किसी अन्य व्यक्ति को अपने ईमेल खाते का ऐक्सेस देना और मिलकर ईमेल से जुड़े काम करना

Gmail में, किसी और को अपने ईमेल खाते का ऐक्सेस देना या अपना इनबॉक्स शेयर करना, दोनों एक ही बात है. किसी दूसरे व्यक्ति या ग्रुप को अपने Gmail खाते का ऐक्सेस देने पर, आपको अपने इनबॉक्स में ये सुविधाएं मिलती हैं:

  • फ़िल्टर (नियम) की मदद से, ईमेल के अपने-आप व्यवस्थित होने की सुविधा
  • ईमेल को संग्रहित करके, पुराने ईमेल का रिकॉर्ड रखने की सुविधा
  • लेबल का इस्तेमाल करके, ईमेल की स्थिति ट्रैक करने की सुविधा
  • जिस व्यक्ति को ईमेल खाते का ऐक्सेस दिया गया है उसकी ओर से ईमेल भेजे जाने पर, भेजने वाले के तौर पर उसका नाम दिखाने या छिपाने की सुविधा

आपने जिन लोगों को अपने ईमेल खाते का ऐक्सेस दिया है वे आपके ईमेल पढ़ सकते हैं, आपके खाते से ईमेल भेज सकते हैं, और आपके ईमेल मिटा सकते हैं. वे न तो आपकी तरफ़ से किसी के साथ चैट कर सकते हैं और न ही आपके Gmail खाते का पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं. जब वे किसी को ईमेल भेजते हैं, तो भेजने वाले के तौर पर उनका ईमेल पता दिखता है.

अगर ऑफ़िस, स्कूल या दूसरे संगठन से मिले Gmail खाते का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी ग्रुप को अपने ईमेल खाते का ऐक्सेस दिया जा सकता है. ऐसा करके, ग्रुप के सदस्यों को अपने ईमेल खाते को मैनेज करने का ऐक्सेस आसानी से दिया जा सकता है.

किसी और को ऐक्सेस दिए गए खाते या इनबॉक्स और सहयोगी इनबॉक्स में अंतर

सहयोगी इनबॉक्स, Google Groups में बनाया जाने वाला एक तरह का ग्रुप है.

  • इस ग्रुप के सदस्य एक-दूसरे को मैसेज भेज सकते हैं. साथ ही, बातचीत में एक-दूसरे को टास्क असाइन कर सकते हैं और टास्क को ट्रैक कर सकते हैं.
  • सहयोगी इनबॉक्स का एक ईमेल पता होता है. Gmail जैसे ईमेल क्लाइंट का इस्तेमाल करके, सहयोगी इनबॉक्स से ईमेल भेजे जा सकते हैं और ईमेल पाए जा सकते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, किसी अन्य खाते या पते से ईमेल भेजना लेख पढ़ें.

सभी को बड़ा करें | सभी को छोटा करें

किसी अन्य व्यक्ति को अपने ईमेल खाते का ऐक्सेस देना या ऐक्सेस वापस लेना

समस्याओं को हल करना

मिलते-जुलते विषय

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

5473440422810182929
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false