बिडिंग की रणनीति की स्थिति से यह पता लगाया जा सकता है कि किसी समय पर, आपकी 'ऑटोमैटिक बिडिंग की रणनीति' की स्थिति क्या है. अपने कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस की जांच करते समय, ऑटोमैटिक बिडिंग की रणनीतियों की स्थिति के बारे में जानकारी पाना फ़ायदेमंद होता है. इससे आपको यह पता चल सकता है कि ये रणनीतियां उम्मीद के मुताबिक काम कर रही हैं या नहीं. साथ ही, अगर आपको इनमें कोई समस्या दिखती है, तो समय पर उसे भी हल किया जा सकता है. इस लेख में बिडिंग की रणनीति की हर स्थिति का मतलब बताया गया है.
यह वीडियो, YouTube के ऐसे Video Contributors ने सबमिट किया है जो Google Ads के किसी तीसरे पक्ष से जुड़ा है. Google इस वीडियो में प्रमोशन के तौर पर दिखाए जाने वाले किसी भी प्रॉडक्ट या सेवा का प्रमोशन नहीं करता. इस प्रोग्राम के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, यहां क्लिक करें!
अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.
शुरू करने से पहले
अगर ऑटोमैटिक बिडिंग की रणनीतियों का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा, तो ऑटोमेटेड बिडिंग (बोली अपने-आप सेट होना) के बारे में पढ़ें और पता लगाएं कि उनमें से कौनसी रणनीति आपके लिए बेहतर रहेगी. अगर आपको नहीं पता कि बिडिंग की रणनीति की स्थिति कहां देखी जा सकती है, तो बिडिंग की रणनीति की स्थिति देखने का तरीका जानें.
बोली लगाने की रणनीति की स्थिति का पता लगाना
अपनी पोर्टफ़ोलियो बोली रणनीति की स्थिति का पता कैसे लगाएं
- Google Ads खाते में, टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, बजट और बिडिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- बिडिंग की रणनीतियां पर क्लिक करें.
- पोर्टफ़ोलियो बोली रणनीति की स्थिति, “स्थिति” कॉलम में दिखती है.
- स्थिति के बारे में अधिक जानने के लिए टेक्स्ट पर माउस घुमाएं. ज़्यादा जानने के लिए, बिडिंग की रणनीति की स्थितियों के बारे में पढ़ें.
स्टैंडर्ड या पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीति की स्थिति का पता लगाने का तरीका
- Google Ads खाते में, टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, बजट और बिडिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- बिडिंग की रणनीतियां पर क्लिक करें.
- “स्थिति” कॉलम में मौजूद टेक्स्ट पर कर्सर घुमाएं और बिडिंग की रणनीति की रिपोर्ट देखें पर क्लिक करें.
बिडिंग की रणनीति की स्थितियां
चालू नहीं है
बिडिंग की रणनीति चालू नहीं है. बिडिंग की रणनीति के चालू न होने की कुछ वजहें यहां दी गई हैं:
- कैंपेन रोक दिए गए हैं या बिडिंग की इस रणनीति का इस्तेमाल किसी भी कैंपेन में नहीं किया जा रहा है.
- इस रणनीति का इस्तेमाल करने वाले सभी कीवर्ड या विज्ञापन रोक दिए गए हैं.
- प्रीपेड बजट खर्च हो चुका है.
चालू है
बिडिंग की रणनीति चालू है और परफ़ॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज करने के लिए बिड सेट कर रही है. किसी भी बदलाव की ज़रूरत नहीं है.
लर्निंग
बिडिंग की अपनी रणनीति में बदलाव करने के बाद, आपको परफ़ॉर्मेंस में थोड़ा उतार-चढ़ाव दिख सकता है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि Google Ads आपकी बिड को ऑप्टिमाइज़ करता है. इसकी जानकारी देने के लिए, आपको ‘लर्निंग’ स्थिति दिख सकती है. यहां दी गई चार वजहों से बिडिंग की आपकी रणनीति की मौजूदा स्थिति "लर्निंग" हो सकती है. स्थिति पर कर्सर घुमाकर यह जाना जा सकता है कि बिडिंग की आपकी रणनीति किस वजह से "लर्निंग" की स्थिति में है.- नई रणनीति: बिडिंग की रणनीति हाल ही में बनाई या फिर से चालू की गई थी. Google Ads, अब आपकी बिडिंग ऑप्टिमाइज़ करने के लिए उनमें बदलाव कर रहा है.
