अपने ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ताओं के लिए ऑडियंस सेगमेंट बनाना

Google Ads में कुछ सुधार किए गए हैं, ताकि आप बेहतर तरीके से अपनी ऑडियंस के बारे में ज़्यादा जानकारी देख सकें और उन्हें मैनेज कर पाएं. साथ ही, ऑडियंस मैनेजमेंट और ऑप्टिमाइज़ेशन भी आपके लिए आसान हो जाए. इन सुधारों के बारे में यहां बताया गया है:

  • नई ऑडियंस रिपोर्टिंग
    ऑडियंस की डेमोग्राफ़िक्स, सेगमेंट, और बाहर रखी गई ऑडियंस के बारे में ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट अब एक ही जगह पर जोड़ी गई है. कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें. इसके बाद, "ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट" टैब खोलें और ऑडियंस पर क्लिक करें. इस रिपोर्ट पेज से आसानी से अपनी ऑडियंस को मैनेज किया जा सकता है. ऑडियंस रिपोर्टिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
  • नए शब्द
    हम ऑडियंस रिपोर्ट और Google Ads में नए शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उदाहरण के लिए, अब "ऑडियंस टाइप" को ऑडियंस सेगमेंट और "रीमार्केटिंग" को “आपका डेटा” कहा जाता है. ऑडियंस टाइप में कस्टम, इन-मार्केट, और अफ़िनिटी ऑडियंस (एक जैसी पसंद वाले दर्शक) शामिल हैं. ऑडियंस से जुड़ी टर्म और वाक्यांशों में हुए अपडेट के बारे में ज़्यादा जानें

ऑडियंस टारगेटिंग के लिए, आपको डेटा का इस्तेमाल करने वाले कैंपेन को मैनेज करते समय, खास ऑडियंस सेगमेंट को पहचानने और उन्हें विज्ञापन दिखाने में मदद मिल सकती है. इस लेख में, आपको ऐसे डेटा सेगमेंट बनाने के बारे में बताया गया है जिसमें ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने वाले अलग-अलग तरह के उपयोगकर्ता जुड़ते हैं. नीचे दिए गए हर सेक्शन को बड़ा करने के लिए क्लिक करें.

सूचियां बनाते समय ध्यान रखें कि Search Network, Google Display Network, YouTube, और डिस्कवरी कैंपेन में विज्ञापन चलाने के लिए, आपको साइज़ से जुड़ी शर्तों को पूरा करना होगा.

ध्यान दें: सरल तरीके से अपने ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ताओं से जुड़े डेटा सेगमेंट बनाकर आप आसानी से संभावित ग्राहकों को टारगेट कर सकते हैं. इससे यह पता चलता है कि आपके ऑडियंस मैनेजर टूल में क्या उपलब्ध है.

आसान फ़्लो की मदद से आप एक से ज़्यादा 'शामिल करें' और 'शामिल न करें' की शर्तों को मिलाकर, सभी उपलब्ध ऐप्लिकेशन कार्रवाइयां दिखाकर, आसानी से कॉम्प्लेक्स ऑडियंस सेगमेंट बना सकते हैं.

सभी उपयोगकर्ता, सिर्फ़ उनको छोड़कर जिन्होंने कुछ कार्रवाइयां की हैं

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


उपयोग के इस उदाहरण में, उन सभी उपयोगकर्ताओं को शामिल किया जा सकता है जिन्होंने कोई भी कार्रवाई की है और उन उपयोगकर्ताओं को बाहर रखा जा सकता है जिन्होंने कुछ खास कार्रवाइयां की हैं.

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, शेयर की गई लाइब्रेरी ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऑडियंस मैनेजर पर क्लिक करें.
  4. ऑडियंस सेगमेंट जोड़ने के लिए, प्लस बटन पर क्लिक करें.
  5. विकल्प मेन्यू में, + ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ता चुनें.
  6. “सेगमेंट का नाम” फ़ील्ड में, ऑडियंस सेगमेंट के लिए कोई नाम दें.
  7. "ऐप्लिकेशन" ड्रॉप-डाउन मेन्यू में, अपना ऐप्लिकेशन चुनें.
  8. कोई भी कार्रवाई चुनें और ऐप्लिकेशन के उन सभी उपयोगकर्ताओं को शामिल करने के लिए, दिनों की संख्या डालें जो उस रेंज में सक्रिय रहे. यह रेंज डिफ़ॉल्ट रूप से 30 दिन है और ज़्यादा से ज़्यादा 540 दिन हो सकती है.
  9. कार्रवाई हटाएं पर क्लिक करें और ज़रूरत के हिसाब से कार्रवाई का नाम और दिनों की संख्या चुनें.
  10. अन्य कार्रवाई करने वाले दूसरे उपयोगकर्ताओं को निकालने के लिए, पिछला तरीका दोहराएं.
  11. ‘पहले से भरे गए विकल्प’ सेक्शन में, 'पहले से भरी हुई सूची' या 'खाली सूची के साथ शुरू करें' में से किसी एक को चुनें. Google Ads आपकी सूची में, उन लोगों के नाम पहले से डाल सकता है जिन्होंने पिछले 30 दिनों में आपके कारोबार के साथ इंटरैक्ट किया है.
  12. अगर सेगमेंट के बारे में कुछ जानकारी देनी हो, तो उस जानकारी को सेगमेंट फ़ील्ड में जोड़ें.
  13. इस नए डेटा सेगमेंट को सेव करने के लिए, सेगमेंट बनाएं पर क्लिक करें.

