डाइनैमिक रीमार्केटिंग इवेंट और पैरामीटर

Google Ads में कुछ सुधार किए गए हैं, ताकि आप बेहतर तरीके से अपनी ऑडियंस के बारे में ज़्यादा जानकारी देख सकें और उन्हें मैनेज कर पाएं. साथ ही, ऑडियंस मैनेजमेंट और ऑप्टिमाइज़ेशन भी आपके लिए आसान हो जाए. इन सुधारों के बारे में यहां बताया गया है:

  • नई ऑडियंस रिपोर्टिंग
    ऑडियंस की डेमोग्राफ़िक्स, सेगमेंट, और बाहर रखी गई ऑडियंस के बारे में ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट अब एक ही जगह पर जोड़ी गई है. कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें. इसके बाद, "ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट" टैब खोलें और ऑडियंस पर क्लिक करें. इस रिपोर्ट पेज से आसानी से अपनी ऑडियंस को मैनेज किया जा सकता है. ऑडियंस रिपोर्टिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
  • नए शब्द
    हम ऑडियंस रिपोर्ट और Google Ads में नए शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उदाहरण के लिए, अब "ऑडियंस टाइप" को ऑडियंस सेगमेंट और "रीमार्केटिंग" को “आपका डेटा” कहा जाता है. ऑडियंस टाइप में कस्टम, इन-मार्केट, और अफ़िनिटी ऑडियंस (एक जैसी पसंद वाले दर्शक) शामिल हैं. ऑडियंस से जुड़ी टर्म और वाक्यांशों में हुए अपडेट के बारे में ज़्यादा जानें

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.




डाइनैमिक रीमार्केटिंग सुविधा से आपके विज्ञापन अपने-आप तैयार होते हैं. जब उपयोगकर्ता पिछली बार आपकी वेबसाइट पर आए थे, तब उन्होंने आपके कौन-कौनसे प्रॉडक्ट या सेवाओं के साथ इंटरैक्ट किया था, इन सूचनाओं के मुताबिक आपके विज्ञापन तैयार किए जाते हैं. इस लेख में बताया गया है कि आप अपने कारोबार टाइप के लिए सही उपयोगकर्ता इवेंट को ट्रैक करने के लिए Google Ads टैग का इस्तेमाल कैसे करें. साथ ही, इसमें बताया गया है कि आपके अपने कारोबार टाइप के लिए जो सेट पैरामीटर सेट किए हैं उन्हें भी Google Ads टैग का इस्तेमाल करके कैसे ट्रैक किया जा सकता है. डाइनैमिक रीमार्केटिंग के लिए, अपनी वेबसाइट को टैग करने के बारे में ज़्यादा जानें.

शुरू करने से पहले

इस सुविधा को चालू करने के लिए आपको अपनी वेबसाइट पर Google Ads टैग को शामिल करना होगा. यह टैग, उन प्रॉडक्ट या सेवाओं का डेटा भेजता है जिन्हें आपकी वेबसाइट पर आने वाले लोग देखते हैं. इसके बाद, इस डेटा का आपके कारोबार के डेटा या Google Merchant Center के फ़ीड से मिलान किया जाता है, ताकि कीमत, इमेज, हेडलाइन, और लैंडिंग पेज यूआरएल जैसी जानकारी हासिल की जा सके. यह जानकारी आपके विज्ञापनों में डाइनैमिक तौर से डाली जाती है. डाइनैमिक रीमार्केटिंग के लिए फ़ीड बनाने के तरीके के बारे में जानें.

डाइनैमिक रीमार्केटिंग इवेंट के बारे में जानकारी

जब लोग आपकी वेबसाइट पर आकर कोई फ़ायदेमंद काम करते हैं, तो इस कार्रवाई को डाइनैमिक रीमार्केटिंग इवेंट कहा जाता है. उदाहरण के लिए, इन इवेंट में यात्रा की किसी वेबसाइट पर एयरलाइन टिकट खोजना, ऑनलाइन शॉपिंग कार्ट में प्रॉडक्ट जोड़ना या लेन-देन पूरा करना जैसी कार्रवाइयां शामिल हो सकती हैं. ऐसे इवेंट होने पर, आपको इवेंट को रजिस्टर करने के लिए, Google Ads इवेंट स्निपेट का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके बाद, इवेंट की जानकारी Google Ads को भेजनी चाहिए.

