अपने वीडियो कैंपेन में टारगेटिंग जोड़ना

Google Ads में कुछ सुधार किए गए हैं, ताकि आप बेहतर तरीके से अपनी ऑडियंस के बारे में ज़्यादा जानकारी देख सकें और उन्हें मैनेज कर पाएं. साथ ही, ऑडियंस मैनेजमेंट और ऑप्टिमाइज़ेशन भी आपके लिए आसान हो जाए. इन सुधारों के बारे में यहां बताया गया है:

  • नई ऑडियंस रिपोर्टिंग
    ऑडियंस की डेमोग्राफ़िक्स, सेगमेंट, और बाहर रखी गई ऑडियंस के बारे में ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट अब एक ही जगह पर जोड़ी गई है. कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें. इसके बाद, "ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट" टैब खोलें और ऑडियंस पर क्लिक करें. इस रिपोर्ट पेज से आसानी से अपनी ऑडियंस को मैनेज किया जा सकता है. ऑडियंस रिपोर्टिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
  • नए शब्द
    हम ऑडियंस रिपोर्ट और Google Ads में नए शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उदाहरण के लिए, अब "ऑडियंस टाइप" को ऑडियंस सेगमेंट और "रीमार्केटिंग" को “आपका डेटा” कहा जाता है. ऑडियंस टाइप में कस्टम, इन-मार्केट, और अफ़िनिटी ऑडियंस (एक जैसी पसंद वाले दर्शक) शामिल हैं. ऑडियंस से जुड़ी टर्म और वाक्यांशों में हुए अपडेट के बारे में ज़्यादा जानें

आपके कैंपेन के लिए उपलब्ध, टारगेट करने के अलग-अलग तरीकों की मदद से सही ऑडियंस तक पहुंचा जा सकता है. इसके लिए, ऑडियंस के बारे में जानकारी का सहारा लिया जा सकता है, जैसे कि उनकी दिलचस्पी किन चीज़ों में है या वे कौनसा कॉन्टेंट देख रहे हैं.

इस लेख में बताया गया है कि आप किस तरह निर्देशों का पालन करके, किसी वीडियो कैंपेन में विज्ञापन ग्रुप को टारगेट करने के तरीकों को जोड़ या हटा सकते हैं.

शुरू करने से पहले

अगर आपको वीडियो कैंपेन टारगेट करने के मौजूदा तरीकों के बारे में नहीं पता है, तो यह काम शुरू करने से पहले, आप वीडियो कैंपेन टारगेट करने के बारे में जानकारी ले सकते हैं.

ध्यान दें: अगर कैंपेन में ऑडियंस मैनेजर की सुविधा काम करती है, तो कैंपेन के लेवल पर अपने वीडियो विज्ञापनों के लिए, ऑडियंस से जुड़ी शर्तें जोड़ने में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

यह जानना भी ज़रूरी है कि आप टारगेट करने का जो भी तरीका जोड़ेंगे उससे आपकी टारगेटिंग का दायरा बढ़ने के बजाय कम हो जाएगा.

निर्देश

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

डेमोग्राफ़ी के हिसाब से टारगेट करने की सुविधा जोड़ना

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऑडियंस पर क्लिक करें.
  4. “डेमोग्राफ़िक्स” मॉड्यूल में, डेमोग्राफ़िक्स में बदलाव करें चुनें.
  5. आपको "विज्ञापन ग्रुप चुनें" नाम की पॉप-अप विंडो दिखेगी. दिखने वाली सूची से कोई कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप चुनें. उस कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप को भी खोजा जा सकता है जिसे आपको अपडेट करना है.
  6. उस खास डेमोग्राफ़िक सेगमेंट के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें जिसे आप विज्ञापन ग्रुप में शामिल करना चाहते हैं. आप इन डेमोग्राफ़िक सेगमेंट को अपडेट कर सकते हैं:
  7. डेमोग्राफ़िक्स सेव करें पर क्लिक करें.

