शॉपिंग कैंपेन के लिए ट्रैकिंग सेट अप करना

स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों (एलआईए) और मॉडल ऑटोमोटिव विज्ञापनों के लिए, Google की होस्ट की गई प्रॉपर्टी पर विज्ञापन इंटरैक्शन के खास इवेंट का पता लगाने के लिए, क्लिक मेज़रमेंट की सेवा देने वाली बहुत कम कंपनियों को ही अनुमति मिली है. यह पता किए बिना कि आपके विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस कैसी होगी, विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे. इसे पक्का करने के लिए, Google Ads टीम ने सभी विज्ञापन ग्रुप को, बिना मंज़ूरी वाली कंपनियों को तीसरे पक्ष को अनुमति देने से रोक दिया है.

अगर अपने खाते में, आपने उन विज्ञापनों को जारी रखने की अनुमति नहीं दी है जिन पर असर हुआ है, तो पहले से बनाए गए विज्ञापनों को दिखाने पर रोक लग जाएगी. इसकी वजह यह है कि विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस जांचे बिना उन्हें न दिखाया जाए.

इंटरैक्शन इवेंट के लिए, क्लिक मेज़रमेंट की अनुमति पा चुकी कंपनियों के बारे में ज़्यादा जानें

हम स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों के लिए, सीमित डेटा प्रोसेसिंग की सुविधा देते हैं. Google, तीसरे पक्ष के विज्ञापन ट्रैकर के लिए कॉल आउट की सुविधा बंद कर देता है. ऐसा उन उपयोगकर्ताओं के लिए किया जाता है जो Google के मुताबिक अमेरिका के, मंज़ूरी पा चुके राज्यों में रहते हैं.

स्थानीय इन्वेंट्री के लिए, ValueTrack की मदद से Google के होस्ट किए गए लोकल स्टोर फ़्रंट पर, अब ट्रैकिंग टेंप्लेट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. कन्वर्ज़न या इंटरैक्शन के लिए तीसरे पक्ष वाली कोई ट्रैकिंग नहीं होगी. फ़ाइनल यूआरएल पर हुए क्लिक को तीसरे पक्ष वाले विज्ञापन ट्रैकर, ट्रैक करते रहेंगे.

Google Ads में अमेरिका के निजता कानूनों का पालन करने में, खुदरा दुकानदारों की मदद करने के बारे में ज़्यादा जानें

आप डाइनैमिक ट्रैकिंग यूआरएल का इस्तेमाल करके, शॉपिंग विज्ञापनों से अपनी वेबसाइट पर आने वाले ट्रैफ़िक को ट्रैक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए, आपको अपने प्रॉडक्ट डेटा में, ads_redirect एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके हमें यह बताना होगा कि आपके ट्रैफ़िक को कहां भेजना है. इस एट्रिब्यूट को सेट अप करने के बाद, आपकी लिस्टिंग पर क्लिक करने वाले उपयोगकर्ता को ads_redirect एट्रिब्यूट में सेट की गई जगह पर ले जाया जाएगा. ऐसे उपयोगकर्ता को, उस जगह नहीं ले जाया जाएगा जो आपने लिंक या mobile_link एट्रिब्यूट में सेट की है. ads_redirect एट्रिब्यूट के बारे में ज़्यादा जानें

कुछ और ट्रैकिंग जानकारी देने के लिए आप अपने शॉपिंग कैंपेन में Google Ads ट्रैकिंग टेम्प्लेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे, अपने ट्रैकिंग टेम्प्लेट में आप कस्टम पैरामीटर या ValueTrack पैरामीटर जोड़ सकते हैं.

हम आपको अपने ट्रैकिंग टेम्प्लेट में {unescapedlpurl} ValueTrack पैरामीटर को इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं. ValueTrack पैरामीटर, तीसरे पक्ष के ट्रैकिंग सॉफ़्टवेयर और Google Analytics के साथ काम करते हैं, ताकि आपको बेहतर परफ़ॉर्मेंस के लिए अपने कैंपेन को ठीक करने में मदद मिल सके.

निर्देश

अपने उत्पाद समूह में डायनैमिक ट्रैकिंग टेम्प्लेट जोड़ना

  1. अपने Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. कैंपेन पेज पर, उस कैंपेन पर क्लिक करें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
  3. पेज मेन्यू में उत्पाद समूह पर क्लिक करें.
  4. कॉलम Google Ads कॉलम आइकॉन की इमेज आइकॉन पर क्लिक करें.
  5. 'विशेषताएं' सेक्शन काे बड़ा करें. उसके बाद 'कस्टम पैरामीटर' और 'ट्रैकिंग टेम्प्लेट' के बगल में दिए गए बॉक्स में सही का निशान लगाएं.
  6. अपने बदलावों को सेव करने के लिए लागू करें पर क्लिक करें.
  7. जिस उत्पाद समूह में आप बदलाव करना चाहते हैं अगर उसमें उप-विभाजन हैं, तो उप-विभाजनों को देखने के लिए उत्पाद समूह को बड़ा करें.
  8. 'ट्रैकिंग टेम्प्लेट' या 'कस्टम पैरामीटर' कॉलम में हर सब-डिविज़न के लिए, पेंसिल आइकॉनबदलाव करें पर क्लिक करके ट्रैकिंग टेम्प्लेट या कस्टम पैरामीटर जोड़ें

अपने शॉपिंग कैंपेन में डायनैमिक ट्रैकिंग टेम्प्लेट जोड़ना

  1. अपने Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. कैंपेन पेज पर, उस कैंपेन पर क्लिक करें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
  3. पेज मेन्यू में सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. शॉपिंग कैंपेन सेटिंग में, अतिरिक्त सेटिंग पर क्लिक करें.
  5. कैंपेन यूआरएल विकल्प पर क्लिक करें और उसके बाद ट्रैकिंग टेम्प्लेट जानकारी और कस्टम पैरामीटर जोड़ें.
  6. काम पूरा होने के बाद सेव करें पर क्लिक करें.

 

प्रॉडक्ट का ग्रुप और कैंपेन ट्रैकिंग टेम्प्लेट के उदाहरण

ValueTrack पैरामीटर का इस्तेमाल करने से जुड़े कुछ उदाहरण यहां दिए गए हैं. सभी मामलों में, हम आपके प्रॉडक्ट डेटा में बताए गए 'ads redirect' एट्रिब्यूट से जानकारी लेंगे. हालांकि, अगर आपके प्रॉडक्ट डेटा में कोई 'ads redirect' एट्रिब्यूट नहीं दी गई है, तो हम 'link' एट्रिब्यूट के यूआरएल से जानकारी लेंगे.

अपने ट्रैकिंग टेम्प्लेट के साथ रीडायरेक्ट का इस्तेमाल करना

अगर आप अपने ट्रैकिंग टेम्प्लेट में रीडायरेक्ट के साथ काम करना चाहते हैं, तो यहां आपके प्रॉडक्ट के ग्रुप और कैंपेन ट्रैकिंग टेम्प्लेट को सेट अप करने के तरीके से संबंधित कुछ उदाहरण दिए गए हैं.

उदाहरण

अगर आपकी "ads redirect" एट्रिब्यूट नीचे दिया गया यूआरएल दिखाती है:

https://www.retailer-example.com/electronics-televisions-3.php

और आप चाहते हैं कि आपके यूआरएल इस तरह दिखें:

https://www.semtracker-example.com/media/redir.php?prof=12&camp=345&affcode=kw67&cid=890&networkType=search&url[]=https://www.example.com/electronics-televisions-3.php

तो आप अपना ट्रैकिंग टेम्प्लेट इस तरह सेट कर सकते हैं:

https://www.semtracker-example.com/media/redir.php?prof=12&camp=345&affcode=kw67&cid=890&networkType=search&url[]={unescapedlpurl}

खाते, कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप, और प्रॉडक्ट के ग्रुप के लेवल पर, ट्रैकिंग टेम्प्लेट तय किए जा सकते हैं. ट्रैकिंग टेम्प्लेट के बारे में ज़्यादा जानें

अपने ट्रैकिंग टेम्प्लेट के साथ कस्टम पैरामीटर का इस्तेमाल करना

अगर आप अपने ट्रैकिंग टेम्प्लेट के साथ कस्टम पैरामीटर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो ट्रैकिंग और रीडायरेक्ट प्रबंधित करने के बारे में ज़्यादा जानें.

ध्यान रखें

अगर आप कई लेवल पर ट्रैकिंग टेम्प्लेट जोड़ते हैं, तो Google Ads उनमें से सबसे सटीक टेंप्लेट का इस्तेमाल करता है. उदाहरण के लिए, अगर आपके पास एक विज्ञापन ग्रुप और प्रॉडक्ट ट्रैकिंग टेम्प्लेट है, तो प्रॉडक्ट के ग्रुप ट्रैकिंग टेम्प्लेट का इस्तेमाल किया जाएगा.

अगर आपके ट्रैकिंग टेम्प्लेट में पैरामीटर {keyword} की तरह कीवर्ड की जानकारी देने वाले ValueTrack पैरामीटर शामिल हैं, तो वे पैरामीटर शॉपिंग विज्ञापनों के लिए खाली होंगे. ऐसा इसलिए, क्योंकि शॉपिंग विज्ञापन आपके विज्ञापन दिखाने के लिए कीवर्ड का नहीं, बल्कि प्रॉडक्ट के ग्रुप का इस्तेमाल करते हैं.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1238269037764712537
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false