अगर अपनी वेबसाइट पर ग्राहक की गतिविधि का विश्लेषण करना हो, तो Google Analytics कन्वर्ज़न को Google Ads में इंपोर्ट किया जा सकता है. साथ ही, कन्वर्ज़न मेज़र करने के लिए, Google Ads कन्वर्ज़न ट्रैकिंग का इस्तेमाल किया जा सकता है. एक ही समय पर, इन दोनों को मिलाकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. तेज़ी से तुलना के लिए, नीचे दिए गए सेक्शन को बड़ा करके देखें.
फ़ायदे
Google Ads में Google Analytics कन्वर्ज़न इंपोर्ट करने के कुछ फ़ायदे यहां बताए गए हैं:
- Google Ads क्लिक से जुड़े डेटा और Google Analytics कन्वर्ज़न को ऐक्सेस किया जा सकता है.
- Google Ads में Google Analytics कन्वर्ज़न डेटा देखना.
- डेटा को स्मार्ट बोली लगाने की सुविधा का ऐक्सेस देना, जो बोलियां ऑप्टिमाइज़ करने में मदद करके संभावित रूप से कन्वर्ज़न को बढ़ाता है और लागतों को कम करता है.
शुरू करने से पहले
डेटा इंपोर्ट करने के लिए, आपको अपने Google Ads खाते को Google Analytics खाते से लिंक करना होगा. साथ ही, अपने Google Ads खाते में ऑटो-टैगिंग चालू करनी होगी.
निर्देश
- Google Ads खाते में,लक्ष्य आइकॉन
पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, कन्वर्ज़न ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें. इसके बाद, खास जानकारी पर क्लिक करें.
- + नया कन्वर्ज़न ऐक्शन चुनें.
- इंपोर्ट करें चुनें और फिर Google Analytics (UA) (यूनिवर्सल Analytics प्रॉपर्टी के लिए) या Google Analytics (GA4) (Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के लिए) पर क्लिक करें.
- जारी रखें पर क्लिक करें.
- अगले पेज पर, वे सुविधाएं चुनें जिन्हें आप इंपोर्ट करना चाहते हैं. इसके बाद, इंपोर्ट करें और जारी रखें पर क्लिक करें.
- हो गया पर क्लिक करें.
Google Ads आपकी Analytics प्रॉपर्टी से डेटा इंपोर्ट करना शुरू कर देगा. इंपोर्ट से पहले का पुराना डेटा शामिल नहीं किया जाएगा.
ध्यान रखें
Google Ads में, कन्वर्ज़न डेटा उपलब्ध होने में 24 घंटे तक लग सकते हैं. उपलब्ध होने पर, आपका इंपोर्ट किया गया कन्वर्ज़न डेटा, कन्वर्ज़न पेज पर आपके मौजूदा कन्वर्ज़न डेटा के बगल में दिखेगा. इस डेटा को शामिल करने के लिए आप कैंपेन टैब के कॉलम को पसंद के मुताबिक बना पाएंगे. आपके इंपोर्ट किए गए कन्वर्ज़न डेटा के हिसाब से बनी रिपोर्ट में अनुमानित कन्वर्ज़न, अनुमान के तौर पर शामिल हो सकते हैं. ऐसा उन मामलों में होता है जहां Google सभी कन्वर्ज़न की निगरानी नहीं कर सकता.
Analytics का डेटा (जैसे कि लक्ष्य) Google Ads में इंपोर्ट हो जाने के बाद, उस पर Google Ads की सेवा की शर्तें लागू होती हैं.
इंपोर्ट किए गए कन्वर्ज़न के लिए, कन्वर्ज़न सेटिंग में बदलाव करना
Analytics के कन्वर्ज़न इंपोर्ट करने के बाद, आप उनमें उसी तरह बदलाव कर सकते हैं जिस तरह आप Google Ads में बनाए गए कन्वर्ज़न ऐक्शन में बदलाव करते हैं.
- Google Ads खाते में, लक्ष्य आइकॉन
पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, कन्वर्ज़न ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें. इसके बाद, खास जानकारी पर क्लिक करें.
- इंपोर्ट किए गए उस कन्वर्ज़न के नाम पर क्लिक करें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
- निचले दाएं कोने में, सेटिंग में बदलाव करें पर क्लिक करें.
- बदलाव करने के बाद, सेव करें बटन पर क्लिक करें.
डेटा की गड़बड़ियां
आपको Google Analytics और Google Ads, दोनों में कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के आंकड़ों में अंतर दिख सकता है.
कन्वर्ज़न के अंतर को ठीक करने के बारे में ज़्यादा जानें. अगर आपने इस बात की दोबारा जांच कर ली है कि आपका सेटअप सही है, तो डेटा में गड़बड़ी दिखने की कुछ वजहें ये हो सकती हैं:
क्या आपको मदद चाहिए?
क्या कोई परेशानी हो रही है?
लिंक करने से जुड़ी समस्या ठीक करना
अगर आप Google Ads में Google Analytics प्रॉपर्टी देखने के बारे में ज़्यादा मदद चाहते हैं, तो हमसे संपर्क करें.
इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक
- GA4 कन्वर्ज़न डेटा को ज़्यादा भरोसेमंद बनाने के बारे में जानकारी
- प्रॉडक्ट लिंकिंग: Google Analytics 4 प्रॉपर्टी और Google Ads को लिंक करना
- Google Ads रिपोर्ट में Google Analytics डेटा जोड़ना
- Analytics और Google Ads कन्वर्ज़न मेट्रिक की तुलना करना
- GA4 और UA में होने वाले कन्वर्ज़न में अंतर की संभावित वजहें