हर कन्वर्ज़न लक्ष्य के लिए, यह तय किया जा सकता है कि उसे अपने खाते में सभी कैंपेन के लिए डिफ़ॉल्ट रूप से शामिल किया जाए या नहीं. अगर किसी कन्वर्ज़न लक्ष्य के लिए, “खाते के लिए डिफ़ॉल्ट” सेटिंग चालू की जाती है, तो इसका मतलब है कि आपकी रिपोर्टिंग में उस लक्ष्य के तहत होने वाली मुख्य कन्वर्ज़न कार्रवाइयों को कन्वर्ज़न के तौर पर ट्रैक किया जाएगा. साथ ही, उनका इस्तेमाल आपके सभी कैंपेन में बोली लगाने के लिए किया जाएगा. हालांकि, यह उन कैंपेन के लिए लागू नहीं होगा जहां कैंपेन के लिए लक्ष्य सेट किए हैं.
इस लेख में, हम जानेंगे कि 'खाते के लिए डिफ़ॉल्ट' लक्ष्य क्या हैं और उनका इस्तेमाल किन बातों के लिए किया जा सकता है. कन्वर्ज़न लक्ष्यों को मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें.
फ़ायदे
इन बातों के लिए, ”खाते के लिए डिफ़ॉल्ट” सेटिंग का इस्तेमाल किया जा सकता है:
- जो कन्वर्ज़न कार्रवाइयां आपके लिए सबसे ज़्यादा मायने रखती हैं, सिर्फ़ उनका डेटा देखने के लिए "कन्वर्ज़न" कॉलम को एडजस्ट करें.
- Google Ads को बताएं कि बोली अपने-आप सेट होने की रणनीति में कौनसे कन्वर्ज़न ऑप्टिमाइज़ करने हैं.
- मैन्युअल तरीके से बोली लगाने की प्रोसेस को बेहतर बनाने के लिए, "कन्वर्ज़न" कॉलम को एडजस्ट करें.
'खाते के लिए डिफ़ॉल्ट' लक्ष्य कैसे काम करते हैं
"खाते के लिए डिफ़ॉल्ट" सेटिंग से यह चुना जा सकता है कि आपकी कन्वर्ज़न रिपोर्टिंग में, कन्वर्ज़न लक्ष्य से जुड़े कन्वर्ज़न कार्रवाई डेटा को डिफ़ॉल्ट रूप से आपके सभी कैंपेन में शामिल किया जाए या नहीं. जब बोली अपने-आप सेट होने की रणनीति, जैसे कि हर कार्रवाई की टारगेट लागत (सीपीए) या हर क्लिक की बेहतर लागत (सीपीसी) का इस्तेमाल किया जाता है, तब Google आपकी कन्वर्ज़न रिपोर्टिंग में शामिल डेटा का इस्तेमाल करता है. अगर कन्वर्ज़न कार्रवाई को न शामिल करने का विकल्प चुना जाता है, तो आपकी अपने-आप बोली लगाने की रणनीतियां, इन खास कन्वर्ज़न के लिए बोली नहीं लगाएंगी. यह विकल्प कुछ खास तरह के कन्वर्ज़न के लिए कारगर साबित हो सकता है. बाकी तरह के कन्वर्ज़न के लिए, इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
उदाहरण
आपकी, कपड़ों की ऑनलाइन दुकान है और आपके पास दो कन्वर्ज़न लक्ष्य हैं: “कार्ट में जोड़ें”, जब भी कोई ग्राहक शॉपिंग कार्ट में कुछ डालता है, तो उसे ट्रैक करने के लिए, एक कन्वर्ज़न कार्रवाई की ज़रूरत पड़ती है. दूसरा लक्ष्य है “खरीदारी”, जिसमें दो कन्वर्ज़न कार्रवाइयां शामिल होती हैं. एक कार्रवाई से कपड़े की खरीदारी ट्रैक की जाती है और दूसरी से, स्टाइलिंग की सेवाओं की खरीदारी ट्रैक की जाती है.
