Google Ads से जुड़ी जानकारी: विज्ञापन फ़ॉर्मैट, साइज़, और विज्ञापनों के इस्तेमाल के सबसे सही तरीके

नीचे आपको हर प्रॉडक्ट और कैंपेन टाइप के लिए, ऐसेट की खास जानकारी मिलेगी. सबसे सही तरीके बताने वाली गाइड के साथ इस गाइड का इस्तेमाल करके, यह पक्का किया जा सकता है कि सबसे अच्छे विज्ञापन बनाए जा रहे हैं और अपने विज्ञापनों का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा लिया जा रहा है.

अगर आपको इमेज ऐसेट अपने-आप मैनेज होने की सुविधा चाहिए, तो डाइनैमिक इमेज ऐसेट का इस्तेमाल करें. डाइनैमिक इमेज ऐसेट, मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करके आपके विज्ञापन के लैंडिंग पेज से, काम की इमेज को अपने-आप चुनती हैं, ताकि उन्हें आपके विज्ञापन में शामिल किया जा सके. ऑप्ट-इन करने के बाद, आपके लैंडिंग पेजों की इमेज आपके खाते के विज्ञापन ग्रुप में जोड़ दी जाती हैं. डाइनैमिक इमेज ऐसेट के बारे में ज़्यादा जानें.

ऐप्लिकेशन कैंपेन

ऐप्लिकेशन कैंपेन

ऐप्लिकेशन कैंपेन आपके लिए प्रमोशन की प्रोसेस को आसान बनाते हैं. इसकी वजह से, आपको Google की सबसे बड़ी प्रॉपर्टी पर, अपने ऐप्लिकेशन का प्रमोशन करने में आसानी होती है. इन प्रॉपर्टी में Search Network, Google Play, YouTube, Google Search का डिस्कवर, और Google Display Network शामिल हैं.

विज्ञापन फ़ॉर्मैट और ऐसेट के बारे में ज़्यादा जानें.


टेक्स्ट

  टाइप ज़्यादा से ज़्यादा लंबाई संख्या ज़रूरी है
हेडलाइन 30 वर्ण एक से पांच हेडलाइन
सुझाई गई: पांच

जानकारी 90 वर्ण एक से पांच जानकारी
सुझाई गई: पांच

ध्यान दें: पक्का करें कि भाषा के हिसाब से की जाने वाली टारगेटिंग, आपके विज्ञापनों में इस्तेमाल की गई भाषा से मैच करती हो. ऐसा करना इसलिए ज़रूरी है, क्योंकि आपके विज्ञापन दिखाए जाने के समय, टेक्स्ट का अनुवाद नहीं होगा.


इमेज

  अनुपात सुझाया गया साइज़ संख्या ज़रूरी है
लैंडस्केप
1.91:1
1200 x 628 पिक्सल
(कम से कम 600 x 314 पिक्सल)
1 से 20 इमेज
सुझाई गई: एक

पोर्ट्रेट
4:5
1200 x 1500 पिक्सल
(कम से कम 320 x 400 पिक्सल)
1 से 20 इमेज
सुझाई गई: एक

स्क्वेयर
1:1
1200 x 1200 पिक्सल
(कम से कम 200 x 200 पिक्सल)
1 से 20 इमेज
सुझाई गई: एक

ध्यान दें: इमेज को .jpg या .png फ़ॉर्मैट में अपलोड करें. किसी भी इमेज का साइज़ 5 एमबी से ज़्यादा नहीं होना चाहिए. सुझाई गई इमेज का इस्तेमाल करना ज़रूरी नहीं है. हालांकि, इनकी मदद से विज्ञापन की बेहतरीन खूबियों के साथ आपका कैंपेन, अन्य लोगों के कैंपेन की तुलना में अलग दिखेगा. ऐप्लिकेशन कैंपेन के लिए, 'विज्ञापन की खूबियां' मेट्रिक के बारे में ज़्यादा जानें.


