अनुरोध भेजने का तरीका जानें (Google Ads खाते के एडमिन के लिए) | अनुरोध स्वीकार करने का तरीका जानें (Google Ads के उपयोगकर्ताओं के लिए) |
निजी जानकारी को सुरक्षित रखने और बिना अनुमति वाले ऐक्सेस के जोखिम को कम करने के लिए, Google Ads खाते का एडमिन अनुरोध कर सकता है कि जिन उपयोगकर्ताओं के पास कंपनी के विज्ञापन खाते को निजी ईमेल पते से ऐक्सेस करने की सुविधा है वे कारोबार के ईमेल पते पर स्विच करें.
इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है
- कारोबार के ईमेल पतों पर स्विच करने से क्या फ़ायदा होगा
- अनुरोध भेजना (Google Ads खाते के एडमिन के लिए)
- अनुरोध को ट्रैक करना (Google Ads खाते के एडमिन के लिए)
- अनुरोध स्वीकार करना (Google Ads उपयोगकर्ताओं के लिए)
- Google Ads की सेटिंग अपडेट करना
- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
कारोबार के ईमेल पतों पर स्विच करने से क्या फ़ायदा होगा
Google, खातों को ऐक्सेस करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले निजी या मैनेज नहीं किए गए ईमेल फ़्लैग करता है. इससे एडमिन, अनचाहे उपयोगकर्ताओं को हटा सकता है या उपयोगकर्ताओं से कारोबार के ईमेल पते पर स्विच करने का अनुरोध कर सकता है. उपयोगकर्ताओं की ओर से कारोबार के ईमेल पते पर स्विच करने के बाद, खाते के एडमिन को सिंगल साइन-ऑन, गतिविधियों को बेहतर ढंग से मॉनिटर करने की सुविधा, बेहतर कंट्रोल, और सुरक्षा जैसे फ़ायदे मिल सकते हैं.
उदाहरण
अनुरोध भेजना (Google Ads खाते के एडमिन के लिए)
अनुरोध भेजने के बारे में नीचे दी गई जानकारी का ध्यान रखें:
- Cloud Identity या Google Workspace और डोमेन मैनेजमेंट की पुष्टि करें. आपको यह पुष्टि करनी होगी कि आपका संगठन, Google Ads में Cloud Identity या Google Workspace का इस्तेमाल करता है, ताकि आप उपयोगकर्ताओं को अनुरोध भेज सकें. एक से ज़्यादा डोमेन की पुष्टि की जा सकती है. अगर आपके डोमेन मैनेज नहीं किए जाते हैं, तो Cloud Identity के बारे में ज़्यादा जानें.
- ईमेल की तैयारी. Google Ads आपकी ओर से अनुरोध के ईमेल अपने-आप जनरेट करता है और उन्हें भेजता है. ईमेल में यह जानकारी शामिल होगी:
- अनुरोध और उसे भेजने की वजह के बारे में जानकारी
- अगले चरणों की जानकारी, जिसमें डोमेन बदलने के लिए चार हफ़्ते (30 दिन) के ग्रेस पीरियड के बारे में भी बताया जाएगा
- सहायता की जानकारी
निर्देश
- अपने Google Ads खाते में, ऐक्सेस और सुरक्षा पेज खोलें.
- सबसे ऊपर मौजूद बार में, “सुरक्षा” टैब खोलें. इसके बाद, निजी और मैनेज नहीं किए गए ईमेल पतों के लिए फ़्लैग की गई सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं पर क्लिक करें.
- “कारोबार के मैनेज किए जा रहे डोमेन पर स्विच करने के अनुरोध” पेज पर, अपने कारोबार का डोमेन डालें. इसके बाद, पुष्टि करें पर क्लिक करें.
- उन सभी डोमेन के लिए तीसरा चरण दोहराएं जिनकी आपको पुष्टि करनी है. अपने सभी डोमेन जोड़ने के बाद, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
- टेबल की समीक्षा करें और वे उपयोगकर्ता खाते चुनें जिनके लिए आपको अनुरोध भेजना है.
