प्लेसमेंट टारगेटिंग के बारे में जानकारी

ज़्यादा संभावित ग्राहकों तक पहुंचने के लिए, अब आपके विज्ञापन ऐसे कॉन्टेंट के साथ दिखेंगे जो टारगेट किए गए किसी भी विषय, प्लेसमेंट या डिसप्ले/वीडियो/Search Network वाले विज्ञापनों के कीवर्ड से मेल खाता हो. उदाहरण के लिए, अगर आपने “बाइक” को एक विषय के तौर पर और “साइकल चलाना” को डिसप्ले/वीडियो/Search Network वाले विज्ञापनों के कीवर्ड के तौर पर टारगेट किया है, तो आपके विज्ञापन इन दोनों में से किसी एक से भी मेल खाने वाले कॉन्टेंट पर दिखेंगे.

आपको संदर्भ के हिसाब से टारगेटिंग के सभी टाइप, Google Ads में एक पेज पर आसानी से दिखेंगे. इससे, कॉन्टेंट टारगेटिंग के सभी टाइप, जैसे कि विषय, प्लेसमेंट, डिसप्ले/वीडियो कीवर्ड, और एक्सक्लूज़न एक ही जगह से मैनेज किया जा सकेंगे. नया पेज देखने के लिए, बाईं ओर मौजूद नेविगेशन मेन्यू में कैंपेन Campaigns Icon में जाकर, “कॉन्टेंट” सेक्शन पर जाएं.

सिर्फ़ कन्वर्ज़न दिलाने वाले वीडियो कैंपेन के लिए: आने वाले महीनों में नए और मौजूदा वीडियो कन्वर्ज़न कैंपेन में कॉन्टेंट टारगेटिंग नहीं जोड़ी जा सकेगी. इससे, आपको कन्वर्ज़न से जुड़े ज़्यादा अवसर पाने में मदद मिलेगी. साल 2023 की शुरुआत से, कन्वर्ज़न बढ़ाने वाले वीडियो कैंपेन से कॉन्टेंट टारगेटिंग की सभी मौजूदा सेटिंग अपने-आप हट जाएंगी. मौजूदा कन्वर्ज़न कैंपेन से कॉन्टेंट टारगेटिंग को मैन्युअल तरीके से हटाने के लिए, अपने विज्ञापन ग्रुप की सेटिंग पर जाएं. कन्वर्ज़न के लिए, अपने कैंपेन को ऑप्टिमाइज़ करने के बारे में ज़्यादा जानें

YouTube या Google Display Network में, जिन जगहों पर आपके विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं उन्हें प्लेसमेंट कहते हैं. प्लेसमेंट, कोई वेबसाइट या कोई खास पेज, कोई मोबाइल ऐप्लिकेशन, वीडियो कॉन्टेंट, और यहां तक कि कोई व्यक्तिगत विज्ञापन यूनिट भी हो सकता है. Google, साइटों और मोबाइल ऐप्लिकेशन में, इन्वेंट्री को इस तरह क्रम से लगाते हैं कि वह आपके काम की हो. यह क्रम, खोज बार में डाले गए कीवर्ड के कॉम्बिनेशन और Google को साइट पर मिले ट्रैफ़िक के मुताबिक तैयार किया जाता है. प्लेसमेंट टारगेटिंग की मदद से, वीडियो और डिसप्ले कैंपेन में मौजूद विज्ञापन ग्रुप में प्लेसमेंट जोड़े जा सकते हैं.

फ़ायदे

  • अपने चुने हुए प्लेसमेंट पर विज्ञापन दिखाएं: प्लेसमेंट टारगेटिंग की मदद से, YouTube और Display Network पर अपने विज्ञापन दिखाने के लिए प्लेसमेंट चुने जा सकते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आपको ट्रैवल के पैकेज बेचना है और किसी वेबसाइट या ट्रैवल की जानकारी देने वाले पेज पर अपने विज्ञापन दिखाना है, तो उस वेबसाइट या पेज को प्लेसमेंट के तौर पर जोड़ें.
  • अपने विज्ञापन उन प्लेसमेंट पर दिखाएं जहां पर आपके ग्राहक कॉन्टेंट देखना पसंद करते हैं: अगर आपको पता है कि ग्राहक किसी खास वेबसाइट पर आते-जाते हैं, तो उस वेबसाइट को प्लेसमेंट के तौर पर जोड़ें.
  • अलग-अलग प्लेसमेंट बिड सेट करके, प्लेसमेंट से मिलने वाले ट्रैफ़िक को कंट्रोल करें: अगर आपको लगता है कि किसी खास साइट पर विज्ञापन अच्छा परफ़ॉर्म कर रहा है और उस पर आपको और विज्ञापन दिखाना है, तो आप सिर्फ़ उस साइट के लिए अपनी बिड बढ़ाएं. इसी तरह, ऐसे प्लेसमेंट के लिए बिड कम करें जिससे ज़्यादा कन्वर्ज़न नहीं मिल रहे हों.

यह कैसे काम करता है

  • आपके विज्ञापनों को YouTube या Display Network पर दिखाने के लिए ज़रूरी है कि आपका चुना हुआ प्लेसमेंट, इन प्लैटफ़ॉर्म का हिस्सा हो.
  • अगर किसी वेबसाइट का ऐप्लिकेशन है, तो उस पर भी विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं.
  • अगर आपको अपने चुने हुए प्लेसमेंट पर विज्ञापन दिखाने हैं, तो आपको विज्ञापन देने वाले अन्य लोगों से बेहतर बिडिंग करनी होगी. यह नियम Google Ads के सभी विज्ञापनों पर लागू होता है.
  • अगर आपने YouTube या Display Network पर मौजूद लोकप्रिय साइटों या वीडियो को चुना है, तो इंप्रेशन पाने के लिए आपको ज़्यादा बिड सेट करनी होगी. बिड को कभी भी ज़रूरत के मुताबिक कम या ज़्यादा किया जा सकता है.
  • कॉन्टेंट टारगेटिंग के कई तरीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही, आपके विज्ञापन, टारगेट ऑडियंस तक पहुंचने में आपकी मदद करने के लिए अपने विज्ञापन ग्रुप में चुने गए किसी भी कॉन्टेंट को टारगेट करेंगे.
  • कोई नया कैंपेन बनाते समय, “कॉन्टेंट” सेक्शन में प्लेसमेंट जोड़े जा सकते हैं. इसके अलावा, Google Ads में बाईं ओर मौजूद पेज मेन्यू में, “कॉन्टेंट” टैब से मौजूदा प्लेसमेंट में बदलाव किए जा सकते हैं.

जानकारी कार्ड

जानकारी कार्ड एक सहायक सुविधा है, जो कैंपेन बनाते समय संदर्भ के हिसाब से टारगेटिंग करने में आपकी मदद करती है. यह सुविधा, टारगेट करने के लिए विषय, वीडियो लाइनअप, और प्लेसमेंट चुनने के दौरान उपलब्ध होती है.

  • विषयों को टारगेट करने के लिए, जानकारी कार्ड में आपको इंप्रेशन, जगह की जानकारी की शर्तों वगैरह की इनसाइट मिलती है.
  • वीडियो लाइनअप और प्लेसमेंट के लिए, जानकारी कार्ड से आपको टॉप ऑडियंस और YouTube की टॉप कैटगरी के बारे में अहम जानकारी मिलती है.

किसी विषय के जानकारी कार्ड को ऐक्सेस करने के लिए, कर्सर को उस विषय या विकल्प पर घुमाएं जिसके बारे में आपको ज़्यादा जानकारी चाहिए.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7632707649339443620
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false