स्मार्ट कैंपेन के फ़ायदों और सुविधाओं के बारे में जानकारी

स्मार्ट कैंपेन, Google Ads कैंपेन का टाइप है. इसकी मदद से, Google Search, Google Maps, YouTube, Gmail, और Google की अन्य पार्टनर वेबसाइटों पर आसानी से विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं.

स्मार्ट कैंपेन आपके कैंपेन के लक्ष्य के आधार पर नतीजे देते हैं. जैसे, वेबसाइट से बिक्री या लीड, ग्राहक से कॉल पाना, ग्राहक का आपके स्टोर पर आना या YouTube और पार्टनर वेबसाइटों पर व्यू.

इस लेख में, स्मार्ट कैंपेन इस्तेमाल करने के फ़ायदों की ज़्यादा जानकारी दी गई है. साथ ही, कैंपेन के साथ मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी बताया गया है.

स्मार्ट कैंपेन में परफ़ॉर्म करने वाले विज्ञापन

ऊपर दिए गए शुरुआती तीन लक्ष्यों में से किसी एक को चुनने पर, आपको अपने कारोबार की कुछ जानकारी देनी होगी. इसके लिए, अपने प्रॉडक्ट या सेवाओं की जानकारी देने वाला विज्ञापन लिखें, कीवर्ड थीम और विज्ञापन की भाषा चुनें, जगह की जानकारी की सेटिंग चुनें, और बजट सेट करें.

आपका विज्ञापन तब दिख सकता है, जब कोई व्यक्ति आपके कारोबार से जुड़े कीवर्ड या वाक्यांशों को खोजता है. साथ ही, आपको सिर्फ़ तब पैसे चुकाने होते हैं, जब कोई आपके विज्ञापन पर क्लिक करता है. स्मार्ट कैंपेन के काम करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें

स्मार्ट कैंपेन में वीडियो विज्ञापन

अगर आपने “YouTube पर ज़्यादा व्यू और यूज़र ऐक्टिविटी पाएं” लक्ष्य चुना है, तो आपको उस वीडियो का यूआरएल देना होगा जिसका प्रमोशन करना है. साथ ही, आपको अपने विज्ञापन से जुड़ी अन्य जानकारी भी देनी होगी. इसके लिए, अपनी भाषा और जगह की जानकारी की सेटिंग चुनें. इसके अलावा, डेमोग्राफ़िक्स (लिंग, उम्र, माता-पिता हैं या नहीं, और ग्राहक की दिलचस्पी) चुनें और अपना बजट सेट करें.

आपके विज्ञापन, संभावित ग्राहकों के खास ग्रुप को दिख सकते हैं. ये ऐसे ग्राहक हो सकते हैं जो आपकी डेमोग्राफ़िक (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह), दिलचस्पी, जगह, और भाषा की सेटिंग से जुड़े हों. इन वीडियो विज्ञापनों के लिए, आपको सिर्फ़ तब पैसे चुकाने होते हैं, जब कोई व्यक्ति आपके वीडियो विज्ञापन में दिलचस्पी दिखाता है और उसे 30 सेकंड तक (या 30 सेकंड से छोटा होने पर पूरा विज्ञापन) देखता है या आपके विज्ञापन के साथ इंटरैक्ट करता है.

शुरू करने से पहले

आपको स्मार्ट कैंपेन के लिए साइन अप करना होगा. शुरू करने के लिए स्मार्ट कैंपेन बनाना लेख पढ़ें या अपना कैंपेन शुरू करने के लिए, नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें.

स्मार्ट कैंपेन के लिए साइन अप करें

फ़ायदे

  • तुरंत और आसानी से ऑनलाइन विज्ञापन बनाएं.
  • अपने विज्ञापन पर क्लिक होने के बाद ही उसके लिए पैसे चुकाएं. इसके अलावा, अगर कोई वीडियो विज्ञापन दिखाया जा रहा है, तो उसे देखे जाने पर ही आपको पैसे चुकाने होते हैं.
  • डेस्कटॉप कंप्यूटर और मोबाइल डिवाइसों, जैसे कि मोबाइल फ़ोन और टैबलेट का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों तक पहुंचें.
  • डैशबोर्ड में अपने विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस देखें. अपने कैंपेन को ऑप्टिमाइज़ करने के बारे में ज़्यादा जानें
  • अपने विज्ञापनों को आसानी से मैनेज करें.

उपलब्ध सुविधाएं

स्मार्ट कैंपेन में एआई के साथ काम करने वाली सुविधाएं होती हैं. इनकी मदद से, अपने विज्ञापनों को आसानी से मैनेज किया जा सकता है. ऐसे कैंपेन के लिए, अपना बजट सेट अप किया जा सकता है, जगह के हिसाब से प्राथमिकताएं चुनी जा सकती हैं, और कुछ कीवर्ड थीम जोड़ी जा सकती हैं.

इन विकल्पों के आधार पर, Google Ads उन लोगों को आपका विज्ञापन दिखाएगा जो ऐसे प्रॉडक्ट और सेवाओं की खोज कर रहे होते हैं जिन्हें आपका कारोबार उपलब्ध कराता है. Google का एआई, खोज के लिए इस्तेमाल किए गए आपके शब्दों को समय के साथ बनाए रखता है और उन्हें अपडेट करता है.