आप परचेज़ कन्वर्ज़न लक्ष्य के लिए, अपनी बिडिंग को ऑप्टिमाइज़ करना चाहते हैं और इन रिपोर्टिंग को अपनी रिपोर्टिंग में देखना चाहते हैं. आप 'कार्ट में जोड़ें' कन्वर्ज़न कार्रवाई के लिए बोली नहीं लगाना चाहते और न ही अपनी रिपोर्टिंग में यह डेटा देखना चाहते हैं.
अपने परचेज़ कन्वर्ज़न लक्ष्य के लिए, "खाते के लक्ष्य के तौर पर इस्तेमाल करें" पर सही का निशान लगाएं और कार्ट में जोड़ें लक्ष्य की सेटिंग से सही का निशान हटाएं. आपकी बोली अपने-आप सेट होने की रणनीति, आपके कैंपेन को अब सिर्फ़ आपके खरीदारी लक्ष्य के लिए ऑप्टिमाइज़ करेगी. साथ ही, आपकी रिपोर्टिंग सिर्फ़ परचेज़ कन्वर्ज़न दिखाएगी. हालांकि, शॉपिंग कार्ट लक्ष्य का डेटा अब भी आपके “सभी कन्वर्ज़न” कॉलम में शामिल किया जाएगा.
अगर कन्वर्ज़न को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए, बोली अपने-आप सेट होने की रणनीति का इस्तेमाल नहीं किया जाता, तो इस सेटिंग से आपके बोली लगाने पर अपने-आप कोई असर नहीं पड़ेगा. हालांकि, इस सेटिंग का इस्तेमाल करके "कन्वर्ज़न" कॉलम में बदलाव भी किया जा सकता है. ऐसा करके मैन्युअल तौर पर बेहतर तरीके से बोली लगाई जा सकती है.
ज़्यादातर कन्वर्ज़न कार्रवाइयों की डिफ़ॉल्ट सेटिंग यह होती है कि वे "कन्वर्ज़न" कॉलम में डेटा शामिल करें.
ध्यान दें: ऐप्लिकेशन कैंपेन के लिए, हमेशा उन कन्वर्ज़न ऐक्शन को सेट किया जाता है जिनका इस्तेमाल आपको कैंपेन लेवल पर बिडिंग और रिपोर्टिंग के लिए करना है. साथ ही, खाते के लिए डिफ़ॉल्ट तौर पर लागू होने वाले लक्ष्य लागू नहीं होते.
इस बेहतर अनुभव की मदद से, खरीदार अपनी मनचाही कार्रवाई आसानी से पूरा कर सकते हैं. फिर चाहे उन्हें खरीदारी करनी हो, साइन अप करना हो या कार्ट में आइटम जोड़ने हों. साथ ही, वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल के इंटरफ़ेस में जाकर, इन-ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न ऐक्शन को ट्रैक किया जा सकता है. साथ ही, कैंपेन को बेहतर बनाने के सुझाव भी पाए जा सकते हैं.
वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल का इस्तेमाल करने के लिए, नीचे दिए गए तीन चरणों वाले तरीके को अपनाएं:
- Google Ads खाते में, टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, प्लानिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- ऐप्लिकेशन विज्ञापन हब पर क्लिक करें. यह आपको वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल के इंटरफ़ेस पर ले जाएगा.
वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल के इंटरफ़ेस से, बेहतर तरीके से कन्वर्ज़न पाने के बारे में ज़्यादा जानें.
निर्देश
- Google Ads खाते में लक्ष्य आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, कन्वर्ज़न ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- खास जानकारी पर क्लिक करें.
- जिस कन्वर्ज़न लक्ष्य को बदलना है उस पर जाएं.
- लक्ष्य में बदलाव करें पर क्लिक करें.
- “खाते के लक्ष्य के तौर पर इस्तेमाल करें” को चुनें.
- वे कन्वर्ज़न कार्रवाइयां चुनें जिन्हें प्राइमरी या सेकंडरी कार्रवाइयों के तौर पर सेट करना है.
- बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.