खास डेमोग्राफ़िक्स की जानकारी जोड़ें

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऑडियंस पर क्लिक करें.
  4. “ऑडियंस सेगमेंट” मॉड्यूल में, ऑडियंस सेगमेंट में बदलाव करें चुनें.
  5. "ऑडियंस सेगमेंट में बदलाव करने के लिए, लेवल चुनें" सूची में जाकर विज्ञापन ग्रुप पर क्लिक करें.
  6. आपको "विज्ञापन ग्रुप चुनें" नाम की पॉप-अप विंडो दिखेगी. दिखने वाली सूची से कोई कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप चुनें. उस कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप को भी खोजा जा सकता है जिसे आपको अपडेट करना है.
  7. आप जिन सेगमेंट को टारगेट करना चाहते हैं उन्हें ढूंढने और चुनने के लिए, ब्राउज़ करें विकल्प का इस्तेमाल करें.
  8. “वे कौन हैं (डेमोग्राफ़िक्स की पूरी जानकारी)” के नीचे, डेमोग्राफ़िक के नाम पर क्लिक करें. इससे उस ग्रुप के लिए डेमोग्राफ़िक्स की खास सूची खुल जाएगी.
    ध्यान दें: “वे कौन हैं (डेमोग्राफ़िक्स की पूरी जानकारी)” विकल्प ढूंढने के लिए, आपको सबसे पहले “अन्य सेगमेंट” चुनना होगा.
  9. हर उस 'डेमोग्राफ़िक की पूरी जानकारी' के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें जिसे आप विज्ञापन ग्रुप में शामिल करना चाहते हैं.
  10. सेव करें पर क्लिक करें.

रुचि (अफ़िनिटी ऑडियंस या इन-मार्केट सेगमेंट) के हिसाब से टारगेटिंग जोड़ें

 
  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऑडियंस पर क्लिक करें.
  4. “ऑडियंस सेगमेंट” मॉड्यूल में, ऑडियंस सेगमेंट में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  5. "ऑडियंस सेगमेंट में बदलाव करने के लिए, लेवल चुनें" सूची में जाकर विज्ञापन ग्रुप पर क्लिक करें.
  6. आपको "विज्ञापन ग्रुप चुनें" नाम की पॉप-अप विंडो दिखेगी. दिखने वाली सूची से कोई कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप चुनें. उस कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप को भी खोजा जा सकता है जिसे आपको अपडेट करना है.
  7. आप जिन सेगमेंट को टारगेट करना चाहते हैं उन्हें ढूंढने और चुनने के लिए, ब्राउज़ करें विकल्प का इस्तेमाल करें.
  8. विज्ञापन ग्रुप में अपनी अफ़िनिटी ऑडियंस या इन-मार्केट सेगमेंट जोड़ें.
    • अफ़िनिटी ऑडियंस के लिए: “उनकी (अफ़िनिटी ऑडियंस) रुचियां और आदतें क्या हैं” के नीचे, हर अफ़िनिटी सेगमेंट के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें जिसे आप विज्ञापन ग्रुप में शामिल करना चाहते हैं.
    • इन-मार्केट के लिए: “वे गंभीरता से किस पर रिसर्च कर रहे हैं या क्या प्लान बना रहे हैं (इन-मार्केट और ज़िंदगी के खास पड़ाव)” में, हर उस इन-मार्केट सेगमेंट के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें जिसे आप विज्ञापन ग्रुप में शामिल करना चाहते हैं.
  9. सेव करें पर क्लिक करें.

