रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापन यानी स्क्रीन के हिसाब से साइज़ बदलने वाले विज्ञापनों के बारे में जानकारी

Hero image of depicting a responsive display ad example

रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापनों की मदद से, अपनी ऐसेट (इमेज, हेडलाइन, लोगो, वीडियो, और जानकारी) अपलोड की जा सकती हैं. इसके बाद, Google का एआई, वेबसाइट, ऐप्लिकेशन, YouTube, और Gmail के लिए विज्ञापन के कॉम्बिनेशन जनरेट करेगा. Google आपके विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए, ऐसेट को बेहतर बनाने की सुविधा, स्टॉक इमेज, और एआई से बनाई गई ऐसेट, जैसे कि बैकग्राउंड और इमेज का इस्तेमाल कर सकता है.

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


फ़ायदे

  • अपने विज्ञापनों को ऑप्टिमाइज़ करना: Google Ads में अलग-अलग ऐसेट अपलोड करके रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापन बनाने पर, Google का एआई, हर विज्ञापन स्लॉट के लिए ऐसेट का सबसे बढ़िया कॉम्बिनेशन तय करता है. ऐसा, ऐसेट की पुरानी परफ़ॉर्मेंस के आधार पर किया जाता है.
  • ज़्यादा पहुंच: हर एसेट टाइप के लिए, एक से ज़्यादा एसेट अपलोड किए जा सकते हैं. जैसे: एक से ज़्यादा हेडलाइन, लोगो, वीडियो, और इमेज. Google Ads, Google के एआई का इस्तेमाल करके, किसी भी उपलब्ध विज्ञापन स्पेस में फ़िट होने के लिए, आपके विज्ञापनों का साइज़, उनके दिखने का तरीका, और उनके फ़ॉर्मैट को बदल देगा. उदाहरण के लिए, हो सकता है कि कोई रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापन, एक साइट पर बैनर विज्ञापन और दूसरी साइट पर डाइनैमिक टेक्स्ट विज्ञापन के तौर पर दिखे.
  • विज्ञापनों में वीडियो इस्तेमाल करना : Display Network पर विज्ञापनों की पहुंच को बेहतर करने के लिए, रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापनों में वीडियो भी जोड़े जा सकते हैं. जब भी Google Ads को यह पता चलता है कि वीडियो बेहतर परफ़ॉर्मेंस दे सकते हैं, तब इमेज वाले विज्ञापनों के बजाय वीडियो विज्ञापन दिखाए जाते हैं.
  • समय बचाना: विज्ञापन ग्रुप और कैंपेन में रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापनों का इस्तेमाल करके, विज्ञापन पोर्टफ़ोलियो मैनेज किए जा सकते हैं. इससे, आपका काम कम होता है और परफ़ॉर्मेंस बेहतर बनाने के लिए आपको ज़्यादा समय मिलता है.
  • विज्ञापनों में फ़ीड इस्तेमाल करना: रिस्पॉन्सिव विज्ञापन यानी ज़रूरत के हिसाब से ढल जाने वाले विज्ञापन, ग्राहकों को उनकी पसंद के हिसाब से कॉन्टेंट दिखाते हैं. ऐसा वे उस फ़ीड के ज़रिए करते हैं जिसे आपने जोड़ा है और जिसका कंट्रोल भी आपके पास है. दिखाए जाने वाले कॉन्टेंट में उन प्रॉडक्ट के विज्ञापन भी होते हैं जिन्हें लोग आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर पहले ही देख चुके हैं. अगर आपने कैंपेन में फ़ीड जोड़ा है, तो आपके विज्ञापन डाइनैमिक और स्टैटिक, दोनों फ़ॉर्मैट में दिखेंगे. अपने रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापनों के लिए फ़ीड बनाने के बारे में ज़्यादा जानें.

अपलोड किए गए डिसप्ले विज्ञापन

अगर आपको डिसप्ले कैंपेन के क्रिएटिव पर ज़्यादा कंट्रोल चाहिए, तो इमेज वाले विज्ञापन खुद से बनाकर उन्हें अपलोड करें. अपलोड किए गए इमेज वाले विज्ञापन, Google Ads के बाहर, जैसे कि Google Web Designer में बनाए गए हैं. इन्हें Google Ads में, .zip फ़ाइल के तौर पर अपलोड किया जा सकता है. खुद से बनाए गए इमेज वाले विज्ञापनों को अपलोड करने के बारे में ज़्यादा जानें.

परफ़ॉर्मेंस को मेज़र करना

कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की मदद से, कन्वर्ज़न और उन कार्रवाइयों को ट्रैक किया जा सकता है जिन्हें लोग, आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर करते हैं. इन कार्रवाइयों में साइन अप करने, खरीदारी करने या कोटेशन का अनुरोध करने के लिए किए गए क्लिक शामिल हो सकते हैं. कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करने का तरीका जानें.

हालांकि, डिसप्ले कैंपेन की पूरी परफ़ॉर्मेंस को समझने के लिए सिर्फ़ क्लिक काफ़ी नहीं होते. ऐसे में, जुड़ाव वाले व्यू से होने वाले कन्वर्ज़न मददगार साबित होते हैं. जुड़ाव वाले व्यू से होने वाले कन्वर्ज़न, बिना क्लिक वाले कन्वर्ज़न पर आधारित बेहतर मेट्रिक साबित हुए हैं. साथ ही, डिसप्ले कैंपेन में वीडियो एसेट के साथ अब इनका इस्तेमाल किया जा सकता है. जुड़ाव वाले व्यू से होने वाले कन्वर्ज़न के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Google Ads की मदद से अपने मार्केटिंग लक्ष्यों को पूरा करना

Google Ads, ऐसे टूल मुहैया करता है जिनसे आपको ऑनलाइन मार्केटिंग का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा लेने में मदद मिलती है. सफलता की कहानियां पढ़ें और जानें कि अपने लक्ष्यों के लिए सही कैंपेन का इस्तेमाल करके, लोग कितने कामयाब हुए हैं.

शुरू करें

या शुरू करने के लिए 1-855-500-2754 पर कॉल करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17050465907092093464
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false