Google Play के सेवा शुल्क के बारे में जानकारी

डेवलपर को ऐप्लिकेशन की कीमत या ऐप्लिकेशन में की जाने वाली डिजिटल खरीदारी की रकम का कुछ प्रतिशत हिस्सा, Google Play कोर सेवा शुल्क के तौर पर देना होता है.

Android और Google Play से डेवलपर की काफ़ी कमाई होती है. सेवा शुल्क से डेवलपर की कमाई की जानकारी मिलती है. इस सेवा शुल्क से हमारी कमाई होती है. इसका इस्तेमाल हम Android और Google Play को बेहतर बनाने के लिए निवेश करने में करते हैं. यही वजह है कि हम Android को लोगों के लिए बिना किसी शुल्क के उपलब्ध कराते हैं. साथ ही, हम ऐसे टूल और सेवाएं भी उपलब्ध कराते हैं जिनकी मदद से डेवलपर अपने कारोबार में सफलता हासिल कर सकें. इन सुविधाओं को मुहैया कराने के साथ-साथ हम इस बात का भी ध्यान रखते हैं कि दुनिया भर के करोड़ों लोगों के लिए, Google के सभी प्लैटफ़ॉर्म को पूरी तरह से सुरक्षित रखा जाए.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Google Play, सेवा शुल्क क्यों लेता है?

सेवा शुल्क Android और Google Play से दी जाने वाली सेवाओं के लिए लिया जाता है. इसका निवेश हम Android और Google Play को बेहतर बनाने के लिए करते हैं. यह सेवा शुल्क ही हमारी कमाई का ज़रिया है. जिस तरह किसी ऐप्लिकेशन को डेवलप करने, लॉन्च करने, और उसकी मार्केटिंग करने में पैसे लगते हैं उसी तरह ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप स्टोर को डेवलप करने, लॉन्च करने, और उसकी मार्केटिंग करने में भी पैसे खर्च होते हैं. यह Microsoft, Apple, Steam, Nintendo, Amazon, और अन्य के ऐप्लिकेशन और गेम स्टोर के लिए एक सामान्य बिज़नेस मॉडल है.

सेवा शुल्क कितना होता है?

सेवा शुल्क अलग-अलग हो सकता है. इसकी वजह यह है कि डेवलपर अलग-अलग स्थितियों में काम करते हैं. इस वजह से, उन्हें अपने कारोबार को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए अलग-अलग लेवल पर मदद की ज़रूरत होती है. सेवा शुल्क के दायरे में आने वाले 99% डेवलपर से सेवा शुल्क के तौर पर 15% या उससे कम लिया जाता है. हमारे सेवा शुल्कों के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, सहायता केंद्र पर मौजूद यह लेख पढ़ें.

किसे सेवा शुल्क चुकाना पड़ता है?

अपने ऐप्लिकेशन के लिए पैसे लेने वाले या ऐप्लिकेशन में डिजिटल प्रॉडक्ट ऑफ़र करने वाले डेवलपर को ही सेवा शुल्क देना होता है. ऐसे डेवलपर सिर्फ़ 3% ही हैं. इसका मतलब यह है कि 97% डेवलपर, अपने ऐप्लिकेशन को लोगों तक पहुंचाने के साथ-साथ, हमारे सभी डेवलपर टूल और सेवाओं का इस्तेमाल बिना कोई शुल्क दिए करते हैं.

सेवा शुल्क का इस्तेमाल कहां किया जाता है?

सेवा शुल्क से हमें Android और Google Play में किए जा रहे निवेश में मदद मिलती है. यह Android और Google Play से मिलने वाली सेवाओं के लिए लिया जाता है. इससे हम उपयोगकर्ताओं को कम कीमत में शानदार अनुभव दे पाते हैं. साथ ही, डेवलपर को उपयोगकर्ताओं तक पहुंचने और लंबे समय तक कारोबार को बनाए रखने में मदद मिलती है. इसके अलावा, हम प्लैटफ़ॉर्म को पूरी तरह सुरक्षित रख पाते हैं.