अगर आप ई-कॉमर्स की किसी वेबसाइट पर दो प्रॉडक्ट के व्यू को ट्रैक करते हैं, तो इवेंट स्निपेट को कैसे पॉप्युलेट करना चाहिए, इसका तरीका यहां बताया गया है.

<script>
gtag('event','view_item', {
  'value': 998.55,
  'items': [
    {
      'id': 1234,
      'google_business_vertical': 'retail'
    },
    {
      'id': 45678
      'google_business_vertical': 'retail'
    }
  ]
});
</script>

 

इवेंट स्निपेट, Google Ads इवेंट फ़ंक्शन को कॉल करता है और दो तर्क पास करता है. आप जिस तरह के इवेंट को माप रहे हैं उसके मुताबिक, इन्हें डाइनैमिक तौर से पॉप्युलेट करना चाहिए.

  • इवेंट का नाम: वह स्ट्रिंग जिससे मापे जाने वाले इवेंट की जानकारी मिलती है. Google Ads सिस्टम, इसका इस्तेमाल करके उपयोगकर्ताओं को किसी उपयोगकर्ता सूची में असाइन करता है. ये उपयोगकर्ता सूचियां अपने-आप जनरेट होती हैं. हम आपको सुझाव देते हैं कि इवेंट के नामों के, किसी खास सेट का इस्तेमाल करें. यहां सुझाए गए इवेंट की सूची दी गई है. अपने डेटा सेगमेंट के बारे में ज़्यादा जानें.
इवेंट का नाम विवरण
view_search_results यह इवेंट, उपयोगकर्ता के खोज नतीजों के किसी पेज पर जाने की घटना मापता है.
view_item_list यह इवेंट, उपयोगकर्ता के किसी कैटगरी पेज पर जाने की घटना मापता है.
view_item यह इवेंट, उपयोगकर्ता के किसी प्रॉडक्ट पेज पर जाने की घटना मापता है.
add_to_cart यह इवेंट, उपयोगकर्ता के शॉपिंग कार्ट में कोई आइटम जोड़ने की घटना मापता है.
purchase यह इवेंट, खरीदारी को मापता है.
  • इवेंट पैरामीटर: JavaScript ऑब्जेक्ट में उस इवेंट का डेटा होता है जिसे आप ट्रैक कर रहे हैं. इवेंट पैरामीटर ऑब्जेक्ट में हमेशा एक items पैरामीटर होना चाहिए, जो एक या ज़्यादा item ऑब्जेक्ट से पॉप्युलेट होता (भरता) है. इन item ऑब्जेक्ट में, उस प्रॉडक्ट या सेवा के बारे जानकारी होती है जिससे उपयोगकर्ता ने इंटरैक्ट किया था. इसके अलावा, इवेंट पैरामीटर ऑब्जेक्ट में ऐसा वैल्यू पैरामीटर भी हो सकता है जो प्रॉडक्ट या सेवाओं का कुल मान दिखाता है.

डाइनैमिक रीमार्केटिंग इवेंट को ट्रैक करने के लिए इवेंट स्निपेट पर कॉल करते समय आपको कम से कम एक आइटम ऑब्जेक्ट ज़रूर पास करना चाहिए. अगर उपयोगकर्ता कई आइटम के साथ इंटरैक्ट कर रहा है, जैसे किसी शॉपिंग कार्ट से चेकआउट करना या कई शहरों की यात्रा करने के लिए खोजबीन करना, तो आप ज़्यादा आइटम पास कर सकते हैं.