वीडियो

  अनुपात सुझाई गई लंबाई संख्या ज़रूरी है
लैंडस्केप
16:9
10 से 60 सेकंड 1 से 20 वीडियो
सुझाया गया: तीन

वर्टिकल
9:16
10 से 60 सेकंड 1 से 20 वीडियो
सुझाया गया: सात

स्क्वेयर
1:1
10 से 60 सेकंड 1 से 20 वीडियो
सुझाया गया: दो

ध्यान दें: वीडियो का इस्तेमाल करने से पहले, उन्हें YouTube पर अपलोड करना होगा. सुझाए गए वीडियो का इस्तेमाल करना ज़रूरी नहीं है. हालांकि, इनकी मदद से विज्ञापन की बेहतरीन खूबियों के साथ आपका कैंपेन, अन्य लोगों के कैंपेन की तुलना में अलग दिखेगा. ऐप्लिकेशन कैंपेन के लिए, 'विज्ञापन की खूबियां' मेट्रिक के बारे में ज़्यादा जानें.

विज्ञापन की मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन

विज्ञापन की मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन

मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन की मदद से, 290 करोड़ लोगों तक पहुंचा जा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इतनी संख्या में लोग YouTube पर फ़ीड ब्राउज़ करते हैं, Gmail में प्रमोशन और सोशल टैब देखते हैं, और अपने पसंदीदा विषयों के बारे में जानने के लिए 'डिस्कवर' को स्क्रोल करते हैं.

मांग बढ़ाने में मदद करने वाले विज्ञापन फ़ॉर्मैट की ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.


टेक्स्ट

  टाइप ज़्यादा से ज़्यादा लंबाई संख्या ज़रूरी है
फ़ाइनल यूआरएल 2,048 वर्ण एक यूआरएल

कारोबार का नाम 25 वर्ण एक नाम

कॉल-टू-ऐक्शन ऑटोमेटेड एक कॉल-टू-ऐक्शन

हेडलाइन 40 वर्ण एक से पांच हेडलाइन
सुझाई गई: पांच

जानकारी 90 वर्ण एक से पांच जानकारी
सुझाई गई: तीन

इमेज

  अनुपात सुझाया गया साइज़ संख्या ज़रूरी है
लैंडस्केप
1.91:1
1200 x 628 पिक्सल
(कम से कम 600 x 314 पिक्सल)
1 से 20 इमेज
सुझाई गई: तीन

लोगो
1:1
1200 x 1200 पिक्सल
(कम से कम 144 x 144 पिक्सल)
एक से पांच इमेज
सुझाई गई: एक

स्क्वेयर
1:1
1200 x 1200 पिक्सल
(कम से कम 300 x 300)
1 से 20 इमेज
सुझाई गई: तीन

पोर्ट्रेट
4:5
960 x 1200 पिक्सल
(कम से कम 480 x 600 पिक्सल)
1 से 20 इमेज
सुझाई गई: तीन

वीडियो

  अनुपात सुझाई गई लंबाई संख्या ज़रूरी है
लैंडस्केप
16:9
10 से 60 सेकंड तीन वीडियो

वर्टिकल
9:16 या 4:5
10 से 60 सेकंड तीन वीडियो

स्क्वेयर
1:1
10 से 60 सेकंड तीन वीडियो

डिसप्ले कैंपेन

रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापन (स्क्रीन के हिसाब से साइज़ बदलने वाले विज्ञापन)

रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापन, ऐसेट से बने विज्ञापन होते हैं. ऐसेट, किसी विज्ञापन का एक हिस्सा होती है, जैसे कि हेडलाइन, जानकारी, इमेज या लोगो. ऐसेट का इस्तेमाल करके विज्ञापन बनाने के लिए, आपको हेडलाइन, जानकारी, इमेज, और लोगो की ज़रूरत होगी. Google, मशीन लर्निंग एल्गोरिदम की मदद से, वेब पर इन ऐसेट के अलग-अलग कॉम्बिनेशन बनाता है, ताकि विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस लगातार ऑप्टिमाइज़ होती रहे.

रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापनों (स्क्रीन के हिसाब से साइज़ बदलने वाले विज्ञापन) के बारे में ज़्यादा जानें.


