मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन की मेट्रिक और रिपोर्टिंग के बारे में जानकारी

Google Ads कई तरह की रिपोर्ट देता है. इन रिपोर्ट से, अपने विज्ञापन कैंपेन के बारे में अहम जानकारी मिलती है. पसंद के मुताबिक बनाई जा सकने वाली ये रिपोर्ट, क्लिक, इंप्रेशन, कन्वर्ज़न, लागत वगैरह के साथ-साथ अलग-अलग मेट्रिक के हिसाब से विस्तार से डेटा उपलब्ध कराती हैं.


मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन, YouTube के साथ-साथ Google के सबसे ज़्यादा ब्राउज़ किए जाने वाले और मनोरंजन पर फ़ोकस करने वाले प्लैटफ़ॉर्म पर, दिलचस्पी और मांग बढ़ाने में मदद करते हैं. इन प्लैटफ़ॉर्म में Google डिस्कवर और Gmail के सोशल, प्रमोशन टैब वगैरह शामिल हैं. Google के एआई का इस्तेमाल करके, एक ही कैंपेन से इमेज और वीडियो विज्ञापनों को कई प्लैटफ़ॉर्म पर बेहतर ढंग से दिखाया जा सकता है. इस लेख में, मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन के लिए उपलब्ध कुछ मेट्रिक और रिपोर्ट के बारे में बताया गया है.


आपको मांग बढ़ाने में मदद करने वाली कैंपेन रिपोर्ट में क्या-क्या दिखेगा

होम पेज

होम पेज पर इनके लिए कैंपेन और विज्ञापन-ग्रुप लेवल की रिपोर्टिंग पाएं:

  • डाइग्नोस्टिक इनसाइट
  • प्रदर्शन ग्राफ़
  • कैंपेन की खास जानकारी
  • वीडियो के आंकड़े
  • खोज नतीजों में ऊपर दिखने वाले विज्ञापन
  • कैंपेन के लिए सुझाव
  • कन्वर्ज़न कार्ड
  • जारी रखा गया ड्राफ़्ट
  • डेमोग्राफ़िक्स कार्ड

सामान्य रिपोर्टिंग

Google Ads कई तरह की रिपोर्ट देता है. इन रिपोर्ट से, अपने विज्ञापन कैंपेन के बारे में अहम जानकारी मिलती है. पसंद के मुताबिक बनाई जा सकने वाली ये रिपोर्ट, क्लिक, इंप्रेशन, कन्वर्ज़न, लागत वगैरह के साथ-साथ अलग-अलग मेट्रिक के हिसाब से विस्तार से डेटा उपलब्ध कराती हैं.

सेगमेंटेशन की रिपोर्टिंग

समय, डिवाइस, क्लिक टाइप, और अन्य वैरिएबल के आधार पर अपनी रिपोर्ट को सेगमेंट में बांटें. इससे आपको अपने कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी. मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन के लिए, अपनी रिपोर्ट को उनके अलग-अलग विज्ञापन फ़ॉर्मैट के हिसाब से भी सेगमेंट में बांटा जा सकता है, जैसे:

  • फ़ीड में विज्ञापन: YouTube फ़ीड (अगला वीडियो, होम पेज, Search Network), Gmail, और डिस्कवर फ़ीड
  • Shorts फ़ीड में दिखाए जाने वाले विज्ञापन
  • स्किप किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम वीडियो विज्ञापन
ध्यान दें: डिस्कवर, Gmail, और YouTube जैसे चैनल के हिसाब से, डेटा को और अलग-अलग नहीं किया जा सकता.

एसेट रिपोर्टिंग

आपके ऐसेट पेज पर, चैनल लेवल, कैंपेन लेवल, विज्ञापन लेवल, और कई कैंपेन लेवल पर ऐसेट की रिपोर्टिंग की जा सकती है. ऐसेट रिपोर्टिंग की मदद से, परफ़ॉर्मेंस और कन्वर्ज़न मेट्रिक के साथ-साथ इमेज, वीडियो, जानकारी, हेडलाइन, और सीटीए जैसी विज्ञापन ऐसेट की परफ़ॉर्मेंस की समीक्षा की जा सकती है.

मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन के लिए, ऐसेट रिपोर्टिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

ऐसेट रिपोर्टिंग में, वीडियो पेज पर जाकर वीडियो की ज़्यादा जानकारी का विश्लेषण भी किया जा सकता है. यहां सिर्फ़ वीडियो की ऐसेट और मेट्रिक देखी जा सकती हैं. जैसे, एक साथ देखे गए इंप्रेशन और YouTube गतिविधियां. दर्शक बनाए रखने जैसी बेहतरीन मेट्रिक देखने के लिए, Analytics टैब का इस्तेमाल करके वीडियो के बारे में विस्तार से जानें. इससे आपको यह पता चलेगा कि आपके वीडियो के किस हिस्से को कितने प्रतिशत दर्शकों ने देखा.