नोट: Google Ads आपके विज्ञापन के कॉन्टेंट को लोगों के पसंद के मुताबिक बनाता है और इसके लिए वह उन आइटम के डेटा का इस्तेमाल करता है जिसके साथ उपयोगकर्ता ने सबसे हाल में इंटरैक्ट किया था. अगर उपयोगकर्ता ने कई प्रॉडक्ट देखे हैं, जैसे कि कैटगरी पेज या प्रॉडक्ट के सर्च नतीजों का पेज, तो इन मामलों में हम आपको सुझाव देते हैं कि सिर्फ़ उस आइटम के लिए इवेंट स्निपेट पास करें जिसका आप प्रचार करना चाहते हैं और उस पूरी प्रॉडक्ट सूची का डेटा पास न करें जिसे उपयोगकर्ता ने देखा था.

आइटम ऑब्जेक्ट का कॉन्टेंट, आपकी साइट पर दिए गए प्रॉडक्ट या सेवा के हिसाब से अलग-अलग होगा. अपने कारोबार के टाइप के हिसाब से, आइटम की जानकारी इस सेक्शन में देखें. सभी मामलों में, आइटम ऑब्जेक्ट की कुंजी को, प्रॉडक्ट या सेवा के मुख्य पहचानकर्ता (जैसे कि ID या destination) और google_business_vertical कुंजी से मेल खाना चाहिए. साथ ही, आइटम ऑब्जेक्ट जो फ़ीड टाइप दिखाती है वह भी पहचानकर्ता से मेल खाना चाहिए.

आपके कारोबार के टाइप के मुताबिक Google Ads, फ़ीड की कुंजियां बनाने के लिए एक या उससे ज़्यादा आइटम पैरामीटर के डेटा का इस्तेमाल करेगा. इन कुंजियों का इस्तेमाल करके, Google Merchant Center या कारोबार के डेटा फ़ीड से आपके प्रॉडक्ट या सेवाओं के बारे में जानकारी हासिल की जाती है. आपकी फ़ीड एट्रिब्यूट में दर्ज जानकारी और फ़ीड से संबंधित इवेंट स्निपेट के पैरामीटर हमेशा मेल खाने चाहिए. डाइनैमिक रीमार्केटिंग के लिए फ़ीड बनाने के तरीके के बारे में जानें.

उदाहरण के लिए, अगर आपकी कोई यात्रा साइट है, तो आप अपने फ़्लाइट कारोबार के डेटा फ़ीड में पेरिस के लिए, ऑरिजिन आईडी की वैल्यू "PAR" और लंदन के लिए, डेस्टिनेशन आईडी की वैल्यू "LON" सेट कर सकते हैं. जब कोई उपयोगकर्ता पेरिस से लंदन के लिए फ़्लाइट की खोज करता है, तब भी इवेंट स्निपेट को पास किए जाने वाले आइटम ऑब्जेक्ट में, ऑरिजिन पैरामीटर PAR पर और डेस्टिनेशन पैरामीटर LON पर सेट होना चाहिए. इसके बाद, Google Ads, “PAR+LON” के फ़ीड में मौजूद अहम जानकारी लेगा. साथ ही, इस जानकारी को, फ़्लाइट फ़ीड में मौजूद ऑरिजिन आईडी' और डेस्टिनेशन आईडी' कॉलम से मैच करेगा. फ़ीड में मौजूद कुंजी का आपके फ़ीड से मैच होने के बाद, Google Ads उपयोगकर्ता को पेरिस से लंदन जाने वाली फ़्लाइट के विज्ञापन दिखा सकता है. यहां स्क्रिप्ट का सैंपल देखें:

<script>
gtag('event','purchase', {
      'value': 639.74,
      'items':[{
      'origin': 'LHR',
      'destination': 'LAX',
      'start_date': '2019-04-20',
      'end_date': '2019-04-21',
      'google_business_vertical': 'flights'
}]
});
</script>

 

नीचे दिए गए सेक्शन में आपको हर तरह के कारोबार के लिए ज़रूरी और वैकल्पिक आइटम पैरामीटर के बारे में जानकारी मिलेगी. फ़ीड कुंजी बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पैरामीटर के लिए, मैच की जाने वाली संबंधित फ़ीड एट्रिब्यूट दिखाए जाएंगे.