टेक्स्ट

  टाइप ज़्यादा से ज़्यादा लंबाई संख्या ज़रूरी है
हेडलाइन 30 वर्ण एक से पांच हेडलाइन

लंबी हेडलाइन 90 वर्ण एक हेडलाइन

जानकारी 90 वर्ण एक से पांच जानकारी

कारोबार का नाम 25 वर्ण एक नाम

कॉल-टू-ऐक्शन ऑटोमेटेड एक कॉल-टू-ऐक्शन

इमेज

  अनुपात सुझाया गया साइज़ संख्या ज़रूरी है
लैंडस्केप
1.91:1
1200 x 628 पिक्सल
(कम से कम 600 x 314 पिक्सल)
1 से 15 इमेज
सुझाई गई: पांच

लोगो
1:1
1200 x 1200 पिक्सल
(कम से कम 128 x 128 पिक्सल)
एक से पांच इमेज
सुझाई गई: एक

लोगो
4:1
1200 x 300 पिक्सल
(कम से कम 512 x 128 पिक्सल)
एक से पांच इमेज
सुझाई गई: एक

स्क्वेयर
1:1
600 x 600 पिक्सल
(कम से कम 300 x 300 पिक्सल)
1 से 15 इमेज
सुझाई गई: पांच

वीडियो

  अनुपात सुझाई गई लंबाई संख्या ज़रूरी है
लैंडस्केप
16:9
कोई भी
सुझाई गई: 30 सेकंड
एक से पांच वीडियो
सुझाया गया: दो

स्क्वेयर
1:1
कोई भी
सुझाई गई: 30 सेकंड
एक से पांच वीडियो
सुझाया गया: दो

वर्टिकल
2:3
कोई भी
सुझाई गई: 30 सेकंड
एक से पांच वीडियो
सुझाया गया: दो

बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला कैंपेन

बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन

बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला कैंपेन, लक्ष्य पर आधारित नए टाइप का कैंपेन है. इसकी मदद से, परफ़ॉर्मेंस ऐडवर्टाइज़र अपनी सभी Google Ads इन्वेंट्री को एक ही कैंपेन से ऐक्सेस कर सकते हैं. इस कैंपेन को कीवर्ड पर आधारित सर्च कैंपेन से भी ज़्यादा बेहतर नतीजे पाने के लिए तैयार किया गया है. इसकी मदद से YouTube, Display, Search Network, डिस्कवर, Gmail, और Maps जैसे Google के कई चैनलों पर मौजूद ज़्यादा से ज़्यादा संभावित ग्राहकों तक पहुंचा जा सकता है.

बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन के बारे में ज़्यादा जानें.


टेक्स्ट

  टाइप ज़्यादा से ज़्यादा लंबाई संख्या ज़रूरी है
हेडलाइन 30 वर्ण 3 से 15 हेडलाइन
सुझाई गई: 11

लंबी हेडलाइन 90 वर्ण

1 से 5 हेडलाइन
सुझाई गई: दो


जानकारी 90 वर्ण एक से पांच जानकारी
सुझाई गई: चार

कारोबार का नाम 25 वर्ण एक नाम

कॉल-टू-ऐक्शन ऑटोमेटेड एक कॉल-टू-ऐक्शन

फ़ाइनल यूआरएल 2,048 वर्ण एक यूआरएल

ध्यान दें: अगर फ़ाइनल यूआरएल एक्सपैंशन की सुविधा चालू है, तो उपयोगकर्ता की सर्च क्वेरी के आधार पर, Google आपके फ़ाइनल यूआरएल को ज़्यादा काम के लैंडिंग पेज से बदल सकता है. साथ ही, उस लैंडिंग पेज के कॉन्टेंट से मैच करने वाली डाइनैमिक हेडलाइन, जानकारी, और अन्य ऐसेट जनरेट कर सकता है. अपने-आप जनरेट हुई ऐसेट के बारे में ज़्यादा जानें.


इमेज

  अनुपात सुझाया गया साइज़ संख्या ज़रूरी है
लैंडस्केप
1.91:1
1200 x 628 पिक्सल
(कम से कम 600 x 314 पिक्सल)
1 से 20 इमेज
सुझाई गई: चार

स्क्वेयर
1:1
1200 x 1200 पिक्सल
(कम से कम 300 x 300 पिक्सल)
1 से 20 इमेज
सुझाई गई: चार

लोगो
1:1
1200 x 1200 पिक्सल
(कम से कम 128 x 128 पिक्सल)
एक से पांच इमेज
सुझाई गई: एक

लोगो
4:1
1200 x 300 पिक्सल
(कम से कम 512 x 128 पिक्सल)
एक से पांच इमेज
सुझाई गई: एक