अपना डेटा और मिलते-जुलते सेगमेंट जोड़ना

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऑडियंस पर क्लिक करें.
  4. “ऑडियंस सेगमेंट” मॉड्यूल में, ऑडियंस सेगमेंट में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  5. "ऑडियंस सेगमेंट में बदलाव करने के लिए, लेवल चुनें" सूची में जाकर विज्ञापन ग्रुप पर क्लिक करें.
  6. आपको "विज्ञापन ग्रुप चुनें" नाम की पॉप-अप विंडो दिखेगी. दिखने वाली सूची से कोई कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप चुनें. उस कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप को भी खोजा जा सकता है जिसे आपको अपडेट करना है.
  7. आप जिन सेगमेंट को टारगेट करना चाहते हैं उन्हें ढूंढने और चुनने के लिए, ब्राउज़ करें विकल्प का इस्तेमाल करें.
  8. “आपके कारोबार (आपका डेटा और मिलते-जुलते सेगमेंट) के साथ उन्होंने कैसे इंटरैक्ट किया” में, हर डेटा या उससे मिलते-जुलते उस सेगमेंट के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें जिसे आप विज्ञापन ग्रुप में शामिल करना चाहते हैं.
  9. सेव करें पर क्लिक करें.
अगर आप रीमार्केटिंग के लिए, YouTube पर मौजूद म्यूज़िक चैनलों के सदस्यों या विज़िट का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको पुष्टि करनी होगी कि आप सही चैनल से जुड़े हुए हैं. YouTube पर मौजूद, संगीत से जुड़े कलाकारों के चैनलों में होने वाले बदलावों के बारे में ज़्यादा जानें

कॉन्टेंट टारगेटिंग जोड़ना

जब आपका वीडियो कैंपेन, कन्वर्ज़न पर फ़ोकस करता है, तब टारगेटिंग का दायरा जितना हो सके उतना बड़ा रखें. इससे आपको ऐसे नए और काम के दर्शकों तक पहुंचने में सहायता मिलेगी जिनकी ग्राहक में बदलने की संभावना ज़्यादा है. खास तौर पर, अगर आप कॉन्टेंट टारगेटिंग (कीवर्ड, विषय या प्लेसमेंट) जोड़ते हैं, तो ऐसे दर्शकों तक आपका कैंपेन पहुंचने की क्षमता सीमित हो जाती है जिनकी ग्राहक बनने की संभावना ज़्यादा होती है. कन्वर्ज़न के लिए, अपने कैंपेन को ऑप्टिमाइज़ करने के बारे में ज़्यादा जानें

अपने वीडियो विज्ञापनों को तय किए गए प्लेसमेंट, विषय या कीवर्ड के साथ दिखाने के लिए, कॉन्टेंट टारगेटिंग जोड़ें.

ज़्यादा संभावित ग्राहकों तक पहुंचने के लिए, अब आपके विज्ञापन ऐसे कॉन्टेंट के साथ दिखेंगे जो टारगेट किए गए किसी भी विषय, प्लेसमेंट या डिसप्ले/वीडियो/Search Network वाले विज्ञापनों के कीवर्ड से मेल खाता हो. उदाहरण के लिए, अगर आपने “बाइक” को एक विषय के तौर पर और “साइकल चलाना” को डिसप्ले/वीडियो/Search Network वाले विज्ञापनों के कीवर्ड के तौर पर टारगेट किया है, तो आपके विज्ञापन इन दोनों में से किसी एक से भी मेल खाने वाले कॉन्टेंट पर दिखेंगे.

आपको संदर्भ के हिसाब से टारगेटिंग के सभी टाइप, Google Ads में एक पेज पर आसानी से दिखेंगे. इससे, कॉन्टेंट टारगेटिंग के सभी टाइप, जैसे कि विषय, प्लेसमेंट, डिसप्ले/वीडियो कीवर्ड, और एक्सक्लूज़न एक ही जगह से मैनेज किया जा सकेंगे. नया पेज देखने के लिए, बाईं ओर मौजूद नेविगेशन मेन्यू में कैंपेन Campaigns Icon में जाकर, “कॉन्टेंट” सेक्शन पर जाएं.

