सूचना

अपनी व्यवसाय जानकारी जल्दी से अपडेट करने के लिए अपने Google मेरा व्यवसाय खाते पर जाएं और अपनी व्यवसाय प्रविष्टि प्रबंधित करें.

Google Maps पर डेटा या कॉन्टेंट की गड़बड़ियों की शिकायत करना

यह लेख आपको उन गड़बड़ियों के समाधान ढूंढने में मदद कर सकता है जिनका आपको Maps में सामना करना पड़ सकता है.

अहम जानकारी: आप सिर्फ़ कुछ देशों और इलाकों में ही, Maps में किसी गड़बड़ी को सही करने में हमारी मदद कर सकते हैं.

जगहों के बारे में जानकारी जोड़ना या उसमें बदलाव करना

आप सार्वजनिक तौर पर, उन जगहों की जानकारी जोड़ सकते हैं जो मैप पर नहीं हैं. ये सार्वजनिक लैंडमार्क, कॉफ़ी की दुकानें या दूसरे स्थानीय कारोबार हो सकते हैं. मैप में छूटी हुई जगह की जानकारी जोड़ने के बारे में ज़्यादा जानें.

आप किसी जगह या कारोबार का नाम, पता, खुले होने का समय या दूसरी जानकारी जोड़ या बदल सकते हैं. किसी जगह की जानकारी जोड़ने या बदलाव करने के बारे में ज़्यादा जानें.

पते जोड़ना या ठीक करना

आप सार्वजनिक तौर पर, डाक पते जोड़ सकते हैं या उनमें बदलाव कर सकते हैं. इसके अलावा, पैकेज की डिलीवरी के पते को ठीक कर सकते हैं या पिन की गई जगहों की जानकारी अडजस्ट कर सकते हैं. पते ठीक करने के बारे में ज़्यादा जानें.

सड़क की जानकारी जोड़ना या ठीक करना

अगर Google Maps पर किसी सड़क को जोड़ने की ज़रूरत है या मैप पर मौजूद कोई जानकारी गलत है, तो आप हमें इस बारे में बता सकते हैं.

सड़क की जानकारी जोड़ने या ठीक करने के बारे में ज़्यादा जानें.

गलत या धोखाधड़ी वाली लिस्टिंग हटाना

आप उन जगहों के नामों या कारोबारों की शिकायत कर सकते हैं जो किसी दूसरे के नाम पर काम कर रहे हैं या आपत्तिजनक हैं. आप फ़र्ज़ी जगहों या कारोबारों के साथ-साथ, स्पैम या आपत्तिजनक कॉन्टेंट पोस्ट करने वालों की भी शिकायत कर सकते हैं.

सलाह: कॉपीराइट या ट्रेडमार्क विवाद जैसी कानूनी समस्याओं के लिए, शिकायत सबमिट करें.

  1. Google Maps Maps खोलें.
  2. वह जगह ढूंढें जिसकी शिकायत करनी है, ताकि उसकी समीक्षा की जा सके.
  3. जगह चुनें इसके बाद कोई बदलाव सुझाएं इसके बाद Close or remove.
  4. जगह को हटाने की वजह चुनें.
  5. सबमिट करें पर क्लिक करें.

Maps पर किए गए बदलावों को ढूंढना और उनके स्टेटस जानना

आप अपने फ़ोन या टैबलेट पर उन बदलावों की सूची देख सकते हैं जो आपने Google Maps पर किए हैं. साथ ही, आप उन जगहों की सूची भी देख सकते हैं जिनकी जानकारी आपने Google Maps पर जोड़ी है. ऐसे बदलाव सिर्फ़ आपको दिखेंगे. अगर कोई आपसे पहले ही उस जगह की जानकारी में बदलाव कर चुका है, तो हो सकता है कि आपको स्थानीय गाइड के पॉइंट न मिलें.

Maps पर किए गए बदलावों के बारे में ज़्यादा जानें.

Google Maps पर, कॉन्टेंट से जुड़ी दूसरी गड़बड़ियों की शिकायत करना

पेट्रोल की गलत कीमतों की शिकायत करना

पेट्रोल पंप, Google Maps और Search पर मौजूद अपनी Business Profile में पेट्रोल-गैस की मौजूदा कीमत दिखाते हैं. पेट्रोल-गैस की कीमतें जानने के लिए, ग्राहक "पेट्रोल पंप" या किसी खास ब्रैंड को खोज सकते हैं.

अगर पेट्रोल-गैस की कीमत का डेटा गलत है, तो ऑयल प्राइस इन्फ़ॉर्मेशन सर्विस (ओपीआईएस) से संपर्क करें.

सैटलाइट या हवाई जहाज़ से ली गई तस्वीरों को धुंधला करना
हम यह पक्का करने की कोशिश करते हैं कि हमारी तस्वीरें, संबंधित देश के कानूनों के मुताबिक हों. उपयोगकर्ता, स्थानीय कानूनों के आधार पर कॉन्टेंट को हटाने का अनुरोध करने के लिए, हमारे वेबफ़ॉर्म का इस्तेमाल करके, कानूनी तौर पर शिकायतें सबमिट कर सकते हैं.
Google, कानून या राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी वजहों को छोड़कर, ऊपर से ली गई तस्वीरों को धुंधला नहीं करेगा.
अगर आपको लगता है कि किसी भी तस्वीर को इन वजहों से हटाया जाना चाहिए, तो उसे हटाने के लिए यहां अनुरोध करें. अगर आप किसी सरकारी इकाई का हिस्सा हैं, तो इस फ़ॉर्म का इस्तेमाल करके, कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध किया जा सकता है. 

सैटलाइट या Street View की पुरानी तस्वीरों की शिकायत करना

अगर आपको पुरानी तस्वीरों के बारे में हमारी टीम से शिकायत करनी है, तो इस फ़ॉर्म में जानकारी भरें. इससे हमें यह तय करने में मदद मिलती है कि किन तस्वीरों को अपडेट करना ज़्यादा ज़रूरी है. ध्यान रखें कि Google यह नहीं बता सकता कि तस्वीरें कब तक अपडेट हो जाएंगी.

स्ट्रीट व्यू की समस्या की शिकायत करना

किसी ऐसी इमेज की शिकायत करना जिसे सेंसर किए जाने की ज़रूरत है या जो आपत्तिजनक हो सकती है:
  1. इमेज ढूंढें.
  2. ज़्यादा और इसके बाद समस्या की शिकायत करें पर क्लिक करें.
  3. समस्या चुनें और सबमिट करें पर क्लिक करें.
  4. हम फ़ौरन आपकी शिकायत की समीक्षा करेंगे.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14370165990755925868
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false