पोर्ट्रेट
4:5
960 x 1200 पिक्सल
(कम से कम 480 x 600 पिक्सल)
1 से 20 इमेज
सुझाई गई: दो

ध्यान दें: इमेज को .jpg या .png फ़ॉर्मैट में अपलोड करें. किसी भी इमेज का साइज़ 5 एमबी से ज़्यादा नहीं होना चाहिए. कुछ इमेज का इस्तेमाल करना ज़रूरी नहीं है. हालांकि, इनकी मदद से विज्ञापन की बेहतरीन खूबियों के साथ आपका कैंपेन, अन्य लोगों के कैंपेन की तुलना में अलग दिखेगा.


वीडियो

  अनुपात सुझाई गई लंबाई संख्या ज़रूरी है
लैंडस्केप
16:9
10 सेकंड या उससे ज़्यादा एक से पांच वीडियो
सुझाया गया: एक

स्क्वेयर
1:1
10 सेकंड या उससे ज़्यादा एक से पांच वीडियो
सुझाया गया: एक

वर्टिकल
9:16
10 सेकंड या उससे ज़्यादा एक से पांच वीडियो
सुझाया गया: एक

ध्यान दें: अगर बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन के ऐसेट ग्रुप में कोई वीडियो नहीं जोड़ा जाता, तो ऐसेट ग्रुप में मौजूद ऐसेट से एक या उससे ज़्यादा वीडियो अपने-आप जनरेट हो सकते हैं. अगर आपके पास कोई वीडियो ऐसेट नहीं है और आपको अपने-आप जनरेट होने वाले वीडियो का इस्तेमाल नहीं करना है, तो Google Ads के वीडियो क्रिएशन टूल की मदद से नया वीडियो बनाएं. इसके बाद, उसे बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन में इस्तेमाल करें. ऐसेट लाइब्रेरी का इस्तेमाल करके वीडियो बनाने का तरीका जानें.

Merchant Center प्रॉडक्ट फ़ीड

अगर आप एक खुदरा दुकानदार हैं, तो शॉपिंग विज्ञापन दिखाने के लिए, परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में Merchant Center फ़ीड अटैच किया जा सकता है.

अपने प्रॉडक्ट फ़ीड को बेहतर बनाने से जुड़ी खास बातों और सबसे सही तरीकों के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, Merchant Center के सहायता केंद्र पर जाएं:

सर्च कैंपेन

कारोबार की जानकारी

'कारोबार की जानकारी' सुविधा का इस्तेमाल करके, अपने मौजूदा डेस्कटॉप और मोबाइल टेक्स्ट विज्ञापनों को बेहतर बनाया जा सकता है. इसके लिए, आपको अपने विज्ञापन में कारोबार का नाम और लोगो जैसी ऐसेट शामिल करनी होंगी. ये ऐसेट, ब्रैंड इक्विटी का इस्तेमाल करके, नए और मौजूदा ग्राहकों से बेहतर तरीके से जुड़ने में आपकी मदद कर सकती हैं.

'कारोबार की जानकारी' के बारे में ज़्यादा जानें.


टेक्स्ट

  टाइप ज़्यादा से ज़्यादा लंबाई संख्या ज़रूरी है
कारोबार का नाम 25 वर्ण एक नाम

इमेज

  अनुपात सुझाया गया साइज़ संख्या ज़रूरी है
लोगो
1:1
1200 x 1200 पिक्सल
(कम से कम 128 x 128 पिक्सल)
एक इमेज

विज्ञापन की ऐसेट

ऐसेट, कॉन्टेंट का ऐसा हिस्सा होती हैं जो आपके विज्ञापन में कारोबार की अहम जानकारी जोड़ती हैं. इस जानकारी की वजह से, लोग आपके कारोबार को चुनने में ज़्यादा दिलचस्पी दिखाते हैं. ऐसेट में, हेडलाइन, जानकारी, वेबसाइट के चुनिंदा हिस्सों के लिंक, कॉल बटन, और जगह की जानकारी वगैरह शामिल होती हैं. इन्हें मिलाकर, उपयोगकर्ता को दिखाया जाने वाला विज्ञापन फ़ॉर्मैट बनता है.

ऐसेट के बारे में ज़्यादा जानें.