- उन उपयोगकर्ता खातों के बॉक्स को चुनें जिन्हें कारोबार के ईमेल पतों पर स्विच करने का अनुरोध भेजना है. अनुरोध भेजें पर क्लिक करें.
- मैनेज नहीं किए गए उपयोगकर्ता खातों की सूची देखने, उसे डाउनलोड करने या ईमेल टेंप्लेट को कॉपी करने के लिए, आगे बढ़ें पर क्लिक करें. हो गया पर क्लिक करें.
जब उपयोगकर्ता अपने कारोबार के ईमेल पते देंगे और उनकी पुष्टि करेंगे, तब आपको इसकी सूचना दी जाएगी.
अनुरोध को ट्रैक करना (Google Ads खाते के एडमिन के लिए)
- निजी या मैनेज नहीं किए गए ईमेल वाले उपयोगकर्ताओं की सूची
- अस्वीकार किए गए अनुरोध जिनमें उपयोगकर्ता ने स्वीकार न करने की वजह दी है
- वे उपयोगकर्ता जिन्होंने अनुरोध वाले ईमेल पर कोई कार्रवाई नहीं की
निर्देश
- अपने Google Ads खाते में, ऐक्सेस और सुरक्षा पेज खोलें.
- सबसे ऊपर मौजूद बार में, “सुरक्षा” टैब खोलें. इसके बाद, निजी और मैनेज नहीं किए गए ईमेल पतों के लिए फ़्लैग की गई सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं पर क्लिक करें.
- “कारोबार के मैनेज किए जा रहे डोमेन पर स्विच करने के अनुरोध” पेज पर, यह जानकारी देखी जा सकती है:
- ऐसे उपयोगकर्ता जिन्होंने आपका अनुरोध अस्वीकार कर दिया है
- ऐसे उपयोगकर्ता जिन्होंने आपके अनुरोध पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है
- ऐसे उपयोगकर्ता जिन्होंने आपका अनुरोध पूरा कर लिया है
अनुरोध स्वीकार करना (Google Ads उपयोगकर्ताओं के लिए)
अपने Google Ads डोमेन को अपडेट करने का अनुरोध, निजी ईमेल में देखा जा सकता है. अनुरोध मिलने के बाद, अपने कारोबार का ईमेल पता दिया जा सकता है या अनुरोध को अस्वीकार करने की वजह बताई जा सकती है.
अगर आपने कारोबार का ईमेल पता दिया है, तो आपको अपने कारोबार के ईमेल पते की पुष्टि करने के लिए एक ईमेल मिलेगा.
निर्देश
- “Google Ads खातों के लिए, अपने कारोबार के ईमेल पते पर स्विच करने का अनुरोध करें” ईमेल में, शुरू करें पर क्लिक करें.
- पॉपआउट विंडो में, अपने कारोबार का ईमेल पता डालें और सबमिट करें पर क्लिक करें.
- सेटिंग की सूची देखें. इसके बाद, ठीक है पर क्लिक करें.
- अपने कारोबार के ईमेल खाते में, पुष्टि करने वाला ईमेल ढूंढें और निर्देशों का पालन करें.
Google Ads में, कारोबार के ईमेल पते पर स्विच करने के बाद, Google Ads की सेटिंग अपडेट करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें.
Google Ads की सेटिंग अपडेट करना (Google Ads उपयोगकर्ताओं के लिए)
आपने अपने निजी ईमेल से खाते की जिन सेटिंग और प्रॉपर्टी को पहले सेट अप किया था, हो सकता है कि वे आपके नए उपयोगकर्ता खाते में सेट न हों. इन मामलों में, आपको कुछ सेटिंग अपडेट करनी होंगी. उदाहरण के लिए: आपकी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल, लिंक किए गए खाते, ईमेल से सूचना पाने से जुड़ी सेटिंग, ईमेल सदस्यता का रजिस्ट्रेशन, खाता वापस पाने के लिए सेट किए गए डिवाइस, और दो चरणों में पुष्टि करने की सुविधा.