ऐसे उपयोगकर्ता जिन्होंने एक से ज़्यादा कार्रवाइयां की हैं

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


उपयोग के इस उदाहरण में, उन उपयोगकर्ताओं को शामिल किया जा सकता है जिन्होंने हर एक कार्रवाई को AND फ़ंक्शन से जोड़कर कई कार्रवाइयां की हैं.

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, शेयर की गई लाइब्रेरी ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऑडियंस मैनेजर पर क्लिक करें.
  4. ऑडियंस सेगमेंट जोड़ने के लिए, प्लस बटन पर क्लिक करें.
  5. विकल्प मेन्यू में, + ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ता चुनें.
  6. ‘सेगमेंट का नाम’ फ़ील्ड में, ऑडियंस सेगमेंट के लिए कोई नाम दें.
  7. "ऐप्लिकेशन" ड्रॉप-डाउन मेन्यू में, अपना ऐप्लिकेशन चुनें.
  8. कार्रवाई का नाम चुनें और ज़रूरत के हिसाब से दिनों की संख्या डालें.
  9. कार्रवाई जोड़ें (And) पर क्लिक करें और ज़रूरत के मुताबिक अन्य कार्रवाई के नाम और दिनों की संख्या डालें.
  10. अन्य कार्रवाइयां करने वाले उपयोगकर्ताओं को शामिल करने के लिए, पिछला तरीका दोहराएं.
  11. ‘पहले से भरे गए विकल्प’ सेक्शन में, 'पहले से भरी हुई सूची' या 'खाली सूची के साथ शुरू करें' में से किसी एक को चुनें. Google Ads आपकी सूची में, उन लोगों के नाम पहले से डाल सकता है जिन्होंने पिछले 30 दिनों में आपके कारोबार के साथ इंटरैक्ट किया है.
  12. अगर सेगमेंट के बारे में कुछ जानकारी देनी हो, तो उस जानकारी को सेगमेंट फ़ील्ड में जोड़ें.
  13. इस नए डेटा सेगमेंट को सेव करने के लिए, सेगमेंट बनाएं पर क्लिक करें.

ध्यान दें: यह सेट अप ऐसे उपयोगकर्ताओं के लिए, ऑडियंस सेगमेंट बनाएगा जिन्होंने A और B, दोनों कार्रवाइयां की हैं. यहां दिए गए सेगमेंट का साइज़ उन उपयोगकर्ताओं की सूची से छोटा होना चाहिए जिन्होंने A या B में से कोई एक कार्रवाई की है.

ऐसे उपयोगकर्ता जिन्होंने एक कार्रवाई की, लेकिन दूसरी नहीं

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


उपयोग के इस उदाहरण में, उन उपयोगकर्ताओं को शामिल किया जा सकता है जिन्होंने कुछ खास कार्रवाई की है और उन उपयोगकर्ताओं को बाहर किया जा सकता है जिन्होंने कोई अन्य कार्रवाई की है.

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, शेयर की गई लाइब्रेरी ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऑडियंस मैनेजर पर क्लिक करें.
  4. ऑडियंस सेगमेंट जोड़ने के लिए, प्लस बटन पर क्लिक करें.
  5. विकल्प मेन्यू में, + ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ता चुनें.
  6. ‘सेगमेंट का नाम’ फ़ील्ड में, ऑडियंस सेगमेंट के लिए कोई नाम दें.
  7. "ऐप्लिकेशन" ड्रॉप-डाउन मेन्यू में, अपना ऐप्लिकेशन चुनें.
  8. शामिल करने के लिए कार्रवाई का नाम चुनें और ज़रूरत के हिसाब से दिनों की संख्या डालें. यह डिफ़ॉल्ट रूप से 30 दिन है और ज़्यादा से ज़्यादा 540 दिन हो सकती है.
  9. कार्रवाई हटाएं पर क्लिक करें और ज़रूरत के हिसाब से कार्रवाई का नाम और दिनों की संख्या डालें.
  10. ‘पहले से भरे गए विकल्प’ सेक्शन में, 'पहले से भरी हुई सूची' या 'खाली सूची के साथ शुरू करें' में से किसी एक को चुनें. Google Ads आपकी सूची में, उन लोगों के नाम पहले से डाल सकता है जिन्होंने पिछले 30 दिनों में आपके कारोबार के साथ इंटरैक्ट किया है.
  11. अगर सेगमेंट के बारे में कुछ जानकारी देनी हो, तो उस जानकारी को सेगमेंट फ़ील्ड में जोड़ें.
  12. इस नए डेटा सेगमेंट को सेव करने के लिए, सेगमेंट बनाएं पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5092191304918256470
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false