टेक्स्ट

  टाइप ज़्यादा से ज़्यादा लंबाई संख्या ज़रूरी है
हेडलाइन 25 वर्ण 1 से 20 हेडलाइन
सुझाई गई: चार

फ़ाइनल यूआरएल 2,048 वर्ण एक यूआरएल

जानकारी 90 वर्ण एक से पांच जानकारी
सुझाई गई: चार

कॉल-टू-ऐक्शन ऑटोमेटेड एक कॉल-टू-ऐक्शन

इमेज

  अनुपात सुझाया गया साइज़ संख्या ज़रूरी है
स्क्वेयर
1:1
1200 x 1200 पिक्सल
(कम से कम 300 x 300 पिक्सल)
1 से 20 इमेज
सुझाई गई: एक

लैंडस्केप
1.91:1
1200 x 628 पिक्सल
(कम से कम 600 x 314 पिक्सल)
1 से 20 इमेज

रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन (सर्च क्वेरी के हिसाब से ढल जाने वाले विज्ञापन)

रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापनों की सुविधा की मदद से, ऐसा विज्ञापन बनाया जा सकता है जिससे ग्राहकों को ज़्यादा काम की जानकारी दी जा सके. रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन बनाते समय, एक से ज़्यादा हेडलाइन और जानकारी डालें. समय के साथ Google Ads, हेडलाइन और जानकारी के अलग-अलग कॉम्बिनेशन की अपने-आप जांच करके पता लगाता है कि किन कॉम्बिनेशन की परफ़ॉर्मेंस सबसे अच्छी है.

रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन (सर्च क्वेरी के हिसाब से ढल जाने वाले विज्ञापन) के बारे में ज़्यादा जानें.


टेक्स्ट

  टाइप ज़्यादा से ज़्यादा लंबाई संख्या ज़रूरी है
हेडलाइन 30 वर्ण 1 से 15 हेडलाइन

जानकारी 90 वर्ण एक से चार जानकारी

फ़ाइनल यूआरएल 2,048 वर्ण एक यूआरएल

ध्यान दें: Google जिन सिग्नल का इस्तेमाल करता है उनके बारे में ज़्यादा जानने के लिए, सर्च ऑटोमेशन की तकनीकी गाइड पढ़ें. इससे आपको यह भी पता चलेगा कि कीवर्ड से क्वेरी का मैच कैसे होता है, ऑटोमेशन से कीवर्ड मैचिंग कैसे ज़्यादा असरदार बनती है, और परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए क्या किया जा सकता है.

शॉपिंग विज्ञापन

शॉपिंग विज्ञापनों के बारे में जानकारी

अगर आप खुदरा दुकानदार हैं, तो आपके पास Google Merchant Center फ़ीड का इस्तेमाल करके परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन या फिर शॉपिंग कैंपेनबनाने की सुविधा होती है. इन कैंपेन की मदद से कई काम किए जा सकते हैं, जैसे, अपनी ऑनलाइन और स्थानीय इन्वेंट्री का प्रमोशन करना, अपनी वेबसाइट या लोकल स्टोर पर आने वाले ट्रैफ़िक को बढ़ाना, और खरीदारी में ज़्यादा दिलचस्पी दिखाने वाले ग्राहकों तक पहुंचना. शुरू करने के लिए, आपको हमें Merchant Center में मौजूद अपना प्रॉडक्ट डेटा भेजना होगा और Google Ads में एक कैंपेन बनाना होगा. इसके बाद, हम कैंपेन टाइप के आधार पर Google और वेब पर मौजूद अन्य प्लेसमेंट में विज्ञापन दिखाने के लिए, आपके कैंपेन और प्रॉडक्ट डेटा का इस्तेमाल करेंगे. शॉपिंग विज्ञापन ऐसे विज्ञापन होते हैं जिन्हें आपके प्रॉडक्ट डेटा से बनाया जा सकता है. टेक्स्ट विज्ञापन में सिर्फ़ टेक्स्ट दिखता है, जबकि शॉपिंग विज्ञापन में उपयोगकर्ताओं को आपके प्रॉडक्ट की फ़ोटो, टाइटल, कीमत, और स्टोर का नाम जैसी अन्य जानकारी दिखती है. शॉपिंग विज्ञापन पर क्लिक करने से पहले ही, ग्राहक को आपके प्रॉडक्ट के बारे में काफ़ी जानकारी मिल जाती है. इससे आपको ज़्यादा संभावित ग्राहक मिलते हैं.

