बाहर रखने के बारे में: अपनी टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही ऑडियंस चुनना) से खास ऑडियंस सेगमेंट को बाहर रखना

Google Ads में कुछ सुधार किए गए हैं, ताकि आप बेहतर तरीके से अपनी ऑडियंस के बारे में ज़्यादा जानकारी देख सकें और उन्हें मैनेज कर पाएं. साथ ही, ऑडियंस मैनेजमेंट और ऑप्टिमाइज़ेशन भी आपके लिए आसान हो जाए. इन सुधारों के बारे में यहां बताया गया है:

  • नई ऑडियंस रिपोर्टिंग
    ऑडियंस की डेमोग्राफ़िक्स, सेगमेंट, और बाहर रखी गई ऑडियंस के बारे में ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट अब एक ही जगह पर जोड़ी गई है. कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें. इसके बाद, "ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट" टैब खोलें और ऑडियंस पर क्लिक करें. इस रिपोर्ट पेज से आसानी से अपनी ऑडियंस को मैनेज किया जा सकता है. ऑडियंस रिपोर्टिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
  • नए शब्द
    हम ऑडियंस रिपोर्ट और Google Ads में नए शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उदाहरण के लिए, अब "ऑडियंस टाइप" को ऑडियंस सेगमेंट और "रीमार्केटिंग" को “आपका डेटा” कहा जाता है. ऑडियंस टाइप में कस्टम, इन-मार्केट, और अफ़िनिटी ऑडियंस (एक जैसी पसंद वाले दर्शक) शामिल हैं. ऑडियंस से जुड़ी टर्म और वाक्यांशों में हुए अपडेट के बारे में ज़्यादा जानें

आप विज्ञापनों की मदद से खास तरह के सेगमेंट तक पहुंच सकते हैं. साथ ही, ऐसे सेगमेंट को बाहर रख सकते हैं जिन्हें आपके विज्ञापन टारगेट नहीं करते और जो आपके लिए फ़ायदेमंद नहीं हैं. सिर्फ़ ऐसे सेगमेंट तक पहुंचकर जो आपके कारोबार के लिहाज़ से काम के हैं, आप अपनी लागत कम कर सकते हैं. इसके अलावा, आपके विज्ञापनों को क्लिक और कन्वर्ज़न मिलने की संभावना भी बढ़ जाती है.

इस लेख में बताया गया है कि विज्ञापनों के लिए सही मैच न होने पर, आप खास तरह के सेगमेंट को कैसे बाहर रख सकते हैं.

Apple की App Tracking Transparency (ATT) नीतियां लागू होने के बाद, आपके डेटा सेगमेंट (खास तौर पर, वेबसाइट, ऐप्लिकेशन, और अपने-आप बनी सूचियां) और ग्राहक मिलान की सूचियों का असर, iOS 14 के ट्रैफ़िक पर पड़ सकता है. नीतियां लागू होने के बाद, इन सूचियों के एक्सक्लूज़न पर भी असर पड़ सकता है. वेब पर आधारित कन्वर्ज़न लक्ष्यों को बढ़ावा देने वाले कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस में उतार-चढ़ाव भी हो सकता है. खास तौर पर, उन कैंपेन में जो अन्य डेटा सेगमेंट और ग्राहक मिलान सूचियों का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस दौरान, हम अनुमानित कन्वर्ज़न का दायरा बढ़ाएंगे, ताकि iOS 14 से ज़्यादा ट्रैफ़िक मिल सके.

यह कैसे काम करता है

कीवर्ड और बाहर रखी गई ऑडियंस की सूची, सिर्फ़ पहले पक्ष (ग्राहक) के डेटा के लिए लागू होती हैं.

जिस तरह आप खास कीवर्ड को हटाकर अपने कीवर्ड सेगमेंट को बेहतर बना सकते हैं, ठीक उसी तरह आप अपने कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप से उन खास तरह के सेगमेंट (उदाहरण के लिए, अफ़िनिटी सेगमेंट या डेटा सेगमेंट) को हटा सकते हैं, अगर वे आपके विज्ञापनों के लिए सही मैच नहीं हैं. आप खास सेगमेंट को Search Network, Display, डिस्कवरी, और वीडियो कैंपेन से बाहर रख सकते हैं.

कैंपेन बनाते समय ऑडियंस को बाहर रखने की सुविधा उपलब्ध नहीं होती. हालांकि, किसी मौजूदा कैंपेन में एक्सक्लूज़न को जोड़ा जा सकता है. हमारा सुझाव है कि एक्सक्लूज़न जोड़ने से पहले, ऑडियंस सेगमेंट की मदद से अपने कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस देखें.

ध्यान दें: आप ऐप्लिकेशन कैंपेन से भी सेगमेंट को बाहर रख सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको सबसे पहले, बाहर रखा गया सेगमेंट बनाना होगा. आप सिर्फ़ कैंपेन-लेवल पर ही, ऐप्लिकेशन कैंपेन से सेगमेंट को बाहर रख सकते हैं. ऐप्लिकेशन कैंपेन से सेगमेंट को बाहर रखने के बारे में ज़्यादा जानें.

निर्देश

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऑडियंस पर क्लिक करें.
  4. “बाहर रखे गए सेगमेंट” मॉड्यूल में, बाहर रखे गए सेगमेंट की सूची, उनके टाइप, उन्हें कहां से बाहर रखा गया है, और उन्हें बाहर रखने के लेवल की जानकारी दिखेगी.
  5. बाहर रखे गए सेगमेंट को हटाने के लिए, बाहर रखे गए सेगमेंट की दाईं ओर मौजूद, चेकबॉक्स नीले रंग का चेकबॉक्स. पर क्लिक करें. इसके बाद, नीले मेन्यू बार में, हटाएं पर क्लिक करें.
  6. बाहर रखे गए सेगमेंट में बदलाव करने के लिए, बाहर रखे गए सेगमेंट में बदलाव करें पर क्लिक करें.
    1. “सेगमेंट बाहर रखें” में जाकर ड्रॉप-डाउन मेन्यू में, कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप चुनें.
    2. आपको जिस सेगमेंट को हटाना है उसके बगल में मौजूद, चेकबॉक्स नीले रंग का चेकबॉक्स. पर क्लिक करें. कनेक्ट किए गए वे सेगमेंट हटाएं जिन्हें आपको शामिल नहीं करना है. इसके लिए, उनके बगल में मौजूद, X का लाल निशान पर क्लिक करें.
    3. ऑडियंस सेगमेंट एक्सक्लूज़न सेव करें पर क्लिक करें.

ऑडियंस रिपोर्टिंग के बारे में ज़्यादा जानें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4919099790742977603
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false