अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.
अपनी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन में ऑडियंस सोर्स सेट अप करने के लिए, अपनी वेबसाइट को Google टैग से टैग करें. इससे आपको अपनी वेबसाइट पर आने वाले या अपने ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने वाले लोगों तक पहुंचने में मदद मिलेगी. Google टैग, वेब टैगिंग लाइब्रेरी है. इसका इस्तेमाल, इन कामों के लिए किया जा सकता है:
- साइट मेज़रमेंट
- कन्वर्ज़न ट्रैकिंग
- आपके डेटा सेगमेंट का इस्तेमाल करने वाले प्रॉडक्ट
Google टैग, कोड का एक ब्लॉक होता है. यह आपकी वेबसाइट पर आने वाले लोगों को आपके डेटा सेगमेंट में जोड़ता है. इसकी मदद से विज्ञापनों को, वेबसाइट पर आने वाले इन लोगों पर टारगेट किया जा सकता है.
डाइनैमिक रीमार्केटिंग के लिए, आप इवेंट स्निपेट का भी इस्तेमाल करेंगे. यह आपकी वेबसाइट पर आने वाले लोगों और साइट पर की गई उनकी कार्रवाइयों के बारे में, Google Ads को खास डेटा देता है.
इस लेख में, ट्रैकिंग के लिए स्निपेट का इस्तेमाल करने और Google टैग का इस्तेमाल करके ट्रैकिंग सेट अप करने का तरीका बताया गया है. यहां दिए गए किसी भी सेक्शन पर जाएं:
- Google टैग का इस्तेमाल करके, आपकी वेबसाइट पर आने वाले और आपके ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने वाले लोगों को शामिल करके ऑडियंस सेगमेंट बनाना
- Google टैग की जगह Google Analytics टैग का इस्तेमाल करना
- बेहतर विकल्प
साथ ही, डाइनैमिक रीमार्केटिंग के लिए, साइट को टैग करने का तरीका जानें. इसके अलावा, ऐप्लिकेशन को डाइनैमिक रीमार्केटिंग के लिए सेट अप करने का तरीका भी जानें.
शुरू करने से पहले
- आपको अपनी वेबसाइट के कोड के बारे में जानकारी होनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं है, तो किसी डेवलपर या तकनीकी बैकग्राउंड वाले व्यक्ति की मदद लें.
- अगर आपको अपना विज्ञापन दिखाना है, तो इसके लिए आपके डेटा सेगमेंट में वेबसाइट पर आने वाले लोगों की कम से कम तय संख्या की शर्त पूरी होनी चाहिए. आपके डेटा सेगमेंट में आपकी वेबसाइट पर आने वाले लोगों और ऐप्लिकेशन उपयोगकर्ताओं का डेटा शामिल होता है.
- अपनी वेबसाइट को टैग करने के बाद, वेबसाइट पर आने वाले लोग आपके सेट किए गए नियमों के आधार पर डेटा सेगमेंट में अपने-आप जुड़ जाएंगे.
यह कैसे काम करता है
Google Ads टैग का इस्तेमाल करके, अपनी वेबसाइट पर आने वाले लोगों और ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ताओं को शामिल करके ऑडियंस सेगमेंट बनाएं
Google Ads में पहली बार ट्रैकिंग सेट अप करने के लिए, अपनी वेबसाइट पर एक कोड स्निपेट जोड़ें:
- Google टैग
- वैकल्पिक इवेंट स्निपेट
आपको अपनी वेबसाइट के हर पेज पर, Google टैग इंस्टॉल करना होगा. हालांकि, हर Google Ads खाते के लिए आपको सिर्फ़ एक Google टैग की ज़रूरत होगी.
Google टैग इंस्टॉल करने के बाद, यह टैग उन पेजों के बारे में जानकारी कैप्चर करेगा जिन्हें आपकी वेबसाइट पर आने वाले लोगों ने देखा. इस जानकारी में पेज का यूआरएल और शीर्षक शामिल होते हैं. इस जानकारी का इस्तेमाल आपके डेटा सेगमेंट को बनाने के लिए किया जाता है, जिनमें आपकी वेबसाइट पर आने वाले लोग और ऐप्लिकेशन उपयोगकर्ता शामिल होते हैं.
इवेंट स्निपेट सेट अप करना
इवेंट स्निपेट का इस्तेमाल करके, वेबसाइट पर आने वाले लोगों का चुनिंदा डेटा और वे क्या-क्या कार्रवाई करते हैं यह जानकारी Google Ads को भेजी जा सकती है. जैसे:
- प्रॉडक्ट देखना
- खरीदारी करना
- ऑनलाइन फ़ॉर्म भरना
- रजिस्ट्रेशन सेट अप करना
इवेंट स्निपेट को भेजे गए डेटा का इस्तेमाल, डाइनैमिक रीमार्केटिंग सूचियां बनाने के लिए भी किया जा सकता है.