शॉपिंग विज्ञापनों के बारे में ज़्यादा जानें.

अपने प्रॉडक्ट फ़ीड को बेहतर बनाने से जुड़ी खास बातों और सबसे सही तरीकों के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, Merchant Center के सहायता केंद्र पर जाएं:

यात्रा

क्या-क्या करें

'क्या-क्या करें' प्लैटफ़ॉर्म पर दिखने वाले विज्ञापन, यात्रियों को तब दिखते हैं, जब वे किसी शहर या घूमने-फिरने की जगह में दिलचस्पी दिखाते हैं. 'क्या-क्या करें' प्लैटफ़ॉर्म पर चलाए जाने वाले कैंपेन, विज्ञापन देने की प्रक्रिया को आसान बनाते हैं. इससे आपको कैंपेन के अंदर विज्ञापन और टारगेट कीवर्ड बनाने की ज़रूरत नहीं होती.

Google पर मौजूद 'क्या-क्या करें' प्लैटफ़ॉर्म के बारे में ज़्यादा जानें.

ध्यान दें: 'क्या-क्या करें' प्लैटफ़ॉर्म, डेवलपर इंटिग्रेशन से मैनेज किया जाता है. दिशा-निर्देश, शुरुआत करने से जुड़ी जानकारी, और ऐसेट की खास जानकारी को डेवलपर से जुड़े दस्तावेज़ में देखा जा सकता है.

छुट्टियों में किराये पर उपलब्ध जगहें

जब उपयोगकर्ता Google Search या Maps पर छुट्टियों में किराये पर उपलब्ध जगहें खोजेंगे, तो उन्हें किराये पर दिए जाने वाले जगहों की सूची दिखेगी. ये विकल्प, यात्रा की उनकी योजना और ज़रूरतों के हिसाब से दिए जाते हैं.

छुट्टियों में किराये पर उपलब्ध जगहें सेट अप करने का तरीका जानें.

ध्यान दें: छुट्टियों में किराये पर उपलब्ध जगहों को, Hotel API से मैनेज किया जाता है. दिशा-निर्देश, शुरुआत करने से जुड़ी जानकारी, और ऐसेट की खास जानकारी को डेवलपर से जुड़े दस्तावेज़ में देखा जा सकता है.

वीडियो कैंपेन

इन-फ़ीड वीडियो विज्ञापन

इन-फ़ीड वीडियो विज्ञापन, आपके ब्रैंड, प्रॉडक्ट या सेवा को, ऐसे YouTube कॉन्टेंट के साथ दिखाते हैं जिसमें आपकी टारगेट ऑडियंस की ज़्यादा दिलचस्पी होती है. इन-फ़ीड वीडियो विज्ञापन, YouTube के खोज नतीजों, YouTube के 'अगला वीडियो देखें' सेक्शन, और YouTube ऐप्लिकेशन के होम फ़ीड में दिखते हैं.

इन-फ़ीड वीडियो विज्ञापनों के बारे में ज़्यादा जानें.


वीडियो

  अनुपात रिज़ॉल्यूशन सुझाई गई लंबाई
हॉरिज़ॉन्टल
16:9
1920 x 1080 पिक्सल 15 सेकंड

वर्टिकल
9:16
1080 x 1920 पिक्सल 15 सेकंड

स्क्वेयर
1:1
1080 x 1080 पिक्सल 15 सेकंड

ध्यान दें: हमारा सुझाव है कि .MPG (MPEG-2 या MPEG-4) फ़ॉर्मैट में ही वीडियो अपलोड करें. हालांकि, .WMV, .AVI, .MOV के साथ-साथ .FLV .MPEG-1, .MP4, .MPEGPS, 3GPP, WebM, DNxHR, ProRes, CineForm, और HEVC (h265) फ़ॉर्मैट में भी वीडियो अपलोड किए जा सकते हैं. फ़ाइलों का साइज़ 256 जीबी से कम होना चाहिए. MP3, WAV या PCM जैसी ऑडियो फ़ाइलें स्वीकार नहीं की जाती हैं.


