सर्टिफ़िकेशन के लिए ज़रूरी शर्तों को पूरा करना

सर्टिफ़िकेशन, Google पार्टनर बनने की ज़रूरी शर्तों में से एक है.

Google Partners में रजिस्टर आपके Ads मैनेजर खाते के, कम से कम 50% खाता रणनीतिकारों के पास Google Ads का सर्टिफ़िकेट होना चाहिए. हालांकि, इनकी संख्या 100 से ज़्यादा नहीं हो सकती. साथ ही, हर प्रॉडक्ट एरिया में कम से कम एक सर्टिफ़िकेशन और 90 दिनों में 500 डॉलर या उससे ज़्यादा खर्च वाले कैंपेन का अनुभव होना चाहिए. ऐसे कैंपेन में सर्च, डिसप्ले, वीडियो, शॉपिंग या ऐप्लिकेशन कैंपेन शामिल हो सकते हैं.

खाता रणनीतिकार, आपकी कंपनी के वे कर्मचारी हैं जो आपके क्लाइंट के लिए Google Ads कैंपेन मैनेज करते हैं.

आपके कितने खाता रणनीतिकारों का सर्टिफ़ाइड होना ज़रूरी है, इसका अनुमान लगाते समय हम कई बातों को ध्यान में रखते हैं. जैसे, उपयोगकर्ताओं के ऐक्सेस लेवल, Google Partners पर रजिस्टर किए गए Ads मैनेजर खातों और जोड़े गए उप-खातों के साथ संबंध, और ईमेल के डोमेन. आप हमें यह जानकारी दें कि आपकी कंपनी में कितने उपयोगकर्ता बतौर खाता रणनीतिकार काम कर रहे हैं. इसके लिए, Partners program टैब में कंपनी की ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर जाएं और ड्रॉप-डाउन मेन्यू से इन उपयोगकर्ताओं को चुनें.

Google Ads सर्टिफ़िकेशन के बारे में ज़्यादा जानें

निर्देश

1. पक्का करें कि आप ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले उपयोगकर्ता हों.

उपयोगकर्ताओं के पास, Google Partners पर आपकी कंपनी के रजिस्टर किए गए Ads मैनेजर खाते या इससे जुड़े किसी भी खाते का एडमिन या स्टैंडर्ड लेवल का ऐक्सेस होना चाहिए. जिन उपयोगकर्ताओं के पास रीड-ओनली (सिर्फ़ पढ़ने का ऐक्सेस) या ईमेल-ओनली ऐक्सेस (सिर्फ़ ईमेल का ऐक्सेस) है वे सर्टिफ़िकेशन की ज़रूरी शर्तों को पूरा करने में मदद नहीं कर पाएंगे.

2. अगर आपको लगता है कि आपके खाता रणनीतिकारों की संख्या कुछ और होनी चाहिए, तो हमें इसकी जानकारी दें.

आप हमें यह जानकारी दें कि आपकी कंपनी में कितने उपयोगकर्ता बतौर खाता रणनीतिकार काम कर रहे हैं. इसके लिए, Partners program टैब में कंपनी की ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर जाएं और ड्रॉप-डाउन मेन्यू से इन उपयोगकर्ताओं को चुनें.

3. अपने Skillshop खाते को अपने Google Ads खाते से जोड़ें.

सर्टिफ़िकेशन की ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के लिए, आपके Skillshop पर हासिल किए गए सर्टिफ़िकेट इस्तेमाल हो सकें, इसके लिए आपको अपने Google Ads खाते के लिए इस्तेमाल होने वाले ईमेल पते को Skillshop खाते से जोड़ना होगा. ऐसा करने के लिए, Skillshop में अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएं. अगर आपके पास एक से ज़्यादा Skillshop खाते हैं, तो पक्का करें कि अपने उस Skillshop खाते से ही लिंक किया जा रहा हो जिसमें आपके Ads सर्टिफ़िकेशन मौजूद हैं. अपने Google Ads और Skillshop खातों को जोड़ने और अलग करने के बारे में ज़्यादा जानें

