Groups में नया क्या है

Groups के नए वर्शन को नया रूप दिया गया है. इसमें Gmail और Google की दूसरी सेवाओं से मेल खाने वाले कंट्रोल भी शामिल किए गए हैं.

New Google Groups home page.
New Groups


Groups के नए वर्शन के बारे में जानें

हाइलाइट

Groups के नए वर्शन में, इसकी सबसे लोकप्रिय सुविधाओं के साथ-साथ ये सुविधाएं भी शामिल हैं:

  • बेहतर नेविगेशन—ग्रुप को आसानी से ऐक्सेस करने के लिए, इनकी सेटिंग एक ही सेक्शन में रखी गई हैं.
  • ग्रुप बनाने का बेहतर तरीका—तीन चरण वाले विज़ार्ड की मदद से, ग्रुप आसानी से बनाया जा सकता है.
  • खोजने के बेहतर विकल्प—फ़िल्टर करने और खोजने के नए विकल्पों से, सामग्री ढूंढने में आपको मदद मिलती है.
  • आसान बनाया गया 'मेरे ग्रुप' पेज—Google Groups (groups.google.com) में साइन इन करने पर, आप सभी ग्रुप एक ही पेज पर पा सकते हैं. अगर आप ऑफ़िस या स्कूल के खाते से साइन इन करते हैं, तो उसमें ग्रुप और सुविधाओं के विकल्प, संगठन की सेटिंग के आधार पर उपलब्ध होते हैं.
  • स्टैंडर्ड किए गए मैसेज—विषयों को अब बातचीत कहा जाता है और ये Gmail के पैटर्न (यूआई कंट्रोल और स्टाइल) से मेल खाते हैं.
  • सदस्यों का बेहतर प्रबंधन—अपडेट किया गया 'सदस्य' पेज, ग्रुप की सदस्यता मांगने के अनुरोधों और अनुमतियों का तुरंत ऐक्सेस देता है.
Groups की मुख्य सुविधाएं अब इसके नए वर्शन में उपलब्ध हैं

Groups के नए वर्शन में, इसके क्लासिक वर्शन की कई मुख्य सुविधाएं उपलब्ध हैं. इन सुविधाओं में ये भी शामिल हैं:

सुविधा ब्यौरा
मोबाइल, मनमुताबिक काम करने के लिए पूरी तरह तैयार है मोबाइल डिवाइस पर इस्तेमाल करने के लिए, Groups के यूआई को बेहतर बनाया गया है. मोबाइल पर Groups के नए वर्शन का इस्तेमाल करना पर जाएं.
सहयोग वाले इनबॉक्स

सहयोगी इनबॉक्स बनाना, विषय असाइन करने जैसी इसकी सुविधाएं इस्तेमाल करना, और ग्रुप के प्रकार को बदलकर सहयोगी इनबॉक्स करना.

Groups के क्लासिक वर्शन में बनाए गए सहयोगी इनबॉक्स, Groups के नए वर्शन में ऐक्सेस किए जा सकते हैं.

लेबल टैग और श्रेणियां बदलना.
एक से ज़्यादा डोमेन: ग्रुप बनाना

एक से ज़्यादा डोमेन में ग्रुप बनाना.

इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, आपको ऑफ़िस या स्कूल के खाते से साइन इन करना होगा. आपको दिखने वाले विकल्प अलग हो सकते हैं. ज़्यादा जानने के लिए, अपने एडमिन से संपर्क करें.

पसंदीदा बातचीत अपनी सभी पसंदीदा बातचीत (विषयों) को एक ही पेज पर देखना.
ग्रुप में पसंद के मुताबिक भूमिकाएं पसंद के मुताबिक भूमिकाएं बनाना और उन्हें मैनेज करना.
स्वागत मैसेज ग्रुप की बातचीत के ऊपर दिखने वाले स्वागत मैसेज को जोड़ना या बदलना.
ग्लोबल सेटिंग आपके सभी ग्रुप पर लागू होने वाली प्राथमिकताओं और सेटिंग को देखना या बदलना.
साइन आउट कर चुके उपयोगकर्ता

ऐसे उपयोगकर्ताओं को Groups में काम करने की अनुमति देना जिन्होंने Google खाते में साइन इन नहीं किया हुआ है.

