नया फ़ीड बनाना

Manufacturer Center में अपना प्रॉडक्ट डेटा अपलोड करने के लिए, आपको सबसे पहले एक फ़ीड बनाना होगा. इसमें अपना डेटा सबमिट किया जा सकता है. यह चरण किसी भी नए फ़ीड के लिए ज़रूरी है. एक बार फ़ीड बन जाने पर, मौजूदा फ़ीड को फिर से बनाए बिना अपडेट किया जा सकता है.

यह कैसे काम करता है

प्राइमरी फ़ीड

प्राइमरी फ़ीड एक ऐसा ज़रूरी डेटा स्रोत है जिसका इस्तेमाल Manufacturer Center, Google पर आपके प्रॉडक्ट दिखाने के लिए करता है.

उदाहरण के लिए:

आईडी [id] शीर्षक [title] GTIN[gtin] ब्रैंड [brand]
1 शर्ट 343234567890126 ब्रैंड A
2 जूते 468013579357 ब्रैंड B
3 हाइकिंग बूट 680246913579 ब्रैंड C
4 पैंट 9504000059437 ब्रैंड A

पूरे प्रॉडक्ट डेटा फ़ीड को ओवरराइट किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए, समान नाम वाले फ़ीड में, प्राइमरी फ़ीड के तौर पर दूसरी डेटा फ़ाइल बनाएं और उसे फिर से सबमिट करें.

प्राइमरी फ़ीड का इस्तेमाल करके, प्रॉडक्ट डेटा जोड़ें या हटाएं और अपने प्रॉडक्ट डेटा के लिए टारगेट किया गया देश और भाषा सेट करें. सिर्फ़ प्राइमरी फ़ीड इस्तेमाल करके, प्रॉडक्ट जोड़े या हटाए जा सकते हैं.

प्राइमरी फ़ीड बनाना

प्राइमरी फ़ीड बनाने के लिए, नेविगेशन मेन्यू में प्रॉडक्ट पर क्लिक करें. इसके बाद, फ़ीड पर क्लिक करें. “प्राइमरी फ़ीड” में दिए गए प्लस आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, अपने डेटा के बारे में ये जानकारी दें:
  • वह देश जहां आपके डेटा फ़ीड में शामिल प्रॉडक्ट बेचे जाते हैं: वह देश जहां आपके इस फ़ीड में शामिल प्रॉडक्ट बेचे जाते हैं. किसी देश के लिए प्रॉडक्ट डेटा अपलोड करते समय, आपको उस देश से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी. इनमें फ़ीड की खास बातें और नीतियां शामिल हैं. अपना फ़ीड बनाने के बाद, 'फ़ीड सेटिंग' टैब में जाकर ऐसे दूसरे देश जोड़े जा सकते हैं जहां आपके डेटा फ़ीड में शामिल प्रॉडक्ट बेचे जाने हैं.
  • भाषा: वह भाषा जिसमें आपका प्रॉडक्ट डेटा लिखा गया है. अगर कोई ऐसा देश चुना जाता है जहां कई तरह की भाषाएं चलती हैं (जैसे कि बेल्जियम, कनाडा या स्विट्ज़रलैंड), तो आपको उस देश में चलने वाली भाषाओं की सूची दी जाएगी.
  • प्राइमरी फ़ीड का नाम: एक ऐसा नाम डालें जिससे आपको प्राइमरी फ़ीड को पहचानने में मदद मिल सके. यह ज़रूरी नहीं है कि फ़ीड का नाम उस फ़ाइल के नाम से मेल खाए जिसे आप सबमिट कर रहे हैं.
  • इनपुट का तरीका: अपनी ज़रूरतों के हिसाब से सबसे सही तरीका चुनें:
    • फ़ीड पाना शेड्यूल किया गया: Google, सीधे आपके सर्वर से आपका फ़ीड फ़ेच कर सकता है.
    • फ़ाइलें अपलोड करना: मैन्युअल तरीके से या एसएफ़टीपी या Google Cloud Storage की मदद से, सीधे Manufacturer Center पर फ़ाइलें अपलोड करें.
    • Manufacturer Center API: Manufacturer Center पर, कंप्यूटर प्रोग्राम की मदद से किसी फ़ीड को सबमिट करने के लिए, एपीआई का इस्तेमाल करें.
  • फ़ाइल का नाम: आपने इनपुट का जो तरीका चुना है उसके आधार पर, आपको उस फ़ाइल का नाम डालने के लिए कहा जा सकता है जिसे सबमिट किया जाएगा. यह नाम, आपकी बनाई गई फ़ाइल के नाम से पूरी तरह मेल खाना चाहिए. साथ ही, इसमें एक मान्य एक्सटेंशन शामिल होना चाहिए.