4. Google Partners पर रजिस्टर किए गए अपने Ads मैनेजर खाते के सर्टिफ़ाइड उपयोगकर्ताओं की जांच करें.

Google Partners में उपयोगकर्ता सर्टिफ़िकेशन टेबल से, उन उपयोगकर्ताओं की जानकारी मिलती है जो Google Partners सर्टिफ़िकेशन की शर्तों को पूरा करते हैं. आपको अपनी कंपनी के Google Partners के साथ रजिस्टर किए गए Ads मैनेजर खाते या कंपनी के मैनेजर खाते से लिंक किए गए किसी भी खाते में, एडमिन और स्टैंडर्ड यूज़र के साथ-साथ उनके सर्टिफ़िकेशन का स्टेटस भी दिखेगा. कृपया ध्यान दें कि अगर किसी उपयोगकर्ता ने अपने Skillshop खाते से Google Ads खाते के लिए इस्तेमाल होने वाले ईमेल पते को लिंक नहीं किया है, तो उसके सर्टिफ़िकेशन, उपयोगकर्ता सर्टिफ़िकेशन टेबल में नहीं दिखेंगे. साथ ही, उपयोगकर्ता को "लिंक किए गए Skillshop खाते" कॉलम में उसके ईमेल पते के आगे "नहीं" दिखेगा.

इन निर्देशों का पालन करके, Google Ads से सर्टिफ़ाइड होने वाले अपने उपयोगकर्ताओं के बारे में जानें:

  1. अपने Google Ads खाते में लॉग इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, नीचे की ओर स्क्रोल करके, "Partners program" टैब पर जाएं.
  3. "बैज का स्टेटस" टेबल देखने के लिए, "बैज का स्टेटस" कार्ड में जानकारी देखें लिंक पर क्लिक करें.
  4. "बैज का स्टेटस" टेबल में, "सर्टिफ़िकेशन का स्टेटस" लाइन ढूंढें. इसके बाद, अपनी "उपयोगकर्ता सर्टिफ़िकेशन टेबल" देखने के लिए, उपयोगकर्ताओं की जानकारी देखें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: आपके किसी उपयोगकर्ता को Skillshop में सर्टिफ़िकेशन मिलने के बाद, उस जानकारी को आपकी कंपनी के Google पार्टनर से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के मुताबिक लागू होने में 48 घंटे तक लग सकते हैं.

5. Google Partners पर रजिस्टर किए गए Ads मैनेजर खाते और उप-खातों के उपयोगकर्ताओं के लिए, उपयोगकर्ता के ऐक्सेस की अनुमतियां देखें और अपडेट करें.

अपने Google Ads मैनेजर खाते में उपयोगकर्ता के ऐक्सेस लेवल मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें

ध्यान दें: Google Ads मैनेजर खाता, उप-खाते का मालिक होना चाहिए. इससे उस निचले लेवल के खाते पर उपयोगकर्ता का ऐक्सेस मैनेज किया जा सकेगा. कोई भी Google Ads मैनेजर खाता किसी उप-खाते का मालिक हो सकता है. उप-खातों के मालिकाना हक जोड़ने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें

6. उन पांच Google Ads सर्टिफ़िकेशन में से कोई एक चुनें जो सर्टिफ़िकेशन की ज़रूरी शर्तों को पूरा करता है.

Skillshop के Google Ads सर्टिफ़िकेशन पेज पर जाकर, Google Ads सर्टिफ़िकेशन को ऐक्सेस किया जा सकता है. यहां बताए गए Google Ads सर्टिफ़िकेशन का इस्तेमाल, पार्टनर बनने की ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के लिए किया जाता है:

  • Google Ads Apps
  • Google Ads Display
  • Google Ads Search
  • Google Ads Video
  • Shopping ads

ध्यान दें: Google Ads प्रोफ़ेशनल सर्टिफ़िकेशन को पार्टनर बैज के तौर पर नहीं माना जाता. Google पार्टनर या प्रीमियर पार्टनर बैज का स्टेटस हासिल करने के लिए, सर्टिफ़िकेशन की ज़रूरी शर्तों के तहत किसी भी दूसरे सर्टिफ़िकेशन को नहीं माना जाता.

इसी विषय से मिलते-जुलते लेख

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16086306504486711326
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false