बिड, बजट, और टारगेट सिम्युलेटर की मदद से अपने नतीजों का अनुमान लगाना

ध्यान दें: ट्रैवल कैंपेन में बिड सिम्युलेटर टूल उपलब्ध नहीं है.

आपके पास दो तरह के Google Ads सिम्युलेटर का इस्तेमाल करने का विकल्प होता है:

Google Ads बिड सिम्युलेटर की मदद से पता चलता है कि अलग-अलग बिड से, आपके विज्ञापन की हर हफ़्ते की परफ़ॉर्मेंस पर क्या असर पड़ सकता है.

  • सामान्य बिड सिम्युलेटर से पता चलता है कि मैक्स सीपीसी बिड में किए गए बदलाव से, कीवर्ड या विज्ञापन ग्रुप के ज़रिए आपके विज्ञापनों को मिलने वाले क्लिक या उनकी लागत, इंप्रेशन, कन्वर्ज़न, और कन्वर्ज़न वैल्यू पर क्या असर पड़ सकता है. बदलावों का असर विज्ञापन ग्रुप और कीवर्ड पेज पर देखा जा सकता है.
  • कैंपेन बिड सिम्युलेटर से यह पता चलता है कि आपके कैंपेन की बिड में होने वाले बदलाव, कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस पर क्या असर डाल सकते हैं. इसके बारे में जानने के लिए कैंपेन पेज पर जाएं.
  • शॉपिंग कैंपेन बिड सिम्युलेटर से यह पता चलता है कि बिड में होने वाले कुछ बदलाव, आपके प्रॉडक्ट के ग्रुप की परफ़ॉर्मेंस पर क्या असर डाल सकते हैं. इसके बारे में जानने के लिए, प्रॉडक्ट के ग्रुप पेज पर जाएं.
  • होटल कैंपेन बिड सिम्युलेटर से यह पता चलता है कि मैक्स सीपीसी, मैक्स सीपीसी% या कमीशन % में हुए बदलाव, आपके होटल ग्रुप की हाल की परफ़ॉर्मेंस पर क्या असर डाल सकते हैं. इसके बारे में जानने के लिए, मैक्स सीपीसी और मैक्स सीपीसी% बिडिंग की रणनीतियों के होटल ग्रुप वाले पेज और कमीशन % की बिडिंग की रणनीतियों वाले कैंपेन पेज पर जाएं.

मान लें कि आपके कीवर्ड की मैक्स सीपीसी बिड 1 डॉलर है, लेकिन आपको यह जानना है कि 1.50 डॉलर या 0.75 डॉलर की बिडिंग पर क्या नतीजे मिलेंगे.

बिड सिम्युलेटर की मदद से, क्लिक, उनकी लागत, इंप्रेशन, कन्वर्ज़न, और कन्वर्ज़न वैल्यू का वह अनुमान पता चल सकता है जो आपको अपने कीवर्ड के लिए 1.50 डॉलर या 0.75 डॉलर की मैक्स सीपीसी बिड चुनने पर दिखता.

इसके अलावा, कैंपेन बिड सिम्युलेटर आपको पूरे कैंपेन के लिए 1.50 डॉलर (उदाहरण के तौर पर) की बिड सेट करने के आधार पर या कैंपेन-लेवल की बिड को खास प्रतिशत तक बढ़ाकर या घटाकर, वही अनुमान दिखा सकता है.

सिम्युलेशन के दौरान आपके कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप के लिए मौजूद, किसी भी ऐक्टिव बिड को घटाने या बढ़ाने के बारे में भी सोचा जाता है.

अगर कैंपेन का स्टेटस “बजट की कमी” के तौर पर सेट है, तो बजट के आइडिया आपको कैंपेन बिड सिम्युलेटर के बजाय अपने कैंपेन पेज पर पॉप-अप विंडो में मिलेंगे. अलग-अलग तरह के सुझाव के बारे में ज़्यादा जानें.