प्लेसमेंट

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. कॉन्टेंट पर क्लिक करें. इसके बाद, प्लेसमेंट चुनें.
  4. पेंसिल आइकॉन बदलाव करें पर क्लिक करें.
  5. कोई विज्ञापन ग्रुप चुनें पर क्लिक करें. इसके बाद, दिखने वाली सूची से कोई कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप चुनें. आप एक ऐसा कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप भी खोज सकते हैं जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं.
  6. इसके बाद, दिखने वाले बॉक्स में प्लेसमेंट का प्रकार चुनें. ध्यान रखें कि कुछ तरह के प्लेसमेंट के लिए, आपको अपने विज्ञापन ग्रुप में प्लेसमेंट टाइप शामिल करने से पहले किसी शब्द, वाक्यांश, यूआरएल या वीडियो आईडी से खोजना होता है:
    • वेबसाइटें: खास वेबसाइटों पर अपने विज्ञापन डालें. प्लेसमेंट बॉक्स में सर्च विकल्प की ज़रूरत होती है.
    • YouTube चैनल: अपने विज्ञापन खास YouTube चैनल पर डालें. प्लेसमेंट बॉक्स में सर्च विकल्प की ज़रूरत होती है.
    • वीडियो लाइनअप: ज़्यादा काम के कॉन्टेंट के लिए, अपने विज्ञापनों को देश के हिसाब से कॉन्टेंट के बगल में रखें.
    • YouTube वीडियो: अपने विज्ञापनों को खास YouTube वीडियो में डालें. प्लेसमेंट बॉक्स में सर्च विकल्प की ज़रूरत होती है.
    • ऐप्लिकेशन: अपने विज्ञापनों को खास ऐप्लिकेशन में डालें. प्लेसमेंट बॉक्स में सर्च विकल्प की ज़रूरत होती है.
    • ऐप्लिकेशन कैटगरी: अपने विज्ञापन खास ऐप्लिकेशन में डालें, जो किसी कैटगरी (उदाहरण के लिए, "किताबें") में फ़िट होता हो. जिन ऐप्लिकेशन स्टोर को मंज़ूरी मिल चुकी है उनमें Apple App Store और Google Play शामिल हैं. अगर आप इस तरह के प्लेसमेंट को चुनते हैं, तो आपको अपने नतीजों को सीमित करने के लिए खोज फ़ील्ड का इस्तेमाल नहीं करना होगा.
  7. आप जिस प्लेसमेंट को टारगेट करना चाहते हैं उसके बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें.
  8. सेव करें पर क्लिक करें.
अगर आप YouTube पर मौजूद, संगीत से जुड़े कुछ कलाकारों के चैनलों को टारगेट करते हैं, तो आपको पुष्टि करनी पड़ सकती है कि कौनसे वीडियो शामिल किए जाएंगे. YouTube पर मौजूद, संगीत से जुड़े कलाकारों के चैनलों में होने वाले बदलावों के बारे में ज़्यादा जानें

विषय

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. कैंपेन पर क्लिक करें.
  4. वह वीडियो कैंपेन चुनें जिसमें विषय जोड़ने हैं.
  5. सेक्शन मेन्यू में, ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  6. कॉन्टेंट पर क्लिक करें. इसके बाद, विषय चुनें.
  7. पेंसिल आइकॉन बदलाव करें पर क्लिक करें.
  8. कोई विज्ञापन ग्रुप चुनें पर क्लिक करें. इसके बाद, दिखने वाली सूची से कोई कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप चुनें. आप एक ऐसा कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप भी खोज सकते हैं जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं.
  9. आप जिस विषय को टारगेट करना चाहते हैं उसके बगल में दिए गए बॉक्स को चुनें.
  10. सेव करें पर क्लिक करें.