जानकारी देने और जारी रखें पर क्लिक करने के बाद, अपने बनाए हुए नए प्राइमरी फ़ीड को देखा और मैनेज किया जा सकता है. इसके लिए, अपने Manufacturer Center खाते के "फ़ीड" पेज पर जाएं.

किसी फ़ीड को मैन्युअल तरीके से फ़ेच या अपलोड करने के लिए, अपने फ़ीड के "प्रोसेस जारी है टैब" पर जाएं. इसके बाद, अभी फ़ेच करें पर क्लिक करें या तीन बिंदु वाले आइकॉन पर क्लिक करके, इनपुट फ़ाइल अपलोड करें को चुनें.

पूरक फ़ीड

पूरक फ़ीड, ज़्यादा या पूरक डेटा देते हैं, जिसे प्राइमरी फ़ीड में मौजूदा प्रॉडक्ट डेटा से कनेक्ट किया जा सकता है. पूरक फ़ीड से प्रॉडक्ट जोड़े या हटाए नहीं जा सकते. इसके अलावा, इनका इस्तेमाल एक स्टैंडअलोन फ़ीड के तौर पर नहीं किया जा सकता. इसके बजाय, इन फ़ीड का इस्तेमाल मौजूदा प्रॉडक्ट डेटा को अपडेट करने के लिए किया जाता है. पूरक फ़ीड से, कई प्राइमरी फ़ीड के लिए ज़्यादा जानकारी भी मिल सकती है.

किसी पूरक फ़ीड का इस्तेमाल करने के लिए, इसे मौजूदा प्राइमरी फ़ीड से जोड़ें. इसके लिए, प्राइमरी फ़ीड में प्रॉडक्ट के लिए दिए गए आईडी [id] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. पूरक फ़ीड से आपका प्रॉडक्ट डेटा सिर्फ़ तब अपडेट होगा, जब पूरक फ़ीड में वे आईडी शामिल होंगे जो प्राइमरी फ़ीड में पहले से मौजूद हैं.

उदाहरण

प्राइमरी फ़ीड

आईडी [id] शीर्षक [title] एमएसआरपी ब्रैंड [brand]
1 शर्ट 34 ब्रैंड A
2 जूते 55 ब्रैंड B
3 हाइकिंग बूट 100 ब्रैंड C
4 पैंट 75 ब्रैंड A

पूरक फ़ीड

आईडी [id] रंग [color]
1 लाल
4 काला

नतीजे में मिलने वाला फ़ीड

आईडी [id] शीर्षक [title] एमएसआरपी ब्रैंड [brand] रंग [color]
1 शर्ट 34 ब्रैंड A लाल
2 जूते 55 ब्रैंड B -
3 हाइकिंग बूट 100 ब्रैंड C -
4 पैंट 75 ब्रैंड A काला

पूरक फ़ीड बनाना

पूरक फ़ीड के सामान्य इस्तेमाल के उदाहरणों में ये शामिल हैं, लेकिन इसके और भी कई उदाहरण हो सकते हैं:

  • शीर्षक बदलना
  • जिन प्रॉडक्ट के जीटीआईएन नहीं दिए गए हैं उनके लिए जीटीआईएन जोड़ना
  • Rich product content जोड़ना

हर पूरक फ़ीड के लिए, एक आईडी [id] एट्रिब्यूट कॉलम होना चाहिए. इसके अलावा, कम से कम एक अतिरिक्त कॉलम होना चाहिए. इसमें वह डेटा मौजूद होना चाहिए जो आपको प्राइमरी फ़ीड में जाेड़ना है. आपको वे एट्रिब्यूट शामिल करने की ज़रूरत नहीं है जिन्हें ओवरराइट नहीं किया जाएगा.