स्मार्ट कैंपेन में मुख्य रूप से ये सुविधाएं उपलब्ध होती हैं. ज़्यादा सुविधाओं और फ़ायदों के बारे में जानने के लिए, Google Ads के अन्य तरह के कैंपेन से स्मार्ट कैंपेन की तुलना करना लेख पढ़ें.

उपलब्ध सुविधा यह क्या करता है
"कैंपेन" की खास जानकारी यह आपके खाते का होम पेज है. यहां आपको परफ़ॉर्मेंस से जुड़ी अहम जानकारियां मिलेंगी जिन्हें Google ने तैयार किया है.
खाते के लिए ज़रूरी सूचनाएं इससे आपके कैंपेन, बिलिंग की समस्याओं, और दूसरी कई ज़रूरी सूचनाओं के बारे में पता चलता है.
रिपोर्ट किए गए कॉल इस सुविधा की मदद से, विज्ञापन पर होने वाले क्लिक और कैंपेन से मिले कॉल की संख्या देखी जा सकती है. स्मार्ट कैंपेन से मिलने वाले कॉल के बारे में ज़्यादा जानें
जगह से जुड़ी कार्रवाइयां इस सुविधा से, यह पता करने में मदद मिलती है कि लोगों ने आपका विज्ञापन कितनी बार देखा. साथ ही, उसे देखने के बाद Google Maps पर पिन किए गए आपके कारोबार की लोकेशन पर कितनी बार क्लिक किया. इसके अलावा, इससे यह पता करने में मदद मिलती है कि कारोबार की लोकेशन तक पहुंचने के लिए उन्हें कितनी बार निर्देश मिले. स्मार्ट कैंपेन के लिए, जगह से जुड़ी कार्रवाइयों के बारे में ज़्यादा जानें
Google Analytics की मदद से अपनी वेबसाइट पर कार्रवाइयां ट्रैक करना आपकी वेबसाइट आपके कारोबार की अपेक्षाओं को कितनी अच्छी तरह से पूरा करती है, इसका पता लगाता है.
विज्ञापन शेड्यूलिंग अपना विज्ञापन चलाने के लिए, हफ़्ते का पसंदीदा दिन और समय चुनें. यह सुविधा वीडियो लक्ष्य के लिए उपलब्ध नहीं है. अपने स्मार्ट कैंपेन के लिए विज्ञापन शेड्यूल सेट करने के बारे में ज़्यादा जानें
कैंपेन को कुछ समय के लिए रोकना यह तय करें कि कुछ समय के लिए रोकने के बाद कैंपेन अपने-आप फिर से शुरू हो जाए. यह किसी खास मौसम में चलने वाले कारोबारों के लिए फ़ायदेमंद साबित हो सकता है. यह वीडियो लक्ष्य के लिए उपलब्ध नहीं है
जगह और भाषा के हिसाब से टारगेटिंग

अपने विज्ञापनों को उन भौगोलिक जगहों पर दिखाएं जहां आपके ग्राहक रहते हैं. साथ ही, उन भाषाओं में दिखाएं जो वे बोलते हैं. जगह और भाषा के हिसाब से टारगेटिंग जोड़ने के बारे में ज़्यादा जानें

डेमोग्राफ़ी के हिसाब से टारगेट करना

अभिभावक हैं या नहीं, उम्र सीमा या लिंग के आधार पर ग्राहकों को टारगेट करें (सिर्फ़ वीडियो लक्ष्य के लिए). डेमोग्राफ़िक ग्रुप को टारगेट करने के बारे में ज़्यादा जानें

दिलचस्पी के मुताबिक टारगेट करना

लोगों की दिलचस्पी, जुनून, और आदतों के आधार पर अपने प्रॉडक्ट या सेवाओं की जानकारी देने के लिए ऑडियंस चुनें (सिर्फ़ वीडियो लक्ष्य के लिए).

वीडियो व्यू बढ़ाना

यह तय करें कि वीडियो विज्ञापन की मदद से ट्रैफ़िक कहां बढ़ाना है. आपके पास अपनी वेबसाइट पर, ट्रैफ़िक और वीडियो व्यू बढ़ाने का विकल्प है. इसके अलावा, अपने चैनल की मदद से वीडियो व्यू बढ़ाए जा सकते हैं (सिर्फ़ वीडियो लक्ष्य के लिए). वीडियो व्यू बढ़ाने के बारे में ज़्यादा जानें

स्मार्ट कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस बेहतर बनाएं

हमें सुझाव या राय भेजें

हम आपसे जानना चाहते हैं कि Google Ads की कौन-कौनसी सुविधाएं आपके काम की हैं. साथ ही, इस प्रॉडक्ट को किस तरह बेहतर बनाया जा सकता है. अपनी राय या सुझाव देने के लिए, खाते के ऊपरी दाएं कोने में मौजूद तीन बिंदु वाले आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, "सुझाव या राय दें" पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11734946492756871984
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false