कीवर्ड प्लानर टूल की मदद से नए कीवर्ड को और बेहतर बनाना

कीवर्ड प्लानर ऐक्सेस करने के लिए:

  • आपके खाते में एक्सपर्ट मोड का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. अगर आपके खाते में स्मार्ट मोड का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो कीवर्ड प्लानर टूल को ऐक्सेस नहीं किया जा सकेगा.
  • आपको अपनी बिलिंग जानकारी दर्ज करके और एक कैंपेन बनाकर, अपना खाता सेट अप पूरा करना होगा. अगर आप अब भी पैसे खर्च नहीं करना चाहते, तो आप अपने कैंपेन रोक सकते हैं.
कीवर्ड प्लानर टूल, नए कीवर्ड के आइडिया खोजने में आपकी मदद करता है. ऐसा करने से आपको, अपने सर्च कैंपेन के लिए कीवर्ड की सूची बनाने में मदद मिलती है. इसके बाद, यह टूल आपके कैंपेन के लिए कीवर्ड को सबसे बेहतर बनाने का काम करता है.

इस लेख में, ऐसे कीवर्ड की सूची बनाने का तरीका बताया गया है जो आपके कारोबार के लिए सबसे काम के होंगे.

निर्देश

कीवर्ड प्लानर टूल में “नए कीवर्ड खोजें” सुविधा का इस्तेमाल करके, ये काम किए जा सकते हैं:

1. कीवर्ड को कैटगरी के आधार पर फ़िल्टर करना और उन्हें बेहतर बनाना

  • इस विकल्प की मदद से, कीवर्ड डालने के बाद आए नतीजों को फ़िल्टर किया जा सकता है. इससे यह समझने में मदद मिलेगी कि कीवर्ड का कोई आइडिया कितना बेहतर परफ़ॉर्म कर सकता है. फ़िल्टर में बदलाव करने के लिए, नतीजों की टेबल के ऊपर मौजूद फ़िल्टर आइकॉन फ़िल्टर पर क्लिक करें. इसके बाद, उस फ़िल्टर को चुनें जिसमें बदलाव करना है.
  • नतीजों को इनके आधार पर फ़िल्टर करें:
    • कीवर्ड टेक्स्ट
    • महीने के हिसाब से की गई खोजों का औसत
    • विज्ञापन को खोज नतीजों के पहले पेज पर सबसे ऊपर दिखाने के लिए बिड (निचली सीमा)
    • विज्ञापन को खोज नतीजों के पहले पेज पर सबसे ऊपर दिखाने के लिए बिड (ऊपरी सीमा)
    • प्रतिस्पर्धा
    • नतीजों में ऐसे विज्ञापनों के दिखने का अनुपात जिन्हें दिखाने के लिए पैसे नहीं दिए जाते
    • नतीजों में विज्ञापन के दिखने का अनुपात
  • अपने खाते में पहले से मौजूद कीवर्ड शामिल न करें.
  • कीवर्ड के आइडिया से जुड़ी कैटगरी का इस्तेमाल करके, सूची को बेहतर बनाएं. उदाहरण के लिए, अगर आपके कीवर्ड दौड़ने के लिए इस्तेमाल होने वाले जूतों से जुड़े हैं, तो आपको जूतों के रंग की कैटगरी दिख सकती है.
  • डिफ़ॉल्ट रूप से, सभी कैटगरी चुनी हुई होती हैं. अपनी खोज को ज़्यादा सटीक बनाने के लिए, कीवर्ड के आइडिया की सूची से आपको जिन कैटगरी को हटाना है उनके बगल में मौजूद बॉक्स से सही का निशान हटाएं.

2. जगह के हिसाब से कीवर्ड चुनना

  • जगह की जानकारी की सेटिंग: बॉक्स में किसी भौगोलिक जगह का नाम डालें. जैसे: किसी देश, इलाके, क्षेत्र, और शहर का नाम. आपने जो जगह डाली है उसके आस-पास की जगहों की जानकारी के लिए "आस-पास" पर क्लिक करें. अगर आपको पूरी दुनिया के लोगों को विज्ञापन दिखाने हैं, तो आपने पहले जिन जगहों के नाम डाले हैं उन्हें हटाएं. इससे आपकी टारगेटिंग "सभी जगहें" पर अपने-आप सेट हो जाएगी.
  • भाषा की सेटिंग: बॉक्स में किसी भाषा का नाम डालें या फिर भाषाओं की सूची में स्क्रोल करके, वह भाषा चुनें जिसमें आपको कीवर्ड के आइडिया मिल सकते हैं.
  • नेटवर्क सेटिंग: Google Search के बारे में आइडिया पाने के लिए "Google" चुनें. इसके अलावा, Google Search, Maps जैसी Google Search की अन्य साइटें, और Google की सर्च पार्टनर वेबसाइटों (वे साइटें जो विज्ञापन दिखाने के लिए Google की पार्टनर हैं) के बारे में आइडिया पाने के लिए, "Google और सर्च पार्टनर" चुनें.

