अगर आप अपने किसी भी क्लाइंट खाते को बंद करना चाहते हैं, तो आप सीधे अपने मैनेजर खाते के "" उप-खाता सेटिंग"" पेज से ऐसा कर सकते हैं. आप कभी भी उस खाते पर जाकर और बंद करने के सामान्य निर्देशों का पालन करके क्लाइंट खाते को बंद कर सकते हैं. लेकिन अपने मैनेजर खाते के "उप-खाता सेटिंग" पेज से बंद करना ज़्यादा असरदार हो सकता है, खासकर तब, जब आपको एक साथ कई खाते बंद करने होते हैं.
इस लेख में क्लाइंट खातों को बंद करने का तरीका बताया गया है. साथ ही, अपने मैनेजर खाते से ऐसा करने का तरीका भी दिखाया गया है.
ज़रूरी शर्तें
क्लाइंट खाता बंद करने के लिए, आपको इन ज़रूरतों को पूरा करना होगा:
- आपके पास अपने मैनेजर खाते का एडमिन के तौर पर ऐक्सेस होना चाहिए
- आपके मैनेजर खाते के पास उस क्लाइंट खाते का मालिकाना हक होना चाहिए जिसे आप बंद करना चाहते हैं. क्लाइंट खातों के मालिकाना हक के बारे में ज़्यादा जानें
रद्द किए गए खाते देखना
खातों को रद्द करने के बाद, आप नेविगेशन पैनल में "खाते की स्थिति" फ़िल्टर पर क्लिक करके और रद्द किया गया के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनकर, अपने “मैनेजमेंट” पेज की टेबल में इन बंद किए गए खातों को कभी भी दिखा सकते हैं. रद्द किए गए खातों की स्थिति को दिखाने के लिए खाते के नाम के बगल में लाल रंग का x दिखेगा.
किसी दूसरे चालू खाते की तरह ही आप बंद किए गए खाते पर जा सकते हैं. इसके लिए, आपको “खाते” कॉलम में, बंद किए गए खाते के नाम पर क्लिक करना होगा. ध्यान रखें कि बंद खाते का ऐक्सेस रखने वाले उपयोगकर्ता हमेशा की तरह अपने बंद किए गए खातों को भी ऐक्सेस कर पाएंगे. खाते में, सबसे ऊपर एक चेतावनी दिखेगी कि खाता बंद कर दिया गया है.
बंद किए गए खातों को फिर से चालू करना
अलग-अलग Google Ads खातों की तरह, आप या उस खाते का ऐक्सेस रखने वाले उपयोगकर्ता बंद किए गए खातों को किसी भी समय फिर से चालू कर पाएंगे. हालांकि, आप "उप-खाते की सेटिंग" पेज से, बंद खातों को फिर से चालू नहीं कर पाएंगे.
बंद किए गए किसी खाते को फिर से चालू करने के लिए, बंद किए गए खाते पर जाएं. बंद किए गए खातों के ऊपर दी गई चेतावनी में एक लिंक दिखेगा जिस पर क्लिक करके आप खाते को फिर से चालू कर सकते हैं. या फिर, आप व्यक्तिगत खातों को फिर से चालू करने के सामान्य निर्देशों का पालन करके उन्हें कभी भी चालू कर सकते हैं.
अपने "उप-खाता सेटिंग" पेज से खातों को बंद करने का तरीका
ध्यान रखें, खातों को बंद करने के लिए आपके पास अपने मैनेजर खाते के एडमिन के रूप में ऐक्सेस होना चाहिए.
- Google Ads मैनेजर खाते में साइन इन करें.
- बाएं पेज मेन्यू में खाते पर क्लिक करने के बाद, ऊपर मैनेजमेंट पर क्लिक करें.
- जिन खातों को आप बंद करना चाहते हैं, उनके बगल में दिए गए बॉक्स को चुनें.
- बदलाव करें पर क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन से बंद करें चुनें.