अगर कोई ग्रुप सार्वजनिक है, तो आप साइन इन किए बिना ग्रुप को खोज सकते हैं और बातचीत देख सकते हैं. हालांकि, आपको ग्रुप में कोई भी कार्रवाई करने के लिए साइन इन करना होगा.

मूल मैसेज का स्रोत दिखाना किसी मैसेज का सोर्स कोड देखना. इसके हेडर भी दिखाए जाते हैं.
मोबाइल पर Groups के नए वर्शन का इस्तेमाल करना

आप अपने मोबाइल डिवाइस पर Groups का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आप ग्रुप, बातचीत, और अपनी सदस्यता की सेटिंग को खोज और देख सकते हैं.

ग्रुप बनाने या किसी बातचीत में पोस्ट करने जैसे कामों के लिए, Groups के फ़ुल डेस्कटॉप वर्शन का इस्तेमाल करें. कई लोकप्रिय ब्राउज़र आपको मोबाइल डिवाइस पर किसी साइट का डेस्कटॉप वर्शन देखने की सुविधा देते हैं. उदाहरण के लिए,  Google Chrome में सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और फिर पर क्लिक करें डेस्कटॉप साइट को चुनें.

Groups के नए वर्शन में सामान्य काम करना

अगर आपने काम करने की जगह या स्कूल वाले खाते में साइन इन किया है, तो आपको दिखने वाले विकल्प अलग हो सकते हैं. ज़्यादा जानने के लिए, अपने एडमिन से संपर्क करें.

सदस्यों को प्रबंधित करने का तरीका

Groups के नए वर्शन में जगह: बायां पैनल > लोग 

इन्हें... यहां जाएं:
मौजूदा सदस्यों को देखें/
ऐसे सदस्यों को देखें जिन्हें मंज़ूरी मिलनी बाकी है
  • सदस्य
  • वे सदस्य जिन्हें मंज़ूरी मिलनी बाकी है
सदस्यों को जोड़ें

सदस्यऔर फिरसदस्यों को जोड़ें

 Groups के नए वर्शन में सदस्यों को प्रबंधित करने का तरीका जानें.

बाईं ओर, 'लोग' ढूंढें.
आप कुछ खास सदस्यों और मैसेज को कैसे देखते हैं
देखने के लिए... यह करें:
ऐसे सदस्य जिनके मैसेज बाउंस हो रहे हैं बाएं नेविगेशन में, सदस्य पर क्लिक करें. जिन सदस्यों के मैसेज बाउंस हो रहे हैं उनकी सदस्यता कॉलम एंट्री के बगल में लाल त्रिकोण दिखता है.
मॉडरेट किए गए मैसेज बाएं नेविगेशन में, बातचीत > मंज़ूरी मिलनी बाकी है पर क्लिक करें. मॉडरेट करने के लिए आप क्रम में लगे पांच सबसे नए मैसेज देख सकते हैं. ज़्यादा मैसेज देखने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
अनुमतियां और सेटिंग

Groups के नए वर्शन में, किसी ग्रुप की सेटिंग देखने के लिए, बाईं ओर मौजूद नेविगेशन पैनल में सबसे नीचे, ग्रुप सेटिंग पर क्लिक करें. 

ग्रुप की नई सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, ग्रुप की जानकारी देखें या उसमें बदलाव करें पर जाएं.

सामान्य

उपलब्ध सेटिंग:

  • ग्रुप का नाम
  • ग्रुप का ईमेल
  • ग्रुप के बारे में जानकारी
  • Google Groups की दूसरी सुविधाएं चालू करना
  • शेयर किए गए लेबल
  • ग्रुप को कौन देख सकता है
  • ग्रुप में कौन शामिल हो सकता है
  • बाहर के सदस्यों को अनुमति दें
  • बातचीत कौन देख सकता है
  • कौन पोस्ट कर सकता है
  • सदस्यों को कौन देख सकता है

सामान्य सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

सबसे नीचे बाईं ओर, 'सामान्य' ढूंढें.