- सेटिंग में बदलाव: बिडिंग की रणनीति की सेटिंग बदली गई है. Google Ads, अब आपकी बिडिंग ऑप्टिमाइज़ करने के लिए उनमें बदलाव कर रहा है.
- कंपोज़िशन में बदलाव: कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप या कीवर्ड को बिडिंग की रणनीति में जोड़ा या हटाया गया है. Google Ads, अब आपकी बिडिंग ऑप्टिमाइज़ करने के लिए उनमें बदलाव कर रहा है.
कैंपेन के लिए लर्निंग पीरियड (परफ़ॉर्मेंस डेटा इकट्ठा करने में लगने वाला समय) और उस पर असर डालने वाली चीज़ों के बारे में ज़्यादा जानें
अगला चरण
पहले की तरह अपने खाते का इस्तेमाल करते रहें. हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि इस दौरान अहम मेट्रिक में अंतर आ सकता है. इसलिए, हो सकता है कि लर्निंग पीरियड की समयसीमा खत्म होने तक आप परफ़ॉर्मेंस को मेज़र न करना चाहें.
सीमित
आपकी बोली लगाने की रणनीति इन चार में से किसी एक वजह से सीमित है. अगर आपको यह पता लगाना है कि आपकी बिडिंग की रणनीति किस वजह से सीमित हो रही है, तो स्थिति कॉलम में जाकर, 'स्थिति' पर कर्सर घुमाएं.इन्वेंट्री
अगला चरण
अगर बिडिंग की आपकी रणनीति इन्वेंट्री की वजह से सीमित है, तो काम के कीवर्ड, डाइनैमिक सर्च विज्ञापन, ब्रॉड मैच वाले कीवर्ड या टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना) के अन्य तरीके जोड़कर, टारगेटिंग का दायरा बढ़ाया जा सकता है.बिडिंग की सीमाएं
अगला चरण
अगर बिडिंग की रणनीति, आपकी उम्मीद के मुताबिक परफ़ॉर्म नहीं कर रही है, तो हो सकता है कि आप बिड की ऊपरी सीमा को बढ़ाना चाहें और/या बिड की निचली सीमा को घटाना चाहें.सीमित बजट
अगला चरण
इस रणनीति से जुड़े बजट को बढ़ाएं. अपना रोज़ का औसत बजट ऑप्टिमाइज़ करने का तरीका जानें.बिडिंग की रणनीति
बिडिंग की रणनीति के हिसाब से सीमित है - यह सिर्फ़ कैंपेन पर लागू होता है.
फ़िलहाल, आपकी बिडिंग की रणनीति सीमित है. ज़्यादा कन्वर्ज़न या कन्वर्ज़न वैल्यू पाने के लिए, ज़्यादा असरदार तरीके से बिडिंग की जा सकती है. साथ ही, ऑटोमैटिक बिडिंग रणनीति का इस्तेमाल करके, अपने कन्वर्ज़न लक्ष्यों को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है.
अगला चरण
अगर आपकी बिडिंग की रणनीति सीमित है, तो ऑटोमैटिक बिडिंग रणनीति का इस्तेमाल करने के लिए, अपनी बिडिंग की रणनीति को अपग्रेड करें. इससे, मिलते-जुलते सीपीए पर ज़्यादा कन्वर्ज़न या, मिलते-जुलते आरओएएस पर ज़्यादा कन्वर्ज़न वैल्यू मिलेंगी. Google Ads, आपके कैंपेन के "स्टेटस" कॉलम में, सीधे तौर पर आपके कैंपेन के लिए उसके मुताबिक सुझाव देगा.
