डीप लिंक को लागू करने के सबसे सही तरीके

अगर आप चाहते हैं कि विज्ञापन आपके मौजूदा उपयोगकर्ताओं को ऐप्लिकेशन के किसी खास पेज पर ले जाएं, तो डीप लिंकिंग का इस्तेमाल करें. डीप लिंक आपके विज्ञापनों और सबसे काम के इन-ऐप्लिकेशन कॉन्टेंट के बीच उपयोगकर्ता को बेहतर अनुभव देते हैं. इसकी मदद से आपके कन्वर्ज़न भी बढ़ सकते हैं. डीप लिंक के बारे में ज़्यादा जानें.


पता करें कि क्या आपने डीप लिंकिंग को चालू किया है

Android ऐप्लिकेशन के लिंक

क्या आपके Android डेवलपर ने इस लेख में बताए गए कदमों का पालन करके यह पक्का किया है कि ऐप्लिकेशन लिंक के लिए कोई खास यूआरएल चालू है या नहीं. अगर हरा चेकबॉक्स दिख रहा है, तो इसका मतलब है कि ऐप्लिकेशन लिंक चालू हैं.

iOS यूनिवर्सल लिंक

Apple App Search API Validation Tool में जांच करने के लिए एक यूआरएल डालें और "ऐप्लिकेशन का लिंक" सेक्शन देखें. अगर स्थिति "पास" दिखाती है, तो इसका मतलब है कि यूनिवर्सल लिंक चालू हैं.


डीप लिंक की मदद से कन्वर्ज़न को ऑप्टिमाइज़ करना

वे डीप लिंक सबसे ज़्यादा कन्वर्ज़न पाते हैं जो क्रिएटिव एसेट, बोली लगाने वाले इवेंट, और टारगेट की गई ऑडियंस के साथ काम करते हैं. साथ ही, जो लोगों को उनकी पसंद की कार्रवाइयां पूरी करने के लिए काम के ऐप्लिकेशन पेज पर भेजते हैं.

उदाहरण #1: अगर आपका ऐप्लिकेशन एक ऐसा डेटिंग ऐप्लिकेशन है जो 30 दिन पूरे कर चुके उपयोगकर्ताओं को टारगेट करता है, उन्हें ऐप्लिकेशन पर वापस लाने की कोशिश करता है, और आप "ऐप्लिकेशन खोलने पर दिखने वाले विज्ञापन" पर बोली लगाते हैं, तो डीप लिंक को ऐप्लिकेशन के होम पेज पर होना चाहिए.

 

उदाहरण #2: अगर आपका ऐप्लिकेशन एक गेमिंग ऐप्लिकेशन है जो इवेंट-सेंटर क्रिएटिव का इस्तेमाल करने वाले सक्रिय उपयोगकर्ताओं के लिए, किसी खास इवेंट का प्रचार कर रहा है और आप "उपयोगकर्ता के डाले गए इवेंट" पर बोली लगाते हैं, तो डीप लिंक को इवेंट के किसी खास पेज पर होना चाहिए.

वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाला टूल

Google Ads में वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल के इंटरफ़ेस का इस्तेमाल करके, डीप लिंकिंग और ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप की जा सकती है. दोनों के लिए सेट अप पूरा करने के बाद, ग्राहक अपनी वेबसाइट को अपने ऐप्लिकेशन के साथ आसानी से जोड़ सकते हैं. साथ ही, वे विज्ञापन पर क्लिक करके, आपकी मोबाइल वेबसाइट की तुलना में आपके ऐप्लिकेशन पर लैंड कर सकते हैं, जिससे औसतन दो गुना ज़्यादा कन्वर्ज़न रेट हासिल किया जा सकता है.

इस बेहतर अनुभव की मदद से, खरीदार अपनी मनचाही कार्रवाई आसानी से पूरा कर सकते हैं. फिर चाहे उन्हें खरीदारी करनी हो, साइन अप करना हो या कार्ट में आइटम जोड़ने हों. साथ ही, वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल के इंटरफ़ेस में जाकर, इन-ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न ऐक्शन को ट्रैक किया जा सकता है. साथ ही, कैंपेन को बेहतर बनाने के सुझाव भी पाए जा सकते हैं.

वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल का इस्तेमाल शुरू करने के लिए, नीचे दिए गए तीन चरणों वाले तरीके को अपनाएं:

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, प्लानिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऐप्लिकेशन विज्ञापन हब पर क्लिक करें. यह आपको वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल के इंटरफ़ेस पर ले जाएगा.

वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल के इंटरफ़ेस से, बेहतर तरीके से कन्वर्ज़न पाने के बारे में ज़्यादा जानें.


ऐप्लिकेशन में कई डीप लिंक का इस्तेमाल करना

अगर आपके ऐप्लिकेशन में 100 पेज हैं, तो आपको उनमें 100 डीप लिंक इस्तेमाल करने की ज़रूरत नहीं है. इसके बजाय, आप वाइल्डकार्ड के साथ ऐप्लिकेशन लिंक या कस्टम स्कीम का इस्तेमाल कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, लिंक “*.example.com” का इस्तेमाल “test1.example.com” और “test2.example.com”, दोनों यूआरएल के लिए किया जा सकता है. वाइल्डकार्ड का इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें

ध्यान दें: एसईओ रैंक का हिसाब लगाते समय, डीप लिंक को शामिल नहीं किया जाता. इसलिए, एसईओ रैंकिंग पर इनका कोई असर नहीं पड़ता.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10227045664263539225
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false