अपने डिसप्ले विज्ञापन अपलोड करना

Google Display Network में 20 लाख से ज़्यादा वेबसाइट, वीडियो, और ऐप्लिकेशन शामिल हैं. इसे सही ऑडियंस तक पहुंचने में आपकी मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इस लेख में Display Network कैंपेन के लिए, इमेज वाले अपने विज्ञापन बनाने और अपलोड करने का तरीका बताया गया है.

शुरू करने से पहले

Google Ads में अपना विज्ञापन बनाने से पहले, ज़रूरी साइज़ और फ़ॉर्मैट वाली एक इमेज फ़ाइल बनानी होगी. अपलोड किए गए डिसप्ले विज्ञापनों से जुड़ी खास बातों को जानें.

निर्देश

कोई .zip फ़ोल्डर अपलोड करते समय, उसमें ज़्यादा से ज़्यादा 40 फ़ाइलें शामिल की जा सकती हैं. इमेज वाला विज्ञापन बनाने और अपलोड करने का तरीका जानें

ध्यान दें: कुछ खास साइज़ वाले विज्ञापन सिर्फ़ कुछ इलाकों में ही दिखाए जा सकते हैं.

  1. अपने Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. विज्ञापन पर क्लिक करें.
  4. प्लस बटन पर क्लिक करें.
  5. डिसप्ले विज्ञापन अपलोड करें पर क्लिक करें.
  6. एक विज्ञापन ग्रुप चुनें.
  7. अपलोड करने के लिए कोई फ़ाइल चुनें.
  8. इमेज वाले विज्ञापनों को GIF, JPG, और PNG के तौर पर अपलोड किया जा सकता है.
  9. HTML5 या एएमपीएचटीएमएल विज्ञापनों को ZIP के तौर पर अपलोड किया जा सकता है.
  10. फ़ाइनल यूआरएल जोड़ें.
  11. सेव करें पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1899343402481809984
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false
false