कीवर्ड

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. कैंपेन पर क्लिक करें.
  4. वह वीडियो कैंपेन चुनें जिसमें आपको कीवर्ड जोड़ने हैं.
  5. सेक्शन मेन्यू में, ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  6. कॉन्टेंट पर क्लिक करके, डिसप्ले/वीडियो कीवर्ड चुनें.
  7. प्लस आइकॉन पर क्लिक करें.
  8. कोई विज्ञापन ग्रुप चुनें पर क्लिक करें. इसके बाद, दिखने वाली सूची से कोई कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप चुनें. आप एक ऐसा कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप भी खोज सकते हैं जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं.
  9. वे कीवर्ड जोड़ें जिन्हें आप टारगेट करना चाहते हैं.
    • बाईं ओर मौजूद बॉक्स में अपने कीवर्ड, टाइप या पेस्ट करें.
    • आइडिया पाने के लिए, दाईं ओर मौजूद बॉक्स में अपना लैंडिंग पेज, वेबसाइट या ऐसे शब्द या वाक्यांश डालें जो आपके प्रॉडक्ट या सेवा की जानकारी देते हों. Google Ads सिर्फ़ ऐसे कीवर्ड का आइडिया दिखाता है जो आपके कारोबार के लिए काम के हों.
  10. सेव करें पर क्लिक करें.
इस समय आपके कैंपेन को टारगेट करने वाले नेटवर्क देखने के लिए, Google Ads में कैंपेन सेटिंग मेन्यू पर जाएं. अगर आपकी दिलचस्पी, उपयोगकर्ता सिग्नल के आधार पर टारगेट करने के लिए कीवर्ड का इस्तेमाल करने में है, तो आप कस्टम सेगमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

लोकेशन जोड़ें

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. जगह पर क्लिक करें.
  4. पेंसिल आइकॉन बदलाव करें पर क्लिक करें.
  5. कैंपेन चुनें पर क्लिक करके कैंपेन चुनें.
  6. अपनी जगह जोड़ें (या किसी खास जगह के आस-पास का दायरा).
    • जगह: अगर आप विकल्प चुनते हैं, तो आप एक साथ कई जगहें जोड़ सकते हैं. अगर ऐसा नहीं है, तो टारगेट करने के लिए सिर्फ़ एक जगह डालें. जगहें शहर, पिन कोड, देश, काउंटी, राज्य, ज़िले, हवाई अड्डे या क्षेत्र हो सकते हैं.
    • दायरा: आप विज्ञापन दिखाने के लिए टारगेट दायरा सेट कर सकते हैं. किसी जगह का नाम, पता या निर्देशांक डालें
  7. सेव करें पर क्लिक करें.

भाषाएं जोड़ें

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. कैंपेन पर क्लिक करें.
  4. "कैंपेन" के टाइटल के नीचे, आपको तीन टैब दिखेंगे. सेटिंग पर क्लिक करें.
  5. टेबल में, कैंपेन के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें.
  6. एक ड्रॉप डाउन मेन्यू खोलने के लिए, टेबल के ऊपर दिखने वाली नीली बार से बदलाव करें चुनें.
  7. भाषा बदलें चुनें.
  8. कोई भाषा लिखें या चुनें.
  9. लागू करें पर क्लिक करें.

डिवाइस टारगेटिंग जोड़ना

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. कैंपेन पर क्लिक करें.
  4. "कैंपेन" के टाइटल के नीचे, आपको तीन टैब दिखेंगे. सेटिंग पर क्लिक करें.
  5. वह कैंपेन चुनें जिसे आपको अपडेट करना है.
  6. ज़्यादा सेटिंग सेक्शन को बड़ा करें. इसके बाद, डिवाइस सेक्शन को बड़ा करें.
  7. अपना डिवाइस टारगेटिंग विकल्प चुनें.
    • सभी मंज़ूरी वाले डिवाइस (कंप्यूटर, मोबाइल, टैबलेट, और टीवी स्क्रीन) पर दिखाएं: अपने वीडियो कैंपेन टाइप के साथ काम करने वाले उन सभी डिवाइस पर अपने विज्ञापन दिखाएं जो ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं. यह डिवाइस टारगेटिंग के लिए डिफ़ॉल्ट सेटिंग है.
    • डिवाइस के लिए खास टारगेटिंग सेट करना: खास डिवाइस पर अपने विज्ञापन दिखाएं (उदाहरण के लिए, सिर्फ़ Android डिवाइस). आप मोबाइल डिवाइस के लिए बेहतर टारगेटिंग भी जोड़ सकते हैं. जैसे, ऑपरेटिंग सिस्टम, डिवाइस के मॉडल, और वायरलेस नेटवर्क की सेवा देने वाली कंपनी के आधार पर टारगेटिंग.
  8. सेव करें पर क्लिक करें.