इवेंट स्निपेट का इस्तेमाल, ऐसी दूसरी कार्रवाइयों का आकलन करने के लिए भी किया जा सकता है जिनकी गिनती डाइनैमिक रीमार्केटिंग इवेंट के तौर पर की जाती है. इस स्निपेट को, साइट के उन पेजों पर इंस्टॉल करें जिनका आकलन करना हो और जहां इवेंट होता है. इनमें ऐसे इवेंट शामिल होते हैं जहां खरीदार किसी रीटेल साइट से खरीदारी करता है या यात्रा की किसी साइट पर एयरलाइन टिकट खोजता है. अलग-अलग तरह के कारोबारों के लिए, इवेंट पैरामीटर के बारे में ज़्यादा जानें
निर्देश
Google टैग और इवेंट स्निपेट बनाने या उनमें बदलाव करने के लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं.
Google टैग और इवेंट स्निपेट बनाना या उनमें बदलाव करना
- Google Ads खाते में, टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, शेयर की गई लाइब्रेरी ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- ऑडियंस मैनेजर पर क्लिक करें.
- पेज पर सबसे ऊपर, आपके डेटा सोर्स पर क्लिक करें. इससे सोर्स का एक ग्रुप खुल जाता है. इनकी मदद से, डेटा सेगमेंट और ऑडियंस सेगमेंट बनाए जा सकते हैं.
- "Google Ads टैग" कार्ड में, टैग सेट अप करें पर क्लिक करें.
- अगर आपने टैग पहले से ही सेट अप किया हुआ है, तो “Google Ads टैग” कार्ड में, सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, तीन बिंदु वाले आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, सोर्स में बदलाव करें चुनें. अगर आपको सिर्फ़ कोड ही मिल रहा है, तो सीधे छठे निर्देश पर जाएं.
- चुनें कि टैग किस तरह का डेटा इकट्ठा करेगा: ऐसे सेगमेंट जिनमें आपकी वेबसाइट पर आने वाले लोग और ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ता शामिल हैं या ऐसा डाइनैमिक रीमार्केटिंग जिसमें खास एट्रिब्यूट या पैरामीटर मौजूद हैं.
- टैग के साथ, यूज़र आईडी पैरामीटर भी शामिल किया जा सकता है. यूज़र आईडी पैरामीटर शामिल करके, वेबसाइट पर आने वाले हर व्यक्ति के लिए टैग में एक यूज़र आईडी पास की जा सकती है, जिससे क्रॉस-डिवाइस लिंक करने जैसी सुविधाएं चालू हो जाती हैं.
- अगर खास एट्रिब्यूट या पैरामीटर चुना जाता है, तो आपके पास उस कारोबार के टाइप को चुनने का विकल्प होगा जो आपके प्रॉडक्ट और सेवाओं को बेहतर तरीके से दिखाता है.
- बनाएं और जारी रखें पर क्लिक करें.
- किसी मौजूदा टैग के लिए, यह बटन सेव करें और जारी रखें कहेगा.
- इंस्टॉलेशन स्क्रीन दिखने पर, Google टैग और इवेंट स्निपेट इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाएंगे. आपके पास कोड को कॉपी करने, Google Tag Manager का इस्तेमाल करने, टैग को डाउनलोड करने या किसी वेब डेवलपर को टैग, ईमेल करने का विकल्प होगा.
- अपनी साइट में रीमार्केटिंग को जोड़ने के लिए, कोड को कॉपी करके वेबसाइट के <head></head> टैग के बीच पेस्ट करें.
अगर आपको अपनी वेबसाइट पर इवेंट स्निपेट का इस्तेमाल करना है, तो इसे ज्यों-का-त्यों कॉपी करके पेस्ट नहीं करें. इसमें ऐसे प्लेसहोल्डर वैल्यू होते हैं जिन्हें आपके वेब डेवलपर को डाइनैमिक तौर पर तब भरना होता है, जब वे अपने वेब सर्वर में स्निपेट कोड को इंटिग्रेट करते हैं. अपने कारोबार के टाइप के आधार पर इवेंट पैरामीटर इस्तेमाल करने का तरीका जानें
- Google टैग, आपकी साइट के हर पेज में जुड़ा होना चाहिए. हालांकि, इवेंट स्निपेट सिर्फ़ उन खास पेजों में जोड़ना ज़रूरी है जिन्हें आपको डाइनैमिक रीमार्केटिंग इवेंट के लिए ट्रैक करना है.
ध्यान दें: अगर आपने Display & Video 360, Search Ads 360, Campaign Manager 360, Google Analytics या किसी और Google Ads खाते का इस्तेमाल करके, Google टैग को पहले से ही सेट अप किया हुआ है, तो इसे अपनी वेबसाइट में दोबारा जोड़ने की ज़रूरत नहीं है. हालांकि, कन्वर्ज़न ट्रैकिंग और आपके डेटा सेगमेंट, दोनों काम करे इसके लिए आपको कॉन्फ़िगरेशन कमांड (कोड का वह हिस्सा, जिसमें आपका कन्वर्ज़न आईडी होता है) जोड़ना होगा. आपको इसे आखिरी टैग
</script>
के ठीक ऊपर मौजूद, Google टैग के हर इंस्टेंस में जोड़ना होगा. यहां दिए गए उदाहरण में, “TAG_ID” का मतलब आपके खाते का कन्वर्ज़न आईडी है:gtag('config', 'TAG_ID');
अगर आपने ऊपर दी गई सूची में शामिल प्रॉडक्ट के अलावा, दूसरे प्रॉडक्ट का Google टैग लगाया है, तो इसे पसंद के मुताबिक बनाना होगा. इससे Google Ads में आकलन की सुविधा चालू की जा सकेगी. अगर आपने पुराने इवेंट स्निपेट का इस्तेमाल किया है, तो आपको उस नए इवेंट स्निपेट में बदलाव करने का संकेत दिया जा सकता है जो सुझाया गया है.