टेक्स्ट

  टाइप ज़्यादा से ज़्यादा लंबाई
हेडलाइन दो लाइन
हर लाइन में 40 वर्ण

जानकारी दो लाइन
हर लाइन में 35 वर्ण

ध्यान दें: हेडलाइन को डेस्कटॉप और टीवी के वॉच पेज पर नहीं दिखाया जाता. साथ ही, हो सकता है कि वे मोबाइल पर न दिखें. जानकारी, डेस्कटॉप के वॉच पेज या टीवी पर नहीं दिखती.

YouTube मास्टहेड

YouTube मास्टहेड की मदद से, अपने ब्रैंड, प्रॉडक्ट या सेवा को नेटिव वीडियो विज्ञापन फ़ॉर्मैट में दिखाने की सुविधा मिलती है. यह फ़ॉर्मैट सभी डिवाइसों पर YouTube के होम फ़ीड में दिखता है.

YouTube मास्टहेड के बारे में ज़्यादा जानें.


वीडियो

  अनुपात रिज़ॉल्यूशन सुझाई गई लंबाई
हॉरिज़ॉन्टल
16:9
1920 x 1080 पिक्सल कोई भी लंबाई

ध्यान दें: हमारा सुझाव है कि .MPG (MPEG-2 या MPEG-4) फ़ॉर्मैट में ही वीडियो अपलोड करें. हालांकि, .WMV, .AVI, .MOV के साथ-साथ .FLV .MPEG-1, .MP4, .MPEGPS, 3GPP, WebM, DNxHR, ProRes, CineForm, और HEVC (h265) फ़ॉर्मैट में भी वीडियो अपलोड किए जा सकते हैं. फ़ाइलों का साइज़ 256 जीबी से कम होना चाहिए. MP3, WAV या PCM जैसी ऑडियो फ़ाइलें स्वीकार नहीं की जाती हैं.


टेक्स्ट

  टाइप सुझाई गई लंबाई
हेडलाइन ≤ 42 वर्ण

जानकारी ≤ 60 वर्ण

कॉल-टू-ऐक्शन ≤ 16 वर्ण

फ़ाइनल यूआरएल कोई भी

ध्यान दें: डेस्कटॉप, मोबाइल, और टीवी स्क्रीन पर, YouTube पर चलने वाला आपका विज्ञापन कैसा दिखेगा, इसकी झलक देखने के लिए, YouTube मास्टहेड की झलक का इस्तेमाल करें.

वीडियो ऐक्शन कैंपेन

वीडियो ऐक्शन कैंपेन, एक ही ऑटोमेटेड कैंपेन से YouTube और दूसरे प्लैटफ़ॉर्म पर ज़्यादा कन्वर्ज़न पाने का आसान और किफ़ायती तरीका है. इस लेख में, वीडियो ऐक्शन कैंपेन के फ़ायदों और उनके काम करने के तरीके के बारे में बताया गया है.

वीडियो ऐक्शन कैंपेन के बारे में ज़्यादा जानें.


वीडियो

  अनुपात रिज़ॉल्यूशन सुझाई गई लंबाई
हॉरिज़ॉन्टल
16:9
1920 x 1080 पिक्सल ≥ 10 सेकंड

वर्टिकल
9:16
1080 x 1920 पिक्सल ≥ 10 सेकंड

स्क्वेयर
1:1
1080 x 1080 पिक्सल ≥ 10 सेकंड

ध्यान दें: हमारा सुझाव है कि .MPG (MPEG-2 या MPEG-4) फ़ॉर्मैट में ही वीडियो अपलोड करें. हालांकि, .WMV, .AVI, .MOV के साथ-साथ .FLV .MPEG-1, .MP4, .MPEGPS, 3GPP, WebM, DNxHR, ProRes, CineForm, और HEVC (h265) फ़ॉर्मैट में भी वीडियो अपलोड किए जा सकते हैं. फ़ाइलों का साइज़ 256 जीबी से कम होना चाहिए. MP3, WAV या PCM जैसी ऑडियो फ़ाइलें स्वीकार नहीं की जाती हैं.


