सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

रिपोर्ट के इस्तेमाल का आकलन करना

अपनी रिपोर्ट की अहम जानकारी पाने के लिए Google Analytics का इस्तेमाल करें.

Google Analytics एक मुफ़्त डिजिटल ऐनलिटिक्स सेवा है. इसकी मदद से, यह मेज़र किया जा सकता है कि आपकी वेबसाइट और मोबाइल ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल किस तरह से किया जा रहा है. Analytics की मदद से, अपनी Looker Studio रिपोर्ट में पहचान ज़ाहिर न करने वाला उपयोगकर्ता डेटा इकट्ठा किया जा सकता है. इससे आपको इस तरह के सवालों के जवाब मिल सकते हैं:

  • मेरी कौन-कौनसी रिपोर्ट को सबसे ज़्यादा व्यू मिले?
  • उपयोगकर्ता मेरी रिपोर्ट तक कैसे पहुंच रहे हैं?
  • मेरे रिपोर्ट व्यूअर किस जगह के हैं?

आपको अपने-आप तैयार हुई जानकारी भी मिल सकती है. साथ ही, Google Analytics की आसानी से इस्तेमाल की जाने वाली एक्सप्लोरेशन (विश्लेषण के तरीके) सुविधा से, अपने डेटा के बारे में ज़्यादा जानें.

इस लेख में:

किसी रिपोर्ट में अपना Google Analytics आईडी जोड़ना

आपके पास, Google Analytics 4 (GA4) मेज़रमेंट आईडी या Universal Analytics (UA) ट्रैकिंग आईडी या फिर दोनों का इस्तेमाल करके, अपने Looker Studio की रिपोर्ट को मेज़र करने का विकल्प है. अपना आईडी किसी रिपोर्ट में जोड़ने के लिए:

  1. आपको जिस रिपोर्ट को मेज़र करना हो उसमें बदलाव करें.
  2. फ़ाइल > रिपोर्ट सेटिंग चुनें.
  3. रिपोर्ट सेटिंग पैनल में सबसे नीचे, अपना मेज़रमेंट या ट्रैकिंग आईडी डालें.
  • Universal Analytics के ट्रैकिंग आईडी, "UA-" से शुरू होते हैं. अपना UA आईडी ढूंढने के लिए, यहां जाएं.
  • Google Analytics 4 मेज़रमेंट आईडी, "G-" से शुरू होते हैं. अपना GA4 आईडी ढूंढने के लिए, यहां जाएं.

  • GA4 मेज़रमेंट आईडी और Universal Analytics ट्रैकिंग आईडी, दोनों को जोड़ने के लिए, उन्हें कॉमा लगाकर अलग करें, जैसे:

    G-XXXXXXXXXX, UA-XXXXX-Y

  • क्या Google Analytics आपके लिए नया है? यहां से शुरू करें.

Google Analytics में अपना डेटा देखना

Google Analytics में आपकी रिपोर्ट का डेटा दिखने में 24 घंटे तक लग सकते हैं.

GA4 में अपना डेटा देखना

अपने Looker Studio के ट्रैफ़िक की खास जानकारी देखने के लिए, रिपोर्ट स्नैपशॉट का इस्तेमाल करें. रीयल टाइम रिपोर्ट की मदद से, आसानी से यह भी टेस्ट किया जा सकता है कि आपने जो तकनीक इस्तेमाल की है वह ठीक से काम कर रही है या नहीं. साथ ही, अपने डेटा से खास जानकारी पाने के लिए, उपलब्ध एक्सप्लोरेशन तकनीक में से किसी का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Universal Analytics में अपना डेटा देखना

अपने Looker Studio का ट्रैफ़िक देखने के लिए, Universal Analytics की किसी भी स्टैंडर्ड रिपोर्ट का इस्तेमाल करें. खास तौर पर, होम रिपोर्ट से अपने सभी ट्रैफ़िक के बारे में खास जानकारी ली जा सकती है. वहीं व्यवहार > साइट कॉन्टेंट > सभी पेज रिपोर्ट की मदद से, अलग-अलग रिपोर्ट की मेट्रिक देखी जा सकती हैं.

सभी पेज की रिपोर्ट में, डिफ़ॉल्ट प्राइमरी डाइमेंशन पेज होता है और इसमें रिपोर्ट का यूआरएल शामिल होता है. रिपोर्ट का नाम दिखाने के लिए, इसके बजाय पेज टाइटल डाइमेंशन का इस्तेमाल करें.

कई पेजों वाली रिपोर्ट, रिपोर्ट का नाम> पेज का नाम के तौर पर दिखेगी.

Looker Studio में अपना डेटा देखना

Looker Studio में, Looker Studio का ट्रैफ़िक डेटा देखने के लिए, Google Analytics का एक डेटा सोर्स बनाएं. यह डेटा सोर्स, इसी मकसद के लिए सेट अप किए गए Universal Analytics या GA4 प्रॉपर्टी से जुड़ा होना चाहिए. वाह! आपके लिए पेश है, शेयर की जा सकने वाली बेहतरीन रिपोर्ट की सुविधा. इसकी मदद से, शेयर की जा सकने वाली अपनी बेहतरीन रिपोर्ट को मेज़र करें!

रिपोर्ट मेज़रमेंट की सीमाएं

आपकी रिपोर्ट में Universal Analytics का एक ट्रैकिंग आईडी और/या Google Analytics 4 का एक मेज़रमेंट आईडी हो सकता है, लेकिन एक ही टाइप के कई आईडी नहीं हो सकते.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6033457039884432103
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false