स्टैंडर्ड शॉपिंग कैंपेन के लिए 'क्लिक बढ़ाने से जुड़ी रणनीति' सेट अप करना

इस लेख में स्टैंडर्ड शॉपिंग कैंपेन के बारे में बताया गया है. Google Ads की एआई सुविधा का बेहतर इस्तेमाल करने और सभी Google प्रॉपर्टीज़ पर विज्ञापन दिखाने के लिए, स्टैंडर्ड शॉपिंग कैंपेन के बजाय बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन का इस्तेमाल करें.

अगर आप अपने बजट में ज़्यादा से ज़्यादा क्लिक पाना चाहते हैं, तो अपने शॉपिंग कैंपेन के लिए, अपने-आप काम करने वाली 'क्लिक बढ़ाएं' बोली रणनीति का इस्तेमाल करें. आपको सिर्फ़ बजट सेट करना पड़ता है और बाकी का काम Google Ads संभाल लेता है.

इस लेख में आपके स्टैंडर्ड शॉपिंग कैंपेन के लिए 'क्लिक बढ़ाने से जुड़ी रणनीति' सेट अप करने का तरीका बताया गया है.

शुरू करने से पहले

अगर आपको ठीक से पता नहीं है कि आपको अपने शॉपिंग कैंपेन के लिए, अपने-आप बोली लगाने की कौनसी रणनीति का इस्तेमाल करना चाहिए, तो सबसे पहले शॉपिंग कैंपेन के लिए ऑटोमेटेड बिडिंग (अपने-आप बोली की सुविधा) के बारे में जानें.

निर्देश

चरण 1: अपने खाते में "क्लिक बढ़ाएं" बोली रणनीति सेट अप करें

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, बजट और बिडिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. बिडिंग की रणनीतियां पर क्लिक करें.
  4. बिडिंग की रणनीति बनाने के लिए, बटन पर क्लिक करें और क्लिक बढ़ाने के लिए बिडिंग रणनीति चुनें. क्लिक बढ़ाएं के लिए उपलब्ध विकल्पों के आधार पर अपनी बोली लगाने की रणनीति कॉन्फ़िगर करें

चरण 2: अपने कैंपेन में बोली लगाने की रणनीति लागू करें

अपने कैंपेन पर बोली लगाने की रणनीति लागू करने का तरीका जानें.

सलाह: मोबाइल डिवाइस के लिए 'क्लिक बढ़ाएं' बोली रणनीति को एडजस्ट करना

आपकी बोलियां बढ़ाते या घटाते समय, 'क्लिक बढ़ाएं' बोली रणनीति, मोबाइल डिवाइस से मिले क्लिक और डेस्कटॉप या टैबलेट डिवाइस से मिले क्लिक के बीच के अंतर पर ध्यान नहीं देती. क्योंकि मोबाइल डिवाइस की कन्वर्ज़न दर आम तौर पर डेस्कटॉप और टैबलेट डिवाइस की कन्वर्ज़न दर से अलग होती है, इसलिए हो सकता है कि आप अपने विज्ञापनों को मोबाइल पर दिखाने के समय पर बेहतर कंट्रोल पाने के लिए, 'मोबाइल बोली घटाना-बढ़ाना' को सेट करना चाहें. 'क्लिक बढ़ाएं', बोली घटाने या बढ़ाने के वक्त आपकी 'मोबाइल बोली घटाना-बढ़ाना' सेटिंग को भी शामिल कर लेगी. 'मोबाइल बोली घटाना-बढ़ाना' सेट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

सलाह: ज़्यादा से ज़्यादा बोलियां सेट करना

क्लिक बढ़ाने से जुड़ी रणनीति आपकी बिडिंग को इस तरह से अडजस्ट करेगी कि आपको अपने बजट में ज़्यादा से ज़्यादा क्लिक मिल सकें. आप सीपीसी बोली की सीमा को सेट करके यह पक्का कर सकते हैं कि आप हर क्लिक के लिए कभी भी अपनी सुविधा से ज़्यादा पैसे नहीं देंगे. ध्यान दें कि अगर आपकी सीपीसी बोली की सीमा बहुत ही कम हैं, तो हो सकता है कि बोली लगाने की आपकी रणनीति, लक्ष्य पाने में आपकी मदद न कर सके. सीपीसी बोली सीमाएं सेट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

परफ़ॉर्मेंस को मॉनीटर करें

अपने कैंपेन पर 'क्लिक बढ़ाएं' बोली रणनीति लागू करने के बाद, आप बोली लगाने की रणनीति के परफ़ॉर्मेंस को मॉनीटर करना शुरू कर सकते हैं. यहां परफ़ॉर्मेंस को मॉनीटर करने के लिए कुछ सलाह दी गई है:

  • क्लिक की संख्या पर नज़र डालकर पक्का करें कि आपको अपने बजट में पहले के मुकाबले ज़्यादा क्लिक मिल रहे हैं. हालांकि, ध्यान दें कि पहले और बाद के आंकड़ों की तुलना ही सबसे सटीक तुलना नहीं होती, क्योंकि समय के साथ-साथ क्लिक की संख्या में स्वाभाविक रूप से उतार-चढ़ाव आते रहते हैं.
  • पक्का करें कि रणनीति की परफ़ॉर्मेंस का मूल्यांकन करने के लिए आपके पास काफ़ी डेटा है. अच्छा यही होगा कि आप रणनीति से बेहतर नतीजे पाने के लिए इसे कुछ दिनों या हफ़्तों का समय दें.
  • इस बारे में सोचें कि समय बीतने के साथ-साथ कई वजहों से आपके नतीजे प्रभावित हो सकते हैं. उदाहरण के लिए, आपको अपने बजट के आधार पर जो क्लिक मिल रहे हैं वे कई चीज़ों से प्रभावित हो सकते हैं. जैसे कि छुट्टियॉं, हफ़्ते के आखिरी दिन, खास इवेंट, आपके उत्पाद डेटा में हुए बदलाव, और नीलामी में हिस्सा ले रहे आपके प्रतिस्पर्धी.
  • अपने क्लिक शेयर पर गौर करें. अगर आपका क्लिक शेयर बहुत ज़्यादा है, तो हो सकता है कि आपको उतना ट्रैफ़िक मिल रहा हो जितना संभव है. साथ ही, हो सकता है कि 'क्लिक बढ़ाएं' बोली रणनीति आपको और ट्रैफ़िक न दे.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6532589563202088725
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false