कोई पूरक फ़ीड बनाने के लिए, बाईं तरफ़ मौजूद नेविगेशन मेन्यू में प्रॉडक्ट पर क्लिक करें. इसके बाद, फ़ीड पर क्लिक करें. पूरक फ़ीड टेबल के सबसे ऊपर, पूरक फ़ीड जोड़ें पर क्लिक करें. अपने डेटा से जुड़ी वह जानकारी दें जो नीचे मांगी गई है:

  • पूरक फ़ीड का नाम: एक ऐसा नाम डालें जिससे आपको पूरक फ़ीड की पहचान करने में मदद मिल सके. पूरक फ़ीड के नाम का उस फ़ाइल के नाम से मेल खाना ज़रूरी नहीं है जिसे आप सबमिट कर रहे हैं.
  • इनपुट का तरीका: अपनी ज़रूरतों के हिसाब से सबसे सही तरीका चुनें:
    • फ़ीड पाना शेड्यूल किया गया: Google, सीधे आपके सर्वर से आपका फ़ीड फ़ेच कर सकता है.
    • फ़ाइलें अपलोड करना: मैन्युअल तरीके से या एसएफ़टीपी या Google Cloud Storage की मदद से, सीधे Manufacturer Center पर फ़ाइलें अपलोड करें.
  • फ़ाइल का नाम: इनपुट के चुने गए तरीके के आधार पर, आपसे सबमिट की जाने वाली फ़ाइल का नाम डालने के लिए कहा जा सकता है. यह नाम, आपकी बनाई गई फ़ाइल के नाम से पूरी तरह मेल खाना चाहिए और इसमें एक मान्य एक्सटेंशन शामिल होना चाहिए.
  • प्राइमरी फ़ीड से जोड़ना: पूरक फ़ीड से जुड़े किसी भी प्राइमरी फ़ीड और देश / भाषा के मेल को चुनें.
  • फ़ीड पाने का शेड्यूल: अगर आपने इनपुट के तरीके के तौर पर “फ़ीड पाना शेड्यूल किया गया” को चुना है, तो आपको प्रॉडक्ट डेटा के लिए, फ़ेच करने के समय और फ़्रीक्वेंसी को कॉन्फ़िगर करने का विकल्प मिलता है. इस तरह, Manufacturer Center में नियमित तौर पर सर्वर से ताज़ा फ़ीड मिल सकते हैं. इसके लिए, आपको मैन्युअल तरीके से डेटा फिर से अपलोड करने की ज़रूरत नहीं होगी.

किसी फ़ीड को मैन्युअल तरीके से अपलोड या फ़ेच करने के लिए, अपने फ़ीड के 'प्रोसेस जारी है' टैब पर जाएं. इसके बाद, अभी फ़ेच करें पर क्लिक करें या तीन बिंदु वाले आइकॉन 3 dot icon पर क्लिक करके, इनपुट फ़ाइल अपलोड करें को चुनें.

पूरक फ़ीड के बन जाने और प्राइमरी फ़ीड से जोड़े जाने के बाद, Manufacturer Center अपने-आप एक नियम बना देगा. इस नियम की जानकारी, आपको Manufacturer Center के "फ़ीड के नियम" सेक्शन में मिलेगी. यह नियम, आईडी [id] की दी गई वैल्यू के आधार पर दो फ़ीड के प्रॉडक्ट डेटा को जोड़ेगा. साथ ही, एट्रिब्यूट के डेटा को पूरक फ़ीड से जोड़ेगा.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14671029684427700194
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
104514
false
false