Google Partners कार्यक्रम में, Google Ads मैनेजर खाते के ऐक्सेस लेवल को इस्तेमाल करने का तरीका

आपके Ads मैनेजर खाते में उपयोगकर्ता के ऐक्सेस लेवल से यह तय होता है कि Partners कार्यक्रम टैब में आपको क्या देखने और बदलाव करने की अनुमति है. Google Partners की सुविधाओं के लिए आपका ऐक्सेस, Google Ads मैनेजर खाते के साथ आपके जुड़ाव और ऐक्सेस लेवल के हिसाब से तय होगा. अगर आपके पास Google Ads मैनेजर खाता नहीं है, लेकिन आप Google Ads का सर्टिफ़िकेशन पाना चाहते हैं, तो Google Ads ट्रेनिंग और सर्टिफ़िकेशन के लिए Skillshop देखें. Google Ads सर्टिफ़िकेशन के बारे में ज़्यादा जानें

आपके लिए इसके क्या मायने हैं

कार्रवाई ज़रूरी ऐक्सेस लेवल
बाईं ओर नेविगेशन बार में मौजूद, "Partners कार्यक्रम" टैब देखने के लिए. उपयोगकर्ताओं के पास, Google Partners कार्यक्रम में रजिस्टर किए गए Google Ads मैनेजर खाते का एडमिन, स्टैंडर्ड या रीड ओनली लेवल का ऐक्सेस होना चाहिए.
"Partners कार्यक्रम" टैब के तहत मौजूद, कंपनी का ब्यौरा दिखाने वाले कार्ड में, कंपनी की जानकारी में बदलाव करने के लिए. उपयोगकर्ताओं के पास, Google Partners कार्यक्रम में रजिस्टर किए गए Google Ads मैनेजर खाते का एडमिन या स्टैंडर्ड लेवल का ऐक्सेस होना चाहिए.
पार्टनर की ज़रूरी शर्तों को पूरा करने वाला सर्टिफ़िकेट पाने के लिए.

कंपनी के Google Partners कार्यक्रम में रजिस्टर किए गए Google Ads मैनेजर खाते या उससे जुड़े किसी भी खाते का एडमिन या स्टैंडर्ड लेवल का ऐक्सेस होना चाहिए.

इस शर्त को पूरा करने से उपयोगकर्ता, Search Network, Display, वीडियो, Shopping या ऐप्लिकेशन के प्रॉडक्ट एरिया (पीए) में, Google Ads सर्टिफ़िकेट हासिल कर सकता है. इसे सर्टिफ़िकेट पाने की ज़रूरी शर्तों के तौर पर गिना जाएगा. यह पक्का करने का तरीका जानें कि आप ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले उपयोगकर्ता हैं या नहीं

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1972923496892335278
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false