नोट: इवेंट पैरामीटर में डालते समय सिर्फ़ मान्य यूनिकोड वर्णों का इस्तेमाल करें. कंट्रोल या फ़ंक्शन कुंजी के साथ इस्तेमाल होने वाले या निजी तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले अमान्य वर्णों का इस्तेमाल करने से बचें.

आइटम के पैरामीटर

खुदरा

ये इवेंट, ऑनलाइन प्रॉडक्ट बेचने वाली वेबसाइटों पर लागू होते हैं. ध्यान दें कि खुदरा इवेंट और पैरामीटर की मदद से पास किया गया डेटा, सिर्फ़ Merchant Center प्रॉडक्ट फ़ीड के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर आप किसी ई-कॉमर्स वेबसाइट का प्रचार करना चाहते हैं, लेकिन आप Google Merchant Center प्रॉडक्ट फ़ीड सेट नहीं कर सकते हैं, तो आप प्रॉडक्ट फ़ीड सेट करने के बजाय मनपसंद कारोबार के टाइप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

खुदरा आइटम के पैरामीटर

पैरामीटर का नाम विवरण क्या यह पैरामीटर ज़रूरी है?
id

एक यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर. पैरामीटर वैल्यू आपके Google Merchant Center के प्रॉडक्ट फ़ीड की किसी विशेषता से मैच करनी चाहिए. ये विशेषताएं नीचे दी गई हैं: id, item_group_id या display_ads_id.

ज़रूरी
google_business_vertical इससे, प्रॉडक्ट को देखने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले फ़ीड टाइप की जानकारी मिलती है. वैल्यू को "खुदरा" पर सेट होना चाहिए. सुझाव दिया गया है

खुदरा के लिए, इवेंट स्निपेट का सैंपल

<script>
gtag('event','view_item', {
  'value': 998.55,
  'items': [
    {
      'id': 1234
      'google_business_vertical': 'retail'
    }]
});
</script>

शिक्षा

ये इवेंट, शिक्षा से जुड़ी सेवाएं देने वाली वेबसाइटों पर लागू होते हैं. इनमें कॉलेज की वेबसाइटें, ऑनलाइन लर्निंग की वेबसाइटें, वयस्कों के लिए खास शिक्षा देने वाली वेबसाइटें शामिल हैं. शिक्षा पैरामीटर से इकट्ठा किए जाने वाले डेटा का मकसद शिक्षा के लिए कारोबार के डेटा फ़ीड से मिलान करवाना है.

शिक्षा आइटम के पैरामीटर

पैरामीटर का नाम विवरण क्या यह पैरामीटर ज़रूरी है?
id

शिक्षा से जुड़े कार्यक्रम के लिए, एक यूनीक आइडेंटिफ़ायर. पैरामीटर वैल्यू,
आपके Education कारोबार के डेटा फ़ीड में, "प्रोग्राम आईडी" एट्रिब्यूट से मेल खानी चाहिए.

ज़रूरी
location_id शिक्षा कार्यक्रम के लिए, लोकेशन आइडेंटिफ़ायर. अगर यह मान सेट किया गया है, तो इसे Education कारोबार के डेटा फ़ीड के "जगह का आईडी" एट्रिब्यूट से मेल खाना चाहिए. ज़रूरी नहीं
google_business_vertical इससे, प्रॉडक्ट को देखने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले फ़ीड टाइप की जानकारी मिलती है. वैल्यू "Education" पर सेट होनी चाहिए. सुझाव दिया गया है

शिक्षा के लिए, इवेंट स्निपेट का सैंपल

<script>
gtag('event','view_item', {
  'value': 998.55,
  'items': [
    {
      'id': 'CS75',
      'location_id': 'SFO',
      'google_business_vertical': 'education'
    }]
});
</script>

फ़्लाइट

ये इवेंट, फ़्लाइट की जानकारी देने वाली वेबसाइटों पर लागू होते हैं. फ़्लाइट पैरामीटर से इकट्ठा किए जाने वाले डेटा का मकसद, फ़्लाइट के लिए, कारोबार के डेटा फ़ीड से मिलान करवाना है.