सदस्य की निजता

उपलब्ध सेटिंग:

  • नए सदस्यों को अपनी पहचान बतानी होगी
  • डिसप्ले नाम खास होने चाहिए
  • ग्रुप के मालिकों से कौन संपर्क कर सकता है
  • सदस्य के ईमेल पते कौन देख सकता है

सदस्य की निजता सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

सबसे नीचे बाईं ओर, 'सदस्य की निजता' ढूंढें.

पोस्ट करने की नीतियां

उपलब्ध सेटिंग:

  • ईमेल से पोस्ट करने की अनुमति दें
  • वेब से पोस्ट करने की अनुमति दें
  • बातचीत का इतिहास
  • लेखकों को निजी तौर पर कौन जवाब दे सकता है
  • फ़ाइलों को कौन अटैच कर सकता है
  • कॉन्टेंट को मॉडरेट कौन कर सकता है
  • मेटाडेटा को मॉडरेट कौन कर सकता है
  • ग्रुप के रूप में पोस्ट कौन कर सकता है
  • डिफ़ॉल्ट तौर पर भेजने वाला
  • मैसेज मॉडरेशन
  • नए सदस्य के लिए पाबंदियां
  • स्पैम मैसेज को प्रबंधित करना
  • अस्वीकार किए गए मैसेज की सूचना

पोस्ट करने की नीतियों के बारे में ज़्यादा जानें.

सबसे नीचे बाईं ओर, 'पोस्ट करने की नीतियां' ढूंढें.

ईमेल के विकल्प

उपलब्ध सेटिंग:

  • विषय के बारे में
  • ईमेल फ़ुटर
  • ग्रुप के ईमेल के लिए भाषा
  • अपने-आप भेजे जाने वाले जवाब
  • पोस्ट के जवाब इन्हें भेजें
  • बातचीत मोड

ईमेल के विकल्प के बारे में ज़्यादा जानें.

सबसे नीचे बाईं ओर, 'ईमेल के विकल्प' ढूंढें.

सदस्य मॉडरेशन

उपलब्ध सेटिंग:

  • सदस्यों को प्रबंधित कौन कर सकता है
  • पसंद के मुताबिक बनाई गई भूमिकाओं में कौन बदलाव कर सकता है
  • पसंद के मुताबिक बनाई गई भूमिकाएं

सदस्य मॉडरेशन सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

सबसे नीचे बाईं ओर, 'सदस्य मॉडरेशन' ढूंढें.

बंद की गई सुविधाएं

Google Groups को आसान बनाने के लिए, अब Groups के नए वर्शन में नीचे दी गई सुविधाएं काम नहीं करती हैं.

सुविधा ब्यौरा
विषयों को पिन करना बातचीत को सूची में सबसे ऊपर दिखाएं.
विषयों को एक ग्रुप से दूसरे ग्रुप में ले जाना विषयों को एक ग्रुप से दूसरे ग्रुप में ले जाएं.
टैग और श्रेणियां कॉन्टेंट मैनेज करने के लिए, टैग और श्रेणियों का इस्तेमाल करना. इस फ़ंक्शन को लेबल से बदल दिया गया है.
ग्रुप किस तरह का है वेब और सवाल-जवाब का फ़ोरम बनाना. साथ ही, फ़ोरम से जुड़ी सुविधाओं का इस्तेमाल करना, जैसे कि मौजूदा ग्रुप में सबसे अच्छे जवाब को मार्क करना.
विषय किस तरह का है नियमित चर्चाओं के अलावा अन्य विषय बनाना और उन्हें मैनेज करना.
'ग्रुप के बारे में' पेज पर दिए गए आंकड़े इस्तेमाल के ग्राफ़ और किसी ग्रुप के बारे में दूसरे आंकड़े दिखाए जाते हैं.
वेब पेजों में ग्रुप एम्बेड करना

बाहरी वेब पेजों में ग्रुप एम्बेड करने के लिए, iFrame का इस्तेमाल किया जाता है. यह, Groups के क्लासिक वर्शन में ग्रुप प्रबंधित करेंऔर फिरजानकारीऔर फिरसामान्य जानकारी के तहत मौजूद होता है.

इसके बजाय, आप किसी बाहरी वेब पेज से ग्रुप को लिंक कर सकते हैं और Groups में उस ग्रुप देख सकते हैं.

कुछ बेहतर कीबोर्ड शॉर्टकट कुछ बेहतर कीबोर्ड शॉर्टकट अब काम नहीं करते. Google Groups में कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल करना पर जाकर, इस सुविधा के साथ काम करने वाले कीबोर्ड शॉर्टकट देखें. सुलभता ऐप्लिकेशन के लिए शॉर्टकट अब भी काम करते हैं.
अपनी पोस्ट में बदलाव करना सभी उपयोगकर्ताओं को मैसेज पोस्ट करने के बाद, उनमें बदलाव करने की अनुमति देना.
थीम और कॉन्फ़िगर करने लायक डेंसिटी डिसप्ले अपने Groups के डिसप्ले के लिए बैकग्राउंड थीम चुनना. साथ ही, अपनी बातचीत में डेंसिटी व्यू को अडजस्ट करना.
पसंदीदा ग्रुप की कुछ सुविधाएं

बाएं नेविगेशन पैनल में, पसंदीदा ग्रुप या फ़ोल्डर के नहीं पढ़े गए मैसेज की संख्या देखना, ग्रुप को खींचना, छोड़ना, और पसंदीदा फ़ोल्डर में क्रम से लगाना. साथ ही, किसी फ़ोल्डर में ग्रुप की बातचीत को एक साथ देखना.
 

आप Gmail में ग्रुप मैसेज के लिए फ़िल्टर बना सकते हैं और नहीं पढ़े गए मैसेज की संख्या देख सकते हैं.

उपयोगकर्ता की गतिविधि किसी उपयोगकर्ता की गतिविधि देखना. जैसे कि हाल ही में की गई पोस्ट, कुल पोस्ट, हर महीने पोस्ट करने का रुझान, और ग्रुप की सदस्यताएं.
मेरी चर्चाएं

बाईं ओर मौजूद नेविगेशन पैनल से 'मेरी चर्चाएं' पेज देखें. 

इसके बजाय, Workspace के उपयोगकर्ता किसी खास ग्रुप और मैसेज को देखने के लिए, उसे खोज सकते हैं.

ग्रुप फ़ीड Google Groups से आरएसएस/ऐटम फ़ीड की सदस्यता लेना.
खोज को आसान बनाना हाल ही की और सेव की गई खोजों का इस्तेमाल करना, खोज के नतीजे सेव करना, और कुछ बेहतर विषय और मैसेज खोज फ़िल्टर का इस्तेमाल करना.
Groups से ऑप्ट आउट करना

Google Groups से ऑप्ट आउट करना.

इसके बजाय, उपयोगकर्ता मैं उन ग्रुप में शामिल हूं जिनमें शामिल होने के लिए मैंने अनुरोध नहीं किया था में दिए गए निर्देशों का पालन कर सकते हैं. इससे, आने वाले समय में उन्हें ग्रुप में जोड़े जाने या न्योता भेजे जाने से रोकने में मदद मिलेगी.
मैसेज प्रिंट करना

बातचीत के विकल्पों से मैसेज प्रिंट करना.

इसके बजाय, आपके पास ब्राउज़र से प्रिंट करने का विकल्प भी है.

ग्लोबल सेटिंग में भाषा

Groups में कोई भाषा सेट करना.

इसके बजाय, खाता सेटिंग में जाकर ग्लोबल भाषा सेटिंग को कॉन्फ़िगर किया जा सकता है.

इमेज अपलोड करने के तरीके चुनना बातचीत कंपोज़िशन डायलॉग में इमेज के यूआरएल या Google इमेज सर्च का इस्तेमाल करके इनलाइन इमेज जोड़ना.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14724055789572652254
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
50
false
false