Google Partners के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

इस लेख में, Google Partners program के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब दिए गए हैं.

सामान्य सवाल सर्टिफ़िकेशन से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में सवाल

1. ऐसे उपयोगकर्ता, सर्टिफ़िकेशन पेज पर क्यों दिख रहे हैं जो मेरी कंपनी का हिस्सा नहीं हैं?

उपयोगकर्ता सर्टिफ़िकेशन पेज पर, आपके Google Ads मैनेजर खाते या आपकी कंपनी के मैनेजर खाते से जुड़े किसी खाते के सभी एडमिन और स्टैंडर्ड लेवल के उपयोगकर्ता दिखते हैं. इस पेज पर दिखने वाला कोई भी उपयोगकर्ता, इनमें से कोई भी Google Ads सर्टिफ़िकेशन हासिल कर सकता है: Google Ads Search, Google Ads Display, Google Ads Video, Shopping ads, और Google Ads Apps. इसे सर्टिफ़िकेशन की ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के तौर पर गिना जा सकता है. उपयोगकर्ता सर्टिफ़िकेशन टेबल के बारे में ज़्यादा जानें

2. Google के हिसाब से, खाता रणनीतिकार कौन होता है?

खाता रणनीतिकार, आपकी कंपनी के वे कर्मचारी होते हैं जो आपके क्लाइंट के लिए Google Ads कैंपेन मैनेज करते हैं.

3. Google उन खाता रणनीतिकारों की संख्या कैसे तय करता है जिनके पास सर्टिफ़िकेशन होना ज़रूरी है?

आपके कितने खाता रणनीतिकारों के पास सर्टिफ़ाइड होना ज़रूरी है, इसका अनुमान लगाते समय हम कई बातों को ध्यान में रखते हैं. जैसे, उपयोगकर्ताओं के ऐक्सेस लेवल, Google Partners पर रजिस्टर किए गए Ads मैनेजर खातों और जोड़े गए उप-खातों के साथ संबंध, और ईमेल के डोमेन.

यह बताने के लिए कि आपकी कंपनी में कितने खाता रणनीतिकार हैं, कंपनी की ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर जाएं. इस पेज पर जाने के लिए, एडमिन आइकॉन एडमिन आइकॉन पर क्लिक करें और फिर Partners program पर क्लिक करें. खाता रणनीतिकार, आपकी कंपनी के वे कर्मचारी हैं जो आपके क्लाइंट के लिए Google Ads कैंपेन मैनेज करते हैं. हम आपकी कंपनी में खाता रणनीतिकारों की संख्या का अनुमान कैसे लगाते हैं, इस बारे में ज़्यादा जानें

4. हम अपने क्लाइंट को कॉर्पोरेट ईमेल पते मुहैया कराते हैं. क्या ऐसा करने से, नए Google पार्टनर बैज सर्टिफ़िकेशन की ज़रूरी शर्तों को पूरा करने में हमें कोई समस्या आएगी?

नहीं. आप हमें यह जानकारी दें कि आपकी कंपनी में कितने ऐसे उपयोगकर्ता बतौर खाता रणनीतिकार काम कर रहे हैं जिन्हें रोज़ के काम के आधार पर सर्टिफ़ाइड किया जाना चाहिए. इसके लिए, कंपनी की ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर जाएं. इस पेज पर जाने के लिए, एडमिन आइकॉन एडमिन आइकॉन पर क्लिक करें और फिर Partners program पर क्लिक करें. Google के हिसाब से, खाता रणनीतिकार आपकी कंपनी के वे कर्मचारी होते हैं जो आपके क्लाइंट के लिए Google Ads कैंपेन मैनेज करते हैं. हम आपकी कंपनी में खाता रणनीतिकारों की संख्या का अनुमान कैसे लगाते हैं, इस बारे में ज़्यादा जानें

5. कौनसे Google Ads सर्टिफ़िकेशन, Google Partners सर्टिफ़िकेशन की ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं?

Ads सर्टिफ़िकेशन के तहत, Google उन लोगों को प्रोफ़ेशनल सर्टिफ़िकेशन देता है जो Google Ads के बेसिक और ऐडवांस कोर्स पूरा करते हैं.

यहां बताए गए Google Ads सर्टिफ़िकेशन का इस्तेमाल, पार्टनर बनने की ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के लिए किया जाता है:

  • Google Ads Apps
  • Google Ads Display
  • Google Ads Search
  • Google Ads Video
  • शॉपिंग विज्ञापन
ध्यान दें: Google Ads के प्रोफ़ेशनल सर्टिफ़िकेशन का मतलब यह नहीं है कि आपको पार्टनर बैज मिल जाएगा. इसके अलावा, Google पार्टनर या प्रीमियर पार्टनर बैज का स्टेटस हासिल करने के लिए, कोई और सर्टिफ़िकेशन मान्य नहीं है.

Skillshop के Google Ads सर्टिफ़िकेशन पेज पर जाकर, Google Ads सर्टिफ़िकेशन को ऐक्सेस किया जा सकता है.

परफ़ॉर्मेंस से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में सवाल

1. क्या ज़्यादा ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर नहीं होने पर, मैं अपना Google पार्टनर बैज खो सकता/सकती हूं? क्या पार्टनर बनने के लिए मुझे सभी सुझाव लागू करने होंगे और 100% ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर हासिल करना होगा?

