कन्वर्ज़न ट्रैक करने के अलग-अलग तरीके

Google Ads का इस्तेमाल करके विज्ञापन चलाने पर, हो सकता है कि यह जानने में आपकी दिलचस्पी हो कि आपके विज्ञापन पर क्लिक करने के बाद खरीदार ने कोई कार्रवाई की या नहीं. इसमें वेबसाइट पर खरीदारी करना, आपके कारोबार को कॉल करना या किसी ऐप्लिकेशन को डाउनलोड करने जैसी कार्रवाइयां शामिल हैं.

कन्वर्ज़न ट्रैक करने के लिए, सबसे पहले चुनें कि आपको क्या ट्रैक करना है.

ध्यान दें: अगर आपको नहीं पता कि कन्वर्ज़न ट्रैकिंग कैसे काम करती है और आपको इस बारे में जानना है, तो कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के बारे में पढ़ें.

जिस तरह का कन्वर्ज़न ट्रैक करना है उसे चुनें

बाईं ओर उस तरह का कन्वर्ज़न ढूंढें जिसे आपको ट्रैक करना है. इसके बाद, दाईं ओर दिए गए निर्देशों के लिंक को फ़ॉलो करें:

अगर आपको इन्हें ट्रैक करना है:

आपको ये काम करने होंगे

वेबसाइट पर खरीदारी, न्यूज़लेटर के लिए साइन अप, बटन पर क्लिक या अन्य वेबसाइट ऐक्शन.

अपडेट की गई कन्वर्ज़न कैटगरी के बारे में ज़्यादा जानें

वेबसाइट के लिए कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करना
ग्राहक का ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल करना या ऐप्लिकेशन से खरीदारी करना

इनमें से एक या ज़्यादा विकल्प चुनें:

Google Analytics 4 से ऐप्लिकेशन या वेब कन्वर्ज़न इनमें से एक या ज़्यादा विकल्प चुनें:
फ़ोन कॉल

इनमें से एक या ज़्यादा विकल्प चुनें:

आपका विज्ञापन दिखाए जाने के बाद होने वाले ऑफ़लाइन कन्वर्ज़न. जैसे, स्टोर विज़िट या फ़ोन कॉल ऑफ़लाइन कन्वर्ज़न ट्रैक करना

खास सलाह: कई तरह के कन्वर्ज़न को ट्रैक करना

क्या ऊपर दी गई सूची में से, अलग-अलग तरह के कन्वर्ज़न को ट्रैक करने में आपकी दिलचस्पी है? आपको इसके लिए, बस एक अलग कन्वर्ज़न ऐक्शन सेट अप करना होगा. उदाहरण के लिए, एक कन्वर्ज़न ऐक्शन सेट अप करके अपनी वेबसाइट से होने वाली खरीदारियां ट्रैक की जा सकती हैं. साथ ही, दूसरा कन्वर्ज़न ऐक्शन सेट अप करके अपने विज्ञापनों के लिए आने वाले कॉल ट्रैक किए जा सकते हैं.

आप चाहें, तो हर कन्वर्ज़न के स्रोत के लिए कई कन्वर्ज़न ऐक्शन भी सेट अप किए जा सकते हैं. उदाहरण के लिए, मान लें कि आपको अपनी वेबसाइट पर दो अलग-अलग ऐक्शन ट्रैक करना है: खरीदारी और न्यूज़लेटर साइन-अप. तो, आपको दो कन्वर्ज़न ऐक्शन सेट अप करना होगा: पहला खरीदारी के लिए और दूसरा साइन अप के लिए.

हो सकता है कि कई कन्वर्ज़न ऐक्शन ट्रैक करते हुए, आप "खाता डिफ़ॉल्ट" सेटिंग का इस्तेमाल करना चाहें. इससे, यह चुना जा सकता है कि किस कन्वर्ज़न को अपने "कन्वर्ज़न" रिपोर्टिंग कॉलम में शामिल किया जाए. खाते के लिए डिफ़ॉल्ट कन्वर्ज़न लक्ष्यों के बारे में ज़्यादा जानें

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7571113955560171768
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false