गलत तरीके से कॉन्फ़िगर की गई (शेयर किए गए बजट के साथ बिडिंग की रणनीति बढ़ाएं)
क्लिक बढ़ाने के लिए बिडिंग, कन्वर्ज़न बढ़ाने के लिए बिडिंग, और कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाएं बिड, ऑटोमैटिक बिडिंग की रणनीतियां हैं. इनका इस्तेमाल करके, रोज़ के औसत बजट में ही बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस (क्लिक, कन्वर्ज़न, और कन्वर्ज़न वैल्यू) हासिल की जा सकती है. अगर ये रणनीतियां, बिडिंग की किसी दूसरी रणनीति के साथ बजट शेयर करती हैं, तो बिडिंग की आपकी रणनीति की स्थिति 'गलत तरीके से कॉन्फ़िगर की गई' के तौर पर दिख सकती है. इस परेशानी से बचा जा सकता है. इसके लिए, शेयर किए गए किसी बजट का इस्तेमाल करने वाले सभी कैंपेन को, एक ही पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीति का इस्तेमाल करना चाहिए. नीचे एक सूची दी गई है, जिसमें 'गलत तरीके से कॉन्फ़िगर की गई' स्थिति देखी जा सकती है. साथ ही, हर समस्या को हल करने का तरीका भी देखा जा सकता है.
स्टैंडर्ड (कैंपेन लेवल पर) बिडिंग की रणनीति गलत तरीके से कॉन्फ़िगर की गई
- Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
- कैंपेन ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर क्लिक करें. इसके बाद, कैंपेन पर क्लिक करें.
- बिडिंग की रणनीति की रिपोर्ट पर जाएं. बिडिंग की रणनीति की रिपोर्ट ढूंढने का तरीका जानें.
- इसे ठीक करें पर क्लिक करें.
- इसके बाद, आपको कैंपेन टेबल दिखेगी. साथ ही, आपके शेयर किए गए बजट के सभी कैंपेन फ़िल्टर हो जाएंगे.
- “कैंपेन कॉलम” के सबसे ऊपर दिए गए बॉक्स पर सही का निशान लगाकर अपने सभी कैंपेन चुनें.
- बदलाव करें पर क्लिक करके, "बिडिंग की रणनीति बदलें" को चुनें.
- ड्रॉप-डाउन से, इनमें से किसी एक को चुनकर अपने कैंपेन को एक पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीति में जोड़ें:
- क्लिक बढ़ाएं
- कन्वर्ज़न बढ़ाएं
- कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाएं
- पोर्टफ़ोलियो रणनीति का इस्तेमाल करें पर क्लिक करके “नई पोर्टफ़ोलियो रणनीति बनाएं” चुनें. चुनी हुई रणनीति के हिसाब से नाम और विकल्प सेट करें.
- लागू करें पर क्लिक करें.
पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीति गलत तरीके से कॉन्फ़िगर की गई
- Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
- कैंपेन ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर क्लिक करें. इसके बाद, कैंपेन पर क्लिक करें.
- बिडिंग की रणनीति की रिपोर्ट पर जाएं. बिडिंग की रणनीति की रिपोर्ट ढूंढने का तरीका जानें.
- इसे ठीक करें पर क्लिक करें.
- इसके बाद, आपको कैंपेन टेबल दिखेगी. साथ ही, शेयर किए गए बजट के सभी कैंपेन फ़िल्टर हो जाएंगे.
- “कैंपेन कॉलम” के सबसे ऊपर दिए गए बॉक्स पर सही का निशान लगाकर अपने सभी कैंपेन चुनें.
- बदलाव करें पर क्लिक करके, "बिडिंग की रणनीति बदलें" को चुनें.
- ड्रॉप-डाउन से, इनमें से कोई एक विकल्प चुनकर अपने कैंपेन को एक पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीति में जोड़ें:
- क्लिक बढ़ाएं
- कन्वर्ज़न बढ़ाएं
- कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाएं
- पोर्टफ़ोलियो रणनीति का इस्तेमाल करें पर क्लिक करके “मौजूदा पोर्टफ़ोलियो रणनीति का इस्तेमाल करें” को चुनें. वह मूल पोर्टफ़ोलियो रणनीति चुनें जिस पर ‘गलत तरीके से कॉन्फ़िगर की गई’ के रूप में निशान लगाया गया था.
