फ़ीड के नियमाें में इस्तेमाल करने के लिए कस्टम एट्रिब्यूट सेट अप करना

'प्रॉडक्ट डेटा की खास बातें' एट्रिब्यूट को वैल्यू देने से पहले, बदलाव करने और अपना डेटा सेव करने के लिए, कस्टम एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. यह लेख आपके फ़ीड नियम में कस्टम एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करने के लिए उन्हें सेट अप करने का तरीका बताता है.

शुरू करने से पहले

यह सुविधा कैसे काम करती है

कस्टम एट्रिब्यूट आपको उस वैल्यू को स्टोर करने देती है जिसका इस्तेमाल बाद में एक अलग एट्रिब्यूट वैल्यू को पॉप्युलेट करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे मौजूदा एट्रिब्यूट को बदले बिना, वैल्यू का दूसरा वर्शन बनाया जा सकता है.

उदाहरण:

  • आपको शीर्षक [title] एट्रिब्यूट में "लाल" रंग जोड़ना है, लेकिन रंग [color] एट्रिब्यूट में "बरगंडी" रंग भी रखना है.
  • आपको ब्यौरे में इस्तेमाल करने के लिए, प्रॉडक्ट टाइप [product_type] एट्रिब्यूट के एक सेक्शन को अलग करना है, लेकिन एट्रिब्यूट में पूरे प्रॉडक्ट टाइप को भी रखना है.

निर्देश

पहला चरण : अपना कस्टम एट्रिब्यूट बनाना

  1. Manufacturer Center खाते में साइन इन करें.
  2. नेविगेशन मेन्यू में, प्रॉडक्ट पर क्लिक करें. इसके बाद, फ़ीड पर क्लिक करें.
  3. वह फ़ीड चुनें जिस पर फ़ीड के नियम लागू करने हैं.
  4. पेज पर सबसे ऊपर, "फ़ीड के नियम" टैब पर क्लिक करें.
  5. एक से ज़्यादा टारगेट भाषाओं और देशों में अपने प्रॉडक्ट बेचने के लिए, इस फ़ीड का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए, वह देश चुनें जिस पर नियम लागू करने हैं.
  6. “जोड़ें” बटन पर क्लिक करें. इसके बाद, आपको जो नया कस्टम एट्रिब्यूट बनाना है उसका नाम टाइप करें.
  7. आपके कस्टम एट्रिब्यूट का नाम “बनाए गए कस्टम एट्रिब्यूट” में दिखेगा. एट्रिब्यूट का नाम टाइप करने के बाद, उस पर क्लिक करें.
  8. फ़ीड के नियमों का इस्तेमाल करें, ताकि कस्टम एट्रिब्यूट में अपने-आप जानकारी भर सके और उसमें बदलाव किया जा सके.

दूसरा चरण: कस्टम एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करना

एक बार जब आप अपना कस्टम एट्रिब्यूट बना लेते हैं और सेव कर लेते हैं, उसके बाद आप इसका इस्तेमाल दूसरे एट्रिब्यूट को बदलने या उनकी वैल्यू डालने के लिए कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए, अपनी पसंद के 'प्रॉडक्ट डेटा की खास बातें' एट्रिब्यूट पर एक नया फ़ीड नियम सेट अप करें. नियम की किसी भी शर्त या फ़ीड के नियम से जुड़ी किसी भी कार्रवाई में, कस्टम एट्रिब्यूट का रेफ़रंस दिया जा सकता है.
ध्यान दें: आपको नया कस्टम एट्रिब्यूट “कस्टम एट्रिब्यूट” सेक्शन में मिलेगा. सभी कस्टम एट्रिब्यूट को "*" से मार्क किया जाता है.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11304760121382023814
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
104514
false
false