सेवा शुल्क का इस्तेमाल खास तौर पर, इन सेवाओं और सुविधाओं के लिए किया जाता है:

  • Android और Google Play Store: बिना किसी शुल्क के उपलब्ध Android ऑपरेटिंग सिस्टम, हार्डवेयर बनाने वाली कंपनियों को अलग-अलग कीमत वाले कई तरह के डिवाइस बनाने में मदद करता है. इससे, उपयोगकर्ताओं को एक से बढ़कर एक विकल्प मिलते हैं. Google Play Store, गेम और ऐप्लिकेशन उपलब्ध कराने वाला दुनिया का सबसे बड़ा प्लैटफ़ार्म है. यह 190 से ज़्यादा देशों में अपनी सेवाएं देता है. इस प्लैटफ़ार्म पर, अच्छी क्वालिटी के ऐप्लिकेशन और गेम आसानी से खोजे जा सकते हैं. साथ ही, यहां उपयोगकर्ता की पसंद के हिसाब से सुझाव भी मिलते हैं.
  • नए Android प्लैटफ़ॉर्म: हम नए फ़ॉर्म फ़ैक्टर (अलग-अलग तरह के डिवाइसों) के लिए प्लैटफ़ॉर्म बनाते हैं, जैसे कि ऑटो और टीवी. इससे, डेवलपर को नए तरीके इस्तेमाल करके अपनी पहुंच बढ़ाने में मदद मिलती है.
  • सुरक्षा: उपयोगकर्ता, Android और Google Play पर इसलिए भरोसा करते हैं, क्योंकि यह सुरक्षित है. साथ ही, भरोसे की वजह यह भी है कि ऐप्लिकेशन की समीक्षा करके यह पक्का किया जाता है कि वे सुरक्षा और निजता से जुड़ी नीतियों का पालन करें. इसके अलावा, Google Play Protect की अपने-आप स्कैन करने की सुविधा से 10,000 करोड़ से ज़्यादा ऐप्लिकेशन हर दिन स्कैन किए जाते हैं.
  • ऐप्लिकेशन को उपयोगकर्ताओं तक पहुंचाने की सुविधा: इसकी मदद से, डेवलपर 300 करोड़ से ज़्यादा Android उपयोगकर्ताओं तक अपने ऐप्लिकेशन या गेम को आसानी से पहुंचा सकते हैं. इसके अलावा, डिवाइस और फ़ंक्शन के हिसाब से डिस्ट्रिब्यूशन को ऑप्टिमाइज़ करने और अपडेट जारी करने की सुविधा मिलती है.
  • डेवलपर टूल: इनकी मदद से, डेवलपर को ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस जांचने, बीटा टेस्ट करने, स्टोर पेज ऑप्टिमाइज़ करने, परफ़ॉर्मेंस का विश्लेषण करने के साथ-साथ और भी बहुत कुछ करने की सुविधा मिलती है.
  • बिलिंग सिस्टम: इससे, उपयोगकर्ताओं को पेमेंट का सुरक्षित और भरोसेमंद तरीका मिलता है. साथ ही, Google Play के उपहार कार्ड और पैसे चुकाने के स्थानीय तरीकों का इस्तेमाल करके, डेवलपर 70 करोड़ उपयोगकर्ताओं के साथ आसानी से लेन-देन कर सकते हैं.
Google Play से डेवलपर को क्या फ़ायदे मिलते हैं?

कुछ नया करने और हमेशा आगे बढ़ने में डेवलपर की मदद करना ही हमारा मकसद है. इसके लिए हम अपने प्लैटफ़ॉर्म, टूल, और सेवाओं में निवेश करते रहते हैं. इस प्लैटफ़ॉर्म की मदद से, डेवलपर अपने ऐप्लिकेशन को करोड़ों Android उपयोगकर्ताओं तक आसानी से पहुंचा सकते हैं. साथ ही, अपने हिसाब से पैसे चुकाने के स्थानीय तरीके को चुनकर दुनिया भर से पैसे कमा सकते हैं.

इसके अलावा, हम कई और टूल और सेवाएं उपलब्ध कराते हैं. इनकी मदद से डेवलपर, Play Store पर अपने ऐप्लिकेशन की रिलीज़, प्रमोशन, और इससे फिर जुड़ने के मौकों को मैनेज कर सकते हैं. साथ ही, ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस की जांच और उसे ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं. इसके अलावा, आंकड़ों की जानकारी, तकनीकी सहायता, Play Academy पर मुफ़्त में ट्रेनिंग वगैरह की सुविधा भी पा सकते हैं.