फ़्लाइट आइटम के पैरामीटर

पैरामीटर का नाम विवरण क्या यह पैरामीटर ज़रूरी है?
origin

फ़्लाइट से यात्रा के लिए शुरुआत की जगह. यह आईडी, फ़्लाइट फ़ीड में 'ऑरिजिन आईडी' कॉलम में मौजूद वैल्यू से मेल खानी चाहिए. सिर्फ़ मान्य यूनिकोड वर्णों का इस्तेमाल करें. कंट्रोल या फ़ंक्शन कुंजी के साथ इस्तेमाल होने वाले या निजी तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले अमान्य वर्णों का इस्तेमाल करने से बचें.

सुझाव दिया गया है
destination वह मंज़िल जो फ़्लाइट से यात्रा के लिए देखी जा रही है. यह आईडी, फ़्लाइट फ़ीड के "मंज़िल के आईडी" कॉलम में मौजूद मान से मेल खाना चाहिए.
आपको तीन-अक्षर का हवाई अड्डे का कोड इस्तेमाल करने का सुझाव दिया जाता है.
ज़रूरी
start_date फ़्लाइट से यात्रा शुरू होने की तारीख.
ध्यान दें: तारीख YYYY-MM-DD फ़ॉर्मैट में होनी चाहिए.
ज़रूरी नहीं
end_date फ़्लाइट से यात्रा खत्म होने की तारीख. इस पैरामीटर को शामिल करने का सुझाव दिया जाता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि यात्रा खत्म होने की तारीख बीत जाने के बाद प्रॉडक्ट नहीं दिखेगा.
ध्यान दें: तारीख YYYY-MM-DD फ़ॉर्मैट में होनी चाहिए.
ज़रूरी नहीं
google_business_vertical आइटम के फ़ीड का टाइप बताता है. मान "फ़्लाइट" पर सेट होना चाहिए. सुझाव दिया गया है

फ़्लाइट के लिए, इवेंट स्निपेट का सैंपल

<script>
gtag('event','purchase', {
      'value': 639.74,
      'items':[{
      'origin': 'PAR',
      'destination': 'LON',
      'start_date': '2019-04-20',
      'end_date': '2019-04-21',
      'google_business_vertical': 'flights'
}]
});
</script>

होटल और किराये की प्रॉपर्टी

ये इवेंट, यात्रा की सुविधाएं देने वाली उन वेबसाइटों पर लागू होते हैं जिनसे उपयोगकर्ता होटल का कमरा बुक कर सकता है. खास तौर पर, इनमें वे वेबसाइटें आती हैं जो होटल की सूची फ़ीड का इस्तेमाल नहीं करतीं. होटल और किराया पैरामीटर से इकट्ठा किए जाने वाले डेटा का मकसद होटल और किराये के लिए कारोबार के डेटा फ़ीड से मिलान करवाना है.

होटल और किराया आइटम के पैरामीटर

पैरामीटर का नाम विवरण क्या यह पैरामीटर ज़रूरी है?
id

होटल या प्रॉपर्टी का आईडी. इस आईडी को, आपके 'होटल और किराये की प्रॉपर्टी' के तहत, कारोबार के डेटा फ़ीड के "प्रॉपर्टी आईडी" कॉलम में मौजूद मान से मेल खाना चाहिए.

ज़रूरी
start_date बुकिंग शुरू होने की तारीख.
ध्यान दें: तारीख YYYY-MM-DD फ़ॉर्मैट में होनी चाहिए.
ज़रूरी नहीं
end_date बुकिंग खत्म होने की तारीख. इस पैरामीटर को शामिल करने का सुझाव दिया जाता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि यात्रा खत्म होने की तारीख बीत जाने के बाद प्रॉडक्ट नहीं दिखेगा.
ध्यान दें: तारीख YYYY-MM-DD फ़ॉर्मैट में होनी चाहिए.
ज़रूरी नहीं
google_business_vertical आइटम के फ़ीड का टाइप बताता है. मान "hotel_rental" पर सेट होना चाहिए. सुझाव दिया गया है

होटल और किराये की प्रॉपर्टी के लिए, इवेंट स्निपेट का सैंपल

<script>
gtag('event','purchase', {
  'value': 150,
  'items':[{
  'id': 'gb197',
  'start_date': '2019-04-18',
  'end_date': '2019-04-21',
  'google_business_vertical': 'hotel_rental'
   }]
   });
</script>

नौकरी

ये इवेंट ऐसी वेबसाइटों पर लागू होते हैं जहां उपयोगकर्ता, नौकरी की जानकारी देख सकते हैं. नौकरी के पैरामीटर से इकट्ठा किए जाने वाले डेटा का मकसद नौकरी के लिए कारोबारी डेटा फ़ीड से मिलान करवाना है.

नौकरी आइटम के पैरामीटर

पैरामीटर का नाम विवरण क्या यह पैरामीटर ज़रूरी है?
id

नौकरी सूची का आईडी. यह आईडी आपके नौकरी डेटा फ़ीड में "नौकरी के आईडी" में मौजूद मान से मेल खाना चाहिए.

ज़रूरी
location_id नौकरी की जानकारी के लिए, जगह का पहचानकर्ता. अगर मान सेट किया गया है, तो इसे नौकरियों के लिए कारोबार के डेटा फ़ीड के "जगह का आईडी" एट्रिब्यूट से मेल खाना चाहिए. ज़रूरी नहीं
google_business_vertical आइटम के फ़ीड का टाइप बताता है. मान "नौकरियों" पर सेट होना चाहिए. सुझाव दिया गया है

नौकरियों के लिए, इवेंट स्निपेट का सैंपल

<script>
gtag('event','purchase', {
  'value': 150',
  'items':[{
  'id': 'cc197',
  'location_id': 'NYC',
  'google_business_vertical': 'jobs'
   }]
   });
</script>

लोकल डील

ये इवेंट ऐसी वेबसाइटों पर लागू होते हैं जहां उपयोगकर्ता को लोकल डील की जानकारी मिल सकती है. लोकल डील के पैरामीटर से इकट्ठा किए जाने वाले डेटा का मकसद लोकल डील के लिए कारोबार के डेटा फ़ीड से मिलान करवाना है.

लोकल डील के आइटम पैरामीटर

पैरामीटर का नाम विवरण क्या यह पैरामीटर ज़रूरी है?
id

ऑफ़र या डील का आईडी. यह आईडी, लोकल डील के फ़ीड के "डील आईडी" कॉलम में मौजूद मान से मेल खाना चाहिए.

ज़रूरी
google_business_vertical आइटम के फ़ीड का टाइप बताता है. मान "स्थानीय" पर सेट होना चाहिए. सुझाव दिया गया है

लोकल डील के लिए, इवेंट स्निपेट का सैंपल

<script>
gtag('event','view_item', {
  'value': 125,
  'items':[{
  'id': 'SPA6231',
  'google_business_vertical': 'local'
}]
});
</script>

रीयल एस्टेट

ये इवेंट, रीयल एस्टेट की वेबसाइटों पर लागू होते हैं. रीयल एस्टेट के पैरामीटर से इकट्ठा किए जाने वाले डेटा का मकसद रीयल एस्टेट के लिए कारोबार के डेटा फ़ीड से मिलान करवाना है.

रीयल एस्टेट आइटम के पैरामीटर

पैरामीटर का नाम विवरण क्या यह पैरामीटर ज़रूरी है?
id

प्रॉपर्टी का आईडी. यह आईडी, रीयल एस्टेट के फ़ीड के "लिस्टिंग आईडी" कॉलम में मौजूद मान से मेल खाना चाहिए.

ज़रूरी
google_business_vertical आइटम के फ़ीड का टाइप बताता है. मान "real_estate" पर सेट होना चाहिए. सुझाव दिया गया है

रीयल एस्टेट के लिए, इवेंट स्निपेट का सैंपल

<script>
gtag('event','view_item', {
  'value': 1000000,
  'items':[{
  'id': 'NYBRKLN123A',
  'google_business_vertical': 'real_estate'
}]    
});
</script>

यात्रा

ये इवेंट, यात्रा की वेबसाइटों पर लागू होते हैं. यात्रा के पैरामीटर से इकट्ठा किए जाने वाले डेटा का मकसद यात्रा के लिए कारोबार के डेटा फ़ीड से मिलान करवाना है.

यात्रा आइटम के पैरामीटर

पैरामीटर का नाम विवरण क्या यह पैरामीटर ज़रूरी है?
origin

यात्रा की शुरुआत की जगह का आईडी. यह आईडी, यात्रा के फ़ीड के "शुरुआत की जगह का आईडी" कॉलम में मौजूद मान से मेल खाना चाहिए. मंज़िल और शुरुआत की जगह मिले-जुले तौर पर, आपके खाते के सभी फ़ीड के लिए यूनीक होने चाहिए.

ज़रूरी नहीं
destination यात्रा की मंज़िल का आईडी. यह आईडी, यात्रा के फ़ीड के 'मंज़िल का आईडी' कॉलम में मौजूद मान से मेल खाना चाहिए. ज़रूरी
start_date यात्रा शुरू होने की तारीख. ध्यान दें कि यह YYYY-MM-DD फ़ॉर्मैट में होनी चाहिए. ज़रूरी नहीं
end_date यात्रा खत्म होने की तारीख. ध्यान दें कि यह YYYY-MM-DD फ़ॉर्मैट में होनी चाहिए. इस पैरामीटर को शामिल करने का सुझाव दिया जाता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि यात्रा खत्म होने की तारीख बीत जाने के बाद प्रॉडक्ट नहीं दिखेगा. ज़रूरी नहीं
google_business_vertical आइटम के फ़ीड का टाइप बताता है. मान "यात्रा" पर सेट होना चाहिए. सुझाव दिया गया है

यात्रा के लिए, इवेंट स्निपेट का सैंपल

<script>
gtag('event','view_item', {
  'value': 1000000,
  'items': [{
  'origin': 'LGA',
  'destination': 'LON123A',
  'start_date': '2019-04-20',
  'end_date': '2019-04-21',
  'google_business_vertical': 'travel'
    }]
});
</script>

पसंद के मुताबिक

ये इवेंट, उन वेबसाइटों पर लागू होते हैं जो इस पेज पर मौजूद किसी दूसरे खास वर्टिकल पर फ़िट नहीं होते, लेकिन फिर भी डाइनैमिक रीमार्केटिंग के लिए जानकारी देना चाहते हैं. मनपसंद पैरामीटर से इकट्ठा किए जाने वाले डेटा का मकसद मनपसंद कारोबार के डेटा फ़ीड से मिलान करवाना है.

मनपसंद आइटम के पैरामीटर

पैरामीटर का नाम विवरण क्या यह पैरामीटर ज़रूरी है?
id

आइटम का आईडी. यह आईडी, पसंद के मुताबिक फ़ीड के आईडी कॉलम में मौजूद मान से मेल खाना चाहिए.

ज़रूरी
location_id आइटम के लिए एक जगह पहचानकर्ता. अगर मान सेट किया गया है, तो यह आपके फ़ीड के आईडी2 कॉलम से मेल खाना चाहिए और यह न्यूमेरिक या अल्फ़ान्यूमेरिक हो सकता है. ज़रूरी नहीं
google_business_vertical आइटम के फ़ीड का टाइप बताता है. मान "मनपसंद" पर सेट होना चाहिए. सुझाव दिया गया है

पसंद के मुताबिक इस्तेमाल करने के लिए, इवेंट स्निपेट का सैंपल

<script>
gtag('event','add_to_cart', {
  'value': 78.98,
  'items':[{
  'id':'CORS9',
  'location_id': 'KURS8',
  'google_business_vertical': 'custom',
  }]
  });
</script>

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1435106293136389286
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false