ज़्यादा संभावित ग्राहकों तक पहुंचने के लिए, अब आपके विज्ञापन ऐसे कॉन्टेंट के साथ दिखेंगे जो टारगेट किए गए किसी भी विषय, प्लेसमेंट या डिसप्ले/वीडियो/Search Network वाले विज्ञापनों के कीवर्ड से मेल खाता हो. उदाहरण के लिए, अगर आपने “बाइक” को एक विषय के तौर पर और “साइकल चलाना” को डिसप्ले/वीडियो/Search Network वाले विज्ञापनों के कीवर्ड के तौर पर टारगेट किया है, तो आपके विज्ञापन इन दोनों में से किसी एक से भी मेल खाने वाले कॉन्टेंट पर दिखेंगे.
आपको संदर्भ के हिसाब से टारगेटिंग के सभी टाइप, Google Ads में एक पेज पर आसानी से दिखेंगे. इससे, कॉन्टेंट टारगेटिंग के सभी टाइप, जैसे कि विषय, प्लेसमेंट, डिसप्ले/वीडियो कीवर्ड, और एक्सक्लूज़न एक ही जगह से मैनेज किया जा सकेंगे. नया पेज देखने के लिए, बाईं ओर मौजूद नेविगेशन मेन्यू में कैंपेन में जाकर, “कॉन्टेंट” सेक्शन पर जाएं.
विज्ञापन दिखाने के लिए, टारगेट करने के तरीके का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल खास तौर पर, वेबसाइटों, वीडियो, चैनलों, ऐप्लिकेशन, और ऐसी ऐप्लिकेशन कैटगरी चुनने के लिए किया जा सकता है जो YouTube और Display Network का हिस्सा हैं. टारगेट करने के दूसरे तरीकों के उलट, जहां आपके लिए आपके विज्ञापन अपने-आप साइटों पर डाले जाते हैं (जैसे कि कीवर्ड टारगेटिंग या विषय टारगेटिंग), आप खुद से प्लेसमेंट चुन सकते हैं.
- प्लेसमेंट टारगेटिंग एक वैकल्पिक सुविधा है, जिसकी सहायता से आप उन वेबसाइटों, वीडियो, चैनल, ऐप्लिकेशन, और ऐप्लिकेशन श्रेणियों पर ज़्यादा कंट्रोल पा सकते हैं जो आपके विज्ञापन दिखा सकते हैं.
- नया कैंपेन बनाते समय, “कॉन्टेंट” सेक्शन में प्लेसमेंट जोड़े जा सकते हैं. साथ ही, कॉन्टेंट पेज पर जाकर मौजूदा प्लेसमेंट में बदलाव किए जा सकते हैं.
- कॉन्टेंट को टारगेट करने के कई तरीकों को जोड़कर, आपके विज्ञापन आपके विज्ञापन ग्रुप के किसी भी चुने गए कॉन्टेंट को टारगेट करेंगे और ज़्यादा से ज़्यादा ऑडियंस तक पहुंचने में आपकी मदद करेंगे.
- अगर आपको किसी खास वेबपेज के लिए यूनीक बिड करनी है, तो प्लेसमेंट टारगेटिंग का इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर आपका विज्ञापन किसी खास वेबपेज पर अच्छा परफ़ॉर्म करता है, तो उसे प्लेसमेंट के तौर पर जोड़ा जा सकता है. साथ ही, उसके लिए ज़्यादा बिड सेट की जा सकती है. “बिड घटाना या बढ़ाना” सेटिंग का इस्तेमाल करके प्लेसमेंट जोड़ने पर, आपके पास एक खास प्लेसमेंट के लिए अपनी बिड को ज़्यादा कॉम्पटिटिव बनाने का विकल्प होता है.