रिस्पॉन्सिव विज्ञापनों (ज़रूरत के हिसाब से ढल जाने वाले विज्ञापन) को रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापनों (स्क्रीन के हिसाब से साइज़ बदलने वाले विज्ञापन) में बदलना

Google Display Network के लिए, विज्ञापन का डिफ़ॉल्ट टाइप अब रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापन होगा. ये विज्ञापन, रिस्पॉन्सिव (स्क्रीन के हिसाब से आकार बदलने वाले) विज्ञापनों की जगह लेंगे. स्टैंडर्ड डिसप्ले कैंपेन के साथ-साथ स्मार्ट डिसप्ले कैंपेन में भी इनका इस्तेमाल किया जा सकता है. रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापन (स्क्रीन के हिसाब से साइज़ बदलने वाले विज्ञापन) बनाने के बारे में ज़्यादा जानें

About responsive display ads

रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापनों के आने से आपको विज्ञापन के मौजूदा टाइप के साथ, नीचे दी गई स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है:

स्थितियां जानकारी
ऐसे विज्ञापन जो दिखाए जाते रहेंगे और जिनमें बदलाव किया जा सकता है

रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापन (स्क्रीन के हिसाब से साइज़ बदलने वाले विज्ञापन) और इमेज वाले विज्ञापन चलते रहेंगे. साथ ही, आप हमेशा की तरह इन्हें बना सकते हैं और इनमें बदलाव कर सकते हैं.

ऐसे विज्ञापन जो बदलाव करने पर माइग्रेट हो जाएंगे

आपके रिस्पॉन्सिव विज्ञापन पहले की तरह चलते रहेंगे. अगर आप विज्ञापनों में बदलाव करते हैं, तो वे अपने-आप रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापनों में माइग्रेट हो जाएंगे. इसके लिए आपको कुछ करने की ज़रूरत नहीं है.

ध्यान रखें कि रिस्पॉन्सिव विज्ञापन अब नहीं बनाए जा सकते.

ऐसे विज्ञापन जो दिखाए जाते रहेंगे, लेकिन उनमें बदलाव नहीं किया जा सकता

आपके विज्ञापन गैलरी वाले विज्ञापन चलते रहेंगे और दिखाए जाते रहेंगे. हालांकि, आप विज्ञापन गैलरी वाले नए विज्ञापन नहीं बना सकते. इसके अलावा, आप उनमें बदलाव भी नहीं कर सकते.

ऐसे विज्ञापन जो अब नहीं दिखाए जाएंगे और जिनमें बदलाव नहीं किया जा सकता विज्ञापन के इस टाइप का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. अब यह विज्ञापन नहीं दिखेगा. साथ ही, आप नए विज्ञापन नहीं बना सकते या उनमें बदलाव नहीं कर सकते.
ध्यान दें: डाइनैमिक विज्ञापनों के लिए, आप अब भी ऐसे रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापन (स्क्रीन के हिसाब से साइज़ बदलने वाले विज्ञापन) बना सकते हैं जिनमें फ़ीड जुड़ा हुआ हो. आप डाइनैमिक HTML5 विज्ञापन भी अपलोड कर सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11566332724064038556
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false