वीडियो आंकड़ों की मदद से, वीडियो की परफ़ॉर्मेंस मापने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

Attribution Reporting

अगर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप की गई है, तो एट्रिब्यूशन रिपोर्ट ऐक्सेस की जा सकती है. कन्वर्ज़न की जानकारी वाली इन रिपोर्ट को आसानी से मैनेज किया जा सकता है. कन्वर्ज़न में वे अहम कार्रवाइयां शामिल हैं जो ग्राहक आपकी वेबसाइट पर करते हैं, जैसे कि खरीदारी या ईमेल पाने के लिए साइन अप करना. एट्रिब्यूशन रिपोर्ट के बारे में ज़्यादा जानें.

ऑडियंस रिपोर्टिंग

अपने कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप की परफ़ॉर्मेंस जानने के लिए, ऑडियंस ऐसेट और ऑडियंस पर्सोना की अहम जानकारी पढ़ें.

“विज्ञापन कहां दिखाए गए” रिपोर्टिंग

विज्ञापन कहां दिखाए गए” रिपोर्ट की मदद से, आपको यह अहम जानकारी मिल सकती है कि YouTube पर आपके विज्ञापन कहां दिखाए गए. वीडियो और इमेज विज्ञापनों के साथ-साथ प्रॉडक्ट विज्ञापनों के लिए रिपोर्ट से जुड़ी खास जानकारी:

  • YouTube वॉच पेज के लिए YouTube चैनल या वीडियो
  • YouTube चैनल या वीडियो, YouTube Shorts पर विज्ञापन दिखने से पहले
  • YouTube के वॉच पेज पर नहीं चलने वाले YouTube विज्ञापन, जैसे कि YouTube के होम फ़ीड में चलने वाले YouTube विज्ञापन, YouTube.com के तहत रिपोर्ट किए जाते हैं
  • Gmail या 'डिस्कवर' के लिए कोई रिपोर्टिंग नहीं

मेट्रिक की परिभाषा

मेट्रिक को कैलकुलेट करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानकारी यहां दी गई है:

मेट्रिक फ़ॉर्मैट या क्रिएटिव टाइप के हिसाब से परिभाषाएं
यूज़र ऐक्टिविटी कॉलम

इमेज(एक और कैरसेल):

  • Gmail: Gmail में विज्ञापन पर पहला क्लिक मिलना

वीडियो(सिंगल और कैरसेल):

  • YouTube इन-स्ट्रीम: वीडियो को 10 सेकंड देखा जाना या विज्ञापन पर क्लिक करके वेबसाइट पर जाना
  • YouTube फ़ीड या Shorts: वीडियो को पांच सेकंड देखा जाना, वीडियो वॉच पेज पर क्लिक मिलना या विज्ञापन पर क्लिक करके वेबसाइट पर जाना
  • डिस्कवर फ़ीड: वीडियो को पांच सेकंड देखा जाना, बड़ा करने के लिए क्लिक किया जाना या विज्ञापन पर क्लिक करके दर्शक का वेबसाइट पर जाना
व्यू कॉलम

इमेज(एक और कैरसेल):

  • लागू नहीं

वीडियो:

  • YouTube इन-स्ट्रीम: वीडियो को 30 सेकंड या खत्म होने तक देखा जाना या विज्ञापन पर क्लिक करके वेबसाइट पर जाना.
  • YouTube फ़ीड या शॉर्ट वीडियो: वीडियो को 10 सेकंड या खत्म होने तक देखा जाना या विज्ञापन पर क्लिक करके दर्शक का वेबसाइट पर जाना.
  • डिस्कवर फ़ीड: वीडियो को 10 सेकंड या अंत तक देखा जाना या विज्ञापन पर क्लिक करके दर्शक का वेबसाइट पर जाना.
क्लिक

इमेज(एक और कैरसेल):

  • विज्ञापन पर क्लिक करके दर्शक का वेबसाइट पर जाना

वीडियो:

  • विज्ञापन पर क्लिक करके दर्शक का वेबसाइट पर जाना**
इंटरैक्शन कॉलम

चित्र:

  • डिस्कवर: विज्ञापन पर क्लिक करके दर्शक का वेबसाइट पर जाना
  • YouTube: विज्ञापन पर क्लिक करके दर्शक का वेबसाइट पर जाना
  • Gmail: Gmail में विज्ञापन पर पहला क्लिक मिलना

वीडियो:

  • YouTube इन-स्ट्रीम: वीडियो को 10 सेकंड देखा जाना या विज्ञापन पर क्लिक करके दर्शक का वेबसाइट पर जाना
  • YouTube फ़ीड या Shorts: वीडियो को पांच सेकंड देखा जाना, वॉच पेज पर क्लिक मिलना या विज्ञापन पर क्लिक करके दर्शक का वेबसाइट पर जाना
  • डिस्कवर फ़ीड: वीडियो को पांच सेकंड देखा जाना, बड़ा करने के लिए क्लिक किया जाना या विज्ञापन पर क्लिक करके दर्शक का वेबसाइट पर जाना.

** वॉच पेज पर किए गए क्लिक को व्यू के तौर पर गिना जाता है. YouTube की मेट्रिक के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, यहां जाएं.


इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
484303298281066412
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false