अपने नए Google Ads उपयोगकर्ता खाते को अपडेट करना शुरू करने के लिए, नीचे दी गई सुविधाओं और सेटिंग की सूची देखें.
Google Ads की सुविधाएं और सेटिंग | सेटिंग से जुड़े निर्देश |
सूचनाएं |
नए उपयोगकर्ता, सूचना पाने से जुड़ी सेटिंग अपडेट कर सकते हैं. ईमेल सूचनाओं के बारे में ज़्यादा जानें. ईमेल से सूचना पाने से जुड़ी सेटिंग को बदलने का तरीका जानें. |
दो चरणों में पुष्टि करने की सुविधा |
नया उपयोगकर्ता, दो चरणों में पुष्टि करने की सुविधा सेट अप कर सकता है. दो चरणों में पुष्टि करने की सुविधा को चालू करने का तरीका जानें. |
रिपोर्टिंग |
शेड्यूल की गई रिपोर्ट में नए उपयोगकर्ता को जोड़ना ज़रूरी है. आंकड़ों की टेबल से रिपोर्ट बनाने, सेव करने, और शेड्यूल करने का तरीका जानें. |
लिंक किए गए खाते (Skillshop) |
नए उपयोगकर्ता को Google Ads और Skillshop खातों को जोड़ना होगा, क्योंकि सिर्फ़ यही एक ऐसा तरीका है जिससे कंपनी के Google Partners की शर्तों के तहत, अलग-अलग Skillshop सर्टिफ़िकेशन की गिनती की जा सकती है. Google Ads के नए ईमेल पते को Skillshop खाते से जोड़ने का तरीका जानें. |
कैंपेन की सेटिंग (Google Ads स्क्रिप्ट) | शेड्यूल की गई स्क्रिप्ट में नए उपयोगकर्ता को जोड़ने के लिए, इन निर्देशों का पालन करें:
|
प्रॉडक्ट लिंकिंग |
उपयोगकर्ता को Google Ads खाते से लिंक किए गए प्रॉडक्ट (जैसे कि Google Analytics) में नया ईमेल जोड़ना होगा. ये सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले प्रॉडक्ट के लिंक हैं: अन्य प्रॉडक्ट के बारे में जानने के लिए, Google सहायता पर जाएं. |
बिलिंग की सुविधा |
उपयोगकर्ताओं को इस नए ईमेल को पेमेंट्स प्रोफ़ाइल के खाते के एडमिन के तौर पर जोड़ना होगा. अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में उपयोगकर्ताओं को मैनेज करने के तरीके के बारे में जानें. |
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
कारोबार के ईमेल पते का डोमेन क्या होता है?
इस सुविधा को कौन ऐक्सेस कर सकता है?
-
एमसीसी: Cloud Identity या Google Workspace का पहले से इस्तेमाल कर चुके टॉप-लेवल के एमसीसी खातों का एडमिन
- स्टैंडअलोन खाते: Cloud Identity या Google Workspace का पहले से इस्तेमाल कर चुके खातों का एडमिन
कारोबार के ईमेल पते पर स्विच करने का अनुरोध कौन कर सकता है?
किन उपयोगकर्ताओं को इस प्रोसेस से बाहर रखा गया है?
- ईमेल-ओनली ऐक्सेस वाले उपयोगकर्ता
- सेवा खाते के उपयोगकर्ता
क्या Google Ads खाते का एडमिन, अनुरोधों के बारे में रिमाइंडर वाले ईमेल भेज सकता है?
अगर कोई उपयोगकर्ता किसी अनुरोध को अस्वीकार कर देता है, तो क्या होता है?
अनुरोधों की समयसीमा कब खत्म होती है?
30 दिनों का ग्रेस पीरियड खत्म होने पर क्या होता है?
एडमिन, मैनेज नहीं किए गए उपयोगकर्ता खातों की सूची कैसे डाउनलोड कर सकता है?
मैनेज नहीं किए गए उपयोगकर्ताओं को कारोबारी उपयोगकर्ताओं में बदलने के लिए, एडमिन किससे संपर्क कर सकता है?