निकालने की सुविधा का इस्तेमाल करके कुछ मामलों में अपने विज्ञापन दिखाना रोकें

आपको ऐसा लग सकता है कि आपका विज्ञापन किसी विशेष विषय या जनसांख्यिकीय समूह के लिए प्रासंगिक नहीं है. अगर ऐसा है तो विषय या जनसांख्यिकी समूह को बहिष्करण के रूप में जोड़ने पर विचार करें. अगर आपका वीडियो किसी खास जनसांख्यिकीय समूह के लिए सबसे ज़्यादा प्रासंगिक है और आप चुनिंदा विषयों को टारगेट करते हुए कुछ दर्शकों को निकालना चाहते हैं, तो इसका इस्तेमाल हो सकता है.

अपने वीडियो कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप के लिए, टारगेटिंग को बाहर रखें

ज़्यादा संभावित ग्राहकों तक पहुंचने के लिए, अब आपके विज्ञापन ऐसे कॉन्टेंट के साथ दिखेंगे जो टारगेट किए गए किसी भी विषय, प्लेसमेंट या डिसप्ले/वीडियो/Search Network वाले विज्ञापनों के कीवर्ड से मेल खाता हो. उदाहरण के लिए, अगर आपने “बाइक” को एक विषय के तौर पर और “साइकल चलाना” को डिसप्ले/वीडियो/Search Network वाले विज्ञापनों के कीवर्ड के तौर पर टारगेट किया है, तो आपके विज्ञापन इन दोनों में से किसी एक से भी मेल खाने वाले कॉन्टेंट पर दिखेंगे.

आपको संदर्भ के हिसाब से टारगेटिंग के सभी टाइप, Google Ads में एक पेज पर आसानी से दिखेंगे. इससे, कॉन्टेंट टारगेटिंग के सभी टाइप, जैसे कि विषय, प्लेसमेंट, डिसप्ले/वीडियो कीवर्ड, और एक्सक्लूज़न एक ही जगह से मैनेज किया जा सकेंगे. नया पेज देखने के लिए, बाईं ओर मौजूद नेविगेशन मेन्यू में कैंपेन Campaigns Icon में जाकर, “कॉन्टेंट” सेक्शन पर जाएं.

 
  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऑडियंस पर क्लिक करें.
  4. बाहर किए गए मॉड्यूल में, बाहर रखे गए कॉन्टेंट में बदलाव करें चुनें.
  5. "ऑडियंस सेगमेंट में बदलाव करने के लिए, लेवल चुनें" सूची में जाकर कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप पर क्लिक करें.
  6. दिखने वाली सूची से कोई कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप चुनें. उस कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप को भी खोजा जा सकता है जिसे आपको अपडेट करना है.
  7. आप जिन सेगमेंट को बाहर रखना चाहते हैं उन्हें ढूंढने और चुनने के लिए, “खोजें” और “ब्राउज़ करें” विकल्पों का इस्तेमाल करें.
  8. आप जिस सेगमेंट को हटाना चाहते हैं उसके बगल में दिए गए चेकबॉक्स पर क्लिक करें. इससे वे आपकी टारगेटिंग से हट जाएंगे.
  9. सेव करें पर क्लिक करें.
अगर आप YouTube पर मौजूद, संगीत से जुड़े कुछ कलाकारों के चैनलों को हटाते हैं, तो आपको पुष्टि करनी पड़ सकती है कि कौनसे वीडियो शामिल किए जाएंगे. YouTube पर मौजूद, संगीत से जुड़े कलाकारों के चैनलों में होने वाले बदलावों के बारे में ज़्यादा जानें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Google Ads की मदद से अपने मार्केटिंग लक्ष्यों को पूरा करना

Google Ads, ऐसे टूल मुहैया करता है जिनसे आपको ऑनलाइन मार्केटिंग का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा लेने में मदद मिलती है. सफलता की कहानियां पढ़ें और जानें कि अपने लक्ष्यों के लिए सही कैंपेन का इस्तेमाल करके, लोग कितने कामयाब हुए हैं.

शुरू करें

या शुरू करने के लिए 1-855-500-2754 पर कॉल करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15297422232205664180
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false