- लागू करें पर क्लिक करें.
गलत तरीके से कॉन्फ़िगर की गई (कन्वर्ज़न सेटिंग)
कन्वर्ज़न के आधार पर ऑटोमैटिक बिडिंग की रणनीतियां—हर ऐक्शन के लिए खर्च का टारगेट (सीपीए), विज्ञापन खर्च पर रिटर्न का टारगेट (आरओएएस) या कन्वर्ज़न बढ़ाएं—आपके कन्वर्ज़न इतिहास का इस्तेमाल करके, हर नीलामी पर बिड को ऑप्टिमाइज़ करती हैं. हालांकि, अगर आपके कन्वर्ज़न ऐक्शन का सेट अप सही नहीं है, तो इस वजह से आपकी रणनीति की ऑटोमेटेड बिडिंग पर असर पड़ सकता है, जिससे आपके कन्वर्ज़न सीमित हो सकते हैं.
कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सेटिंग आपकी बिडिंग की रणनीतियों की परफ़ॉर्मेंस को कैसे सीमित कर सकती हैं, इसकी कुछ वजहें नीचे बताई गई हैं. साथ ही, यह भी बताया गया है कि इन समस्याओं को कैसे ठीक किया जा सकता है.
ऐप्लिकेशन इंस्टॉल कन्वर्ज़न ऐक्शन मौजूद नहीं हैं
अगले चरण
अगर आपने Android या iOS के लिए पहले से कोई ऐप्लिकेशन इंस्टॉल कन्वर्ज़न कार्रवाई सेट नहीं की है, तो आपको उसे सेट करना होगा. अगर आपने पहले से मोबाइल ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप किया है, तो नीचे दी गई सेटिंग की जांच करके पक्का करें कि आपका कन्वर्ज़न डेटा, आपकी बिडिंग की रणनीतियों के लिए उपलब्ध है:आपकी कन्वर्ज़न कार्रवाई चालू है, इसकी पुष्टि करना
- अपने Google Ads खाते में, लक्ष्य आइकॉन पर क्लिक करें.
- कन्वर्ज़न ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर क्लिक करें. इसके बाद, खास जानकारी पर क्लिक करें.
- अपनी कन्वर्ज़न कार्रवाई चुनें और इसकी स्थिति देखें.
- अगर आपकी कन्वर्ज़न कार्रवाई चालू है, तो इसका बिंदु हरा होगा.
- अगर आपकी कन्वर्ज़न कार्रवाई निकाल दी गई है, तो आपको एक लाल X दिखेगा. कन्वर्ज़न कार्रवाई चालू करने के लिए बदलाव करें पर क्लिक करके चालू करें चुनें.
“‘कन्वर्ज़न’ में शामिल करें” सेटिंग चुनी गई है, इसकी पुष्टि करना
- अपने Google Ads खाते में, लक्ष्य आइकॉन पर क्लिक करें.
- कन्वर्ज़न ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर क्लिक करें. इसके बाद, खास जानकारी पर क्लिक करें.
- अपनी कन्वर्ज़न कार्रवाई के नाम पर क्लिक करें और “‘कन्वर्ज़न’ में शामिल करें” कॉलम पर जाएं.
- अगर “कन्वर्ज़न’ में शामिल करें” पर “हां” का निशान लगा है, तो कुछ भी बदलने की ज़रूरत नहीं है.
- अगर “‘कन्वर्ज़न’ में शामिल करें” पर “नहीं” के रूप में निशान लगा है, तो आपको इस सेटिंग को “हां” में बदलना होगा.
“‘कन्वर्ज़न’ में शामिल करें” सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें
फ़ोन कॉल के लिए कोई कन्वर्ज़न ऐक्शन तय नहीं किया गया है
अगले चरण
अगर आपने पहले से विज्ञापनों से आने वाले कॉल को ट्रैक करने के लिए, कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप नहीं की है, तो आपको ऐसा करना होगा. अगर आपने विज्ञापनों से आने वाले कॉल को ट्रैक करने के लिए, पहले से कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप की हुई है, तो नीचे दी गई सेटिंग की जांच करके पक्का करें कि आपका कन्वर्ज़न डेटा, आपकी बिडिंग की रणनीतियों के लिए उपलब्ध है:आपकी कन्वर्ज़न कार्रवाई चालू है, इसकी पुष्टि करना
- अपने Google Ads खाते में, लक्ष्य आइकॉन पर क्लिक करें.