क्या आपको डेवलपर को उपलब्ध कराई जाने वाली कुछ सेवाओं के बारे में ज़्यादा जानकारी चाहिए?

ऐप्लिकेशन तैयार करने से जुड़ी सेवाएं

Android डिवाइसों के लिए टूल

हम ऐसे टूल और संसाधन उपलब्ध कराते हैं जिनकी मदद से डेवलपर, लोगों को पसंद आने वाले ऐप्लिकेशन या गेम बनाने में मदद मिले. साथ ही, वे चलाने में तेज़ और आसान हों. उदाहरण के लिए, Android Studio, Android डिवाइसों के लिए किसी भी तरह का ऐप्लिकेशन या गेम बनाने के लिए आधिकारिक इंटिग्रेटेड डेवलपमेंट एनवायरमेंट है. इसमें वे सभी चीज़ें शामिल हैं जिनकी ज़रूरत आपको Android ऐप्लिकेशन बनाने के लिए होती है. इनमें डिपेंडेंसी के लिए बेहद लोकप्रिय Google Play SDK Index, ऐप्लिकेशन की क्वालिटी के बारे में Firebase Crashlytics से मिली जानकारी, और वर्चुअल डिवाइस एम्युलेटर शामिल हैं.
 

Google Play Academy 

हम Google Play Academy की मदद से, Google Play पर मौजूद ऐप्लिकेशन और गेम के डेवलपर, मार्केटर, और इनके कारोबार से जुड़े लोगों को बिना शुल्क के ट्रेनिंग देते हैं. Play Academy की मदद से, नए डेवलपर या डेवलपर बनने की चाहत रखने वाले लोग मौकों का फ़ायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा, ऐप्लिकेशन या गेम के कारोबार को सफल बनाने के लिए सबसे सही तरीकों के बारे में जानकारी पाई जा सकती है. साथ ही, डेवलपर को हमारे टूल में हुए बदलावों के बारे में जानकारी मिलती रहती है. डेवलपर को ऐप्लिकेशन डिज़ाइन करने, उनके लॉन्च की तैयारी करने, और ऐप्लिकेशन को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाने के बारे में ज़्यादा जानकारी भी मिलती है. Google Play Academy पर हमारे Go Global कोर्स के तहत उन डेवलपर के लिए भी ट्रेनिंग मौजूद है जो नए मार्केट में अपने कारोबार को फैलाना चाहते हैं. ये कोर्स इन देशों/इलाकों के बाज़ारों के बारे में हैं: जापान, लैटिन अमेरिका, दक्षिण-पूर्व एशिया, और पश्चिमी यूरोप.
 

ऐप्लिकेशन की टेस्टिंग

हम, डेवलपर को यह सुविधा देते हैं कि वे कुछ चुनिंदा उपयोगकर्ताओं से अपने ऐप्लिकेशन का बीटा टेस्ट करा सकें. डेवलपर, Play Console की मदद से ऐप्लिकेशन की टेस्टिंग में शामिल लोगों से सीधे तौर पर सुझाव, शिकायत या राय ले सकते हैं या उन्हें जवाब भी दे सकते हैं.  इसमें, ऐप्लिकेशन के नए वर्शन को रिलीज़ करने से पहले उनकी टेस्टिंग भी शामिल है. इसके अलावा, डेवलपर Google Play पर उपयोगकर्ताओं को अपने ऐप्लिकेशन के टेस्ट वर्शन उपलब्ध करा सकते हैं. इससे, वे ऐप्लिकेशन लॉन्च किए जाने से पहले उसके बारे में सुझाव, शिकायत या राय हासिल करने के साथ ही, सभी इन-ऐप्लिकेशन मेट्रिक की निगरानी भी कर सकते हैं.
 

प्री-लॉन्च रिपोर्ट

डेवलपर ने किसी छोटे ग्रुप से ऐप्लिकेशन की टेस्टिंग कराई हो या बड़े ग्रुप से, वे प्री-लॉन्च रिपोर्ट को सेट अप कर सकते हैं और चला सकते हैं. इससे, ऐप्लिकेशन में होने वाली कोई भी समस्या, रिलीज़ से पहले ही पता चल जाती है. प्री-लॉन्च रिपोर्ट से उन समस्याओं के बारे में पता चलता है जिनकी वजह से उपयोगकर्ता अनुभव पर असर पड़ सकता है. जैसे, ऐप्लिकेशन के क्रैश या फ़्रीज़ होने, उसकी परफ़ॉर्मेंस, और सुरक्षा से जुड़ी समस्याएं.
 

ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस का ऑप्टिमाइज़ेशन 

हम परफ़ॉर्मेंस के बारे में अहम जानकारी देने वाला एक टूल उपलब्ध कराते हैं. यह डेवलपर के लिए बनाया गया है, ताकि वे ऐप्लिकेशन और गेम की परफ़ॉर्मेंस का आकलन करने के साथ-साथ उसे ऑप्टिमाइज़ भी कर सकें. इससे, वे ऐसे वीडियो बना सकेंगे जिनकी क्वालिटी अच्छी हो. साथ ही, उनके ऐप्लिकेशन और गेम बिना रुकावट के चल सकेंगे. इस सेवा की मदद से, डेवलपर कई Android डिवाइसों से जुड़े डेटा का विश्लेषण कर सकते हैं.

सुरक्षा से जुड़ी सेवाएं

उपयोगकर्ता की निजता और सुरक्षा 

हम, ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए सुरक्षित सिस्टम उपलब्ध कराते हैं. इससे, उपयोगकर्ताओं का ऐप्लिकेशन पर भरोसा बढ़ता है. Google Play के ज़रिए उपलब्ध कराए जाने वाले सभी ऐप्लिकेशन पर, Google Play की नीतियां लागू होती हैं. इनमें Google के खुद के ऐप्लिकेशन भी शामिल हैं. Play से जुड़ी Google की नीतियों में, उपयोगकर्ता का डेटा मैनेज करने और उसे इस्तेमाल करने से जुड़ी नीतियां शामिल हैं. हम जानकारी पब्लिश करते हैं, ताकि उपयोगकर्ताओं को यह समझने में मदद मिले कि कौनसी जानकारी किस लिए इकट्ठा की जाती है. साथ ही, वे अपनी जानकारी को मिटाने के अलावा, उसे अपडेट, मैनेज या एक्सपोर्ट करने के बारे में भी जान सकते हैं.
 

मैलवेयर को इंस्टॉल होने से रोकने के लिए ऐप्लिकेशन को स्कैन करना

Google Play Protect, Android डिवाइसों को स्कैन करता है और किसी ऐप्लिकेशन में मैलवेयर का पता चलने पर, उपयोगकर्ताओं को चेतावनी देता है. इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि किसी ऐप्लिकेशन को Google Play या तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन स्टोर से डाउनलोड किया गया है या अलग से लोड करके डाउनलोड किया गया है.

हम डेवलपर को एपीआई भी उपलब्ध कराते हैं. इससे वे यह पक्का कर सकते हैं कि उनके सर्वर, सही डिवाइस पर और ऐप्लिकेशन के सही वर्शन से इंटरैक्ट कर रहे हों. ऐसा करने से, SafetyNet की मदद से डेवलपर को धोखाधड़ी और सुरक्षा से जुड़े अन्य खतरों से बचाने में मदद मिलती है.
 

लोगों तक ऐप्लिकेशन पहुंचाना 

दुनिया भर में ऐप्लिकेशन पहुंचाना 

Google Play की मदद से, डेवलपर 190 से ज़्यादा देशों में सैकड़ों OEMs के हज़ारों डिवाइसों पर, 300 करोड़ से ज़्यादा उपयोगकर्ताओं को ऐप्लिकेशन और ऐप्लिकेशन के अपडेट उपलब्ध करा सकते हैं. साथ ही, वे कुछ चुनिंदा देशों में भी ऐप्लिकेशन उपलब्ध करा सकते हैं. उदाहरण के लिए, डेवलपर चुने हुए देशों के हिसाब से ऐप्लिकेशन लिस्टिंग तैयार करने के लिए, 50 स्टोर पेज बना सकते हैं. साथ ही, डेवलपर स्टोर पेज में बदलाव करके, ज़रूरत के हिसाब से ऐप्लिकेशन बनाने का तरीका इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे, वे ऐप्लिकेशन के रंग-रूप में बदलाव करके, किसी खास ऑडियंस को टारगेट कर सकते हैं.

