अपने Google Ads और Skillshop खातों को जोड़ना और अलग करना

अगर आप चाहते हैं कि आपकी कंपनी के Google Partners की ज़रूरी शर्तों के लिए आपके निजी Skillshop सर्टिफ़िकेशन का इस्तेमाल किया जाए, तो ऐसा सिर्फ़ तब हो सकता है, जब आप अपने Google Ads और Skillshop खातों को जोड़ दें. Google पार्टनर बैज पाने की ज़रूरी शर्तों में से एक शर्त सर्टिफ़िकेशन है, इसलिए अपने Google Ads और Skillshop खातों को जोड़ना ज़रूरी है.

सर्टिफ़िकेशन से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के लिए अपने सर्टिफ़िकेशन का इस्तेमाल कैसे करें, इस बारे में ज़्यादा जानें.

शुरू करने से पहले

ध्यान दें:

  • आपको Skillshop पर एक खाता सेट अप करना होगा. Skillshop खाता सेट अप करने का तरीका जानें
  • हमारा सुझाव है कि आप एक Skillshop खाते को, सिर्फ़ एक Google Ads उपयोगकर्ता के खाते से जोड़ें.
    • अगर कोई दूसरा Skillshop उपयोगकर्ता उसी Google Ads उपयोगकर्ता खाते के ईमेल पते को जोड़ने की कोशिश करता है, तो उसे गड़बड़ी का मैसेज मिलेगा. साथ ही, वह उस ईमेल पते को तब तक नहीं जोड़ पाएगा, जब तक कि पहले जुड़ा हुआ उपयोगकर्ता उस ईमेल पते को अलग नहीं कर देता.
    • हालांकि, एक ही Skillshop खाते को कई Google Ads उपयोगकर्ता खातों के ईमेल पतों से जोड़ा जा सकता है, जो यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) में, "N और उपयोगकर्ताओं के साथ शेयर किया गया" के तौर पर दिखेगा. ऐसा होने पर, बैज देते समय सर्टिफ़िकेशन का सिर्फ़ एक सेट इस्तेमाल किया जाएगा.
    • अगर किसी उपयोगकर्ता के पास एक से ज़्यादा Skillshop खाते हैं, तो उन्हें अपने उस खाते से लिंक करना होगा जिसमें उनके Google Ads सर्टिफ़िकेशन हैं. अगर कोई उपयोगकर्ता अपने किसी ऐसे Skillshop खाते से जुड़ा है जिसमें उसके पास Google Ads सर्टिफ़िकेशन नहीं है, तो उपयोगकर्ता को उस Skillshop खाते को अलग करना होगा. साथ ही, उसे अपने उस Skillshop खाते पर जाना होगा जिसमें उसके पास Google Ads सर्टिफ़िकेशन है. इसके बाद, उस खाते को Google Ads खाते से जोड़ना होगा. जोड़ने और अलग करने के तरीके के बारे में जानकारी के लिए, नीचे “जोड़ने की स्थिति की जांच करें” और “Google Ads और Skillshop खातों को अलग करें” सेक्शन देखें.
  • हमारा सुझाव है कि आप अपने Skillshop खाते के लिए निजी ईमेल का इस्तेमाल करें. साथ ही, Google Ads में ईमेल पता जोड़ने के लिए कॉर्पोरेट ईमेल का इस्तेमाल करें. इस तरह से, अगर आप कंपनी बदलते हैं तब भी आपके सर्टिफ़िकेशन मान्य रहते हैं.

निर्देश

अपने Google Ads और Skillshop खाते जोड़ना

  1. सबसे पहले, आपको अपने Skillshop खाते के "प्रोफ़ाइल में बदलाव करें" पेज पर जाना होगा. ऐसा करने के दो तरीके हैं.
  2. आप Skillshop पर जाकर लॉग इन कर सकते हैं. पक्का करें कि आपने अपने निजी Skillshop खाते से लॉग इन किया हो. Google Ads सर्टिफ़िकेशन हासिल करने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे आपके खाते से भी लॉग इन किया जा सकता है.
  3. सबसे ऊपर दाएं कोने में, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर क्लिक करें. इसके बाद, मेरी प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें. फिर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो के नीचे, सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद प्रोफ़ाइल में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  4. मेरे Skillshop खाते की जानकारी शेयर करें सेक्शन में जाने के लिए, नीचे की ओर स्क्रोल करें.
  5. अपना Google Ads खाता जोड़ें बटन चुनने के बाद, Google Ads खाते में इस्तेमाल किया जा रहा ईमेल पता चुनें, ताकि Google Ads सर्टिफ़िकेशन आपके Google Ads खाते में क्रेडिट हो जाएं.
    • Skillshop प्रोफ़ाइल को Google Ads खाते के साथ सिंक होने में 48 घंटे तक लग सकते हैं.
  6. डेटा शेयर करने का कानूनी समझौता पढ़ें. स्वीकार करें और जारी रखें पर क्लिक करें.
  7. उस ईमेल पते से लॉग इन करें या वह ईमेल पता चुनें जिसका इस्तेमाल आप अपने Google Ads मैनेजर खाते को ऐक्सेस करने के लिए कर रहे हैं.

अपना अपडेट लिंकिंग स्टेटस देखने के लिए, 48 घंटे के बाद अपने Google Ads खाते में लॉग इन करें. इसके लिए, "Partners कार्यक्रम" टैब में उपयोगकर्ता सर्टिफ़िकेशन टेबल पर जाएं.

खाते जोड़े जाने की स्थिति जानना

  1. Google Ads मैनेजर खाते में लॉग इन करें.
  2. बाएं नेविगेशन बार में, Partners कार्यक्रम टैब पर क्लिक करें.
  3. "उपयोगकर्ता सर्टिफ़िकेशन" कार्ड में, ज़्यादा जानकारी देखें लिंक पर क्लिक करें.
  4. उपयोगकर्ता सर्टिफ़िकेशन पेज पर पहुंचने के बाद, आपको उपयोगकर्ताओं की सूची दिखेगी. साथ ही, यह भी दिखेगा कि इन उपयोगकर्ताओं के खाते जोड़े गए हैं या नहीं. अगर आपने अपने Ads मैनेजर खाते में लॉग इन किया है, तो आपको इस टेबल में ब्रैकेट में दिखने वाला ईमेल, Ads खाते से जोड़ा गया Skillshop उपयोगकर्ता खाता है. “Skillshop में जोड़ा गया है” कॉलम के सबसे ऊपर एक टॉगल है. अगर ऐरो का आइकॉन नीचे की ओर है, तो इसका मतलब है कि जोड़े गए उपयोगकर्ता पहले दिखाए जाएंगे.

Google Ads और Skillshop खाते को अलग करना

  1. अपने निजी Skillshop खाते में लॉग इन करें.
  2. सबसे ऊपर दाएं कोने में, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर क्लिक करें. इसके बाद, मेरी प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो में, प्रोफ़ाइल में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  3. नीचे की ओर स्क्रोल करके, मेरे Skillshop खाते की जानकारी शेयर करें सेक्शन पर जाएं.
  4. "Google Ads खाते से जोड़ें बटन" के नीचे, आपको 'Google Ads' और उसके बाद अपना ईमेल पता दिखेगा.
  5. अपने खाते को अलग करने के लिए x [आइकॉन] पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17595741137006414884
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false