टेक्स्ट

  टाइप ज़्यादा से ज़्यादा लंबाई
हेडलाइन 15 वर्ण

लंबी हेडलाइन 90 वर्ण

जानकारी 70 वर्ण

कॉल-टू-ऐक्शन 10 वर्ण

फ़ाइनल यूआरएल कोई भी

वीडियो रीच कैंपेन

वीडियो रीच कैंपेन, Google Ads में रीच की खरीदारी से जुड़ी अगली-पीढ़ी की टेक्नोलॉजी पर आधारित होते हैं. इस टेक्नोलॉजी की मदद से, आपके कैंपेन के लिए स्किप किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापनों, बंपर विज्ञापनों, और स्किप न किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापनों का स्पेस आसानी से खरीदा जा सकता है.

वीडियो रीच कैंपेन के बारे में ज़्यादा जानें.


वीडियो

(बेहतर पहुंच की सुविधा से जुड़ा कंपोज़िशन)

  अनुपात रिज़ॉल्यूशन सुझाई गई लंबाई
हॉरिज़ॉन्टल
16:9
1920 x 1080 पिक्सल 15 सेकंड (स्किप किया जा सकने वाला इन-स्ट्रीम विज्ञापन, फ़ीड में विज्ञापन)
और छह सेकंड (बंपर विज्ञापन)

वर्टिकल
9:16
1080 x 1920 पिक्सल 6 से 60 सेकंड (शॉर्ट वीडियो)

स्क्वेयर
1:1
1080 x 1080 पिक्सल 6 से 60 सेकंड

(टारगेट फ़्रीक्वेंसी का कंपोज़िशन)

  अनुपात रिज़ॉल्यूशन सुझाई गई लंबाई
हॉरिज़ॉन्टल
16:9
1920 x 1080 पिक्सल 15 सेकंड (स्किप किया जा सकने वाला इन-स्ट्रीम विज्ञापन, फ़ीड में विज्ञापन)
और छह सेकंड (बंपर विज्ञापन)

ध्यान दें: हमारा सुझाव है कि .MPG (MPEG-2 या MPEG-4) फ़ॉर्मैट में ही वीडियो अपलोड करें. हालांकि, .WMV, .AVI, .MOV के साथ-साथ .FLV .MPEG-1, .MP4, .MPEGPS, 3GPP, WebM, DNxHR, ProRes, CineForm, और HEVC (h265) फ़ॉर्मैट में भी वीडियो अपलोड किए जा सकते हैं. फ़ाइलों का साइज़ 256 जीबी से कम होना चाहिए. MP3, WAV या PCM जैसी ऑडियो फ़ाइलें स्वीकार नहीं की जाती हैं.

थंबनेल और वीडियो विज्ञापन के साथ दिखने वाले बैनर विज्ञापन

आपके वीडियो विज्ञापन के बगल में, इसके साथ दिखने वाले बैनर विज्ञापन और थंबनेल होते हैं. ये दोनों, हर तरह के कैंपेन में एक जैसे ही रहते हैं. YouTube पर आपके वीडियो विज्ञापन के बगल में इसके साथ दिखने वाला बैनर विज्ञापन होता है. बैनर के लिए कस्टम इमेज अपलोड किया जा सकता है. हालांकि, आपके पास Google Ads को अपने YouTube चैनल के बैनर से इमेज जनरेट करने की अनुमति देने का विकल्प भी होता है.

वीडियो विज्ञापन के साथ दिखने वाला बैनर विज्ञापन बनाने का तरीका जानें.


सभी थंबनेल

  अनुपात रिज़ॉल्यूशन फ़ॉर्मैट फ़ाइल का साइज़
लैंडस्केप
16:9
1280 x 720 पिक्सल
(कम से कम 1280 x 640 पिक्सल)
.JPG, .GIF या .PNG < वीडियो के लिए 2 एमबी
< पॉडकास्ट के लिए 10 एमबी

वीडियो विज्ञापन के साथ दिखने वाले सभी बैनर विज्ञापन

  अनुपात रिज़ॉल्यूशन फ़ॉर्मैट फ़ाइल का साइज़
लैंडस्केप
5:1
300 x 60 पिक्सल .JPG, .GIF या .PNG < 150 केबी

ध्यान दें: वीडियो विज्ञापन के साथ दिखने वाले बैनर विज्ञापन सिर्फ़ डेस्कटॉप पर दिखाए जाते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
712034594671555629
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false