डेवलपर नई सुविधाओं और फ़ंक्शन का इस्तेमाल करके, अपने ऐप्लिकेशन के अपडेट आसानी से और सुरक्षित तरीके से उपलब्ध करा सकते हैं. अपडेट की मदद से, डेवलपर को ऐप्लिकेशन में उपयोगकर्ताओं की दिलचस्पी बनाए रखने और नए खतरों से नेटवर्क को सुरक्षित रखने में भी मदद मिलती है.
 

देश के हिसाब से ऐप्लिकेशन डाउनलोड किए जाने की जानकारी

डेवलपर, ऐसे देशों की जानकारी पा सकते हैं जहां ऐप्लिकेशन को सबसे ज़्यादा इंस्टॉल किया गया है. साथ ही, भाषा के हिसाब से किए गए डाउनलोड की अहम जानकारी भी पा सकते हैं. Play Console की मदद से डेवलपर, ऐप्लिकेशन इंस्टॉल, अनइंस्टॉल, रेटिंग, आय, और ऐप्लिकेशन के बंद/क्रैश होने से जुड़ी रिपोर्ट देख सकते हैं. इससे, उन्हें अपने ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस ट्रैक करने में मदद मिल सकती है. 

डेवलपर, Google के इंटरैक्टिव रिसर्च टूल (“Think with Google”) का इस्तेमाल इन चीज़ों के लिए कर सकते हैं:

  • उपभोक्ता के व्यवहार को समझने का तरीका जानने;
  • मार्केटिंग से जुड़ी सलाह पाने;
  • ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने वाले लोगों के डेमोग्राफ़िक्स समझकर, अपनी ऑडियंस बढ़ाने के लिए डेवलपर टूल पाने; और
  • किसी खास इलाके या देश के उपयोगकर्ताओं की दिलचस्पी से जुड़े, डेवलपर के काम के आंकड़ों के साथ-साथ अन्य चीज़ों के लिए.
 

अंतरराष्ट्रीय ऐप्लिकेशन के कॉन्टेंट को स्थानीय भाषा में उपलब्ध कराने के लिए अनुवाद सेवाएं

Google की अनुवाद सेवाओं की मदद से, ऐप्लिकेशन का 48 भाषाओं में अनुवाद किया जा सकता है. हम डेवलपर को यह सुझाव भी देते हैं कि उन्हें ऐप्लिकेशन में किन जगहों पर, स्थानीय भाषा में किए गए अनुवाद को प्राथमिकता देनी चाहिए. हमने चुनिंदा इलाकों में सफलता पाने के लिए सलाह वाला पेज बनाया है. जैसे, एशिया पैसिफ़िक (APAC), यूरोप, मध्य पूर्व, और अफ़्रीका (EMEA), लैटिन अमेरिका, और उत्तरी अमेरिका के लिए. इन लेखों में स्थानीय भाषा में ऐप्लिकेशन पब्लिश करने और छुट्टियों के दौरान तरह-तरह के ऑफ़र देने का तरीका भी बताया गया है.
 

ऐप्लिकेशन की रेटिंग और समीक्षाएं

हम डेवलपर के लिए ऐसे टूल उपलब्ध कराते हैं जिनकी मदद से, वे अपने ऐप्लिकेशन को ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं. इसके लिए, रेटिंग और समीक्षाओं के रूप में मिले सुझावों का इस्तेमाल किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, हम डेवलपर को ऐप्लिकेशन की रेटिंग की खास जानकारी और हर उपयोगकर्ता की ओर से की गई समीक्षाएं उपलब्ध कराते हैं. इसके अलावा, ऐप्लिकेशन की समीक्षाओं से जुड़ा पूरा डेटा भी उपलब्ध कराते हैं.  हम डेवलपर को इस बारे में भी दिशा-निर्देश उपलब्ध कराते हैं कि वे उपयोगकर्ता को अपने-आप अनुरोध भेजने की सुविधा कैसे सेट अप करें, ताकि उपयोगकर्ता सुझाव देने के लिए ऐप्लिकेशन के अंदर रेटिंग और समीक्षाएं लिखें. इसके अलावा, हम इस सुविधा की जांच करने में डेवलपर की मदद करने वाले टूल भी उपलब्ध कराते हैं.