आपको नए Google पार्टनर बैज की ज़रूरी शर्तों के लिए, सभी सुझावों को अपनाने या 100% ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर हासिल करने की ज़रूरत नहीं है. आपकी कंपनी के लिए कम से कम 70% ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर होना ज़रूरी है – अपने क्लाइंट के लक्ष्यों और खुद के आकलन के आधार पर सुझावों को लागू या खारिज करना आपके कंट्रोल में है. ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर के बारे में ज़्यादा जानें

2. Google, पार्टनर खातों और कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस जांचने के लिए, फ़िलहाल किन शर्तों का इस्तेमाल करता है?

परफ़ॉर्मेंस की शर्त को ज़्यादा दिलचस्प, पारदर्शी, और बेहतर बनाने के लिए, हम ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर का इस्तेमाल करेंगे. बैज की ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें

ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर के बारे में ज़्यादा जानें

3. खाते को बनाए रखने के लिए कम से कम ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर कितना होना चाहिए? आप किस समयसीमा का मूल्यांकन करेंगे?

पार्टनर बनने की ज़रूरी शर्तें पूरी करने के लिए, Google Partners पर रजिस्टर किए गए आपके 'Ads मैनेजर खाते' के लिए, ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर कम से कम 70% होना ज़रूरी है – आप क्लाइंट के लक्ष्यों और अपने आकलन के आधार पर, सुझाव लागू या खारिज कर सकते हैं. ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर के बारे में ज़्यादा जानें

हम रोज़ ज़रूरी शर्तों की जांच करते हैं. अगर पार्टनर कम से कम 70% ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर या कोई और शर्त पूरी नहीं करते हैं, तो हम उन्हें इसकी जानकारी देंगे. किसी भी पार्टनर के सामने स्टेटस खोने की नौबत न आए, इसके लिए हम उन्हें परफ़ॉर्मेंस से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी करने के लिए समय देते हैं. इस दौरान, हम उन्हें ज़रूरी शर्तें पूरी करने के लिए टूल भी देते हैं. इस समयसीमा के बाद, जो पार्टनर अपना स्टेटस खो देते हैं वे शर्तें पूरी करने के बाद उसे वापस पा सकते हैं.

4. कभी-कभी, दिखाए गए सुझाव हमारे क्लाइंट के कारोबार के लक्ष्य के लिए काम के नहीं होते. मैं सुझावों को ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर थ्रेशोल्ड के हिस्से के तौर लागू करने और अपने क्लाइंट के हित को सबसे पहले रखने की ज़रूरत को कैसे बैलेंस करूं?

हम समझते हैं कि आपके क्लाइंट की अलग-अलग ज़रूरतें और एक से ज़्यादा लक्ष्य हो सकते हैं. इसलिए, हमने 100% ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर हासिल करने की शर्त नहीं रखी है. क्लाइंट के लक्ष्यों और अपने आकलन के आधार पर, सुझाव लागू या खारिज करने के अधिकार की मदद से, पार्टनर अपने क्लाइंट के लिए सही विकल्प चुनना जारी रख सकेंगे. सुझावों को लागू और खारिज करने पर, आपको स्कोर में बढ़ोतरी दिखेगी.

ध्यान दें कि ये सुझाव, ग्राहकों के लक्ष्यों में परफ़ॉर्मेंस के अनुमानित सुधारों पर आधारित होते हैं. हम अपनी ज़रूरी शर्तों को लगातार बेहतर बनाते रहते हैं. अगर आप कोई सुझाव खारिज करने का फ़ैसला इसलिए लेते हैं, क्योंकि वह ग्राहकों के काम का नहीं है, तो सुझाव, शिकायत या राय ज़रूर दें. साथ ही, ध्यान दें कि अगर खाते के लिए यह सुविधा अब भी काम की है, तो वह फिर से दिख सकती है.

5. Google Ads में, सुझाव पेज पर जाने पर, मुझे यह मैसेज दिखता है: “आपके कैंपेन के लिए, सभी सुझाव नहीं दिखाए जा सकते, क्योंकि आपके पास 1,000 से ज़्यादा खाते हैं. सुझाव देखने के लिए निचले लेवल वाला खाता चुनें.” मुझे कंपनी की परफ़ॉर्मेंस से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी करने में मदद करने के लिए, ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर कैसे पता चल सकता है?

Google Ads में अपने Partners कार्यक्रम पेज पर जाएं, बैज की स्थिति वाला कार्ड ढूंढें, और "ब्यौरा देखें" पर क्लिक करें. बैज की स्थिति दिखाने वाले पेज पर, आपको परफ़ॉर्मेंस' सेक्शन में अपने ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर का ब्यौरा दिखेगा. अगर आप 70% ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर तक पहुंच गए हैं, तो आपको इसका संकेत दिखेगा. अगर ऐसा नहीं हुआ है, तो आप देख पाएंगे कि 70% की सीमा तक पहुंचने के लिए आपको अपना ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर कितना बेहतर करना है.

इसके बाद, अपने सुझाव पेज पर वापस जाएं और सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन बार से, निचले लेवल वाला खाता चुनें. सुझाव पेज से, सभी खातों पर सुझावों को लागू या खारिज किया जा सकता है. ज़्यादा स्कोर वाले सुझावों से, आपकी परफ़ॉर्मेंस पर सबसे ज़्यादा असर होने की संभावना होती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8666971207113831920
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false