Google Ads मैनेजर खाते की मदद से, अन्य मैनेजर खातों के साथ-साथ कई Google Ads खातों को आसानी से एक ही खाते से देखा और मैनेज किया जा सकता है. इस लेख में बताया गया है कि मैनेजर खाते कहां और कैसे बनाएं.
ध्यान दें:
- मैनेजर खाते, कई खातों को मैनेज करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. मैनेजर खातों के बारे में जानकारी लेख पढ़कर, इसे बनाया जा सकता है.
- एक ही ईमेल पते का इस्तेमाल करके 20 Google Ads खातों को मैनेज किया जा सकता है, जिसमें मैनेजर खाते भी शामिल हैं. खातों को अपने मैनेजर खातों से लिंक करने का तरीका जानें.
Google Ads मैनेजर खाते के होम पेज पर जाकर मैनेजर खाता बनाना
- Google Ads मैनेजर खाते के होम पेज पर जाएं और मैनेजर खातों पर जाएं पर क्लिक करें.
- अगर आपने पहले से साइन इन नहीं किया हुआ है, तो उस ईमेल पते से साइन इन करें जिससे आपको नए मैनेजर खाते को मैनेज करना है.
- अपने मैनेजर खाते को कोई नाम दें. यह नाम आपके क्लाइंट को अपने क्लाइंट खाते में दिखेगा.
- ध्यान दें: खाते के नाम के तौर पर यूआरएल का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
- चुनें कि आपको खाते का इस्तेमाल कैसे करना है: ऐसे खाते के तौर पर जो खुद के Google Ads खातों को मैनेज करता हो या ऐसे खाते के तौर पर जो दूसरे लोगों के खाते मैनेज करता हो.
- अपना देश और टाइम ज़ोन चुनें. इस टाइम ज़ोन का इस्तेमाल आपके खाते की रिपोर्टिंग और बिलिंग के लिए किया जाएगा और इसे बदला नहीं जा सकता. आपको अपने काम के क्षेत्र के मुताबिक ही टाइम ज़ोन चुनना चाहिए.
- ध्यान दें: टाइम ज़ोन को बदला नहीं जा सकता.
- अपने खाते के लिए स्थायी मुद्रा चुनें.
- आप शायद वह मुद्रा चुनना चाहें जिसमें आपका कारोबार होता है. आपके क्लाइंट खातों की बिलिंग, उनके लिए चुनी गई मुद्रा में की जाएगी. ध्यान रखें कि अपने मैनेजर खाते में सभी खातों की परफ़ॉर्मेंस या बजट की जानकारी देखते समय, आपके पास लागत की पूरी जानकारी देखने का विकल्प होता है. यह जानकारी आपके मैनेजर खाते में चुनी गई मुद्रा के हिसाब से दिखती है. मैनेजर खाते की मुद्राओं में बदलाव करने के बारे में ज़्यादा जानें.
- शुरू करने के लिए, अपना खाता एक्सप्लोर करें पर क्लिक करें.
उप-खाता सेटिंग पेज पर जाकर मैनेजर खाता बनाना
- अपने Google Ads मैनेजर खाते में साइन इन करें.
- वह मैनेजर खाता चुनें जिसमें आपको सब-मैनेजर खाता बनाना है.
- ध्यान दें: मैनेजर खातों के नाम के नीचे मैनेजर लिखा होता है.
- खाते आइकॉन
पर क्लिक करें. इसके बाद, उप-खाता सेटिंग पर क्लिक करें.
- नीले रंग के प्लस बटन
पर क्लिक करें. इसके बाद, नया मैनेजर खाता बनाएं को चुनें.
- नए खाते के लिए जानकारी डालें. इसमें खाते का नाम, प्राथमिक खाते का इस्तेमाल, देश, टाइमज़ोन, और मुद्रा शामिल है.
- ज़रूरी नहीं:
- उपयोगकर्ताओं को अपने नए मैनेजर खाते का न्योता भेजने के लिए, उपयोगकर्ताओं को इस खाते का न्योता भेजें (ज़रूरी नहीं) पर क्लिक करें.
- ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर क्लिक करके उनका ऐक्सेस लेवल “एडमिन", “स्टैंडर्ड” या “रीड ओनली” पर सेट करें. मैनेजर खाते के लिए उपयोगकर्ता के ऐक्सेस लेवल के बारे में ज़्यादा जानें.
- ज़रूरी नहीं:
- सेव करें और जारी रखें पर क्लिक करें.
परफ़ॉर्मेंस पेज पर मैनेजर खाता बनाना
- अपने Google Ads मैनेजर खाते में साइन इन करें.
- वह मैनेजर खाता चुनें जिसमें आपको सब-मैनेजर खाता बनाना है.
- ध्यान दें: मैनेजर खातों के नाम के नीचे मैनेजर लिखा होता है.
- खाते आइकॉन
पर क्लिक करें. इसके बाद, परफ़ॉर्मेंस पर क्लिक करें.
- नीले रंग के प्लस बटन
पर क्लिक करें. इसके बाद, नया मैनेजर खाता बनाएं को चुनें.
- नए खाते के लिए जानकारी डालें. इसमें खाते का नाम, प्राथमिक खाते का इस्तेमाल, देश, टाइमज़ोन, और मुद्रा शामिल है.
- ज़रूरी नहीं:
- उपयोगकर्ताओं को अपने नए मैनेजर खाते का न्योता भेजने के लिए, उपयोगकर्ताओं को इस खाते का न्योता भेजें (ज़रूरी नहीं) पर क्लिक करें.
- ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर क्लिक करके उनका ऐक्सेस लेवल “एडमिन", “स्टैंडर्ड” या “रीड ओनली" पर सेट करें. मैनेजर खाते के लिए उपयोगकर्ता के ऐक्सेस लेवल के बारे में ज़्यादा जानें.
- ज़रूरी नहीं:
- सेव करें और जारी रखें पर क्लिक करें.
समस्या का हल:
अगर आपको मैनेजर खाता बनाने में समस्या आ रही है, तो यहां दिए गए तरीके आज़माएं:
- पुष्टि करें कि आपने सही Google खाते से साइन इन किया हो.
- इंटरनेट कनेक्शन की जांच करें.
- अपने ब्राउज़र की कैश मेमोरी और कुकी मिटाएं.
- किसी अन्य ब्राउज़र का इस्तेमाल करें.
- ज़्यादा मदद पाने के लिए, Google Ads की सहायता टीम से संपर्क करें.
मौजूदा हैरारकी वाले खातों को नए मैनेजर खाते से लिंक करने का तरीका
नया मैनेजर खाता बनाने के बाद, आपको अगले पेज पर यह विकल्प मिलेगा कि आप मौजूदा हैरारकी वाले लिंक किए गए खातों को नए मैनेजर खाते से लिंक कर सकें. आपके पास अन्य खातों को लिंक करने का विकल्प भी होगा.
मौजूदा हैरारकी वाले लिंक किए गए खातों को अपने नए मैनेजर खाते से सीधे तौर पर लिंक करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:
- खाते चुनें पर क्लिक करें.
- खाता चुनने वाले डायलॉग बॉक्स में, लिंक करने के लिए खाते चुनें.
- हो गया पर क्लिक करें.
अन्य खातों को अपने नए मैनेजर खाते से सीधे तौर पर लिंक करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:
- "दूसरे खातों को जोड़ना (ज़रूरी नहीं)" सेक्शन में, एक लाइन में एक ग्राहक आईडी डालें या चिपकाएं.
- हो गया पर क्लिक करें.
इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक
मैनेजर खातों (एमसीसी) से जुड़े विषयों वाला पेज
मैनेजर खातों के बारे में जानकारी
- Google Ads मैनेजर खातों के बारे में जानकारी
- Google Ads मैनेजर खाता बनाने का तरीका
- मैनेजर खाते (एमसीसी): अपने मैनेजर खाते में नेविगेट करने का तरीका
- मैनेजर खातों की मदद से बजट सेट करने, बिलिंग करने, और मुद्रा कन्वर्ज़न की जानकारी
- आपके Google Ads खाते की तय सीमाओं के बारे में जानकारी
- मैनेजर खातों के लिए, खाते की तय सीमाओं के बारे में जानकारी