 

उपयोगकर्ता के जुड़ाव का विश्लेषण

Google Play Console ने मार्च 2021 में गेम और ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस का आकलन करने के लिए नई मेट्रिक लॉन्च की हैं. इससे डेवलपर अलग-अलग मानदंडों के हिसाब से, अपने ऐप्लिकेशन या गेम से लोगों के जुड़ाव के साथ-साथ कमाई से जुड़े रुझानों का भी आकलन कर सकते हैं. इन मेट्रिक में, हर महीने ऐप्लिकेशन खोलने वाले उपयोगकर्ताओं और हर महीने बढ़ने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या से जुड़े आंकड़े शामिल हैं. इसके अलावा, डेवलपर अन्य डेटा और रिपोर्ट भी Google Play Console में ऐक्सेस कर सकते हैं.
 

ऐप्लिकेशन को खोजने लायक बनाने से जुड़ी सुविधा 

हम Google Play पर ऐप्लिकेशन को खोजने लायक बनाने के लिए सलाह देते हैं. इनमें, स्टोर पेज बनाने का तरीका, ऐप्लिकेशन को ग्राफ़िक की मदद से खास बनाने, और अलग-अलग ऑडियंस तक पहुंचने के तरीके शामिल हैं. हम ऐप्लिकेशन को खोजे जाने लायक बनाने की जानकारी उपलब्ध कराते हैं. साथ ही, यह जानकारी भी देते हैं कि खोज के नतीजों में ऐप्लिकेशन की रैंकिंग किस हिसाब से की जाती है.

हम ऐप्लिकेशन के प्रमोशन को टारगेट करके, ऐप्लिकेशन खोजने में लोगों की मदद करते हैं. साथ ही, Google Play पर उपलब्ध लाखों ऐप्लिकेशन में से, पसंद के हिसाब से ऐप्लिकेशन और गेम खोजने में उपयोगकर्ताओं की मदद करते हैं. ऐप्लिकेशन और गेम को व्यवस्थित करते समय और उन्हें रैंक करते समय हम कई बातों को ध्यान में रखते हैं, जैसे कि उपयोगकर्ता अनुभव, एडिटोरियल वैल्यू, और यह भी कि ऐप्लिकेशन या गेम उपयोगकर्ता के कितने काम का है.

हम Google Play पर आने वाले लोगों को काम के ऐप्लिकेशन के सुझाव देकर भी मदद करते हैं. इससे डेवलपर को नए उपयोगकर्ताओं तक पहुंचने में मदद मिलती है.
 

Play की मदद से कमाई की सुविधा

कमाई से जुड़े टूल

Google Play के बिलिंग सिस्टम की मदद से, डेवलपर अपने ऐप्लिकेशन में डिजिटल प्रॉडक्ट और कॉन्टेंट को आसानी से बेच सकते हैं. इनमें, इन-ऐप्लिकेशन कॉन्टेंट, जैसे कि वीडियो गेम में इस्तेमाल की जाने वाली वर्चुअल मुद्रा या सदस्यताएं भी शामिल हैं. 
 

कीमत के बारे में सही और भरोसेमंद जानकारी

हम डेवलपर को ऐसे टूल उपलब्ध कराते हैं जिनकी मदद से, वे अपने ऐप्लिकेशन की कीमत सेट अप कर सकते हैं. इससे, डेवलपर अपने ऐप्लिकेशन की कीमत देश के हिसाब से या फिर पूरी दुनिया के लिए सेट कर सकते हैं. साथ ही, कीमत तय करने के टेंप्लेट का इस्तेमाल करके, Play Console में ऐप्लिकेशन की कीमत आसानी से तय कर सकते हैं.

उदाहरण के लिए, डेवलपर ऐप्लिकेशन की कीमत सेट कर सकते हैं, ऐप्लिकेशन की कीमत बदल सकते हैं, और ऐप्लिकेशन के लिए कोई भी सेल या प्रमोशन बना सकते हैं. डेवलपर, सदस्यताएं भी सेट अप कर सकते हैं और ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए उपलब्ध आइटम की कीमत बदल सकते हैं. इससे, डेवलपर को उपयोगकर्ताओं को उनके मुताबिक ऑफ़र उपलब्ध कराने और बदलाव को लागू करने में आसानी होती है.

 

Play की सदस्यता मैनेज करना

हम उपयोगकर्ताओं को Google Play पर आसानी से सदस्यता रद्द करने, रोकने या बदलने का विकल्प उपलब्ध कराते हैं. यह Google Play के बिलिंग सिस्टम से जुड़ी सेवाओं में से एक है.
 