- कन्वर्ज़न ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर क्लिक करें. इसके बाद, खास जानकारी पर क्लिक करें.
- अपनी कन्वर्ज़न कार्रवाई चुनें और इसकी स्थिति देखें.
- अगर आपकी कन्वर्ज़न कार्रवाई चालू है, तो इसका बिंदु हरा होगा.
- अगर आपकी कन्वर्ज़न कार्रवाई निकाल दी गई है, तो आपको एक लाल X दिखेगा. कन्वर्ज़न कार्रवाई चालू करने के लिए बदलाव करें पर क्लिक करके चालू करें चुनें.
“‘कन्वर्ज़न’ में शामिल करें” सेटिंग चुनी गई है, इसकी पुष्टि करना
- अपने Google Ads खाते में, लक्ष्य आइकॉन पर क्लिक करें.
- कन्वर्ज़न ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर क्लिक करें. इसके बाद, खास जानकारी पर क्लिक करें.
- अपनी कन्वर्ज़न कार्रवाई के नाम पर क्लिक करें और “‘कन्वर्ज़न’ में शामिल करें” कॉलम पर जाएं.
- अगर “कन्वर्ज़न’ में शामिल करें” पर “हां” का निशान लगा है, तो कुछ भी बदलने की ज़रूरत नहीं है.
- अगर “‘कन्वर्ज़न’ में शामिल करें” पर “नहीं” के रूप में निशान लगा है, तो आपको इस सेटिंग को “हां” में बदलना होगा.
“‘कन्वर्ज़न’ में शामिल करें” सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें
वेबसाइट के लिए कोई कन्वर्ज़न ऐक्शन तय नहीं किया गया है
अगले चरण
अगर आपने पहले से अपनी वेबसाइट के लिए कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप नहीं की है, तो आपको ऐसा करना होगा. अगर आपके पास अपनी वेबसाइट के लिए पहले से कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप है, तो नीचे दी गई सेटिंग की जांच करके पक्का करें कि बिडिंग की रणनीतियों के लिए आपका कन्वर्ज़न डेटा उपलब्ध है:आपकी कन्वर्ज़न कार्रवाई चालू है, इसकी पुष्टि करना
- अपने Google Ads खाते में, लक्ष्य आइकॉन पर क्लिक करें.
- कन्वर्ज़न ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर क्लिक करें. इसके बाद, खास जानकारी पर क्लिक करें.
- अपनी कन्वर्ज़न कार्रवाई चुनें और इसकी स्थिति देखें.
- अगर आपकी कन्वर्ज़न कार्रवाई चालू है, तो इसका बिंदु हरा होगा.
- अगर आपकी कन्वर्ज़न कार्रवाई निकाल दी गई है, तो आपको एक लाल X दिखेगा. कन्वर्ज़न कार्रवाई चालू करने के लिए बदलाव करें पर क्लिक करके चालू करें चुनें.
“‘कन्वर्ज़न’ में शामिल करें” सेटिंग चुनी गई है, इसकी पुष्टि करना
- अपने Google Ads खाते में, लक्ष्य आइकॉन पर क्लिक करें.
- कन्वर्ज़न ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर क्लिक करें. इसके बाद, खास जानकारी पर क्लिक करें.
- अपनी कन्वर्ज़न कार्रवाई के नाम पर क्लिक करें और “‘कन्वर्ज़न’ में शामिल करें” कॉलम पर जाएं.
- अगर “कन्वर्ज़न’ में शामिल करें” पर “हां” का निशान लगा है, तो कुछ भी बदलने की ज़रूरत नहीं है.
- अगर “‘कन्वर्ज़न’ में शामिल करें” पर “नहीं” के रूप में निशान लगा है, तो आपको इस सेटिंग को “हां” में बदलना होगा.
“‘कन्वर्ज़न’ में शामिल करें” सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें