप किसी जगह या कारोबार का नाम, पता, खुले होने का समय या दूसरी जानकारी जोड़ या बदल सकते हैं. किसी जगह की जानकारी जोड़ने या बदलाव करने के बारे में ज़्यादा जानें.
पते जोड़ना या ठीक करना
आप सार्वजनिक तौर पर, डाक पते जोड़ सकते हैं या उनमें बदलाव कर सकते हैं. इसके अलावा, पैकेज की डिलीवरी के पते को ठीक कर सकते हैं या पिन की गई जगहों की जानकारी अडजस्ट कर सकते हैं. पते ठीक करने के बारे में ज़्यादा जानें.
सड़क की जानकारी जोड़ना या ठीक करना
अगर Google Maps पर किसी सड़क को जोड़ने की ज़रूरत है या मैप पर मौजूद कोई जानकारी गलत है, तो आप हमें इस बारे में बता सकते हैं.
सड़क की जानकारी जोड़ने या ठीक करने के बारे में ज़्यादा जानें.
किसी कारोबार की शिकायत करना
आपके पास उन जगहों के नामों या कारोबारों की शिकायत करने का विकल्प है जो आपत्तिजनक या फ़र्ज़ी हैं. साथ ही, स्पैम या आपत्तिजनक कॉन्टेंट पोस्ट करने वालों की शिकायत करने का भी विकल्प है. किसी कारोबार की शिकायत करने का तरीका जानें.
सलाह: कॉपीराइट या ट्रेडमार्क विवाद जैसी कानूनी समस्याओं के लिए, शिकायत सबमिट करें.
Maps पर किए गए बदलावों को ढूंढना और उनके स्टेटस जानना
आप अपने फ़ोन या टैबलेट पर उन बदलावों की सूची देख सकते हैं जो आपने Google Maps पर किए हैं. साथ ही, आप उन जगहों की सूची भी देख सकते हैं जिनकी जानकारी आपने Google Maps पर जोड़ी है. ऐसे बदलाव सिर्फ़ आपको दिखेंगे. अगर कोई आपसे पहले ही उस जगह की जानकारी में बदलाव कर चुका है, तो हो सकता है कि आपको स्थानीय गाइड के पॉइंट न मिलें.
स्पैम या गलत डेटा की शिकायत करना
Google Maps पर मौजूद किसी भी गैर-कानूनी, आपत्तिजनक, धोखाधड़ी या नुकसान पहुंचाने वाले डेटा को स्पैम माना जाता है. स्पैम से जुड़ी गतिविधियों में शामिल उपयोगकर्ताओं पर पाबंदी लगा दी जाएगी.
अहम जानकारी:
- अगर आपको कोई ऐसी समीक्षा दिखती है जो Google Maps की कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों का उल्लंघन करती है, तो आपके पास उसकी शिकायत करने और उसे हटाने का अनुरोध करने का विकल्प है. कॉन्टेंट की शिकायत करने या कॉन्टेंट में मौजूद किसी गड़बड़ी को ठीक करने का तरीका जानें.
- अगर आपको कोई ऐसी फ़ोटो या वीडियो दिखता है जो Google Maps की फ़ोटो से जुड़ी नीतियों का उल्लंघन करता है, तो आपके पास उसकी शिकायत करने और उसे हटाने का अनुरोध करने का विकल्प है. Maps पर फ़ोटो और वीडियो की शिकायत करने का तरीका जानें.
- आपके पास कारोबार के काम करने के तरीके या नीतियों का उल्लंघन करने वाले कारोबार की शिकायत करने का विकल्प है. किसी कारोबार की शिकायत करने का तरीका जानें.
Google Maps पर, कॉन्टेंट से जुड़ी दूसरी गड़बड़ियों की शिकायत करना
सैटलाइट या Street View की पुरानी तस्वीरों की शिकायत करना
पुरानी तस्वीरों की शिकायत करने के लिए, इस फ़ॉर्म में जानकारी भरें. इससे हमें यह तय करने में मदद मिलती है कि किन तस्वीरों को अपडेट करना ज़्यादा ज़रूरी है. ध्यान रखें कि Google यह नहीं बता सकता कि तस्वीरें कब तक अपडेट हो जाएंगी.
Google Maps में Street View की समस्या की शिकायत करना
- इमेज ढूंढें.
- ज़्यादा
समस्या की शिकायत करें पर टैप करें.
- समस्या चुनें और सबमिट करें पर टैप करें.
- हम फ़ौरन आपकी शिकायत की समीक्षा करेंगे.