उदाहरण:

मान लें कि उत्तराखंड में आपका कोई होटल है. आपको उसका विज्ञापन चेन्नई में हिन्दी और अंग्रेज़ी बोलने वाले उन लोगों को दिखाना है जो Google और Google की सर्च पार्टनर वेबसाइटों पर होटल के बारे में खोज रहे हों. ऐसे कैंपेन से जुड़े कीवर्ड के आइडिया और पुराने आंकड़े पाने के लिए, ग्राफ़ के ऊपर मौजूद "टारगेटिंग" पैनल की सेटिंग में बदलाव किया जा सकता है.

3. तारीख की सीमा के हिसाब से कीवर्ड चुनना

अगर आपको किसी सीज़न के हिसाब से कोई कैंपेन चलाना है या Google Search पर रुझान में रहने वाले कीवर्ड खोजने हैं, तो कैलेंडर को ध्यान में रखना फ़ायदेमंद हो सकता है. तारीख की सीमा की सुविधा का इस्तेमाल करके, तारीख की सीमा तय की जा सकती है. इससे किसी समयावधि में किसी कीवर्ड के खोजे जाने की संख्या में हुए हालिया बदलाव देखे जा सकते हैं. साथ ही, इस सुविधा की मदद से आपको ऐसे कीवर्ड के सुझाव मिलते हैं जो साल के किसी खास समय में ज़्यादा इस्तेमाल होते हैं.

4. सीज़न के रुझानों से मैच करना

तारीख की सीमा की सुविधा का इस्तेमाल करके, उस महीने में लोकप्रिय रहने वाले अन्य कीवर्ड खोजे जा सकते हैं. ग्राफ़ के ऊपर तारीख फ़ील्ड पर क्लिक करें. ट्रैफ़िक के अनुमानों के साथ भी तारीख की सीमा की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है.

उदाहरण:

मान लें कि आपका कारोबार फूलों की डिलीवरी का है. अपने कीवर्ड के खोजे जाने की संख्या में हुए हालिया बदलाव पर नज़र डालने पर आपको पता चलता है कि आपके कीवर्ड, फ़रवरी में यानी वेलेंटाइन डे के महीने में सबसे ज़्यादा लोकप्रिय थे. सिर्फ़ फ़रवरी महीने के लिए अनुमान चुना जा सकता है, ताकि आप फूल डिलीवर करने के कारोबार के लिए, वेलेंटाइन डे का कैंपेन प्लान कर सकें.

5. सेगमेंट में बांटना

अपने कीवर्ड के आइडिया का विश्लेषण करें, ताकि किसी सेगमेंट पर उनके असर को देखा जा सके. “कीवर्ड के आइडिया” वाले पेज मेन्यू का इस्तेमाल करके, नतीजों को बांटने के सभी तरीके यहां दिए गए हैं:

  • प्लैटफ़ॉर्म के आधार पर बांटें: कंप्यूटर, सभी ब्राउज़र वाले मोबाइल डिवाइस, और सभी ब्राउज़र वाले टैबलेट के आधार पर महीने की औसत खोजों का विश्लेषण करें.
  • जगहों के आधार पर बांटें: देखें कि टारगेट वाली जगहों पर आपके कीवर्ड को कितने क्लिक मिले हैं.

ध्यान दें

आपने जो पेज डाला है सिर्फ़ उससे नहीं, बल्कि पूरी वेबसाइट से जनरेट किए गए कीवर्ड के आइडिया पाने के लिए, पहले अपनी साइट जोड़ें और फिर उसकी पुष्टि करें. अगर आपके खाते को मैनेज किया जाता है, तो खाते के मालिक को साइट का मालिकाना हक जोड़ना होगा और उसकी पुष्टि करनी होगी. अपनी साइट को जोड़ने और उसकी पुष्टि करने के बाद, आपकी पूरी वेबसाइट से जनरेट किए गए कीवर्ड के आइडिया दिखने में एक महीने का समय लग सकता है.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7694679146755955082
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false