- अपनी साइट में रीमार्केटिंग को जोड़ने के लिए, कोड को कॉपी करके वेबसाइट के <head></head> टैग के बीच पेस्ट करें.
- हो गया पर क्लिक करें.
- इसके बाद पुष्टि के लिए "आगे क्या करना है" पूछने वाली स्क्रीन में, हो गया पर फिर से क्लिक करें.
- ज़रूरी नहीं है: अगर आपने Google Analytics जैसे किसी दूसरे Google प्रॉडक्ट से, Google टैग को पहले जोड़ा है, तो पक्का करें कि आपने ग्लोबल साइट टैग (नीचे हाइलाइट किया गया है) से, टैग के हर मौजूदा इंस्टेंस में 'कॉन्फ़िगरेशन' कमांड जोड़ा है. ध्यान रखें कि "AW-123456789", आईडी का सिर्फ़ एक उदाहरण है. Google टैग बॉक्स में, आपको 'कॉन्फ़िगरेशन' कमांड के इस हिस्से की जगह, खाते का कन्वर्ज़न आईडी डालना होगा.
<script async src="https://www.googletagmanager.com/gtag/js?id=TAG-ID"> </script>
<script>
window.dataLayer = window.dataLayer | | [ ] ;
function gtag ( ) {dataLayer.push (arguments ) ; }
gtag ('js' , new Date ( ) ) ;
gtag ('config', 'TAG-ID') ;
</script>
- ज़रूरी नहीं है: अगर आपने Google Analytics जैसे किसी दूसरे Google प्रॉडक्ट से, Google टैग को पहले जोड़ा है, तो पक्का करें कि आपने ग्लोबल साइट टैग (नीचे हाइलाइट किया गया है) से, टैग के हर मौजूदा इंस्टेंस में 'कॉन्फ़िगरेशन' कमांड जोड़ा है. ध्यान रखें कि "AW-123456789", आईडी का सिर्फ़ एक उदाहरण है. Google टैग बॉक्स में, आपको 'कॉन्फ़िगरेशन' कमांड के इस हिस्से की जगह, खाते का कन्वर्ज़न आईडी डालना होगा.
बेहतर विकल्प
अपने डेटा का कलेक्शन बंद करना
आप अब लोगों के हिसाब से दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के डेटा को इकट्ठा करने की सेटिंग बंद कर सकते हैं. ऐसा आप उन उपयोगकर्ताओं के लिए कर सकते हैं जो पसंद के मुताबिक बनाए गए विज्ञापनों को नहीं देखना चाहते. इसके अलावा, आप अपनी शर्तों को पूरा करने के लिए भी इस सेटिंग को बंद कर सकते हैं. आप अपनी साइट पर आने वाले खास उपयोगकर्ताओं के लिए ग्लोबल साइट टैग में बदलाव कर सकते हैं. साथ ही, लोगों के हिसाब से दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के डेटा को इकट्ठा करने की सेटिंग बंद कर सकते हैं. इसके अलावा, अपने Google Ads खाते के ऑडियंस मैनेजर सेक्शन में, किसी खास जगह के रहने वाले उपयोगकर्ताओं को शामिल न करने का विकल्प चुन सकते हैं.
पहले-पक्ष की कुकी सेटिंग बंद करना
यह पक्का करने के लिए कि Google Ads आपके सभी कन्वर्ज़न मेज़र करे, Google टैग आपके डोमेन पर नई कुकी सेट करता है. भले ही, आपकी साइट पर आने वाले लोग किसी भी ब्राउज़र का इस्तेमाल कर रहे हों. ये कुकी, उन विज्ञापन क्लिक की जानकारी स्टोर करेंगी जिनकी वजह से आपकी वेबसाइट पर लोग आए हैं.
अगर आपको यह पसंद नहीं है कि डेटा टैग आपकी साइट के डोमेन पर पहले-पक्ष की कुकी सेट करे, तो स्क्रिप्ट टैग लोड करने से पहले टैग कॉन्फ़िगरेशन में यहां दी गई लाइन जोड़ें:
var google_conversion_linker = false;
अगर conversion_async.js का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो नीचे हाइलाइट किए गए भाग को google_trackConversion कॉल में जोड़ें:
window.google_trackConversion( { google_conversion_linker : false } );
आपको ऐसा करने का सुझाव इसलिए नहीं दिया जाता, क्योंकि इससे कन्वर्ज़न का मेज़रमेंट सटीक नहीं होगा.