बिड सिम्युलेटर के काम करने का तरीका

बिड सिम्युलेटर, Search Network और Display Network पर विज्ञापन नीलामी से मिले डेटा को इकट्ठा कर उसकी जांच करते हैं. यह जांच क्वालिटी स्कोर, कीवर्ड ट्रैफ़िक, और विज्ञापन नीलामी में प्रतिस्पर्धा जैसी जानकारी के आधार पर की जाती है. ये टूल इस जानकारी के आधार पर अनुमान लगाते हैं कि लागत, इंप्रेशन, क्लिक, और कन्वर्ज़न वॉल्यूम जैसी अहम मेट्रिक के मामलों में आपके विज्ञापन कैसा परफ़ॉर्म करेंगे.

Google Ads API का इस्तेमाल करके, बिड सिम्युलेटर से बड़े पैमाने पर मिलने वाले नतीजों का अनुमान लगाया जा सकता है.

बिड सिम्युलेटर से मिलने वाले नतीजों का अनुमान पाने का तरीका

कन्वर्ज़न के अनुमान के लिए बिड सिम्युलेटर का इस्तेमाल करना

अगर आपने कन्वर्ज़न ट्रैकिंग का इस्तेमाल किया है, तो सिम्युलेटर, कन्वर्ज़न के अनुमान दिखाकर यह समझने में आपकी मदद करते हैं कि अलग-अलग बिड सेट करने पर, आपके विज्ञापनों को कितने कन्वर्ज़न मिलेंगे. अगर आपने Search Network पर, कन्वर्ज़न के लिए वैल्यू असाइन की हैं या कन्वर्ज़न वैल्यू सेट की हैं, तो कन्वर्ज़न वैल्यू के अनुमान की समीक्षा करके यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि अलग-अलग बिड सेट करने पर, आपको कितनी कन्वर्ज़न वैल्यू मिलेगी.

इन बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है:

  • कन्वर्ज़न से जुड़ी जानकारी: कन्वर्ज़न सिर्फ़ विज्ञापन क्लिक पर ही नहीं, बल्कि आपकी साइट पर ग्राहकों की कार्रवाइयों पर भी निर्भर करते हैं. इसकी वजह से उनका अनुमान लगाना और भी मुश्किल हो सकता है.
  • कन्वर्ज़न ट्रैकिंग में बदलाव करना: कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग को हटाने या उसे कहीं और ले जाने से अनुमान गलत हो सकते हैं. कन्वर्ज़न और कन्वर्ज़न वैल्यू के अनुमान के लिए, बिड सिम्युलेटर का इस्तेमाल करने से कम-से-कम दो हफ़्ते पहले तक, कन्वर्ज़न ट्रैकिंग कोड में कोई बड़ा बदलाव न करें.
  • कन्वर्ज़न में लगा समय: कन्वर्ज़न में समय तब लगता है, जब लोग किसी विज्ञापन पर क्लिक करते हैं और फिर कन्वर्ज़न ऐक्शन को पूरा करने में कुछ समय लेते हैं. ध्यान रखें कि आपकी चुनी गई कन्वर्ज़न विंडो के आधार पर, कन्वर्ज़न हर इंटरैक्शन के 90 दिन बाद तक भी हो सकता है.
    • सर्च और परफ़ॉर्मेंस मैक्स के सिम्युलेटर, अब तक रिकॉर्ड किए गए कन्वर्ज़न और उनके मिलने की संभावना वाली कन्वर्ज़न से जुड़ी मेट्रिक की गिनती करते हैं. इससे, मौजूदा मेट्रिक और अनुमानित मेट्रिक ज़्यादा सटीक हो पाती हैं. उदाहरण के लिए, अगर सिम्युलेशन की अवधि के दौरान 10 क्लिक हुए हैं, लेकिन सिम्युलेशन अवधि के बाद पांच कन्वर्ज़न रिकॉर्ड किए गए हैं, तो उन पांच कन्वर्ज़न को अनुमानों में गिना जाएगा.
    • दूसरे सभी कैंपेन टाइप के सिम्युलेटर, सिम्युलेशन की अवधि के दौरान रिकॉर्ड किए गए कन्वर्ज़न की गिनती करते हैं. उदाहरण के लिए, अगर कोई क्लिक सिम्युलेशन की अवधि के दौरान हुआ है, लेकिन सिम्युलेशन की अवधि तक कन्वर्ज़न को रिकॉर्ड नहीं किया गया है, तो कन्वर्ज़न को अनुमानों में नहीं गिना जाएगा. कन्वर्ज़न में लगे समय के अनुमानों के बारे में ज़्यादा जानें.
  • कम कन्वर्ज़न डेटा: इस तरह के अनुमान की गिनती करते समय, क्लिक या इंप्रेशन डेटा की तुलना में कन्वर्ज़न डेटा आम तौर पर कम होता है, इसलिए कन्वर्ज़न का अनुमान लगाना ज़्यादा मुश्किल हो सकता है. अगर आपके खाते को आम तौर पर बहुत से कन्वर्ज़न नहीं मिलते हैं, तो हो सकता है कि हमारे पास कन्वर्ज़न के लिए अनुमान जनरेट करने के हिसाब से पूरी जानकारी उपलब्ध न हो. इतिहास और कन्वर्ज़न की जानकारी जितना ज़्यादा होगी, अनुमान उतने ही सटीक होंगे.