पेमेंट के रिफ़ंड के लिए Google सहायता 

डेवलपर आसानी से ऐप्लिकेशन के ऑर्डर मैनेज कर सकते हैं और उपयोगकर्ताओं को आसानी से रिफ़ंड जारी कर सकते हैं. Play Console की वेबसाइट या ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके डेवलपर, ऐप्लिकेशन के ऑर्डर देख सकते हैं. साथ ही, रिफ़ंड जारी कर सकते हैं और उन आइटम के लिए सदस्यता रद्द करने की प्रक्रिया को मैनेज कर सकते हैं जिन्हें उपयोगकर्ताओं ने खरीदा है.
 

एडमिन से जुड़ी सेवाएं 

ऐप्लिकेशन के अपडेट की खास जानकारी

Google Play Console की मदद से, डेवलपर अपने ऐप्लिकेशन के अलग-अलग वर्शन का डेटा, डिस्ट्रिब्यूशन चैनल के हिसाब से देख सकते हैं. डेवलपर, अपने ऐप्लिकेशन के अपडेट के इतिहास की खास जानकारी भी पा सकते हैं. डेवलपर इस जानकारी का इस्तेमाल, अपने ऐप्लिकेशन को लगातार बेहतर बनाने में कर सकते हैं.
 

Play Console का पसंद के मुताबिक बदलाव की सुविधा वाला डैशबोर्ड

डेवलपर से मिले सुझावों की मदद से, हमने डेवलपर के लिए एक उपाय खोजा है. इसकी मदद से, वे अपने ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस का आकलन करने के लिए, Play Console में उपलब्ध मेट्रिक को अपनी पसंद के मुताबिक दिखासकते हैं. साथ ही, डेवलपर अपनी पसंद की मेट्रिक को पिन कर सकते हैं. इससे, डेवलपर को ज़रूरी मेट्रिक को ट्रैक करने और कार्रवाई करने का तेज़ और आसान तरीका मिलता है.
 

दुनिया भर में काम करने वाला डेवलपर इंटरफ़ेस

Google Play Console, डेवलपर के लिए दुनिया भर में काम करने वाला इंटरफ़ेस उपलब्ध कराता है. इसकी मदद से, वे अपने ऐप्लिकेशन मैनेज और अपलोड कर सकते हैं. डेवलपर को ऐसी सुविधाओं का फ़ायदा मिलता है जो ऐप्लिकेशन की क्वालिटी को बेहतर बनाने, ऐप्लिकेशन की ऑडियंस की दिलचस्पी बनाए रखने, कमाई करने, और इस तरह के अन्य कामों में मदद करती हैं.
 

मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के ग्रुप से किसी ऐप्लिकेशन की तुलना करने वाले टूल

डेवलपर आसानी से अपने ऐप्लिकेशन की तुलना अन्य ऐप्लिकेशन से कर सकते हैं. इसके लिए, वे मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के पसंद के मुताबिक बनाए गए ग्रुप सेट करके, ऐप्लिकेशन के किसी खास ग्रुप को चुन सकते हैं और अपने ऐप्लिकेशन की तुलना उस खास ग्रुप के ऐप्लिकेशन से कर सकते हैं. डेवलपर, मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के पसंद के मुताबिक बनाए गए ग्रुप में बदलाव करके, Android की ज़रूरी जानकारी से जुड़े डेटा की तुलना महीने में तीन बार कर सकते हैं. इससे, डेवलपर को मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के हिसाब से अपने ऐप्लिकेशन में बदलाव करने के लिए अहम टूल मिल जाता है.

हम ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस का विश्लेषण करने के लिए, ऐप्लिकेशन की तुलना से जुड़े आंकड़ों का इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में भी सुझाव देते हैं.

क्या सभी डेवलपर पर सेवा शुल्क लागू होता है?

