बड़ी ऑडियंस तक पहुंचने की सुविधा का इस्तेमाल करके, आप अपनी मौजूदा ऑडियंस सेगमेंट से मिलते-जुलते ज़्यादा लोगों तक पहुंच सकते हैं. बड़ी ऑडियंस तक पहुंचने की सुविधा वाले कैंपेन के लिए, आपको इंप्रेशन, व्यू, क्लिक, और कन्वर्ज़न में बढ़ोतरी दिख सकती है.
वीडियो कैंपेन के लिए बड़ी ऑडियंस तक पहुंचने की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, कैंपेन के लक्ष्य के तौर पर सिर्फ़ "प्रॉडक्ट और ब्रैंड में दिलचस्पी" या "ब्रैंड जागरूकता और पहुंच" को चुनें. अगर आपको ऑप्टिमाइज़ की गई टारगेटिंग का इस्तेमाल करना है, तो अपने कैंपेन के लक्ष्य के तौर पर "बिक्री", "लीड" या "वेबसाइट ट्रैफ़िक" चुनें. ऑप्टिमाइज़ की गई टारगेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
इस लेख में, आप अपने कैंपेन में बड़ी ऑडियंस तक पहुंचने की सुविधा चालू करने का तरीका जानेंगे.
निर्देश
नए कैंपेन के लिए, बड़ी ऑडियंस तक पहुंचने की सुविधा चालू करना
- अपने Google Ads खाते में, 'बनाएं' बटन पर क्लिक करके नया कैंपेन बनाएं.
- कैंपेन पर क्लिक करें.
- प्रॉडक्ट और ब्रैंड पर ध्यान या ब्रैंड जागरूकता और पहुंच को अपने लक्ष्य के तौर पर चुनें और जारी रखें.
- कैंपेन बनाने वाले पेज पर "लोग" सेक्शन में, ऑडियंस सेगमेंट सेक्शन पर क्लिक करें.
- ऑडियंस सेगमेंट चुनकर ऑडियंस टारगेटिंग जोड़ें.
- ऑडियंस सेगमेंट चुनने के बाद, आपको "बड़ी ऑडियंस तक पहुंचना" चेकबॉक्स दिखेगा.
- बड़ी ऑडियंस तक पहुंचने की सुविधा चालू करने के लिए, चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
मौजूदा कैंपेन के लिए, बड़ी ऑडियंस तक पहुंचने की सुविधा चालू करना
- Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- ऑडियंस पर क्लिक करें.
- “ऑडियंस सेगमेंट” मॉड्यूल में, ऑडियंस सेगमेंट में बदलाव करें पर क्लिक करें.
- विज्ञापन ग्रुप पर क्लिक करें. इसके बाद, जो सूची दिख रही है उसमें से कोई कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप चुनें. उस कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप को भी खोजा जा सकता है जिसे आपको अपडेट करना है.
- वे ऑडियंस सेगमेंट चुनें जिन तक आपको अपना कैंपेन पहुंचाना है. ऑडियंस टारगेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
- आपको जिस सेगमेंट को अपनी टारगेटिंग में जोड़ना है उसके बगल में मौजूद चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
बड़ी ऑडियंस तक पहुंचने से जुड़ी रिपोर्ट देखना
- Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- ऑडियंस पर क्लिक करें.
- "ऑडियंस" पेज पर, "ऑडियंस सेगमेंट" टेबल या "डेमोग्राफ़िक्स" टेबल के सबसे नीचे तक स्क्रोल करें.
- टेबल दिखाएं पर क्लिक करें.
- टेबल बड़ी होने पर, नीचे की ओर स्क्रोल करते रहें. ऐसा तब तक करें, जब तक कि आपको "कुल: बढ़ाई गई और ऑप्टिमाइज़ की गई टारगेटिंग" लेबल वाली लाइन न मिल जाए.
बड़ी ऑडियंस तक पहुंचने की सुविधा की परफ़ॉर्मेंस की तुलना, किसी कैंपेन के सभी लक्ष्यों को पाने के योगदान के तौर पर की जानी चाहिए.
हर हफ़्ते मिलने वाले इंप्रेशन के लिए अनुमान
कैंपेन बनाते समय, Google Ads आपके कैंपेन को मिलने वाले उपलब्ध इंप्रेशन का अनुमान लगाता है. ये इंप्रेशन, पेज के दाईं ओर दिखते हैं. बड़ी ऑडियंस तक पहुंचने की सुविधा चालू करने पर, आपको इंप्रेशन की अनुमानित संख्या में बढ़ोतरी दिखेगी.
आपके कैंपेन पर, बड़ी ऑडियंस तक पहुंचने की सुविधा के असर
बड़ी ऑडियंस तक पहुंचने की सुविधा आपकी सीपीएम और सीपीवी बोलियों को बनाए रखते हुए, आपके कैंपेन की पहुंच को बढ़ाएगी. इसके लिए, यह आपकी चुनी हुई ऑडियंस से मेल खाने वाले और उपयोगकर्ताओं को ढूंढती है. ज़्यादा पहुंच, बजट और आपकी ऑडियंस के साइज़ पर निर्भर करती है.