शायद आपको कैंपेन से उम्मीद के मुताबिक इंप्रेशन न मिल रहे हों या वे आपके रोज़ के तय बजट का ज़्यादा इस्तेमाल न कर रहे हों. इस लेख में बताया गया है कि Google Ads में किन वजहों से आपके विज्ञापन नहीं दिख रहे. साथ ही, इस समस्या को हल करने का तरीका भी बताया गया है.
इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है
- कैंपेन की बेहतर परफ़ॉर्मेंस के लिए: कैंपेन बनाने के बाद वह कब चालू होगा
- ध्यान रखें
- विज्ञापन न दिखने या उन्हें कम ट्रैफ़िक मिलने की 11 आम वजहें
कैंपेन की बेहतर परफ़ॉर्मेंस के लिए: कैंपेन बनाने के बाद वह कब चालू होगा
अगर आपने हाल ही में अपना कैंपेन बनाया है, तो आपके कैंपेन को इंप्रेशन दिखाने में समय लग सकता है. इस देरी की ये वजहें हो सकती हैं:
- स्मार्ट बिडिंग की रणनीतियों का इस्तेमाल करने वाले कैंपेन को ऑप्टिमाइज़ होने में समय लगता है. Google Ads जब आपके तय किए गए लक्ष्यों के हिसाब से कैंपेन को ऑप्टिमाइज़ करता है, तब आपको कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस में उतार-चढ़ाव या खर्च में बार-बार बदलाव दिख सकते हैं.
- नए विज्ञापन बनाने या मौजूदा विज्ञापनों में बदलाव करने के बाद, उनकी समीक्षा करने में हमें एक से दो दिन लगते हैं. इससे यह पक्का करने में मदद मिलती है कि वे हमारी नीति से जुड़ी सभी ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं.
- कैंपेन की सेटिंग में बार-बार बदलाव करने पर, Google Ads को बदलावों को प्रोसेस करने और उनके हिसाब से विज्ञापन दिखाने में कुछ समय लग सकता है.
- अगर तीन कामकाजी दिनों के बाद भी आपके विज्ञापन को इंप्रेशन नहीं मिलते हैं, तो यहां दी गई वजहें देखें.
ध्यान रखें
जब कैंपेन न चल रहा हो या ट्रैफ़िक कम मिल रहा हो, तो सुझावों की मदद से, परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाया जा सकता है. उदाहरण के लिए, इन समस्याओं को हल करते समय ये सुझाव देखे जा सकते हैं.
नहीं चल रहे कैंपेन की समस्या को ठीक करने के लिए सुझाव:
- कैंपेन शुरू नहीं हुआ है या खत्म हो गया है
- विज्ञापन ग्रुप बनाएं या उसे फिर से चलाएं
- खाते का बजट खत्म हो गया
- सभी विज्ञापन अस्वीकार किए गए
कम ट्रैफ़िक की समस्या को ठीक करने के लिए सुझाव:
- सीपीए टारगेट में बदलाव करें
- बजट में बदलाव करें
अगर तीन कामकाजी दिनों के बाद भी आपके विज्ञापन को इंप्रेशन नहीं मिलते हैं, तो यहां दी गई वजहें देखें.
विज्ञापन न दिखने या उन्हें कम ट्रैफ़िक मिलने की 11 आम वजहें
1. खाते से जुड़ी समस्याएं
अगर आपका खाता निलंबित कर दिया गया है या उसमें बिलिंग से जुड़ी कोई समस्या है, तो समस्या हल होने तक आपके विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे. अगर आपका खाता निलंबित कर दिया गया है, तो आपको Google Ads खाते में इसकी सूचना मिलेगी. आपको ईमेल से भी एक सूचना मिलेगी, जिसमें बताया गया होगा कि आपका खाता क्यों निलंबित किया गया है.
मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन न चलने या उन्हें कम ट्रैफ़िक मिलने की समस्या को हल करना: खाते से जुड़ी समस्याएं के बारे में ज़्यादा जानें.
2. तारीख की सीमा और कैंपेन के शुरू और खत्म होने की तारीख
Google Ads आपकी चुनी गई तारीख की सीमा के आधार पर, आपके कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस का डेटा दिखाता है. आपका कैंपेन, तारीख की सिर्फ़ उस सीमा के ही इंप्रेशन दिखाएगा जिस दौरान वह चालू था.
मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन न चलने या उन्हें कम ट्रैफ़िक मिलने की समस्या को हल करना: तारीख की सीमाएं और कैंपेन के शुरू और खत्म होने की तारीख के बारे में ज़्यादा जानें.
3. विज्ञापन ग्रुप, एसेट या विज्ञापन चालू नहीं हैं या उनमें नीति से जुड़ी समस्याएं हैं
कैंपेन चालू होने पर भी आपको यह पक्का करना चाहिए कि कैंपेन में विज्ञापन ग्रुप, ऐसेट या विज्ञापन की सुविधा चालू हो. इसे कैंपेन पेज पर, "स्टेटस" कॉलम में देखा जा सकता है.
मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन न चलने या उन्हें कम ट्रैफ़िक मिलने की समस्या को हल करना: विज्ञापन ग्रुप, ऐसेट या विज्ञापन चालू न हों या उनमें नीति के उल्लंघन से जुड़ी समस्याएं होंके बारे में ज़्यादा जानें.
4. कम क्रिएटिव एसेट कवरेज और विविधता (विज्ञापन की खूबियां)
ऐसेट पर आधारित कैंपेन, जैसे कि रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन (सर्च क्वेरी के हिसाब से ढल जाने वाले विज्ञापन), रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापन, ऐप्लिकेशन कैंपेन, और परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन चलाने पर, यह पक्का करना ज़रूरी है कि आपके पास हर विज्ञापन फ़ॉर्मैट के हिसाब से क्रिएटिव का एक यूनीक सेट हो.
मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन न चलने या उन्हें कम ट्रैफ़िक मिलने की समस्या को हल करना: क्रिएटिव ऐसेट की कम कवरेज और विविधता (विज्ञापन की क्वालिटी) के बारे में ज़्यादा जानें.
5. कम बिड वाले टारगेट और ऑप्टिमाइज़ेशन लक्ष्य
बहुत कम बिड वाले विज्ञापन दिखाए तो जा सकते हैं, लेकिन नीलामियों में ऐसे कैंपेन के शामिल होने या जीतने की ज़्यादा संभावना नहीं होती. साथ ही, यह भी हो सकता है कि आपके विज्ञापनों को कोई इंप्रेशन न मिले.
मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन न चलने या उन्हें कम ट्रैफ़िक मिलने की समस्या को हल करना: कम बिड वाले टारगेट और ऑप्टिमाइज़ेशन के लक्ष्य के बारे में ज़्यादा जानें.
6. कम बजट
बजट कम होने पर, हो सकता है कि आपके विज्ञापन कई बार न दिखें, क्योंकि Google Ads यह पक्का करता है कि आपका कैंपेन, खर्च की सीमा से ज़्यादा खर्च न करे.
मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन न चलने या उन्हें कम ट्रैफ़िक मिलने की समस्या को हल करना: कम बजट के बारे में ज़्यादा जानें.
7. टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना) का दायरा काफ़ी कम होना
टारगेटिंग सेटिंग जोड़ने पर, आपके कारोबार में सबसे ज़्यादा दिलचस्पी रखने वाले उपयोगकर्ताओं को खोजा जा सकता है. हालांकि, जब भी टारगेटिंग सेटिंग को जोड़ा जाता है या रीमार्केटिंग सूचियों में समस्याएं होती हैं, तब आपके विज्ञापनों की संभावित पहुंच कम हो जाती है.
मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन न चलने या उन्हें कम ट्रैफ़िक मिलने की समस्या को हल करना: टारगेटिंग का दायरा काफ़ी कम होना के बारे में ज़्यादा जानें.
8. टारगेटिंग, अन्य कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप के साथ ओवरलैप करती है
आपके खाते में, ऐसे कई कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप हो सकते हैं जो एक जैसे कीवर्ड या अन्य टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना) विकल्पों की वजह से ओवरलैप होने वाली नीलामियों में शामिल हो सकते हैं.
मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन न चलने या उन्हें कम ट्रैफ़िक मिलने की समस्या को हल करना: टारगेटिंग का अन्य कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप से ओवरलैप होना के बारे में ज़्यादा जानें.
9. कन्वर्ज़न ट्रैकिंग से जुड़ी समस्याएं
अगर आपके कैंपेन में कन्वर्ज़न को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए स्मार्ट बिडिंग का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन ज़रूरत के मुताबिक कन्वर्ज़न डेटा नहीं मिल रहा है या कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा सही तरीके से सेट अप नहीं की गई है, तो हो सकता है कि विज्ञापन को सीमित तौर पर दिखाया जाए.
मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन न चलने या उन्हें कम ट्रैफ़िक मिलने की समस्या को हल करना: कन्वर्ज़न ट्रैकिंग से जुड़ी समस्याएं के बारे में ज़्यादा जानें.
10. नीलामी से जुड़े फै़क्टर
आपने जिन नीलामियों में हिस्सा लिया है उनमें मौजूद, विज्ञापन देने वाले अन्य लोग या कंपनियां आपके कैंपेन के विज्ञापन दिखाने की क्षमता पर असर डाल सकती हैं.
मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन न चलने या उन्हें कम ट्रैफ़िक मिलने की समस्या को हल करना: नीलामी के डाइनैमिक के बारे में ज़्यादा जानें.
11. कैंपेन में इस्तेमाल की जाने वाली कुछ सुविधाएं
आपका कैंपेन इन वजहों से रोका जा सकता है:
- कुछ सुविधाओं का इस्तेमाल किया जा रहा हो
- आपके खाते में नीतियों का कई बार उल्लंघन हुआ हो और यूज़र ऐक्टिविटी से जुड़ा ट्रैक रिकॉर्ड भी अच्छा न हो.
मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन न चलने या उन्हें कम ट्रैफ़िक मिलने की समस्या को हल करना: विज्ञापन कैंपेन में इस्तेमाल की गई कुछ सुविधाएं के बारे में ज़्यादा जानें.