हम एक ऐसा कारोबारी मॉडल बना रहे हैं जिससे Android और Play में निवेश जारी रखने में मदद मिले. हालांकि, हम जानते हैं कि सभी डेवलपर एक जैसे नहीं होते और एक ही तरीका सभी के लिए काम नहीं करता. Google Play से होने वाली ज़्यादातर आय के लिए, कारोबार का यह मॉडल हमारा सेवा शुल्क है.  सिर्फ़ उन डेवलपर को सेवा शुल्क चुकाना होता है जो डिजिटल कॉन्टेंट या सेवाओं का इन-ऐप्लिकेशन ऐक्सेस या पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन बेचते हैं. ऐसे 99% से ज़्यादा डेवलपर को सिर्फ़ 15% या उससे कम सेवा शुल्क देना होता है. चुनिंदा डेवलपर, Android और Play में सीधे तौर पर निवेश करते हैं. इनके लिए, बड़े स्तर पर साझेदारी को ध्यान में रखते हुए सेवा शुल्क की दरें अलग-अलग हो सकती हैं. इस तरह की साझेदारी में, बड़ा वित्तीय निवेश और फ़ॉर्म फ़ैक्टर (अलग-अलग तरह के डिवाइसों) के लिए प्रॉडक्ट इंटिग्रेशन भी शामिल होते हैं. निवेश से जुड़ी इन साझेदारियों से, हम सभी उपयोगकर्ताओं के अनुभव को लगातार बेहतर बना पाते हैं और सभी डेवलपर के लिए नए मौके पैदा कर पाते हैं. इससे, हमें Android और Play पर उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़ाने में मदद मिलती है.

इसके अलावा, कुछ ऐसे मामले भी होते हैं जहां हम इन-ऐप्लिकेशन लेन-देन पर सेवा शुल्क नहीं लेते या फिर Google Play के बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करने की ज़रूरी शर्त रखते हैं. उदाहरण के लिए, सामान या सेवाओं की बिक्री, पीयर-टू-पीयर, टैक्स छूट वाले दान या जुए से जुड़े लेन-देन.

दक्षिण कोरिया पर, हाल ही के कानून का क्या असर हो रहा है?

कानून के पालन के तौर पर, हम सभी डेवलपर को दक्षिण कोरिया में, Google Play के बिलिंग सिस्टम के साथ ही कोई अन्य बिलिंग सिस्टम उपलब्ध कराने की सुविधा देते हैं. यह सुविधा दक्षिण कोरिया के उन उपयोगकर्ताओं को उपलब्ध कराई जाएगी, जो Google Play पर मौजूद ऐप्लिकेशन में इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी के लिए मोबाइल और टैबलेट का इस्तेमाल करते हैं.

किसी अन्य बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके किए जाने वाले लेन-देन पर, डेवलपर से अब भी सेवा शुल्क लिया जाएगा. हालांकि, यह सेवा शुल्क 4% कम होगा. उदाहरण के लिए, अगर Google Play के बिलिंग सिस्टम से होने वाले लेन-देन के लिए सेवा शुल्क 15% है, तो किसी अन्य बिलिंग सिस्टम से किए गए लेन-देन के लिए यह 11% होगा. दक्षिण कोरिया के उपयोगकर्ताओं को अन्य बिलिंग सिस्टम का विकल्प उपलब्ध कराने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, सहायता केंद्र का यह लेख पढ़ें.

कॉम्पिटीशन कमीशन ऑफ़ इंडिया के ऑर्डर का क्या असर होगा?

कॉम्पिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया के आर्डर के मुताबिक, फ़रवरी से हम सभी डेवलपर को यह सुविधा देंगे कि वे भारत में रहने वाले उपयोगकर्ताओं को Google Play के बिलिंग सिस्टम के अलावा किसी अन्य बिलिंग सिस्टम की सुविधा भी उपलब्ध करा सकें. इसका इस्तेमाल, Google Play पर उपलब्ध ऐप्लिकेशन में इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी के लिए किया जा सकेगा.

किसी अन्य बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके किए जाने वाले लेन-देन पर, डेवलपर से अब भी सेवा शुल्क लिया जाएगा. हालांकि, यह सेवा शुल्क अब 4% कम होगा. उदाहरण के लिए, अगर Google Play के बिलिंग सिस्टम से होने वाले लेन-देन के लिए सेवा शुल्क 15% है, तो किसी अन्य बिलिंग सिस्टम से किए गए लेन-देन के लिए यह 11% होगा. इस बारे में, ज़्यादा जानकारी जल्द ही दी जाएगी.

मिलता-जुलता कॉन्टेंट

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5699836920092681664
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false