स्टैंडर्ड शॉपिंग कैंपेन के साथ बिड सिम्युलेटर को इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

कैंपेन बिड सिम्युलेटर को इस्तेमाल करने के फ़ायदे

  • कीवर्ड और विज्ञापन ग्रुप में ज़रूरी डेटा न होने के बावजूद, बिड में किए गए बदलावों को देखा जा सकता है. साथ ही, बदलावों को अडजस्ट किया जा सकता है.
  • बिड घटाने या बढ़ाने (%) की सुविधा की मदद से, यह देखा जा सकता है कि सभी बिड को एक खास प्रतिशत (उदाहरण के लिए 10%) तक बढ़ाने या कम करने पर क्या होगा.
  • कैंपेन-लेवल की बिडिंग में किए गए बदलावों की वजह से ट्रैफ़िक काफ़ी बढ़ सकता है. इस वजह से, हम बताएंगे कि आपको अपना बजट बढ़ाना चाहिए या नहीं. साथ ही, अगर बजट में कोई बदलाव करना है, तो कितना करना है.
  • अगर कैंपेन की सभी बिड को एक तय वैल्यू में बदला जाता है, तो इसके बाद होने वाले बदलावों को अडजस्ट किया जा सकता है. अगर पूरे कैंपेन में इनमें से किसी एक बिड में बदलाव लागू करने का विकल्प चुना जाता है, तो आपके विज्ञापन ग्रुप के लिए डिफ़ॉल्ट बिड, इस तय की गई वैल्यू में बदल जाएंगी. साथ ही, आपके कीवर्ड लेवल की बिड हमेशा के लिए मिटा दी जाएंगी.

समस्या का हल

सलाह: बिड सिम्युलेटर बनाम कीवर्ड और डिसप्ले प्लानर

  • बिड सिम्युलेटर आपके क्वालिटी स्कोर और कीवर्ड सहित आपके कैंपेन से मिली पूरी जानकारी के आधार पर आपके विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस का अनुमान लगाते हैं.
  • कीवर्ड प्लानर और डिसप्ले प्लानर, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी की जानकारी के आधार पर विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस का अनुमान लगाते हैं. साथ ही, Google के प्लैटफ़ॉर्म पर विज्ञापन देने वाले सभी लोगों या कंपनियों के कुल ट्रैफ़िक के पैटर्न के बारे में जानकारी देते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
18158227485797076964
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false
false